Back
गौरक्षकों ने नगर परिषद के जमादार पर किया जानलेवा हमला!
ASArvind Singh
FollowJul 17, 2025 04:04:32
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-कथाकथित गौरक्षकों ने की मारपीट-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 16 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम कथित गोरक्षकों ने निराश्रित गोवंश को छोड़ने जा रहे नगर परिषद के जमादार व वाहन चालक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित जमादार ने मानटाउन थाने में नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ परिवाद दिया है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ,साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद के जमादार पूरन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि निराश्रित गोवंश को इंदिरा मैदान से नगर परिषद के वाहन से कुस्तला गौशाला छोड़ने जा रहा था। इस दौरान हमीरपुल के ऊपर 30- 35 युवक मोटरसाइकिल, स्कूटी पर सरिया-डंडे लेकर आए और नगर परिषद के वाहन के सामने बाइक- स्कूटी लगाकर जबरन रोक लिया। आरोपियों ने मेरे साथ व वाहन चालक केदार गुर्जर निवासी पचीपुरा के साथ जान से मारने की नीयत से सरिया, लाठी, डंडों से मारपीट कर राज कार्य में बाधा उत्पन्न की। मौके पर पहुंची मानटाउन थाना पुलिस ने बीच बचाव कराया। बीच बचाव में आरोपियों ने मानटाउन थाने के दो कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने नगर परिषद के वाहन में भी तोड़फोड़ की, जिससे 40-50 हजार रुपए का नुकसान हुआ। मारपीट करने वालों में प्रदीप जाट निवासी ठींगला, गौरव मीणा निवासी लोहारा बिदपुरा हाल किराएदार आकाशवाणी के पीछे थाना मानटाउन, हरिओम जाट निवासी पुसोदा, कुबेर चौधरी निवासी ठींगला व नरेश सीन्धी निवासी शहर तथा अन्य 25-30 लोग शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowJul 17, 2025 14:08:29Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- जिले में वाहनों के पंजीकरण से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 10 सीडी 0519) पर दो अलग-अलग गाड़ियां चल रही हैं. इन गाड़ियों में एक निजी कार और दूसरी पुलिस विभाग की सिटी हॉक बाइक शामिल है. कार गोविंदपुर के टुंडी रोड निवासी राहुल कुमार के नाम पर पंजीकृत है, तो बाइक पुलिस विभाग की है. राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने यह कार सभी नियमों का पालन करते हुए खरीदी और परिवहन विभाग से उसका पंजीकरण भी करवाया है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे उनकी गाड़ी का नंबर किसी और गाड़ी के लिए आवंटित है. बतादे की 24 जून को बीसीसीएल के द्वारा 50 सिटी हॉकर बाइक पुलिस विभाग को दिया था जिसका रजिस्ट्रेशन धनबाद एसएसपी के नाम से है। वही धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि एजेंसी के गलती किया गया है संबंधित एजेंसी को हिदायत दे गई है आज धनबाद पुलिस सिटी हॉकर बाइक को नया रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा।
बाइट --- दिवाकर सी द्विवेदी, डीटीओ धनबाद
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 14:08:08Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
खुले में नॉनवेज की बिक्री का विरोध
हिंदू संगठनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जताया विरोध
कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
दौसा शहर की सड़कों पर खुले में नॉनवेज की दुकानों के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, जहां कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर देवेंद्र कुमार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि शहर की मुख्य सड़क के पास खुले में नॉनवेज बेचा जा रहा है। दुकानों पर नॉनवेज का खुले में प्रदर्शन करना हिंदू धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ है, इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। दुकानों के सामने नॉनवेज पकाने के लिए लगाए गए तंदूर के धुआं को भी पंखे लगाकर सड़क की ओर फेंका जाता है। इससे लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जिलेभर में खुले में बिकने वाले नॉनवेज की दुकानों पर प्रतिबन्ध लगाकर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखे पम्पलेट लहराते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद लालसोट एडीएम मनमोहन मीणा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्रीराम मंदिर के महंत अमरदास महाराज ने कहा कि सावन माह भगवान शंकर की भक्ति कर लिए पवित्र माह है। शिव भक्त और कावड़िये के मुख्य रास्तों से गुजरते हैं तो खुले में नॉनवेज बिक्री की दुकानों से भावनाए आहत होती हैं।
बाइट महंत अमरदास महाराज श्रीराम मंदिर दौसा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 17, 2025 14:07:53Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 हजार मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवा दिया है। ये वही नंबर हैं जिनका इस्तेमाल कर ठगों ने करोड़ों की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। कभी डिजिटल अरेस्ट, कभी फर्जी बैंक कॉल, तो कभी खुद को पुलिस अफसर बताकर आम जनता को ठगने का काम इन नंबर्स से हो रहा था।
पुलिस के पास इन नंबरों के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें पहुंची थीं। जांच में सामने आया कि इन सभी नंबर्स से सुनियोजित तरीके से साइबर फ्रॉड किया जा रहा था। साइबर टीम ने टेक्निकल ट्रेसिंग के जरिए इनकी पहचान की और ठगी में उपयोग की पुष्टि होने के बाद सभी नंबर्स को बंद करा दिया गया।
ये कार्रवाई रतलाम पुलिस की साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अब इन नंबरों से न तो कोई कॉल होगी, न ही कोई नया फ्रॉड। फिलहाल आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन ये भी सबक है – सावधान रहें, सतर्क रहें और किसी अनजान कॉल पर जल्दबाज़ी में विश्वास न करें।
बाइट - अमित कुमार ( एस पीं रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
1
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 17, 2025 14:07:03Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर के सिणधरी सर्किल के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक वाहन की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल महिला को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने संबंधित भारी औद्योगिक उपयोग का वाहन को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। रीको थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर दुर्घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
बाइट: लूण दान , ASI
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 17, 2025 14:06:55Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 हजार मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवा दिया है। ये वही नंबर हैं जिनका इस्तेमाल कर ठगों ने करोड़ों की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। कभी डिजिटल अरेस्ट, कभी फर्जी बैंक कॉल, तो कभी खुद को पुलिस अफसर बताकर आम जनता को ठगने का काम इन नंबर्स से हो रहा था।
पुलिस के पास इन नंबरों के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें पहुंची थीं। जांच में सामने आया कि इन सभी नंबर्स से सुनियोजित तरीके से साइबर फ्रॉड किया जा रहा था। साइबर टीम ने टेक्निकल ट्रेसिंग के जरिए इनकी पहचान की और ठगी में उपयोग की पुष्टि होने के बाद सभी नंबर्स को बंद करा दिया गया।
ये कार्रवाई रतलाम पुलिस की साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अब इन नंबरों से न तो कोई कॉल होगी, न ही कोई नया फ्रॉड। फिलहाल आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन ये भी सबक है – सावधान रहें, सतर्क रहें और किसी अनजान कॉल पर जल्दबाज़ी में विश्वास न करें।
बाइट - अमित कुमार ( एस पीं रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 17, 2025 14:06:23Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 17/07/25
नितिन चावरे
स्लग लाश
कटनी: खजुरा नाले में बह गए गल्ला व्यापारी, sdrf की टीम ने 4 घंटे की रेस्क्यू के बाद शव किया बरामद
एंकर - कटनी जिले के बरही नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खजुरा नाले में एक दर्दनाक घटना सामने आया। बरही नगर के स्थानीय गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे जिनका शव कुछ घंटों बाद नाले से बरामद हुआ। यह नाला जो बाढ़ गंगा के बैक बॉर्डर से जलमन हो गया है। वही पर sdrf की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद व्यापारी के शव को निकाला है
Vo 01- कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मृतक शारदा अग्रवाल की बाइक खजुरा नाला के किनारे खड़ी मिली थी। बाइक मिलने के बाद से ही व्यापारी के नाले में बह जाने की आशंका जताई गई और इसकी सूचना एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को दी जो मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगातार चार घंटे के अभियान के बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया। घटना के बाद इलाके में शोक और सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि भारी बारिश और बाढ़ गंगा के बैक वाटर की वजह से खजुरा नाला पूरी तरह जलमग्न है, जिसमें व्यापारी डूबे हुए थे।प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद रही, वहीं स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
बाइट संतोष डहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowJul 17, 2025 14:05:23Kondagaon, Chhattisgarh:
बताया जा रहा है सभी अपनी कार से रायपुर से कोंडागांव वापसी हो रहे थे,
तेज रफ्तार वाहन डीवाडर से टकरा गईं जिससे घटना स्थल पर ही कार पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गईं जबकि बेटा गंभीर घायल है
नगर मे गम का माहौल है
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 17, 2025 14:05:03Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलवाह चौकी के घुरघुटी गांव में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। यंहा आरोपी महेश मरावी ने धारदार हथियार से पहले एक महिला हरियो बाई की हत्या की, और फिर इस हत्याकांड को देख रहे एक युवक राजकुमार को दौड़ाते हुए उसे भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने राजकुमार की हत्या शायद इसलिए कि के कंही वह हरियों बाई की हत्या की बात गांव वालों को न बता दे । लेकिन दिनदहाड़े इस दोहरे हत्याकांड का ग्रामीणों को पता चला और ग्रामीणों ने हत्यारे को धर दबोचा ओर घटना की सूचना पुलिस की दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बिछिया, थाना प्रभारी घुघरी, और सलवाह चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। जंहा इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है वंही आरोपी महेश मरावी नशे में इतना धुत्त है कि कुछ भी बता पाने की स्थित में नही है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और इंतजार कर रही है कि वह होश में आये तो उससे पूछताछ की जा सके । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का कारण जमीनी विवाद है । आरोपी ओर मृतक महिला हरियों बाई पड़ोसी है और इनका पहले भी विवाद होता रहा है । आरोपी के संबंध में एक बात और सामने आई है कि इसका बेटा भी हत्यारा है और आज से करीब 2 साल पहले उसने अपने ही भाई की हत्या की थी जो फिलहाल जेल में बंद है ।
बाईट - रजत सकलेचा - एस पी - मण्डला ।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 17, 2025 14:04:55Ranchi, Jharkhand:
अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची के नेतृत्व में ओरमांझी थाना द्वारा राँची में टम्पू से आ रहे बड़ी मात्रा में अवैध नकली पनीर को आज सुबह पकड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राँची सुबीर रंजन की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा पनीर को जब्त करते हुए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए नकली पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया और इसको लेकर रांची के ओरमांझी थाना में कार्रवाई की जा रही है कि यह पनीर कहा से लाए जा रहे है । जाँच में 550 किलो पनीर, 20 किलो घी और 20 किलो क्रीम जब्त किया गया है। नमूना जाँच हेतु लिया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पनीर में स्टार्च पाया गया है। वही इस पूरी कार्रवाई के बाद पनीर, घी और क्रीम को नष्ट किया गया।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह पनीर बिहार से झारखंड लाया गया था। गाड़ी के चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और जैसे ही जांच के बाद रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई की जाए। वाहन में खाद्य पदार्थ लाने के लिए कोई सफाई या व्यवस्था नहीं थी इस वजह से सब कुछ खराब हो गया था।
बाइट//सुबीर रंजन, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, रांची
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 17, 2025 14:04:48Katihar, Bihar:
बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का शानदार आगाज
मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की इधर राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया
बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में कटिहार जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य सीनियर रेंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज विधिवत आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद और मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने राज्य भर आए हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इससे पहले जिला बैडमिंटन संघ और राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा दोनों अतिथियों को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जिला में हो रहे खेल के मूलभूत ढांचे के विकास पर चर्चा की इधर राजेंद्र स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम जल्दी शुरू कराने का आश्वाशन दिया। उन्होंने पांच दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए आयोजन समिति और खिलाड़ियों को शुभकामना दी।
वही जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बिहार सरकार द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे खेल विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी एवं मैडल लाओ, नौकरी पाओ के बिहार सरकार की योजना पर चर्चा की। उन्होंने राज्य भर से आए खिलाड़ियों का कटिहार में स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
स्वागत भाषण में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ गाज़ी शरीक अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी।
मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव अनु सिंह और पूर्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन कप्तान बबन झा ने की।
क्षइस मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयुक्त सचिव आनंद भारती, कार्यकारिणी सदस्य संजय साह, मेजर आशु संस्थान के अध्यक्ष अमर झा, पूर्णिया विश्विद्यालय के पूर्व खेल पदाधिकारी अमीरूल हसन खान, पूर्व जिला चैंपियन नीरज सिंह, कब्बड्डी संघ के अमर प्रताप, जाने माने चिकित्सक डॉ गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।
इससे पहले आज सुबह 9 बजे से ही मुख्य ड्रॉ के मैच खेले जाने शुरू होंगे थे। पहले मैच ने वैशाली के विनीत कुमार ने भोजपुर के ऋषि राज को 13–21, 24–23, 21–19 से मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21–13, 21–16 से, वैशाली के सत्यम प्रकाश ने मुंगेर के आनंद राज को 21–15, 21–14 से, पूर्णिया के अभिराज ने बेतिया के चंद्र प्रकाश को 21–8, 21–6 से, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के अक्षर अथर्व को 21–6, 21–8 से, गया के अनिल कुमार ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को 21–16, 21–18 से, समस्तीपुर के वैभव गीतम ने पूर्णिया के प्रखर श्रेष्ठ को 14–21, 21–1८, 2०–22 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया
बाइट -- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री
बाइट -- डॉ गाजी अहमद शरीक, अध्यक्ष
-- विजुअल --
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 17, 2025 14:04:37Madhubani, Bihar:
1707 ZBJ MDB MINISTER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ रामदास आठवले पहुंचे। अररिया संग्राम गांव स्थित मिथिला हाट परिसर में पांच नई बहुराज्यीय सहकारी समितियों की घोषणा किये।ग्रामीण विकास का नया रोडमैप प्रस्तुत किये। बिहारियों और हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले को लेकर मंत्री ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा महाराष्ट्रा में ये गलत किया जा रहा है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गुंडे समर्थक इस तरीके के घटना को अंजाम दे रहे है। लेकिन फडणवीस सरकार इसे रोकने में लगी है। उन्होंने कहा तीन चार हिंदी भाषियों के साथ ऐसा हुआ है लेकिन सरकार के संज्ञान में मामला है।
बाइट डॉ रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री।
0
Share
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 17, 2025 14:04:30Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 306 लीटर विदेशी शराब जब्त दो गिरफ्तार
SANJAY ARWAL
ANC _अरवल जिले के कलेर से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने दिलावरपुर के पास एक मिनी ट्रक से 306 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान में पिकअप चालक और उपचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि शराब रांची से लोड की गई थी और पटना के बिहटा में डिलीवरी होनी थी। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और शराब तस्करी के इस नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
VO अरवल जिले के उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान दिलावरपुर के पास एक मिनी ट्रक से 34 पेटी यानी 306 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पिकअप चालक कांजीलाल हेला और उपचालक सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि शराब रांची से लोड कर पटना के बिहटा भेजी जा रही थी। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
BYTE नित्यानंद प्रसाद उत्पाद अधीक्षक
0
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 17, 2025 14:04:17Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “झारखंड सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और सरकार के मंत्री लूट में लगे हैं। विकास की बातें केवल कागज़ों पर हो रही हैं, जमीन पर कुछ नजर नहीं आता।”
बाबूलाल मरांडी के इस बयान के बाद राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार लगातार विकास कर रही है लेकिन केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है, जिस वजह से कई योजनाएं अटकी हुई हैं। बाबूलाल जी को इस पर सवाल उठाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “बाबूलाल मरांडी को झारखंड में हो रहा विकास रास नहीं आ रहा है। वे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”
बाइट - बाबूलाल मरांडी, भाजपा नेता
> “सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, मंत्री लूट में लगे हैं, विकास ठप है।”
बाइट - इरफान अंसारी, मंत्री, झारखंड सरकार
> “हम विकास कर रहे हैं, केंद्र पैसा नहीं दे रही। बाबूलाल जी को असल मुद्दों पर बोलना चाहिए।”
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 14:04:05Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - पेशा कानून झारखंड में लागू न करने पर अर्जुन मुण्डा ने इसे राजनीतिक से प्रेरित कहा।
एंकर - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने पेशा कानून पर झारखंड में केवल बयानबाजी करने और ग्रामसभा को ताकतवर बनाने की मंसूबा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि झारखंड कभी भी पेशा कानून पर रुल निर्माण नहीं किये जाने की सुषुप्तता पर सवाल खड़ा किया । उन्होंने कहा कि उड़िसा पेना कानून का रुल बनाकर लागू भी कर दिया पर झारखंड सरकार अब तक रुल बनाने की प्रक्रिया भी नहीं बनाने और लागू न करने पर जनजातीय व और स्थानीय नीति निर्धारण नहीं करना चाहती है।
बाईट - अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड।
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 17, 2025 14:03:55Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी में काले हिरण के शिकार और घर के फ्रिज में रखे उसके मांस के मामले में फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सहजपुरी जिला सागर से पकड़ा और न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
वन मंडल सामान रायसेन की परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम में विगत 15 अप्रैल 2025 को संदिग्ध मास की जपती और उसके बाद जबलपुर में सैंपल परीक्षण के बाद पकड़े गए मुख्य आरोपी फैजल खान को पहले ही जेल भेजने के बाद फरार आरोपी अनुराज सिंह दांगी को आज वन विभाग की टीम ने ग्राम सहजपुरी जिला सागर से गिरफ्तार किया,गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के घर से कीमती सागौन की लड़कियां बरामद हुई जिसे दक्षिण वन मंडल सागर ने भी जप्त कर मामला दर्ज किया।
1बाइट-श्रीमती प्रतिभा शुक्ला डीएफओ वन विभाग
रायसेन।
2
Share
Report