Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar
आगरा गिरोह का धर्मांतरण जाल: जानिए इसके खतरनाक इरादे!
VSVISHAL SINGH
Jul 24, 2025 06:03:04
Noida, Uttar Pradesh
वाक थ्रू आईएसआईएस मॉडयूल की तरह काम करता था धर्मांतरण का आगरा गिरोह छांगुर गिरोह से भी ज्यादा खतरनाक थे इनके इरादे आगरा गिरोह में हर सदस्य का काम बंटा था ब्रेनवॉश के लिए विशेष टीम थी गिरोह के लिए फंड प्राप्त करने के लिए दो तरह की टीम पहली जो देश से आई हुई रकम को देखती थी दूसरी टीम विदेशों से आई रकम को एजेन्ट व अन्य कामों तक पहुंचाने का काम करती थी एक टीम गिरोह के सदस्यों को सुरक्षित ठिकाना दिलाने का काम करती थी एक टीम कानूनी राय दिलाने का काम करती थी एक टीम नए फोन और सिम देने का काम करती थी लड़कियों को जाल में फंसाने की थी अलग टीम इसी तरह धर्मांतरण के लिए लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए अलग युवाओं की टीम गिरोह में है इस टीम के लोग ही लड़कियों को कई तरह के सब्जबाग दिखाकर धर्मांतरण के लिए तैयार कर लेते थे एक टीम धर्म परिवर्तन के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार कराती थी सबसे महत्वपूर्ण एक अलग टीम होती है। इस टीम में शामिल लड़के और लड़कियां जाल में फंसी युवतियों का अगर मन बदलने लगता था तो उनका ब्रेनवॉश करने में लग जाती थी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 15:31:31
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में तीन शिकायतों का निपटान तो 10 शिकायतों को रखा गया पेंडिंग भाजपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर बोले मंत्री आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा जल्द होंगे गिरफ्तार भाजपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे सामाजिक न्याय अनुसूचित एवं और पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्ण बेदी जिला कष्ट निवारण की समिति की बैठक में आई 13 शिकायतें तीन शिकायतों का किया गया मौके पर निपटा और 10 शिकायतों को रखा गया पेंडिंग कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव सिख की सरपंच भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची जिसे ब्लॉक समिति अध्यक्ष और डी डी पीओ पर परेशान करने के आरोप लगाए जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इसकी जांच करके अध्यक्ष और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए मंत्री कृष्णा बेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक मे हरियाणा में होने वाली सेट की परीक्षा को लेकर मंत्री बेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और कहा की प्रदेश में शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ यह परीक्षा ली जाएगी.. वैसे तो यह काम हरियाणा स्टाफ कलेक्ट सिलेक्शन का काम है लेकिन हरियाणा सरकार उसमें सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है सभी जिला उपयुक्त और एसपी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.. जींद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या मामले पर मंत्री ने कहा की मे परिवार से जाकर भी मिलुगा और आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा.. बाइट- कृष्ण बेदी, मंत्री हरियाणा सरकार
0
Report
APAshwini Pandey
Jul 25, 2025 15:31:13
Mumbai, Maharashtra:
*CBI busts an illegal International Cyber Fraud Racket operating in Pune and Mumbai* *Digital Devices, Huge amount of Cash and Narcotic Substance Seized in Searches,Three accused arrested* The Central Bureau of Investigation (CBI) has busted a large-scale cyber fraud and financial crime syndicate operating out of Pune and Mumbai, targeting foreign nationals particularly U.S. citizens through impersonation, phishing calls, and financial deception. CBI registered the instant case on 24.07.2025 against unknown public servants of Banks and four private persons for running an illegal Call Centre operating since January 2025 in furtherance of a well-organized criminal conspiracy. The group, in connivance with other unknown persons, has been impersonating officials from agencies such as the U.S. Internal Revenue Service (IRS), U.S. Citizenship and Immigration Services (USCIS), and even the Indian High Commission, to defraud unsuspecting U.S. citizens. Under the threat of legal action. The victims were coerced into paying amounts ranging from $500 to $3,000 through gift cards or Bitcoin transfers. Spoofed VoIP-based calls were being made from a covertly operated illegal Call Centre situated at Pune. It has been revealed that the illegally earned proceeds estimated to be ₹ 3–4 crores monthly are being laundered via mule accounts, cryptocurrency, and hawala routes. It was also revealed that these operations are supported by certain unknown public and private sector bank officials, who facilitate the opening and operation of fake accounts using forged KYC documents, violating established RBI and institutional guidelines. The call centre workers are paid in cash routed via hawala channels from both the U.S. and domestic locations, including Maharashtra and Gujarat. These workers are housed in multiple residential flats across Pune. The scam’s operation includes the illegal acquisition of contact leads through vendors on messaging platforms such as WhatsApp and Signal. Victims are contacted via toll-free numbers generated and disseminated by these vendors, eventually connecting them to the fraudulent call centre. After registration of case, searches at 07 places of accused or the persons associated with them including the illegal Call Centre run by the accused persons at Pune were conducted by CBI on 24/25.07.2025. Various incriminating articles of cyber fraud/digital devices viz. 27 mobile phones and 17 laptops have been seized from the possession of the accused persons and their associates at illegal Call Centre at Pune. Scrutiny of these mobile phones and laptops reveals that these accused persons were using caller services found on social media platforms like Signal and Whatsapps. Apart from the above, unexplained cash of Rs.1.60 lakh and around 150 gram narcotic substance have been seized from the residence of one of the accused. Scrutiny of mobile phone of the accused has revealed that he has crypto currency worth Rs.6.94 lakh in his wallet. During the search at the residence of another accused unexplained cash of Rs.9.60 lakh was recovered. Three accused private persons have been arrested and produced before Special Judge for CBI Cases, Mumbai and they have been remanded to Police Custody till 30.07.2025. Further investigation is underway. Name of Three accused arrested private persons: 01.Shri Amit Dube, 02. Shri Tarun Shenai 03. Shri Gonsalves Savio
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 25, 2025 15:30:25
Jammu, :
BYTE: AJAY SHARMA, SP SOUTH **जम्मू में 800 किलो नकली पनीर जब्त, फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई** *कटरा भेजी जा रही थी खेप, दिल्ली से बस में किया गया था ट्रांसपोर्ट* REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU जम्मू : जम्मू में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 किलो नकली पनीर जब्त किया है। ये नकली पनीर दिल्ली से बस के जरिए धर्मनगरी कटरा भेजा जा रहा था। विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, फूड सेफ्टी विभाग को इनपुट मिला था कि दिल्ली से एक बड़ी मात्रा में नकली पनीर की खेप बस के माध्यम से कटरा भेजी जा रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से बस को रोका और उसमें से 800 किलो नकली पनीर जब्त कर लिया। *जम्मू साउथ के SP अजय शर्मा ने बताया कि पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद ये कारवाही की गई। इस स्लीपर गाड़ी का नंबर AR20 B 0888 और इस बस का ड्राइवर अब्दुल अहद है जो कि लोरन पूंछ का रहने वाला है, अब्दुल अहद को पुलिस ने डिटेन कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है। अजय शर्मा ने बताया कि फूड सेफ्टी एक्ट के तहत 3 से 5 लाख रुपए जुर्माना किया जा सकता है। फिलहाल इस पनीर के सैंपल को श्रीनगर लेबोरेटरी भेज दिया गया है, जहां आगे की जांच होगी।* फूड सेफ्टी अधिकारियों ने मौके पर ही पनीर के सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पनीर में मिलावटी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इस नकली पनीर रैकेट के पीछे कौन लोग हैं और क्या इससे पहले भी इस तरह की खेप धार्मिक स्थलों पर भेजी गई है। खास बात यह है कि कटरा जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह की मिलावटी चीजों की आपूर्ति न सिर्फ श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ है, बल्कि यह एक बड़ा अपराध भी है। फूड सेफ्टी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बाजार से खाने-पीने की चीजें खरीदते समय सतर्क रहें और शक होने पर तुरंत विभाग को सूचित करें।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 25, 2025 15:30:10
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां शौचालय के टंकी में गिरने से दो सोहोदर भाई की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो अन्य युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव की है। मृतक युवक की पहचान नावकोठी पीरनगर के रहने वाले राम बदन महतो का पुत्र राजा कुमार एवं देवेंद्र कुमार के रूप में की गई है। हालांकि आपस में दोनों सहोदर भाई है। बताया जा रहा है कि रामबदन महतो के घर में शौचालय की टंकी बना हुआ था। इस शौचालय की टंकी में पानी साफ करने के लिए एक युवक अंदर जा रहा था तभी वह पानी भर टंकी में गिर गया। उसके बचने के दौरान तीन युवक और अंदर गया। जिसमें देवेंद्र कुमार एवं राजा कुमार की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो युवक को लोगों ने किसी तरह उसे शौचालय की टंकी से निकाल कर जान बचाई। उसे बेहोशी के हालात में एक निजी अस्पताल में दोनों युवक को भर्ती कराया जहां स्थित दोनों की चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि इस घटना के बाद इलाके में हर काम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि राम बदन महतो के घर में शौचालय की टंकी बना हुआ था उसी शौचालय की टंकी में गिरने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है। बाइट ग्रामीण
0
Report
Jul 25, 2025 15:19:52
Unnao, Uttar Pradesh:
सम्पर्क मार्गों पर वाहन चालकों से अवैध रुप से वसूली करने वाली 05 युवतियों की थाना अजगैन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के सन्दर्भ में अरविन्द कुमार क्षेत्राधिकारी हसनगंज द्वारा दी गई बाईट
5
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 25, 2025 15:17:09
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - विद्यालय से लौटकर दोस्तों के साथ नहा रहे एक किशोर नदी में डूबा 5 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी वीयो - कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के उसरी पंचायत के जयपुर गांव में विद्यालय से लौट रहे चार छात्र दुर्गावती नदी में गांव के पास नहाने लगे। नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण बच्चे गहराई में डूबने लगे। किसी तरह तीन बच्चे तैर कर बाहर निकल ग़ए और चौथा बच्चा नदी में डूब गया। उसे बचाने के लिए उनके साथियों और ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीं सूचना पर पुलिस और अंचलाधिकारी को मिली तो घटनास्थल पहुंचकर गोताखोर को बुलाया गया। सात की संख्या में पहुंचे स्थानीय गोताखोर द्वारा भी 3 घंटे के कड़ी मशकत के बाद बच्चे को खोजने में कामयाब नहीं है। फिर एसडीआरएफ को सूचना दी गई। बच्चे का नाम मोहनिया प्रखंड के जयपुर गांव के दुखी जायसवाल का पुत्र 11 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया जा रहा है जो दो भाइयों में सबसे छोटा था । मोहनिया की जिला परिषद गीता पासी ने बताया जयपुर गांव में कुछ बच्चों के साथ कमलेश कुमार नहा रहा था और पानी का गहराई होने के कारण बच्चे पानी में डूबने लगे । और बच्चे निकल गए लेकिन कमलेश कुमार नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए गांव वाले प्रयास किया नहीं पता चला । फिर प्रशासन द्वारा गोताखोर को बुलाया गया गोताखोर द्वारा तलाश किया जा रहा है। गोताखोर लखन लाल निषाद ने बताया कि प्रशासन द्वारा सूचना दिया गया था कि जयपुर गांव में 11 साल का बच्चा नदी में डूब गया है। सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं, 3 घंटे तक डेढ़ किलोमीटर की दूरी में बच्चों को बहुत खोजने का प्रयास किया लेकिन अभी तक मिल नहीं पाया है। मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया उसरी पंचायत के जयपुर गांव में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली थी । स्थानीय लोगों के साथ गोताखोर द्वारा भी बच्चे को खोजा गया है । पता नहीं चला फिर एसडीआरएफ को पत्राचार किया गया है। एसडीआरएफ की टीम आ रही है बच्चे को खोजने का प्रयास जारी रहेगा । बाइट - राकेश कुमार सिंह - एसडीएम मोहनिया बाइट - गीता पासी - जिला परिषद मोहनिया बाइट - लखन लाल निषाद - गोताखोर
6
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 25, 2025 15:17:01
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: ताड़ी के विवाद में युवक की गोली मार हत्या,गड़खा में ताड़ी बिक्रेता की गोली मारकर हत्या, ताड़ी पीने के विवाद में हुई हत्या, मामला गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडाल चौक के समीप की है, जहाँ ताड़ी पीने के बहाने पहुचे युवको ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस, मृतक 35 वर्षीय लवकुश माझी है, उनके पिता सुदर्शन मांझी ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों द्वारा उनके बेटे को फोन पर ताड़ी पीने के लिए बुलाया, और वहां पहुंचने पर उसे गोली मार दिया, भागने के दौरान एक युवक को मोबाइल के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, जब अन्य दो भाग निकले, वही गोली मारने वाले के भाई द्वारा धमकी देने की बात भी सामने आई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मृतक के पिता - सुदर्शन मांझी
3
Report
RKRAJESH KATARIA
Jul 25, 2025 15:16:44
Firozpur, Punjab:
नशे पर युद्ध अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक नशा तस्कर को 15 किलो के साथ गिरफ्तार किया गया। वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा रहा था। नशा तस्कर के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। फिरोजपुर जिला पंजाब का पहला जिला बन गया। पिछले छह महीनों में, फिरोजपुर लगभग 140 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने वाला पहला जिला बन गया। पिछले छह महीनों में, फिरोजपुर जिले ने सबसे अधिक हेरोइन जब्त की। Vo 1 = फिरोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नशे पर युद्ध अभियान के तहत, फिरोजपुर पुलिस लगातार हेरोइन पकड़ रही है। पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली जब तलाशी के दौरान एक नशा तस्कर से 15 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए, डीआईजी फिरोजपुर हरमन बीर सिंह ने कहा कि कुलगढ़ी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नशे की एक बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है। गाड़ी को रोकने पर आरोपी रमेश कुमार से 15 किलो हेरोइन बरामद हुई। बाइट = डीआईजी फिरोजपुर रेंज, हरमन बीर सिंह गिल Vo 2 = डीआईजी फिरोजपुर ने बताया कि जब से पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध अभियान छेड़ा है। तब से फिरोजपुर जिला पूरे पंजाब का पहला जिला बन गया है जिसने पिछले छह महीनों में लगभग 140 किलोग्राम हेरोइन और 80 लाख रुपये से अधिक की ड्रग मनी को सफलतापूर्वक जब्त किया है। बाइट = डीआईजी फिरोजपुर रेंज, हरमन बीर सिंह गिल प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी रमेश कुमार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था और फिरोजपुर और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
3
Report
JSJitendra Soni
Jul 25, 2025 15:16:34
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में रोडवेज बस व DCM की आमने सामने हुई जोरदार भिड़त, टक्कर से DCM हुई क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा चालक, केबिन में फंसे चालक को केबिन काटकर निकाला गया बाहर, हादसे में घायल चालक को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जखोली के पास का हादसा।
1
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jul 25, 2025 15:16:24
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. चचेरी बहनों पर सियार ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज,रिसिया इलाके की वारदात, ख़बर बहराइच से है..जहां घर पर काम करते समय दो चचेरी बहनों पर अचानक सियार ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बहने घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। इस हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मामला रिसिया थाना क्षेत्र का है,जहाँ के समसा तरहर गांव के रहने वाले पीड़ित बच्चियों के परिजन अजय ने बताया कि 17 वर्षीय लक्ष्मी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान उस पर सियार ने हमला कर दिया। जिससे उसकी कमर पर गंभीर जख्म आ गए। चिल्लाने पर दौड़े ग्रामीणों को देख पास में बर्तन धुल रही 14 वर्षीय काजल के हाथों पर सियार ने हमला कर दिया। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां दोनों बहनों का इलाज चल रहा है। वही इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को मौके पर ही मार डाला। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया, बाईट... पीड़िता, बाईट...परिजन,
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 25, 2025 15:15:43
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - पदभार ग्रहण के दूसरे दिन एसपी के साथ पुलिस जवानों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, बोले - सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में एसपी का कार्यभार संभालने के दूसरे दिन आज शाम को एसपी मनीष कुमार के साथ ही पुलिस के अधिकारी ओर जवानों डूंगरपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस मौके पर एसपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। बॉडी - एसपी मनीष कुमार के पदभार ग्रहण के दूसरे ही दिन शहर के पुराना अस्पताल तिराहे से फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी के साथ ही एएसपी अशोक कुमार, रतनलाल चावला, एएसपी राजीव परिहार, डीएसपी तपेंद्र कुमार, कोतवाली सीआई शैलेंद्र सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च हुआ। फ्लैग मार्च पुराना अस्पताल से सोनिया चौक, माणक चौक, दर्जीवाडा, कानेरा पोल, मोची बाजार से होते हुए वापस पुराना अस्पताल पहुंचा। इसमें सशस्त्र पुलिस जवान और महिला कालिका पेट्रोलिंग की टीम भी शामिल रही। एसपी ने कहा कि सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में शहर में पुलिस की मौजूदगी दिखे। अपराधियों में डर रहे। आमजन में ये विश्वास रहे कि पुलिस सदैव हमारे साथ है। सभी लोग शांति से जीवन जी सके और लोगो से भी पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। बाइट - मनीष कुमार एसपी डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
STSharad Tak
Jul 25, 2025 15:15:30
Sirohi, Rajasthan:
एंकर : प्रदेश की सबसे ऊँची पर्यटन नगरी माउंट आबू में वीकेंड्स पर लगने वाला जाम अब बीते दिनों की बात हो सकता है। पर्यटकों को राहत देने और शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया इन दिनों एक्शन मोड में हैं, और यही वजह है कि अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आज की बड़ी कार्रवाई की बात करें तो पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित के निर्देश पर सफाई निरीक्षक राज किशोर शर्मा ने सब्जी मंडी क्षेत्र से लेकर बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। करीब एक दर्जन दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए टीन शेड, साइन बोर्ड और अन्य अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान ASI राजाराम प्रजापत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर तैनात रहे। प्रशासन का कहना है कि यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी ताकि शहर में यातायात सहज हो और माउंट आबू की सौंदर्यता बनी रहे।
1
Report
ASArvind Singh
Jul 25, 2025 15:15:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-अरेस्ट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 25 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर पुलिस ने औरंगाबाद के बहुचर्चित प्रियांशु हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। पुलिस ने बहुचर्चित प्रियांशु हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीवन प्रसाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना मानटाउन पुलिस ने रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल से फर्जी आईडी पर ठहरे होने की सूचना के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सवाई माधोपुर पुलिस के सायबर सेल प्रभारी अजीत मोगा को प्राप्त विशेष आउटपुट के आधार पर मानटाउन थाने के थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित किया गया। टीम ने सूचना को विकसित करते हुए आरोपी की लोकेशन की पुष्टि की और योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। मानटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी जीवन प्रसाद को बिहार पुलिस के नबीनगर थानाधिकारी मृत्युंजय उपाध्याय को सुपुर्द कर दिया गया । जानकारी के अनुसार 24 जून को प्रियांशु अपने बहनोई से मिलने चन्दौली (उत्तर प्रदेश) गया था और वापसी में नबीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां से गांव के युवक अमित और अनूप सिंह उसे मोटरसाइकिल से लाने पहुंचे थे। वापसी के दौरान प्रियांशु को गोली मार दी गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जांच के बाद आरोपी जीवन प्रसाद के खिलाफ वारंट जारी किया गया था, आरोपी घटना के बाद फरार चल रहा था। आरोपी के साथ उसका ड्राइवर और नौकर भी थे, जो शुरुआती पूछताछ में सहयोगी पाए गए हैं।
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 25, 2025 15:15:09
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। छीपाबड़ौद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पाडल्या और गांगटी (झोपड़िया) जैसे मजरे आज भी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। यहां के बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए रोज़ाना काल्पा जागीर गांव जाना पड़ता है, लेकिन रास्ते में आने वाली पुलिया हर साल बरसात में खतरा बन जाती है। और बच्चों को खतरे के साए में स्कूल जाना पड़ता है और ग्रामीण सिपाही की तरह खड़े होकर बच्चों को नाला पार कराते हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामवासियों का कहना है कि कई वर्षों से यह घाटी क्षतिग्रस्त है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। बारिश होते ही रास्ता बंद हो जाता है। बच्चों की पढ़ाई रुक जाती है। पूरे-पूरे दो से तीन महीने तक स्कूल जाना नामुमकिन हो जाता है। स्थिति सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं — यदि किसी ग्रामीण को गंभीर बीमारी हो जाए, तो उसे अस्पताल तक ले जाना भी बड़ी चुनौती बन जाता है। कीचड़, बहता पानी और फिसलन से वाहन तक नहीं पहुंच पाते। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतें देने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस घाटी को शीघ्र मरम्मत कर पक्की सड़क में बदला जाए, ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत ज़रूरतें बाधित न हों। बाइट _ग्रामीण।
1
Report
Jul 25, 2025 15:11:29
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवाईपुर तहसील मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र के अलियापुर, रूपापुर तथा भैलामऊ फीडर से मात्र दो-तीन घंटे बिजली मिल रही है इससे नाराज किसानों ने पहले पावर हाउस पर प्रदर्शन किया, फिर तहसील पहुंचकर एसडीएम संजय अग्रहरि को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बिजली न आने से फसलें सूख रही हैं। प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। प्रदर्शन में दर्जनों गांवों के किसान शामिल हुए। एसडीम में उपखंड अधिकारी शाहाबाद नवीन कुमार को किसानो की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए
1
Report
Advertisement
Back to top