Back
जैसलमेर में छतरियों के विवाद ने तोड़ी शांति, विधायक ने बिताई रात!
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 09:33:55
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर के बासनपीर मे पौराणिक छतरियों को लेकर हुआ विवाद
पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने छतरियों के पास खुले में बिताई रात
रात भर हुआ जागरण, पौराणिक छतरियों का हो रहा निर्माण
जैसलमेर
जैसलमेर में गुरुवार को बासनपीर गांव में हुए विवाद व पत्थरबाजी की घटना के बाद पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने घटनास्थल पर ही रात बिताई। वे रात को वहीं सोये और अपनी देखरेख में जब तक छतरियों का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक वहां से नहीं जाने का फैसला किया है।
रात को उनके साथ कई लोग भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने रात्रि जागरण का भी आयोजन किया। वहीं महंत प्रताप पूरी वहीं पर खाट बिछाकर सोए। इससे पहले हुए विवाद और पत्थर बाजी की घटना के बाद जिले के बीजेपी नेताओं के आवला बाड़मेर व शिव से भी कई बीजेपी के नेता बासनपीर गांव पहुंचे। सभी ने इस घटना की निंदा की और छतरियों के निर्माण को शुरू करवाने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर झुंझार रामचंद्र जी सोढ़ा और हदूद जी पालीवाल की स्मृति में बनी छतरियों के निर्माण के दौरान हुए विवाद को लेकर सैकड़ों महिलाओं व युवाओं के द्वारा पत्थरबाजी कर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें करीब 4 लोग घायल हुए है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी नरपत सिंह को भी चोटे लगी है। जिसके बाद घायलों का इलाज जारी है। कई गाड़ियों की भी तोड़-फोड़ की गई, हालांकि अब पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए 15 से अधिक महिलाओं सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों को डिटेन किया है।
बाइट - महंत प्रताप पुरी विधायक पोकरण
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement