Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

हरियाणा के किसानों की फसलें बर्बाद, नलवी नहर परियोजना पर उठे सवाल!

KULWANT SINGH
Jul 02, 2025 08:31:49
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर --हरियाणा सरकार द्वारा दादूपुर-नलवी नहर परियोजना को डी-नोटिफाई करना किसानों के लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है। हाल ही में हुई बारिश ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। नलवी नहर का पानी खेतों में भर गया, जिससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। इस आपदा से प्रभावित किसानों में गहरा रोष है। प्रभावित किसानों ने इस समस्या को लेकर एक प्रेस वार्ता की और सरकार से मांग की कि दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवाया जाए। किसानों ने साफ तौर पर कहा कि वे सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार को भी किसानों की तकलीफों को समझते हुए इस मुद्दे को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि बारिश का मौसम और तेज हुआ, तो खेतों में लगी धान की फसल पूरी तरह तबाह हो जाएगी। किसानों का कहना है कि वर्तमान में धान की बुआई शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यदि नलवी नहर का पानी नियंत्रित न किया गया तो फसलें डूब जाएंगी और किसान पूरी तरह से कर्ज में डूब जाएंगे। बाइट -- किसान (PC) बाइट -- किसान (PC) किसानों ने इस नहर को एकमात्र समाधान बताते हुए कहा कि यदि नहर का कार्य पूरा होता है, तो बारिश का पानी सही दिशा में मोड़ा जा सकेगा और खेतों को जलभराव से बचाया जा सकता है। कुल मिलाकर दादूपुर-नलवी नहर को डी-नोटिफाई करने से न केवल किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि उनकी मेहनत और भविष्य भी दांव पर लगा है। किसानों की अपील है कि सरकार उनकी बात को गंभीरता से सुने और जल्द से जल्द इस नहर के कार्य को पुनः शुरू करवाए, ताकि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति से बचा जा सके और फसल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement