Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

दिवाली पर जयपुर आना हुआ मुश्किल, एयरफेयर 5 गुना तक बढ़े!

KCKashiram Choudhary
Sept 17, 2025 11:30:28
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - एयर फेयर ने छुआ आसमान! - दिवाली पर हवाई किराए की नई ऊंचाइयां - मुम्बई का हवाई किराया पहुंचा 27079 रुपए तक - रोज 9 फ्लाइट होने के बावजूद बढ़ा किराया - पुणे और बेंगलूरु का किराया भी बहुत अधिक - आम दिनों की तुलना में 5 गुना तक बढ़ाेतरी एंकर दिवाली पर यूं तो हवाई किराए की दरों में एयरलाइंस हर साल बढ़ोतरी करती हैं, लेकिन इस बार हवाई किराए की दरों ने नया आसमान छुआ है। एयरलाइंस ने आम दिनों की तुलना में किराया दरें 5 गुना तक अधिक बढ़ा दी हैं। इस करण दिवाली पर जयपुर शहर आने वाले हवाई यात्रियों की जेब ढीली होगी। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 पढ़ाई के सिलसिले में पुणे या अहमदाबाद रहने वाले छात्र हों या फिर बेंगलूरु, मुम्बई, हैदराबाद जैसे शहरों में काम करने वाले पेशेवर लोग, इस बार दिवाली पर जयपुर लौटना उनके लिए मुश्किल रहने वाला है। दरअसल इस बार एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में काफी अधिक बढ़ोतरी की है। पूर्व के वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरों में खास वृद्धि नहीं हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। मुम्बई से जयपुर आवागमन के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं। आम दिनों में मुम्बई से जयपुर आने के लिए हवाई किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानी धनतेरस से एक दिन पहले जयपुर आने के लिए प्रति यात्री किराया कम से कम 16500 रुपए लग रहा है। वहीं अधिकतम किराया 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। इसी तरह बेंगलूरु से जयपुर आगमन का किराया भी करीब 26 हजार रुपए तक पहुंच गया है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को हवाई किराया मुम्बई से जयपुर के लिए 9 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 16500 से 19185 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 19184 से 20941 रुपए तक - एयर इंडिया की 3 फ्लाइट, किराया 26038 से 27079 रुपए तक --------------------------- बेंगलूरु से जयपुर के लिए 6 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 22069 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 25373 से 25583 रुपए --------------------------- पुणे से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस में किराया 16500 रुपए - इंडिगो फ्लाइट में किराया 17149 रुपए - स्पाइसजेट में किराया 18199 रुपए --------------------------- हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 11715 से 14533 रुपए - इंडिगो की 3 फ्लाइट, किराया 12022 से 14752 रुपए --------------------------- चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18541 रुपए --------------------------- गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18696 रुपए --------------------------- अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध - 18 अक्टूबर को स्पाइसजेट की 1 फ्लाइट, किराया 11966 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 11807 से लेकर 15272 रुपए Gfx Out वीओ- 2 एयरलाइंस ने जिन शहरों के लिए किराया बढ़ाया हुआ है, उनमें वही शहर शामिल हैं, जहां से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। उदाहरण के लिए कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में दिवाली पर किराया 7 से 9 हजार रुपए के बीच बना हुआ है, जो कि आम दिनों की तुलना में 2 गुना भी नहीं बढ़ा है। इसी तरह दिल्ली से जयपुर आगमन के लिए भी हवाई किराया अधिक नहीं बढ़ा है। यानी एयरलाइंस इन रूटों पर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रही हैं। जिन शहरों से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, उन्हीं शहरों से जयपुर आगमन का हवाई किराया अधिक बढ़ा है। वहीं हवाई किराए को लेकर वर्तमान में डीजीसीए का भी कोई नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि थक हारकर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 गुना तक अधिक किराया चुकाना ही पड़ेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 17, 2025 13:12:48
LahnGaura, Uttar Pradesh:आज नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी नीरज जी के के नेतृत्व में गौरा चौकी में राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर कद्दू काटकर काट कर मनाया गया नीरज जी ने कहा अगर सरकार ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और तेज़ होगा यह प्रदर्शन सिर्फ़ आक्रोश नहीं, बल्कि युवाओं की हक़ और सम्मान की लड़ाई का प्रतीक है। इस अवसर पर गौरा विधानसभा युवा नेता अरुण प्रताप डिंपल सिंह जी ने कहा जब मोदी जी सत्ता में नहीं थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम 2 करोड़ नौकरियां देंगे लेकिन इन्होंने नौकरी न दी और जो नौजवान साथी जिनकी उम्र नौकरी पाने की थी वह अब ओवर ऐज हो गए वर्ष और उनको सड़कों पर दाने-दाने के लिए भटकना पड़ा, इस मौके पर
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 13:10:46
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 13:09:23
3
comment0
Report
Sept 17, 2025 13:08:54
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 17, 2025 13:04:53
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपये के 30 फर्जी नोटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से सब्जी मंडी और आसपास की दुकानों पर सामान खरीदने के बहाने नकली नोट चला रहे थे। मंगलवार रात एक महिला सब्जी विक्रेता ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ पुलिस को सूचना दी। गिरफ्तार युवक झालावाड़ और कोटा जिले के रहने वाले हैं, जो शहर के एक होटल में रुककर यह काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाईट - प्रभुसिंह ...... SHO बिजयपुर
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 17, 2025 13:03:32
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में एसयूवी सवार बदमाशों ने घर में घुसकर दूध कारोबारी को गोली मार दी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुडंबा थाना इलाके के विवेकानंदपुरम कॉलोनी, कल्याणपुर की है। यहां एसयूवी सवार दबंगों ने घर में घुसकर दूध कारोबारी मो. आसिफ को गोली मार दी। दाहिने कंधे में गोली लगने से वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने आसिफ को पास के अस्पताल में पहुंचा बाद में अस्पताल में उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस में बताया कि विवाद पैसों के लिए जमीन का है हालांकि DCP ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है और दावा कर रही है कि बदमाश जल्द से जल्द जेल में होंगे
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 17, 2025 13:03:27
Dantewada, Chhattisgarh:एंकर - दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कड़तीपारा गीदम में सार्वजनिक स्थान पर चल रहे अवैध जुए का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 13 हज़ार 200 रुपए नकद, ताश की गड्डी और प्लास्टिक का त्रिपाल ज़ब्त किया गया। वहीं घटना स्थल के आसपास खड़ी 9 मोटरसाइकिल और स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 20 हज़ार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में – 1️⃣ गीता प्रसाद बंजारे, निवासी दंतेवाड़ा 2️⃣ संतोष नाग, निवासी गीदम 3️⃣ सोनू साहू, निवासी गीदम 4️⃣ संजय गुप्ता, निवासी गीदम शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 17, 2025 13:03:13
Morena, Madhya Pradesh:बिग बॉस 19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल लगातार सुर्खियां बटोर रही है और उनके द्वारा अपने आप को करोड़पति बताया जा रहा है और तान्या कहती है कि मेरे आगे पीछे करीब 150 सुरक्षा कर्मी रहते है तान्या मित्तल द्वारा कही गई बातों का जमीनी हकीकत जानने जी मीडिया की टीम तान्या मित्तल के सिटी सेंटर स्थित निवास पर पहुंची उनके घर को जब देखा तो एक सामान्य घर दिखाई दिया हालांकि घर दो मंजिला है पहले घर के नीचे वाले फ्लोर पर एक बैंक संचालित होती थी फिलहाल बैंक को खाली करा लिया गया है, तान्या मित्तल का परिवार अभी इसी मकान में रहता है, वहां पर ऐसा कोई हाई-फाई इंतजाम हमें वहां नहीं मिला। तान्या मित्तल ने बिग बॉस शो में अपने घर को लेकर जिस तरह के दावे किए थे वह दावे फिलहाल तो खोखले ही नजर आ रहे हैं, हमारे संवाददाता द्वारा मौके से जायजा लिया है हालांकि हम आपको यह भी बता दें कि आस पड़ोस के लोगों ने तान्या मित्तल की जमकर पोल खोली उन्होंने कहा तान्या मित्तल रियलिटी शो में ज्यादा ही दिखावा कर रही है। बाइट जय यादव पड़ोसी तान्या मित्तल बाइट तनु श्रीवास्तव बाइट उत्कर्ष साहू Wt करतार सिंह
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 17, 2025 13:02:59
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - ईट से कुचकुच कर महिला की हत्या से इलाके में सनसनी - 65 वर्षीय चमिला देवी की हत्या की घटना से सनसनी - जमीन बेचने के विवाद को लेकर ईट से कुचल कर की गयी महिला की हत्या - दुध देने गयी छोटी बच्ची ने महिला का शव देख मचाया शोर - मौके पर एसपी, एएसपी फॉरेंसिक टीम सहित भारी फोर्स मौजूद - शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी पुलिस - पति के मरने के बाद अकेले अपने घर मे रहती थी 65 वर्षीय चमिला देवी - एसपी आदित्य लाग्हे ने घटना का बहुत जल्द खुलासा करने का किया दावा - महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर गांव की घटना. Byte : आदित्य लाग्हे, पुलिस अधीक्षक, चंदौली.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 17, 2025 13:02:49
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना पुलिस ने मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर के पास से 4 शूटरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान बैजू कुमार, करन कुमार, पंकज कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, पांच काली टोपी, एक दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार, बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में इन अपराधियों ने खुलासा किया कि वे नीरज पांडेय नामक युवक की हत्या करने आए थे। इस काम के लिए नीरज के सौतेले भाई मनीष और विकास ने इन्हें 8 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पटना सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि नीरज पांडेय ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग फकीरवाड़ा मस्जिद के पास उसकी हत्या की नीयत से उसका पीछा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सौरभ को पकड़ लिया। सौरभ से पूछताछ में अन्य साथियों का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने बाकी चारों को भी धर दबोचा। इसके अलावा, पुलिस ने शूटरों की निशानदेही पर नीरज पांडेय के सौतेले भाइयों मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उनके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बाइट--दीक्षा एसपी सेंट्रल पटना WT के साथ अपराधी वाले वीडियो को ब्लर्ग कर दीजिएगा
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 17, 2025 13:02:10
Bageshwar, Uttarakhand: Anchor :बागेश्वर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कपकोट पुलिस और एसओजी की टीम जिस गाड़ी में दो आरोपियों को लेकर आ रही थी, उसी चलती गाड़ी से दोनों आरोपी कूदकर फरार हो गए। सवाल यह है कि यह पुलिस की लापरवाही थी या फिर कैदियों की चतुराई? मामला बागेश्वर के झटक्वालाई क्षेत्र का है। कपकोट पुलिस और एसओजी टीम ने नैनीताल के दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पेशी के लिए दोनों आरोपियों को कपकोट थाने से बागेश्वर लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में पुलिस की गाड़ी से दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जैसे ही गाड़ी झटक्वालाई कजवे के पास स्पीड कम हुई, आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया और एक आरोपी, साहिल, को थोड़ी दूरी पर दबोच लिया। जबकि दूसरा आरोपी, रोहित, सरयू नदी की ओर भाग निकला और अभी तक फरार है।अब बड़ा सवाल उठता है कि पुलिस की चलती गाड़ी से आरोपी आखिर कैसे भाग निकले? क्या यह पुलिस की गंभीर लापरवाही थी या कैदियों की चतुराई? बहरहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 17, 2025 13:01:53
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रथ यात्रा लेकर पहुंचे चंदौली - मुगलसराय विधानसभा के चकिया मोड़ तिराहा पर स्थित पूर्व विधायक का गंजी प्रसाद के मूर्ति पर बारिश के बीच किया माल्यार्पण - पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही पीएम, सीएम योगी और अखिलेश यादव पर बोला हमला.. - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के PDA के दावे और स्वामी प्रसाद के PDA के दावे पर पूछे गए सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा... - जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं ही कन्फ्यूज्ड हो, कभी पी का मतलब पिछड़ा बताएं कभी पी का मतलब पंडित बताएं - कभी डी का मतलब दलित बताएं, कभी डी का मतलब डिंपल यादव बताएं कभी ए का मतलब आदिवासी बताएं कभी ए का मतलब अगड़ा बताएं - स्वाभाविक रूप से जो स्वयं कंफ्यूज है अपनी पार्टी को क्या दिशा दे सकता है, प्रदेश को क्या दिशा दे सकता है, यानी समाजवादी का पीडीएफ धोखा है छलावा है इसके सिवाय कुछ नहीं. - एनडीए से निपटने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य का जनता लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत होती है - जब जनता सड़क पर उतरती है तो बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो जाते हैं इसलिए एनडीए इससे पहले भी कई बार हार चुकी है आगे भी हारेगी, - जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी यूपी में मिनी पाकिस्तान बनने के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा... - रामभद्राचार्य ने मोदी और योगी पर बड़ा तंज कसा है, हिंदू होने की दुआ देने वाले हिंदू के नाम पर वोट लेकर सरकार बनाने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में उनके राज्य में मुस्लिम राज बन गया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है - सही मायने में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी रामभद्राचार्य जी को दे देना चाहिए हम समझते हैं ऐसा पागलपन का बयान है - 1100 साल तक यहां मुस्लिम शासक रहे उस समय हिंदू कभी खतरे में नहीं पड़ा, आज हिंदू के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री शासन में है - अगर हिंदू खतरे में है तो दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जी को सोचना चाहिए वह किस तरह से असफल है और उनके लोगों उन पर किस तरह ने ऊँगली उठा रहे हैं. - पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा..... - वह देश के प्रधानमंत्री हैं किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं है इसलिए देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और अपेक्षा करता हूं वह अडानी अंबानी जैसे थैली शाहो को खुश करने के बजाय जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करें। Byte : स्वामी प्रसाद मौर्या, पूर्व कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी जनता पार्टी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top