Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805111

नवादा में शराब लदी इनोवा कार जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार!

Yeswent Sinha
Jul 01, 2025 13:38:26
Nawada, Bihar
नवादा के रजौली चेकपोस्ट से शराब लदी इनोवा कार जब्त, दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार* नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक इनोवा कार को जब्त किया है। इस दौरान शराब तस्करी में संलिप्त दो होमगार्ड जवानों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 08 कार्टूनों में बंद 108 बोतल है, जो लगभग 72 लीटर है।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। एक इनोवा कार को रोका, जो नवादा जा रही थी। कार में दो लोग सवार थे और उनके साथ ड्यूटी खत्म कर लौट रहा एक होमगार्ड जवान राहुल कुमार भी था। जांच के दौरान, होमगार्ड राहुल कुमार को नीचे उतारकर कार की जांच करने को कहा गया, लेकिन चालक ने तेजी से कार भगा दी और उत्पाद विभाग की एक ट्रॉली को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। उत्पाद बलों ने पीछा कर इनोवा कार को जब्त कर लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार तस्कर नदी के रास्ते भागने में सफल रहे।कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की तीन बोरियों में 8 कार्टून विदेशी शराब मिली, जिसमें 750 एमएल और 375 एमएल की कुल 108 बोतलें थीं। होमगार्ड राहुल कुमार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि परिवहन विभाग में पहले ड्यूटी कर चुके होमगार्ड रंजीत कुमार ने उसे फोन कर इनोवा कार को जांच चौकी से पार करवाने का जिम्मा दिया था। राहुल की निशानदेही पर रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया,दोनों ने शराब परिवहन में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार होमगार्ड नवादा जिले पकरीबारवां थाना अंतर्गत डुमरावां गांव निवासी राहुल कुमार और मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतनाजे गांव निवासी रंजीत कुमार के साथ-साथ फरार तस्करों और वाहन मालिक के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement