Back
लातेहार में अपराधियों ने हाइवा में लगाई आग, राहुल दुबे गैंग का हाथ!
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह जल गई । गनीमत रही कि गाड़ी साइडिंग से अलग खड़ी थी, जिसके कारण बड़ी घटना नहीं हुई घटना की जिम्मेवारी राहुल दुबे गैंग के द्वारा ली गई है । घटना की जानकारी पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।शनिवार की रात कुछ अपराधी फूल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास पहुंचे और वहां खड़ी एक हाइवा में आग लगा दी । बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी वहां पहुंचे थे और गाड़ी में आग लगा दी इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की है । अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा फेंककर जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि बिना आपराधिक संगठन से बात किए काम करने पर अंजाम बुरा होगा. बताया जाता है कि उक्त गाड़ी रेलवे साइडिंग से अलग खड़ी थी । गाड़ी में कोयला लोड नहीं था घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए । इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई । पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की हालांकि तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे । थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है । इस संबंध में डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है । शनिवार की देर रात अपराधियों ने खाली हाइवा में आग लगाई है. उन्होंने बताया कि राहुल दुबे गैंग के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है यह गैंग इस इलाके में सक्रिय नहीं है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है ।
बाइट :- चालक
बाइट :- विनोद रवानी डीएसपी बालूमाथ
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement