Back
उत्तर प्रदेश में संचारी रोग अभियान: डिप्टी सीएम की जनता से अपील!
Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ
-उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में संचारी रोग अभियान की हुई शुरुआत
-डिप्टी सीएम फील्ड में उतरे, घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक
-उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया घर-घर दस्तक अभियान का प्रारंभ
-13 विभागों के समन्वय के साथ एक से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
-वर्ष में तीन बार चलाया जाता है यह विशेष अभियानः ब्रजेश पाठक
-मच्छर जनित रोगों पर सरकार का वार, डिप्टी सीएम की जनता से अपील
-कहा, सब मिल कर हराएंगे डेंगू और मलेरिया, जनता का मिल रहा साथ
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0107ZMP _RJN _DRRAMAN_R
एंकर। प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राजनादगांव जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत्वजीक के स्वास्थ्य विभाग में 165 संविदा नियुक्ति आदेश पत्रों का वितरण किया किया। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर ये नियुक्ति प्रक्रिया सबसे कम समय में और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है।जिले के स्वास्थ्य विभाग में हुई इन नई संविदा नियुक्तियों से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और युवाओं को रोजगार भी मिला।इन नई नियुक्तियों में 54 नर्सिंग स्टाफ 6 रेडियो लाजिस्ट,4 आयुष चिकित्सा अधिकारी,दो दंत चिकित्सक, तीन काउंसलर सहित स्वास्थ्य विभाग में अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई।कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें बधाईयां देत हुए कहा कि उन्हें दी गई जन्ममेदारियां पूरी ईमानदारी से निभाए ।मीडिया से बात करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में काफी समय से पद रिक्त थे ।आज 165 विभिन्न पदों पर संविदा नियुक्तियां कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए है ।इन नई संविदा नियुक्तियों से राजनादगांव जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी और आम लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
बाइट डॉ रमन सिंह
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
एंकर...अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। मंत्रालय ने भोपाल के 83 स्कूलों को संदिग्ध माना है। इनमें 40 स्कूलों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शिक्षण संस्थाओं, संस्था मालिक, इंस्टिट्यूट नोडल ऑफिसर, हेड ऑफ इंस्टिट्यूट ने वर्ष 2021-2022 में कुल 972 अपात्र विद्यार्थियों के कूटरचित तरीके से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए 57 लाख 78 हजार 300 रुपए की छात्रवृत्ति का गलत तरीके से भुगतान हासिल किया है। एफआईआर सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण, भोपाल योगेन्द्र राज ने दर्ज कराई है।
PTC
स्कूलों में छात्रवृत्ति घोटाला
स्कूल संचालकों ने 972 अपात्र विद्यार्थियों का पोर्टल में भरा नाम
57 लाख हड़पे स्कूल संचालकों की
भोपाल की 83 शिक्षण संस्थाओं को संदिग्ध माना
40 संस्थानों पर FIR हुई दर्ज
VO...पुलिस के मुताबिक, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में भोपाल जिले की 83 शिक्षण संस्थाओं को (विद्यालयों) को रेड फ्लैग चिन्हित किया। इसके बाद इनका भौतिक निरीक्षण कराया गया। जांच में आया कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृति इन स्कूलों की 8वीं कक्षा तक ही मान्यता प्राप्त थी। लेकिन, छात्रवृत्ति हड़पने के लिए स्कूल संचालकों ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी पोर्टल पर पंजीकृत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया। बतादें, अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 10 वीं तक नियमित रूप से अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी ही पात्र होते हैं। अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, जैन, बौद्ध, सिख, इसाई एवं पारसी समुदाय के विद्यार्थी आते हैं। वही मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है की कहानी बच्चे तो फर्जी नहीं है और स्कॉलरशिप फर्जी निकालने के तथ्य की पुष्टि हो चुकी है यदि विद्यार्थी दूसरे पाए जाते हैं तो उन पर पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी जिम्मेदारों पर ही कार्यवाही पुलिस करेगी..
बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एडिशनल डीसीपी क्राइम
जांच में आया कि भोपाल की 44 संस्थाओं की कक्षा से पहली से आठवीं तक मान्यता है। जब जांच हुई तो जिन बच्चों के नाम से स्कॉलरशिप निकाली गई वह दूसरी स्कूलों में 9वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत मिले। इन स्कूलों की न तो मान्यता थी, न ही 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं।
भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
हंडिया। प्रयागराज के कसैयावर बमैला गांव में 8 फीट के गड्ढे में 8 वर्षीय बच्चे की डूब कर मौत हो गई। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कसैयावर बमैला थाना हडिया निवासी बराती लाल कनौजिया जो गुजरात में रहकर एक लॉन्ड्री की दुकान पर मजदूरी करता है। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार शाम 6 बजे के करीब उनका 8 वर्षीय बेटा शिवांसु कनौजिया जो अपने चचेरे भाई आदित्य पुत्र कन्हैयालाल उम्र 10 वर्ष,प्रियांशु पुत्र छब्बू लाल कनौजिया उम्र 8 वर्ष व गांव के नन्ही भारतीय पुत्र रमेश 8 वर्ष के साथ घर से 400 मीटर की दूरी पर खेलने के लिए गया था। जहां एक ईट भट्टे के पास वह चारों कागज की जहाज बनाकर 8 फीट के गड्ढे में छोड़ रहे थे। वहीं अचानक शिवांशु कनौ
0
Share
Report
Kothra, Uttar Pradesh:
कौशांबी में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आज डॉक्टर डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रिसिपल डॉ हरिओम ने डॉक्टर बिधान चंद्र राय को याद करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर डे के इस आयोजन ने एक बार फिर ये साबित किया कि डॉक्टर सिर्फ मरीजों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में भी अहम
0
Share
Report
Bara Haweli Aaima, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने के काटकर मनाया है इसके अलावा भैया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल की अगुवाई में 52 सपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने रक्तदान भी किया है इसके बाद के काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव व सदर MLA इंद्रजीत सरोज जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव कैलाश केसरवानी अनवार अहमद शाहनवाज अहमद,परवेज अंसारी,सोन चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे
1
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज के पनियरा विधानसभा में आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित
स्टोरी लोकेशन-0107ZUP_MGHJ_BAARISH_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- जनपद महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। भीषण आंधी-तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के कारण सड़कों के किनारे लगे कई पुराने और बड़े पेड़ धराशायी हो गए, जिससे घंटों तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आंधी और बारिश की वजह से कई स्थानों पर बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरे, उस वक्त घटना स्थल पर कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जहां एक ओर आंधी-तूफान ने आम जनजीवन को प्रभावित किया, वहीं क्षेत्र के किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को अब खेतों में बुआई और फसलों की सिंचाई के लिए आवश्यक पानी मिल गया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। उम्मीद है कि यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में ब्लैकमेलिंग से तंग आ कर नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड, आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,सड़क जाम कर किया हंगामा, ग्रामीण एसपी ने कहा मामले की जांच किया जा रहा है जो दोषी होंगे उन कारवाई होगी
Anchor - मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में एक नौवीं की छात्रा ने फंदे से लटककर जान देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गाँव का ही एक युवक अश्लील वीडियो के बहाने उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वो परेशान थी, इसको लेकर थाने में भी गई, थाने से आने के बाद उसने घर में फंदे से लटककर जान दे दी, वहीं नाबालिग लड़की के सुसाइड के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस पर केस न लेने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज हो गया है और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में जांच किया जा रहा है और जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
मृतका छात्रा की माँ ने बताया कि मेरी बेटी को गाँव के ही युवक राजीव ब्लैकमेल करता था, जिसको लेकर बेटी तनाव में थी. कल थाना पर भी आवेदन देने गये तब बड़ा बाबू नहीं थे, हालांकि आवेदन ले लिया गया. वहीं शाम में फिर जाना था,लेकिन उससे पहले बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी.घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और आग जलाकर रोड भी जाम कर दिया, स्थानीय लोगो ने पुलिपर गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया.
पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को गांव के एक युवक से संपर्क था जिस कारण आरोपी युवक लड़की को गाड़ी पर बैठा कर ले गया, जहां स्थानीय लोगों द्वारा रोक कर लड़की को परिजन के हवाले कर दिया गया. उसके बाद लड़की पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया,जिस पर कारवाई किया गया है. पीड़ित परिवार की ओर जब आवेदन दिया गया था उस समय थाना प्रभारी उपलब्ध नहीं थे जिस कारण एफआईआर दर्ज होने में समय लगा था,लेकिन एफआईआर उसी दिन दर्ज कर लिया गया था और आगे जांच किया जा रहा है,अगर जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी
ध्यानार्थ सर पुलिस बाइट ले कर ख़बर अपडेट कर दिए है
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0107ZBJ_MUZ_SUICIDE_HAN_R
1
Share
Report
Nawada, Bihar:
नवादा के रजौली चेकपोस्ट से शराब लदी इनोवा कार जब्त, दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार*
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक इनोवा कार को जब्त किया है। इस दौरान शराब तस्करी में संलिप्त दो होमगार्ड जवानों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 08 कार्टूनों में बंद 108 बोतल है, जो लगभग 72 लीटर है।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। एक इनोवा कार को रोका, जो नवादा जा रही थी। कार में दो लोग सवार थे और उनके साथ ड्यूटी खत्म कर लौट रहा एक होमगार्ड जवान राहुल कुमार भी था।
जांच के दौरान, होमगार्ड राहुल कुमार को नीचे उतारकर कार की जांच करने को कहा गया, लेकिन चालक ने तेजी से कार भगा दी और उत्पाद विभाग की एक ट्रॉली को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। उत्पाद बलों ने पीछा कर इनोवा कार को जब्त कर लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार तस्कर नदी के रास्ते भागने में सफल रहे।कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की तीन बोरियों में 8 कार्टून विदेशी शराब मिली, जिसमें 750 एमएल और 375 एमएल की कुल 108 बोतलें थीं। होमगार्ड राहुल कुमार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि परिवहन विभाग में पहले ड्यूटी कर चुके होमगार्ड रंजीत कुमार ने उसे फोन कर इनोवा कार को जांच चौकी से पार करवाने का जिम्मा दिया था। राहुल की निशानदेही पर रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया,दोनों ने शराब परिवहन में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार होमगार्ड नवादा जिले पकरीबारवां थाना अंतर्गत डुमरावां गांव निवासी राहुल कुमार और मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतनाजे गांव निवासी रंजीत कुमार के साथ-साथ फरार तस्करों और वाहन मालिक के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0107ZRJ_PRTP_POLICE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कुलथाना में जमीन विवाद का मामला, फरार चार आरोपी गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ हथुनिया थाना इलाके के कुलथाना में गत माह जमीन विवाद के मामले में मारपीट के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि कुलथाना गांव में 12 मई को गवरीलाल पुत्र गोपाल पाटीदार ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसकी विवादित आराजी की पत्थरगढी को लेकर तहसीलदार को आवेदन किया था। जिस पर पत्थरगढी कार्यवाही से पूर्व गवरीलाल और राजेन्द्रदास के दोनों पक्षों में लडाई झगडा व मारपीट हो गई। जिसमें गंवरीलाल पाटीदार के चोट आई तथा राहुलदास पुत्र राजेन्द्रदास, मुकेश पुत्र रामदास, अंकित पुत्र दिनेश नाई, रामदास पुत्र बंशीदास के साथ मनीष पुत्र गंवरीलाल पाटीदार ने चाकू से वार करने से पांच लोगों को चोटें आई। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने राजेन्द्रदास, राहुलदास, अकिंत नाई, रामसुख नाई निवासी कुलथाना को गिरफ्तार किया गया।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार पहुंची श्याम दरबार किये श्याम दर्शन, बाबा श्याम के दर्शन कर की पुजा अर्चना,
एंकर
सीकर जिले खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान सरकार की महिला बाल विकास मंत्री एवं पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार आज खाटूश्यामजी पहुंची। राज्यमंत्री ने बाबा श्याम के दर्शन करके प्रदेश की सुख समृद्धि की मंगलकामना की।इस अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पूर्व उनके खाटूश्यामजी पहुंचने पर पुलिस ड्यूटी अधिकारी मोहनलाल, गिरदावर कैलाश चन्द्र व पटवारी रोहिताश सैपट ने अगवानी की।श्याम दर्शन के पश्चात मिडिया से रूबरू होते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने खाटूश्यामजी के कोरिडोर के लिए सौ करोड़ रूपये दिए हैं। जिससे खाटूश्यामजी का विकास होगा।आने वाले समय में कोरिडोर बनने के बाद व्यवस्थाओं में सुधार होगा।
0
Share
Report