Back
खूँटी में टूटे पुल से बच्चों का जोखिम भरा सफर, प्रशासन की कार्रवाई बेकार!
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - टूटे पुल से बच्चों के पार होने की खबर के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई, पर अब लोग नदी घुस कर होने लगे पार।
एंकर - खूँटी के बनई नदी में टूटे पुल पर सीढ़ी लगाकर पार हो रहे विद्यार्थियों की खबर चलने के बाद प्रशासन की निंद खुली और कार्रवाई कर पुल से बांस का बनाया पुल को हटवा दिया। वहीं आवागमन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तीन गार्ड को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है। ताकि फिर से कोई पुल पर सीढ़ी न लगा दे। इसलिए अब सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक गार्ड ड्यूटी भी दे रहे हैं ताकि टूटे पुल से लोग पार न कर सके। लेकिन जिसको जरुरत है वो कहीं न कहीं से उपाय ढूंढ ही लेता है। इसलिए लोग नदी पार करके इंस्पायर से उस पार आवागमन कर रहे हैं। ये भी एक जान जोखिम मे डालने के जैसा है। कहीं कहीं पानी की गहराई भी ज्यादा है। जिसे पता नहीं है उसके लिए खतरा भी है। वहीं जहां इस नदी को पार करके जाने में स्कूल मात्र एक किमी दूर पड़ेगा जबकि अगर दूसरा रास्ता होकर जाने में छह किमी दूर पड़ जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को उतना समय नहीं कि वो छह किमी दूर दो तीन गाँव घुमाकर स्कूल जाए। इसलिए जिसके पास साधन नहीं है वो नदी पार करके जाता है। ग्रामीण बतलाते हैं कि नदी पार करके उस पार से इस पार होकर घर जाते हैं। बच्ची पार नहीं हो पाएगी इसलिए पीटर लेकर उसे लेकर नदी पार किये। एक रास्ता और है पर काफी दूरी से होकर गुजरना पड़ेगा। सुरक्षा दे रहे गार्ड ने बतलाया कि यह पुल 19 जून कै टूट गया है। इससे आवागमन में काफी खतरा है। इसलिए उपायुक्त महोदया के निर्देश पर सुबह से शाम तक यहाँ तीन लोग प्रतिदिन ड्यूटी करते हैं। ताकि इधर से कोई पार नहीं कर सके। इसलिए सीढ़ी को भी फेंक दिये । ये सड़क अच्छा रहता तो एक किमी में ही स्कूल पहुँचा जा सकता है पर उधर दूसरे रास्ते से जाने पर छह किमी पड़ जाएगा। पर, लेकिन कुछ लोग तो नदी पार करके एक छोर से दूसरे छोर की ओर आवागमन कर रहे हैं। खूँटी के एलआरडीसी ने बताया कि बच्चों को भी आवागमन के लिए सुविधा हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए योजना बना रहे हैं। क्योंकि यह पल धस चुका है और सीधी सी आवागमन करना खतरा है।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ड्यूटी गार्ड ।
बाईट - एलआरडीसी।
वाक् थ्रू - ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement