Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

विद्यालय से लौटते ही किशोर नदी में डूबा, 5 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी!

NJNarendra Jaiswal
Jul 25, 2025 15:17:09
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - विद्यालय से लौटकर दोस्तों के साथ नहा रहे एक किशोर नदी में डूबा 5 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी वीयो - कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के उसरी पंचायत के जयपुर गांव में विद्यालय से लौट रहे चार छात्र दुर्गावती नदी में गांव के पास नहाने लगे। नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण बच्चे गहराई में डूबने लगे। किसी तरह तीन बच्चे तैर कर बाहर निकल ग़ए और चौथा बच्चा नदी में डूब गया। उसे बचाने के लिए उनके साथियों और ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीं सूचना पर पुलिस और अंचलाधिकारी को मिली तो घटनास्थल पहुंचकर गोताखोर को बुलाया गया। सात की संख्या में पहुंचे स्थानीय गोताखोर द्वारा भी 3 घंटे के कड़ी मशकत के बाद बच्चे को खोजने में कामयाब नहीं है। फिर एसडीआरएफ को सूचना दी गई। बच्चे का नाम मोहनिया प्रखंड के जयपुर गांव के दुखी जायसवाल का पुत्र 11 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया जा रहा है जो दो भाइयों में सबसे छोटा था । मोहनिया की जिला परिषद गीता पासी ने बताया जयपुर गांव में कुछ बच्चों के साथ कमलेश कुमार नहा रहा था और पानी का गहराई होने के कारण बच्चे पानी में डूबने लगे । और बच्चे निकल गए लेकिन कमलेश कुमार नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए गांव वाले प्रयास किया नहीं पता चला । फिर प्रशासन द्वारा गोताखोर को बुलाया गया गोताखोर द्वारा तलाश किया जा रहा है। गोताखोर लखन लाल निषाद ने बताया कि प्रशासन द्वारा सूचना दिया गया था कि जयपुर गांव में 11 साल का बच्चा नदी में डूब गया है। सूचना पर हम लोग पहुंचे हैं, 3 घंटे तक डेढ़ किलोमीटर की दूरी में बच्चों को बहुत खोजने का प्रयास किया लेकिन अभी तक मिल नहीं पाया है। मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया उसरी पंचायत के जयपुर गांव में एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली थी । स्थानीय लोगों के साथ गोताखोर द्वारा भी बच्चे को खोजा गया है । पता नहीं चला फिर एसडीआरएफ को पत्राचार किया गया है। एसडीआरएफ की टीम आ रही है बच्चे को खोजने का प्रयास जारी रहेगा । बाइट - राकेश कुमार सिंह - एसडीएम मोहनिया बाइट - गीता पासी - जिला परिषद मोहनिया बाइट - लखन लाल निषाद - गोताखोर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Jul 26, 2025 08:18:44
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= सुपौल DM ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनावश्यक रूप से अस्पताल में भटकने वाले दलालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश। एंकर= सुपौल DM सावन कुमार ने आज सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद DM ने अस्पताल परिसर में बिना मतलब के भटकने वाले दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है, DM के निरीक्षण से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। दरअसल आज सुपौल DM सावन कुमार अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में DM सावन कुमार ने अस्पताल में बेवजह घूम रहे पांच लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दौरान DM ने सदर अस्पताल गेट के पास अनाधिकृत रूप से लगे प्राइवेट एंबुलेंस को जब्त करने का भी निर्देश दिया है। वहीं सदर अस्पताल कैंपस में अनाधिकृत रूप से लगे बाईकों का चालान भी काटने का निर्देश दिया है। इस दौरान DM सावन कुमार ने मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों को अस्पताल आने-जाने वाले तमाम लोगों से रोको टोको अभियान के तहत चिन्हित कर रजिस्टर में एंट्री करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि कौन लोग कब अस्पताल आता है और क्यों आता है इसकी समुचित जांच करनी है। DM ने कहा कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की सदर अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस और दलाल सक्रिय है, जिसको लेकर औचक निरीक्षण किया गया है और समुचित कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे। बाइट= सावन कुमार, DM, सुपौल।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 26, 2025 08:18:19
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम रतलाम जिले में बीती रात मेवासा गांव मे मिले युवक के शव को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों और समर्थकों ने इसे हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया, जिससे हाईवे पर आवागमन घंटों ठप रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी, आरोपियों के जुलूस की माँग, मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और पाँच बीघा जमीन देने की मांग पर अड़े रहे। घटना स्थल पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। लंबी मशक्कत के बाद उचित कार्रवाई और जांच के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
0
Report
DPDharmendra Pathak
Jul 26, 2025 08:17:57
Chatra, Jharkhand:
Breaking chatra  चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा कुट्टी में अवैध रूप से संचालित शराब की अवैध भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान करीब 250 किलो ग्राम जावा महुआ ‌को विनष्टीकरण कर दिया गया। हालांकि इस दौरान शराब बनाने वाले तस्कर भागने में सफल रहे। चतरा पुलिस कप्तान सुमीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जबड़ा मे अवैध शराब की भट्ठी संचालित हो रही है। इसी सूचना पर  कार्रवाई की गई। वहीं अवैध शराब के करोबार में शामिल लोगों का शिनाख्त कर आगे की करवाई जारी है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून,सअनी रामकुमार टुडू, एवं सशस्त्र बल तथा चौकीदार शामिल थे।
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 08:17:51
Munger, Bihar:
केंद्रीय मंत्री सह सांसद ललन सिंह पहुंचे मुंगेर, सावित्री देवी को दी श्रद्धांजलि । उन्होंने कहा कोलकाता भागलपुर वंदे भारत का जमालपुर तक विस्तार कर दिया जाएगा। मुंगेर : केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शनिवार को मुंगेर पहुंचे। इस क्रम में वे जदयू प्रदेश महासचिव सौरभ निधि के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जदयू प्रदेश महासचिव की दिवंगत मां सावित्री देवी को श्रद्धांजलि दी तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके अन्य परिजनों  से मिल सांत्वना दी। इसके बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता से भागलपुर तक वर्तमान में एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। पिछले दिनों रेल मंत्री से मैंने आग्रह किया था कि इसका जमालपुर तक विस्तार किया जाए। इस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है जल्द ही कोलकाता भागलपुर वंदे भारत का जमालपुर तक विस्तार कर दिया जाएगा। ऐसे में जमालपुर-मुंगेर वासियों को भी इसका लाभ मिलेगा। बाइट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सीन मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय, शहर के प्रसिद्ध यूरोलाजिस्ट डा. रंजीत कुमार, निक्कू सिंह, गुड्डू राइन, गोविंद मंडल आदि मौजूद थे।
0
Report
APAnand Priyadarshi
Jul 26, 2025 08:17:42
Chaibasa, Jharkhand:
हथियार के साथ एक और अपराधी गिरफ्तार चाईबासा: मुफस्सिल थाना पुलिस ने शारदा गांव के पास नेशनल हाईवे 75 ई से हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधी का नाम शंकर बिरूवा है। वह मंझारी थाना क्षेत्र के बड़ालागड़ा का रहने वाला है और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तांबो बोदरा चौक के पास किराए के मकान में रह रहा था। चाईबासा एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि शारदा गांव के पास जिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने शंकर बिरूवा से ही हथियार खरीदा था। इस मॉडल का देसी पिस्टल शंकर के पास से जीत भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी शंकर बिरूवा को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। BYTE:- बहामन टुटी, एसडीपीओ, चाईबासा
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 26, 2025 08:17:30
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी। स्लग - सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत। एंकर - खूँटी में रनिया थाना क्षेत्र के उर्मी मोड़ के पास खूँटी सिमडेगा का मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर रात पैदल जाने के क्रम में अज्ञात वाहन के टक्कर से रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगढा महुआटोली गांव निवासी समाकर तोपनो की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों से मिलने के बाद रनिया थाना पुलिस देर रात घटनास्थल पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खुंटी भेज दिया। टक्कर के बाद समाकर का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया और सिर पर गंभीर चोट लगा था। समाकर तोपनो घर में किसी को बताए बिना निकल कर चला गया था। बताया जाता है कि दो महिना पूर्व समाकर अपनी पत्नी को सिर पर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं बीती रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भयानक मौत हुई। जिसके शव को अन्त्यपरिक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। विजुअल।
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 26, 2025 08:17:05
Tonk, Rajasthan:
टोंक झालावाड़ हादसे के बाद भी शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही टोंक में 150 साल पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा महात्मा गांधी स्कूल आज सुबह झमाझम बारिश के बीच स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे अचानक भरभराकर स्कूल की छत का गिरा प्लास्तर जी मीडिया की पड़ताल में बच्चों ने बताई आपबीती स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ ने भी अधिकारीयों की लापरवाही की खोली पोल कई सालों से शिकायत के बाद भी स्कूल के भवन की नहीं हुई मरम्मत कंडम और जीर्ण शीर्ण क्लास रूम के भी नहीं लगे थे ताले छत से टपकते पानी नहीं बरसते पानी के बीच पढ़ाई कर रहे थे बच्चे वाकथ्रू पुरूषोत्तम जोशी ग्राउंड रिपोर्ट
0
Report
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 08:17:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर तहसील के खिदरपुर गांव में विद्यालय की जर्जर अवस्था को लेकर आज ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की हालत अत्यंत गंभीर है। स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है छत कभी भी गिर सकती है । पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई सिर्फ दो कमरे और एक हाल में होती है जिसको भी अभी स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनवाया गया । इतनी कम जगह में बच्चों को बिठा पाना, शिक्षक प्रशिक्षण देना ,मुश्किल हो गया है इससे पहले कांग्रेस सरकार में बजट भी स्वीकृत हो गया था लेकिन निर्माण कार्य अभी तक भी शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मांग की है कि कलेक्टर एवं उच्च अधिकारी मामले में ध्यान दें और अति शीघ्र स्कूल भवन का निर्माण करवाया जाए जिससे बच्चों की जान माल की सुरक्षा निश्चित हों।
0
Report
NSNeeraj Sharma
Jul 26, 2025 08:16:40
Delhi, Delhi:
*लोकेशन: शालीमार बाग* *रिपोर्ट: नीरज शर्मा एंकर:__ राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार झुग्गियों पर पीला पंजा चलाया जा रहा है वजीरपुर झुग्गियां,जेलर वाला बाग,मद्रासी बस्ती सहित कई इलाकों की झुग्गियां जो सालों से गैर कानूनी तरीके से बसी हुई थी उन्हें ताश के पत्तों की तरह बुलडोजर के पीले पंजे से बिखेर दिया गया जिसके चलते सैकड़ो लोग खुले आसमान के नीचे आज भी रात बिता रहे हैं अब एक और झुग्गी बस्ती पर डिमोलिशन की तलवार लटक रही है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में रेलवे पटरियों के किनारे बसी हुई इंदिरा कॉलोनी जहां कई दशक से लोग रह रहे हैं लेकिन अब इन लोगों के घरों की दीवारों पर रेलवे द्वारा नोटिस चस्पा किया गया उसे नोटिस में साफ लिखा है कि 15 दिन में अपने मकान को स्वेच्छा से खाली कर दें और अगर खाली नहीं किया गया तो रेलवे द्वारा मकान को खाली करवा कर वहां तोड़फोड़ की जाएगी इसके जिम्मेदार रेलवे नहीं होगी इस नोटिस के बाद से ही लोग अब डरे हुए हैं यहां रहने वाले लोगों को अपने आशियानों के खोने का डर सता रहा है लोगों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजगार तक सब यहीं आसपास है और जब यहां से इनके झुग्गियों को तोड़ा जाएगा तो यह कहां जाएंगे यह समझ नहीं आ रहा हालांकि ज्यादातर लोग का कहना है कि अगर सरकार उन्हें कहीं भी और रहने के लिए मकान या जगह दे दे तो वह आसानी से इस जगह को छोड़ने के लिए तैयार है *बाइट --स्थानीय निवासी* *बाइट --स्थानीय निवासी* कुल मिलाकर 15 दिनों के अंदर मकान को खाली करने और डिमोलिश करने के नोटिस लगने के बाद से यहां रहने वाले लोगों के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रही है कई दशकों से यहां लोग रह रहे हैं और उनका कहना है कि हर बार उनसे जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा किया जाता है अब यह नोटिस देते समय या उनका मकान तोड़ते समय वह जनप्रतिनिधि और अधिकारी कहीं दिखाई नहीं दे रहे जिन्होंने जहां झुग्गी वही मकान का वादा किया था.
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 08:16:22
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर राजकीय संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल की बदहाली... स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर स्कूल की छत की ऊंचाई कम होने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा टेबल पर खड़ा होते ही पंख होता है सर के टच जर्जर रसोई में पकाया जाता है बच्चों के लिए पोषाहार जी राजस्थान के रियलिटी चेक में आई हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने गोविंदगढ़ ब्लॉक में कई स्कूलों का जर्जर भवनों में हो रहा है संचालन गोविंदगढ़ को ने सभी प्रधानाचार्य से मांगी रिपोर्ट एंकर- जयपुर जिले के सामोद में संचालित राजकीय संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल बदहाली देख कर स्कूल के बच्चे भी डर के साए में पढ़ रहे हैं.... स्कूल में 100 से ज्यादा छात्र जर्जर भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में जहां छत टपकती है तो वहीं दीवारों से चुना गिरता है...इतना ही नहीं स्कूल की छत इतनी नीची है कि छात्र टेबल पर खड़े होते ही सिर पंखे से टकरा जाता है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं रसोईघर भी पूरी तरह जर्जर हालत में है, जहां बच्चों के लिए पोषाहार बनाया जाता है। जी राजस्थान के रियलिटी चेक में सामने आई इन तस्वीरों ने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है। खास बात यह है कि सिर्फ यही नहीं, बल्कि गोविंदगढ़ ब्लॉक के कई स्कूलों में इसी तरह के जर्जर भवनों में संचालन किया जा रहा है। हालात को देखते हुए गोविंदगढ़ CBEO ने सभी प्रधानाचार्यों से स्कूल भवनों की रिपोर्ट तलब की है। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब सुधरेंगे सरकारी स्कूलों के हालात? जीरो ग्राउंड पर पहुंचकर स्कूल की दशा का जायजा लिया हमारे संवाददाता प्रदीप सोनी ने..... \Bवॉक थ्रू प्रदीप सोनी\B
0
Report
SMSURYA MOHANTY
Jul 26, 2025 08:16:14
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଓଡିଶା ସିନେ ୱାର୍କର୍ସ ଆସୋସିଏସନ ତରଫରୁ ବେଗୁନିଆ ଚମ୍ପେଇଲୋ ଠାରେ କଳାକାର ଦିବସ ପାଳନ ଉତ୍ସବରେ ଯୋଗଦେଲେ ବେଗୁନିଆ ବିଧାୟକ ପ୍ରଦୀପ ସାହୁ ।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jul 26, 2025 08:15:51
Keonjhar, Odisha:
ବୁଡ଼ିଲା କନ୍ୟାଶ୍ରମ ପୋଲ, କାଲିମେଳା - ପଡିଆ ମୁଖ୍ୟ ରାସ୍ତାରେ ଠପ୍ ହେଲା ଯାତାୟତ ମାଲକାନଗିରି ଗତ କିଛିଦିନ ଧରି ଲାଗି ରହିଥିବା ମୌସୁମୀ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ ମାଲକାନାଗିରି ଜିଲ୍ଲାର ବିଭିନ୍ନ ନଦୀନାଳ ଗୁଡିକରେ ଜଳସ୍ତର ବୃଦ୍ଧି ପାଇବାରେ ଲାଗିଛି। ଶୁକ୍ରବାର ଭୋର ପ୍ରାୟ ୪ ଟା ବେଳୁ କାଲିମେଳା - ପଡିଆ ମୁଖ୍ୟ ରାସ୍ତାରେ ରହିଥିବା କନ୍ୟାଶ୍ରମ ପୋଲ ଉପରେ ଜଳ ସ୍ତର ବୃଦ୍ଧି ପାଇଥିବାରୁ ସକାଳୁ ଏହି ରାସ୍ତାରେ ଯାତାୟାତ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ଠପ୍ ହୋଇପାଡିଥିବା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି । ଯାହାଫଳରେ ପୋଲର ଉଭୟ ପାର୍ଶ୍ଵରେ ଯାତ୍ରୀମାନେ ଅପେକ୍ଷାରତ ଥିବା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଥିବା ବେଳେ କିଛି ଯାନବାହନ ମଧ୍ଯ ଅଟକି ରହିଛି। ପ୍ରତ୍ୟକ ବର୍ଷ ବର୍ଷା ସମୟରେ କନ୍ୟାଶ୍ରମ ପୋଲ ଏଭଳି ଜଳମଗ୍ନ ହେଉଥିବାରୁ ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକେ ନାହିଁ ନଥିବା ସମସ୍ୟାର ସମ୍ମୁଖିନ ହୋଇଥାନ୍ତି।
0
Report
RSRavi sharma
Jul 26, 2025 08:15:12
Jammu, :
जम्मू में पुलिस इनकाऊटर में मारे गए युवक परवेज अहमद के घर पहुचें जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री जावेद राणा , जावेद राणा नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं के साथ बेली चराना में परवेज अहमद के घर पहुचें और परिजनों से मुलाकात की ! इस दौरान उन्होनें परिवार के साथ शौक व्यक्त किया !! इस मौके पर बोलते हुए जावेद राणा ने कहा कि वह सथकार की तरफ से यहां परिवार से मिलने आए हैं !! जावेद राणा ने कहा परवेज के परिवार के साथ हुई नाइंसाफी, सरकार परिवार के साथ खड़ी जितनी मदद होगी सरकार करेगी ! जावेद राणा ने कहा कि ड्रग के नाम पर जम्मू संभाग में एक विशेष समुदाय के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है ! जावेद राणा ने कहा कि इस संबंध में उन्होने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से भी बात की है कि कुछ लोग जम्मू कश्मीर में ड्यूल पावर का फायदा उठा रहे हैं !!
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 26, 2025 08:10:45
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_PROB_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राजपुरिया गांव में पेयजल संकट, ग्रामीणों को करनी पड़ रही मशक्कत एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की कुणी ग्राम पंचायत के राजपुरिया गांव में पिछले चार माह से नल बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों में एक टैंकर से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन वह भी नाकाफी था। अब बरसात के मौसम में भी ग्रामीण 1-2 किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। महिलाएं और बुजुर्ग खासे परेशान हैं। फातमा बी, लाल मोहम्मद, सोहेल शाह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पंचायत ने कोई समाधान नहीं किया। कई परिवार निजी टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। बाईट- ग्रामीण
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 26, 2025 08:10:38
Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भैरु आमेटा मो.6376036003 लसाड़िया,सलुम्बर एक्स-@BheruLalAmeta3 जिला रिपोर्टर - अविनाश जगनावत सलुम्बर जिले के लसाड़िया से खबर विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर युवक ने किया अध्यापक को फोन, तो अध्यापक ने सुनाई खरी खोटी, वीडियो हुआ वायरल, लसाडिया उपखंड क्षेत्र के भरेव पंचायत के धार विद्यालय का है मामला,
0
Report
Advertisement
Back to top