Back
कांग्रेस का भाजपा पर हमला, जीतू पटवारी ने गिनाए 50 अपराधों की सूची
Bhopal, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने एक प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और पत्रकारों के खिलाफ अपराधों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया।
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान भाजपा नेताओं और उनके करीबियों से जुड़े 50 गंभीर आपराधिक मामलों की सूची भी सार्वजनिक की।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा में गुरुवार को रात से ही मौसम ने करवट ले ली, रात से ही घना कोहरा छाने लगा और शुक्रवार को सुबह कोहरे ने पुरे इलाके को अपने आगोश मे ले लिया, विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह गई जिससे राहगीरों को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पडा । वाहनो की लाईट जलाकर और सावधानी पूर्वक चलाना पडा, जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुली हुई थी और आज सुबह से कोहरा छाने से हवाओं में ठंडक घुली और लोगों को ठंड का एहसास होनो शुरू हो गया ।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 29, 2025 03:32:12Noida, Uttar Pradesh:
न्यूज़ नोएडा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल नोएडा में रहेगा दौरा
कल नोएडा आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नोएडा में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर-80, फेज-2 स्थित राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे
यह कंपनी डिफेंस उत्पाद और ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में काम करती है।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी लगातार दौरे कर रहे हैं..
मुख्यमंत्री योगी पहले हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सेक्टर-113 स्थित हेलीपैड पर आएंगे।
प्राधिकरण ने यहां हेलीपैड निर्माण का कार्य तेज़ी से शुरू कराया है। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
शाम 5:30 बजे नोएडा स्टेडियम में एक अन्य कार्यक्रम में उनके शामिल होने की चर्चा है, लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए करीब 2,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
सुरक्षा को लेकर लगातार उच्चस्तरीय बैठकें की जा रही हैं। नोएडा पुलिस ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 29, 2025 03:31:46Jaspur, Uttarakhand:
लोकेशन रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
स्लग रामनगर: बड़ी नहर में बहते दिखा गुलदार, वीडियो वायरल,DFO बोले– गुलदार अच्छा तैराक होता हैं, संभवतः सुरक्षित जंगल लौट गया
एंकर.-नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में एक गुलदार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,यह वीडियो रामनगर बड़ी नहर का बताया जा रहा है, जिसमें गुलदार बहते हुए दिखाई दे रहा है। रामनगर की यह नहर रामनगर से तुमड़िया डैम से निकलकर आसपास के क्षेत्रों को पानी सप्लाई करती है,बताया जा रहा है कि यह दृश्य भवानीगंज से कुछ नीचे के हिस्से का है.
सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया,वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुलदार पानी के तेज बहाव में संघर्ष करता हुआ नहर में बह रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी ने गुलदार को बड़ी नहर में इस तरह बहते हुए देखा और मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
वन विभाग की प्रतिक्रिया
इस मामले में तराई वेस्ट फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने फोन पर जानकारी दी उन्होंने बताया कि जैसे ही वीडियो की सूचना मिली, वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और नहर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन टीम को गुलदार नहर में कहीं नहीं मिला.
डीएफओ ने कहा कि गुलदार एक अच्छा तैराक होता है और संभवतः वह नहर से सुरक्षित निकलकर जंगल की ओर चला गया होगा,उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अफवाह न फैलाएं और यदि गुलदार कहीं दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें.
क्षेत्र में चर्चा
वीडियो वायरल होने के बाद रामनगर और आसपास के इलाकों में यह चर्चा का विषय बन गया है,ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है कि गुलदार संभवतः सुरक्षित निकल गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नहर की गहराई और तेज बहाव जंगली जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
सुरक्षा को लेकर सतर्कता
वन विभाग ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि बड़ी नहर और आसपास के क्षेत्र में बिना जरूरत न जाएंज़विभाग लगातार नजर बनाए हुए है, हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गुलदार किस दिशा में गया, लेकिन विभाग का अनुमान है कि वह सुरक्षित जंगल की ओर निकल गया है.
गौरतलब है कि रामनगर और आसपास के क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे होने के कारण यहां अक्सर जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे जाते हैं.
0
Report
HBHemang Barua
FollowAug 29, 2025 03:31:22Noida, Uttar Pradesh:
AQI 8am
SOURCE-CPCB
*Jahangirpuri, Delhi - DPCC 202.00*
*Wazirpur, Delhi - DPCC 164.00*
*Sonia Vihar, Delhi - DPCC 143.00*
Alipur, Delhi - DPCC 89.00
Anand Vihar, Delhi - DPCC 148.00
Ashok Vihar, Delhi - DPCC 130.00
Aya Nagar, Delhi - IMD 99.00
Bawana, Delhi - DPCC 118.00
Burari Crossing, Delhi - IMD 83.00
CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 77.00
Chandni Chowk, Delhi - IITM 113.00
DTU, Delhi - CPCB 100.00
Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 95.00
Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC Insufficient data available in last 24 hours.
IGI Airport (T3), Delhi - IMD 104.00
IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 87.00
ITO, Delhi - CPCB 96.00
Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 98.00
Lodhi Road, Delhi - IITM 95.00
Lodhi Road, Delhi - IMD Insufficient data available in last 24 hours.
Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 107.00
Mandir Marg, Delhi - DPCC 114.00
Mundka, Delhi - DPCC 136.00
NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 92.00
Najafgarh, Delhi - DPCC 90.00
Narela, Delhi - DPCC 103.00
Nehru Nagar, Delhi - DPCC 104.00
North Campus, DU, Delhi - IMD 104.00
Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 108.00
Patparganj, Delhi - DPCC 118.00
Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 114.00
Pusa, Delhi - DPCC 90.00
Pusa, Delhi - IMD 103.00
R K Puram, Delhi - DPCC 188.00
Rohini, Delhi - DPCC 109.00
Shadipur, Delhi - CPCB 136.00
Sirifort, Delhi - CPCB 111.00
Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 91.00
Vivek Vihar, Delhi - DPCC 104.00
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 29, 2025 03:31:18Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-2908ZTJALG_MP_GANAPATI
Assigned by -
Date- 29 -08-25
File _VDO 3 Photo
Byte -
जळगाव
जळगावात भाजपच्या खासदार स्मिता वाघ यांनी आपल्या निवासस्थानी 10 दिवसांच्या बापाची स्थापना केली आहे..
स्मिता वाघ राजकारणात तसेच कामात किती व्यस्त असले तरी दहा दिवस स्वतः बाप्पाचा विधीवत पूजन तसेच आरती करत असतात..
अगदी लहानपणापासून स्मिता वाघ या गणेशोत्सव साजरा करत आहेत.. माहेरी तसेच सासरी अशा दोघी ठिकाणी त्या उत्सव साजरा करतात...
बाप्पासाठी स्मिता वाघ यांनी आकर्षक कशी सजावट केलेली असून मृत्यू शेजारी श्रीकृष्णाची देखील मूर्ती लक्ष वेधून घेत आहे, याच ठिकाणी छत्रपती शिवाजी महाराजांचा अश्वारूढ पुतळा सुद्धा ठेवण्यात आलेला आहे..
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 29, 2025 03:31:14Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा महाकालेश्वर मेला 31 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक होगा आयोजित ,नगरपालिका द्वारा तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप , सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता रहेगा मेले में मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
महाकालेश्वर मेला के आयोजन को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मेले को भव्य रूप देने के लिए पहली बार मारूति सर्कस लगाया जा रहा है। जो बच्चों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा।मेले में ड्रेगन ट्रेन, हवाई झूला, नाव सहित ब्रेक ड्रांस लगाया जा रहा है। जिसमें बच्चे मेले का आनंद उठा सकेगें। महाकालेश्वर मेले में छह दिन सांस्कृतिक संध्या के लिए कार्यक्रमों के चयन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं मेला कमेटी ग्रामीण कल्चर को बढ़ावा देने के लिए दिन में कीर्तन दंगल व बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का मानस मनाया है। मेला कमेटी ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं सौप दी है। नगरपालिका प्रशासन ने मेला ग्राउण्ड, मंदिर आदि की सफाई कराना शुरू कर दिया हैं।नगरपालिका प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सरोवर की बैरीकेडिंग कराने का निर्णय किया है। साथ ही महाकाल सरोवर पर लोगों के नहाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 29, 2025 03:31:08Chittorgarh, Rajasthan:
#बेंगू, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उप जिला अस्पताल में लेब टेक्नीशियनों ने प्रयोगशाला जांचों को निजी लैब्स को सौंपने के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय लेब टेक्नीशियन कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शुरू हुआ यह आंदोलन तीन दिन तक चलेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निजीकरण से सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर होंगी और आमजन को महंगी जांचों का बोझ उठाना पड़ेगा। टेक्नीशियनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।
बाईट - सुनील टेलर ....... लैब टेक्नीशियन
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 29, 2025 03:31:02Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
सरिस्का अभ्यारण के पांडुपोल हनुमान मंदिर स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर में रहने वाले एक बाबा पर दो बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना 26 अगस्त की बताइ गई है. और टहला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी गई है .वहीं इसी संबंध में 28 अगस्त का एक वीडियो सामने आए हैं. ZEE Media वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
और यह वीडियो मालाखेड़ा का है. जहां इस बाबा को दक्षिणा देने के नाम पर बुलाने की बात सामने आई है. और इसके साथ मारपीट की गई है. इसके वीडियो वायरल हुए हैं. वायरल वीडियो में बाबा को बेल्टों से मार रहे हैं. बाल पकड़कर खींच रहे हैं.
अलवर जिले के टहला पुलिस थाने में इस बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है .पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच राजगढ़ की डीएसपी मनीषा मीणा को सौंप गई है.
जानकारी के अनुसार पांडुपोल मेले में दो किशोर पांडुपोल दर्शन करने के लिए पहुंचे.मंदिर के पीछे बुढ़े हनुमान जी मंदिर स्थित है. जहां एक बाबा और उनके चेले बैठे मिले .जहां उन्होंने बच्चों को चाय पिलाई और खाना खिलाया. इस आश्रम में बाबा भौंरा नंद रहते हैं. बच्चों का कहना है कि बच्चों से बाबा ने पांव दबाए .इसी दौरान बाबा गलत हरकत करने लगा. डरकर दोनों बच्चे जाने लगे. तो बाबा ने बहलाफुसला कर रोक लिया. रात होने से वह वहीं रुक गए .अगले दिन बाबा उन्हें अपने साथ बल्देवगढ़ आश्रम ले गया. जो टहला में स्थित है. उस दौरान उसके भक्त भी मौजूद थे और भक्तों को बाहर भेज दिया. इसके बाद एक किशोर के कपड़े उतार दिए और तेल मालिश करने के लिए कहा .इसी दौरान वह है गलत हरकत करने लगा. विरोध करने पर बाबा नहीं माने. तो दोनों बालक वहां से भाग गए और जंगलों के रास्ते शाम 7:00 बजे दोनों घर पहुंचे और परिवार को आप बीती बताई. बाबा ने उनके मोबाइल भी रख लिए. जब हम वहां से भागे तो बाबा के आदमियों ने हमारा पीछा किया.
आप बीती सुनने के बाद परिवार वाले आक्रोशित हो गए और इस बात का पता बाबा को नहीं था. कि उसे धोखे से बुलाया जा रहा है.उस बाबा को मालाखेड़ा बुलाया गया. जहां उसकी बेल्टों से पिटाई की गई. बाबा अपने आप को निर्दोष बताते रहे. लेकिन लोग बाबा के साथ मारपीट करते रहे .इस बाबा के दो आश्रम है. .शनिवार और मंगलवार को यह बाबा पांडुपोल हनुमान जी के पीछे बूढ़े हनुमान जी मंदिर में रहता है. बाकी टहला के बल्देवगढ़ आश्रम में रहता है.
:वायरल वीडियो में गाली गलौज हे उसे म्यूट कर दे:
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 29, 2025 03:30:55Dholpur, Rajasthan:
बिजली चोरों के खिलाफ एक्सईएन गोविंद सिंह के निर्देशन में डिस्कॉम टीम की बड़ी कार्रवाई 7- 8 कॉलोनियों में से 150 से अधिक जंफरों को काटा , मौके पर तीन उपभोक्ताओं की वीसीआर भर करीब एक लाख रुपये का लगाया जुर्माना , कस्बे में गेंदापुरा , लंका दाड़ा मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर की गई कार्रवाई , कार्रवाई के दौरान एईएन प्रवेंद्र सिंह सहित डिस्कॉम टीम रही मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
डिस्कॉम बिजली चोरी पर सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रहा है। उपखण्ड में डिस्कॉम के xen गोविंद सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 125 से 150 अवैध जम्फरों को जब्त किया एवं मौके पर तीन उपभोक्ताओं की वीसीआर भर करीब एक लाख का जुर्माना लगाया। क्षेत्र में छत्रीपुरा, गेंदापुरा, लंका डांडा सहित आधा दर्जन कॉलोनी में जंपर डालकर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई को अंजाम दिया । डिस्कॉम के AEN प्रवेंद्र सिंह, JEN शिव सिंह मीणा, हरिओम शर्मा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आधा दर्जन कॉलोनियों से अवैध जम्फरों जब्त किया।
Xen ने बैठक लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए निर्देश
डिस्कॉम एक्सईएन गोविंद सिंह ने डिस्कॉम कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता पीएस जादौन को उपखंड की शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 20 हज़ार रुपए से अधिक बकाया कनेक्शनों से वसूली करने व वसूली नहीं होने पर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रतिदिन अवैध जंपरों को काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही कर्मचारियों को गैर उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करने को कहा है। विभाग तीन दिन के भीतर सर्विस लाइन से कनेक्शन उपलब्ध कराएगा। विभाग ने खराब मीटर तुरंत बदलने और सरकारी कार्यालयों में कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए हैं। एक्सईएन ने चेतावनी दी कि सर्विस लाइन से हटाई गई अवैध केबल को अगर वापस किया तो ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.
बाईट - गोविंद सिंह xen
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 29, 2025 03:30:49Dholpur, Rajasthan:
ग्राम पंचायत पिपरेट में हुआ डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, विद्यार्थियों को अध्ययन में मिलेगी मदद , जिला परिषद सीईओ आव्हाद निवृति सोमनाथ सहित सरपंच प्रतिनिधि रहे मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड की ग्राम पंचायत पिपरेट में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। जिला परिषद सीईओ आव्हाद निवृति सोमनाथ ने फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। जिला परिषद सीईओ की दूरदर्शी सोच और समर्पित कार्यप्रणाली के चलते जिसने डिजिटल लाइब्रेरी जैसी ऐतिहासिक योजना को जमीं पर उतारा गया है। डिजिटल लाइब्रेरी में हाई-स्पीड इंटरनेट, कंप्यूटर, टैबलेट,प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजिटल सामग्री, ज्ञानवर्धक पुस्तकें, स्वच्छ पेयजल, बालक-बालिका के लिए पृथक शौचालय, सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधा शामिल हैं। जिला परिषद सीईओ की निगरानी में में इस योजना को लेकर ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिसमे प्रत्येक पंचायत में ''लाइब्रेरी प्रबंधन समिति'' का गठन किया जाएगा। इन डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ई-बुक्स और मुद्रित सामग्री मिलेगी। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई से संबंधित किताबें भी उपलब्ध होंगी। लाइब्रेरी गांव के बच्चों के लिए शहरी सुविधाओं का पुल बनेगी। जनप्रतिनिधियों का मानना है कि यह मॉडल पूरे राजस्थान के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। इस दौरान पिपरेट सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह परमार, सहित ग्रामीण मौजूद रहे
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 29, 2025 03:30:42Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर झाड़ोल में दो युवकों का अपहरण कर बंधक बना मारपीट करने एवं नग्न कर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में झाडोल थाना पुलिस ने आपराधिक गैंग 425 के बदमाश को पकड़ा, प्रारंभिक पूछताछ में घटना कबूल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया ।झाडोल थाना अधिकारी फेलीराम मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढीमड़ी बेडीफला निवासी हितेश पुत्र नारू को गिरफ्तार किया है ।आरोपी अपराधी गैंग 425 का शातिर बदमाश है ।आरोपियों की इस गैंग में दो दर्जन से ज्यादा सक्रिय सदस्य जुड़े हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी घटना के बाद विगत 10 माह से फरार था। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।अन्य बदमाशों की पुलिस अभी भी तलाश में जुटी हुई है ।पुलिस के अनुसार पई सिंधी घाटी थाना नाई निवासी रामलाल पुत्र उदा गमेती ने जनवरी में रिपोर्ट दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा गोविंद और दोस्त संतोष व सुनील के साथ 5 नवंबर को किसी काम से झाडोल गया था ।लौटते वक्त उदयपुर से झाडोल नेशनल हाईवे 58ई पर सांडोल माताजी मंदिर के निकट दो दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोक बेटे की मोटरसाइकिल रोक दी आरोपियों ने बेटे व दोनों दोस्तों का अपहरण कर लिया अपहरण कर यह उन्हें कंथारिया पारेवी होकर घोरनिया घाटे के जंगल में ले गए ।वहां से सुनील जैसे तैसे आरोपियों के चुंगल से छूट कर भाग गया। जबकि बेटे गोविंद व उसके मित्र संतोष को बदमाशों ने बंधक बनाकर जमकर मारपीट की मारपीट नितेश ललित नाम के बदमाशों ने की इससे भी मन नहीं भरा तो बदमाशों ने बेटे गोविंद तथा संतोष को नग्न कर मारपीट करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। बेटे की जेब से 1000 व संतोष की जेब से 500 रुपए ले लिए बदमाशों ने दोनों को सुबह 11:00 से शाम 7:00 बजे तक बंधक बना कर रखा ।इस घटना से सदमे में आए बेटे ने कई दिन तक उन्हें जानकारी नहीं दी जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों से पता चलने पर बेटे से जानकारी लेकर आरोपियों के विरुद्ध झाडोल थाने में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई थी।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 29, 2025 03:30:36Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- चक्रधर समारोह के दूसरे दिन मंच पूरी तरह छत्तीसगढ़ी कलाकारों के नाम रहा। लोक, शास्त्रीय और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।रायगढ़ की पूजा जैन ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं राजनंदिनी पटनायक ने ओडिसी नृत्य से समां बांधा। बिलासपुर की प्रियंका सलूजा ने कथक की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।लोकसंगीत की श्रेणी में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी के सुनील मानिकपुरी ने कर्मा और पारंपरिक गीतों से पूरा पंडाल गूंजा दिया। भिलाई की डॉ. राखी रॉय ने अपने शिष्यों के साथ भरतनाट्यम प्रस्तुत किया।समारोह की अंतिम कड़ी में दिल्ली के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मल्लिक ने ध्रुपद गायन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। देर रात तक कला-संस्कृति के रंगों में सराबोर रहे।
शॉर्ट्स:- चक्रधर समारोह के शॉर्ट्स ,कलाकारों के शॉटस ,कलाकारों के वीडियो ।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 29, 2025 03:30:28Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को शिकायत पत्र देने गए फरियादी को भाजपा पदाधिकारियों ने रोका. फरियादी की जमीन कॉरिडोर बनाने के लिए अधिग्रहण के बाद मुआवजा न मिलने की शिकायत लेकर
पहुंचा था फरियादी. भाजपा पदाधिकारी ने मंत्री को प्रार्थना पत्र देने से रोका. मिश्रिख नैमिषारण्य में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे मंत्री जयवीर सिंह वीडियो हुआ वायरल.
कार्यक्रम समापन के बाद सीताकुंड परिसर में मिश्रिख निवासी लक्ष्मीकांत मालाकार सिसक पड़े और कहा हम बेघर हो गए, बिना सूचना ही जेसीबी चलवा दी गई है मुआवजा भी नहीं दिया गया.
बाइट- फरियादी
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 29, 2025 03:30:14Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- आस्था बनाम विज्ञान : देवा में पेड़ से टपका पानी, लोग मान बैठे चमत्कार
बाराबंकी में कस्बा देवा के मेला मैदान स्थित ऑडिटोरियम के पास एक गुटेल के पद की पत्तियों से अचानक पानी टपकने लगा। यह नजारा देखते ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह रहा कि आसपास के मोहल्लों के साथ-साथ पास-पड़ोस के गांवों से भी लोग भारी संख्या में पहुंचने लगे। किसी ने इसे ईश्वरीय चमत्कार बताया तो किसी ने इसे दैवीय संकेत कहकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कई लोग तो बर्तन लेकर पहुंचे और उस पानी को घर तक ले जाने लगे l
जानकारी मिलने पर देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाया। हालात को नियंत्रित रखने के लिए कस्बा इंचार्ज चंदा यादव के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई, ताकि कोई व्यक्ति पेड़ के पास न जा सके और अंधविश्वास की अफवाहें और न फैलें वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने वैज्ञानिक कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि यह पौधा गुटेल है, जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में पाया जाता है। बारिश के दिनों में जब ज़मीन का जलस्तर ऊपर आ जाता है, तो इसकी पत्तियों से पानी टपकना आम बात है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह प्राकृतिक प्रक्रिया है और किसी चमत्कार से इसका कोई संबंध नहीं है पुलिस और वन विभाग की अपील के बाद भी इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आस्था और विज्ञान की इस टकराहट ने पूरे कस्बे में जिज्ञासा और कौतूहल का माहौल बना दिया है।
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 29, 2025 03:16:44Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी के बाजपट्टी में NDA कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन 30 अगस्त को आयोजित हो रहा है ।इसको लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है ।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ,केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ,बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ,बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू समेत कई बड़े नेता भाग लेंगे ।कार्यक्रम को लेकर व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में आने की उम्मीद जताई जा रही है ।
बाइट ...रंजू गीता ,पूर्व मंत्री बिहार सरकार
6
Report