Back
बहरोड़ में कलेक्टर ने सुनाईं ग्रामीणों की समस्याएं, जानें क्या हुआ!
AYAmit Yadav
FollowJul 10, 2025 07:01:36
Jaipur, Rajasthan
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो :-बहरोड़...(कोटपूतली-बहरोड़)....बहरोड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसई में बुधवार रात को कोटपूतली-बहरोड़ की जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। भारी बारिश के बावजूद कलेक्टर गांव पहुंचीं और ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं।
चौपाल में ग्रामीणों ने अवैध खनन, अतिक्रमण, बिजली, पानी, चिकित्सा, पशुपालन और भूमि संबंधी कई समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने कहा कि अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है, जबकि कुछ मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भी ठोस समस्याओं को नोट कर लिया है।
कलेक्टर गोस्वामी ने बताया कि जनसुनवाई में सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सरकार की अनेकों ऐसी योजनाएं है, जो जन्म से लेकर बुढ़ापे तक चल रही है। ग्रामीण लोगों को समाधान करने के निर्देश दिए गए।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raebareli, Uttar Pradesh:
राज्य महिला आयोग उतर प्रदेश सरकार सदस्य डा प्रिंयका मौर्या बहादुरपुर ब्लाक के आंगनबाडी केन्द फुरसतगंज द्वितीय किया निरिक्षण जिसमे प्रथम तिमाही की गर्भवती महिलाओ एवं छ माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राशन । व महिलाओ की गोद भराई की गई व उनके द्वारा विद्यालय प्रागण मे पौधारोपण किया वही जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ तथा संभव अभियान के बारे मे लाभार्थियो को जानकारी दी गई इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी बहादुरपुर ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार संचान सी डी पी ओ संतोष कुमार गुप्ता सुपरवाईजर किरन सिंह शिवकान्ती देवी आंगनबाडी विनाता सिंह प्रेम लता राजरानी आदि लोग मौजूद रहे
3
Share
Report
Dabhara, Chhattisgarh:
सक्ती जिले में अधूरे गौरवपथ, खाद की कमी एवं बिजली कटौती को लेकर विधायक रामकुमार यादव मुखर हुए हैं।
इसके लिए चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
चन्द्रहासिनी की पावन धरा नगर पंचायत चन्द्रपुर में निर्माणाधीन गौरवपथ कार्य को पूर्ण करने उनके द्वारा अल्टीमेटम दिया गया गया है। साथ ही क्षेत्र में हो रहे उर्वरक खाद् की कमी के संबंध में आर्थिक नाकाबंदी किए जाने हेतु ज्ञापन दिया है। रामकुमार यादव ने क्षेत्र के बड़े पावर प्लांट के भीमकाय वाहनों से सड़क खराब होने की शिकायत की है,,अघोषित बिजली कटौती के संबंध में जनता भी परेशान है,,इसके लिए समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं होने पर
आगामी 12 अगस्त को चंद्रपुर नगर में जन आन्दोलन की चेतावनी दी है।
2
Share
Report
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 10, 2025 15:08:25Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के कोतवाली चौराहे के पास खेलते समय नाले में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मासूम बच्चे को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लेकर पहुंची, डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। नाले में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
4
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 10, 2025 15:06:08Jhansi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह बदहाल है...इसकी एक तस्वीर वॉर्ड नंबर 8 से सामने आई है
CLOSE PTC- वहीं वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खुलती दिख रही है
4
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 10, 2025 15:05:59Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ...1007ZUP_SRN_CYBER_R
Date.....10.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध और साइबर स्लेवरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारत में बैठकर फर्जी सिम कार्ड्स के माध्यम से थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और कंबोडिया जैसे देशों में साइबर क्राइम कराया जा रहा था। गिरोह आम लोगों की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम इश्यू करता था और उन पर मिले OTP अंतरराष्ट्रीय वॉट्सऐप ग्रुप्स में भेजकर विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को वॉट्सऐप लॉगिन कराने में मदद करता था।पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में 29 दिसंबर 2024 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें वादी रोहित पुत्र राजपाल सिंह निवासी सम्भलहेड़ी थाना गागलहेड़ी ने शिकायत की थी कि उनके आधार कार्ड का कूट रचना कर, बिना अनुमति के फर्जी सिम कार्ड निकाले गए।
एसएसपी ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई।पीएम आवास के नाम पर लगवाते थे अंगूठा जांच में सामने आया कि सहारनपुर और हरिद्वार के आसपास के कई लोग फर्जी तरीके से SIM इश्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर OTP सप्लाई कर रहे हैं। गिरोह में शामिल विपिन कुमार नामक आरोपी फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड था। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अंगूठा और फोटो लेता, फिर आधार कार्ड से OTP पूछकर उस व्यक्ति का फोटो हटा कर अपनी या किसी और की फोटो लगाकर नया सिम इश्यू कर देता। अकेले विपिन ने 873 फर्जी सिम कार्ड इश्यू किए।
बाइट....आशीष तिवारी एस एसपी सहारनपुर
3
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 10, 2025 15:05:53Baloda Bazar, Chhattisgarh:
विभिन्न थानों में जब्त वाहनों, आबकारी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत राजसात वाहनों की नीलामी कर ₹19,84,700 का राजस्व प्राप्त किया। पुलिस लाइन में आयोजित नीलामी में 275 वाहनों के लिए 380 लोगों ने बोली लगाई। सबसे ऊंची बोली रायल स्टील ट्रक पर ₹1,90,000 और ट्रैक्टर पर ₹1,55,000 रही। बोली लगाने वालों को 7 दिनों में राशि जमा करनी होगी। प्रक्रिया 1 जुलाई को जारी विज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी। जल्द ही भाटापारा ग्रामीण थाने में 258 और वाहनों की नीलामी होगी।
1
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 10, 2025 15:05:42Banda, Uttar Pradesh:
Report -Atul Mishra center -Banda
Info -बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के शिवहद गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर इन्होंने जल निकासी न होने से घरों में भर रहे बरसात के पानी की जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेकर पहुंचे शिवशरण, मनोज, ओमप्रकाश व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में बरसात के पानी की ब
निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते जलभराव होता है। और हमारे घरों में पानी भर रहा है। इसलिए हम चाहते हैं जलभराव की समस्या से हमें निजात दिलाई जाए।
बाइट - मनोज कुमार (ग्रामीण)
बाइट - ओंकार त्रिपाठी (ग्रामीण)
2
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 15:05:32Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रामबाग गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने अपने खर्च पर बेलेट पेपर छपवाये और फिर घर घर जाकर मत भी डलवा दिए।यह सारी प्रक्रिया दस सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी के नेतृत्व में हुआ। इस आपसी चुनाव में जीती अमेला राय सरकारी प्रक्रिया में हिस्सा ले रही है।
वॉइस 1– उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतर्गत जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनाव 25 जुलाई को होने है। इन्हीं ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के रामबाग गांव के ग्रामीणों ने एक अजब फैसला लिया। हुआ यूं कि चन्दन नगर ग्राम सभा में तीन गांव आते है,इसी ग्राम सभा में आने वाले रामबाग गांव से दो लोगों ने ग्राम प्रधान पद के लिए दावा ठोक दिया।चूंकि एक गांव से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ते तो मतों का विभाजन हो जाता इस कारण ग्रामीण गांव से एक ही प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करना चाहते थे । इसलिए रामबाग के निवासियों ने एक अनोखी प्रक्रिया अपनाते हुए दोनों प्रत्याशियों के बीच जनमत करा दिया। बकायदा गांव के शिक्षक नियानंद मंडल के नेतृत्व में दस लोगों की चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया। ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर बेलेट पेपर छपबाए ओर बकायदा चुनाव समिति ने घर जा जाकर परिवार के मुखिया का वोट डलवाया।
निर्धारित समय पर चुनावट समिति ने मतगणना प्रकिया शुरू कर दी। वोटो की गिनती में एक प्रत्याशी अमेला राय को 243 और दूसरे दावेदार करुणा हालदार को को 119 मत मिले जिसके बाद चुनाव समिति ने विजेता उम्मीदवार अमेला राय को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। यह सारी प्रक्रिया त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया से पहले की गई।
( बाइट– नित्यानंद मंडल,चुनाव प्रक्रिया संयोजक)
वॉइस 2– हालांकि इस आपसी चुनाव प्रक्रिया में करुणा हालदार बुरी तरह पराजित हुई लेकिन उसके बाबजूद पराजित दावेदार ने भी जनमत का फैसला करते हुए जीते उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
(बाइट– नारायण हालदार, पति करुणा हालदार)
Fvo पीटीसी विजय आहूजा
0
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 10, 2025 15:05:19Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर - संतकबीरनगर जिले में रास्ते के विवाद को लेकर आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में महिला समेत चार लोगों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला महुली थाना क्षेत्र के जसरौली भैंसही गांव का है। इस मारपीट का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब गांव का एक व्यक्ति पीड़ित के घर ट्रैक्टर की जुताई के पैसे लेने गया था। वह अपनी बाइक रास्ते के किनारे खड़ी कर बातचीत कर रहा था तभी कुछ लोग बोलेरो गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दिए। इसके बाद उन्होंने परिजनों को बुलाकर पीड़ित पक्ष के साथ लाठी-डंडा से मारपीट किया। इसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Neeraj tripathi
Zee media
Sant kabir nagar. up
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 10, 2025 15:05:080
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 10, 2025 15:04:54Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी आठ मजदूर घायल चार जबलपुर रेफर
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 15:04:44Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
देवी धौलागढ़ थाना क्षेत्र के जहाडू में एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया.
देवी धौलागढ़ थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव जहाडू में बने फार्म पोंड के समीप स्कूल की छुट्टी के बाद तीन बच्चे खेल रहे थे. कि अचानक एक आठ साल की बालिका दीपिका राजपूत का पैर फिसल गया. जिसे डूबते देख साथ में दो बच्चों ने घर जाकर परिजनों तथा ग्रामीणों को बताया. तो परिजनों तथा ग्रामीणों तथा देवी धौलागढ़ थाना प्रभारी संजय शर्मा ने एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को बाहर निकाला .लेकिन आठ फीट गहरे पानी में डूबने से बालिका को बचाया नहीं जा सका.
परिजन तथा ग्रामीण बालिका के शव को खेड़ली उपजिला अस्पताल लाए .जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.
ग्राम पंचायत जाहाड़ू सरपंच प्रहलाद चौधरी ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है.
वाइट - संजय शर्मा ,थानाधिकारी देवी धौलागढ़, कठूमर
वाइट - ग्रामीण
फोनो__इनफॉर्मर इकलेश शर्मा, 7014355352
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 15:04:14Sikar, Rajasthan:
राजस्थान में स्वर्णिम भारत के इतिहास के पाठ्यक्रम पर मचे बवाल पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान
डोटासरा बोले सरकार और शिक्षा मंत्री प्रदेश में बच्चों पर RSS की विचारधारा थोपने का कर रहे हैं काम
शासन सचिव और सीएमओ के अधिकारियों से भी मामले में की जाएगी बात - डोटासरा
एंकर.....
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंदसिंह डोटासरा आज सीकर दौरे पर रहे। डोटासरा जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब "आजादी के बाद का स्वर्ण भारत" पर मचे सियासी के मकान के बीच बड़ा बयान देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व सरकार पर हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि 2020 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत का इतिहास था जो 11वीं 12वीं के बच्चों और राजस्थान के वीर गौरव सेनानियों की गाथा या आगे का इतिहास जो हमें छठी सातवीं में लागू किया था। डोटासरा ने कहा कि पाठ्यक्रम बनाने की एक समिति होती है और उसे समिति को सरकार गठित करती है। समिति द्वारा जो अनुशंसा करती है उसी के अनुसार लेखन करवाया जाता है। डोटासरा ने मैं समझता हूं वह सही तरीके से लेखन करवाया गया था। बच्चों को आजादी के बाद में किस तरीके से आज तक भारत का निर्माण कैसे हुआ और किस-किस का क्या-क्या योगदान रहा, वह सारी चीजें किताब में सम्मिलित है। चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी, चाहे मोरारजी देसाई हो और चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, चाहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हो, चाहे इंदिरा जी हो, चाहे राजीव जी हो सबका जो योगदान जिस समय में रहा है उसका सबका किताबों में दिखाया गया है। डोटासरा ने कहा कि लेकिन इन लोगों को केवल RSS की विचारधारा बच्चों पर थोपने का काम करना, इसके अलावा इनको ना भारत से लेना देना है और ना ही स्वर्णिम भारत से लेना देना है। डोटासरा ने कहा कि ना इनका कोई आजादी में योगदान रहा, इसलिए यह क्या किताबें लिखाएंगे और क्या नहीं करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जब बच्चों बच्चों के लिए किताबें छप गई है और शिक्षा मंत्री ने खुद ने स्वीकृति दी है। इसके साथ 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों के पास पाठ्य पुस्तक चली गई है तो यह तुगलकी आदेश है। मंत्री का यह कहना कि यह नहीं पढ़ाएंगे और केवल मोदी को पढ़ाएंगे तो यह बात बिल्कुल ठीक नहीं है और यह चलेगी भी नहीं। डोटासरा ने कहा कि यह है मोदी पढ़ाने का नहीं है यहां पर स्वर्णिम भारत का इतिहास जो बच्चों को पाठ्य पुस्तक में पढ़ाई जाएगी। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं प्रमुख शासन सचिव और सीएमओ के अधिकारियों से बातचीत करूंगा कि इस तरीके का बयान देकर दिशा भ्रमित करने और RSS के एजेंडे पर शिक्षा मंत्री जी काम कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है और यह नहीं चलेगा।
पीसीसी चीफ एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा का गांव में हुए जल भराव की समस्या पर बोलते हुए कहा कि जल बराबर की समस्या को लेकर स्कूली छात्रा ने सच कहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मैं नेछवा जाकर आया हूं और सीकर से सालासर तक मुख्य रोड पर ही बारिश का पानी भरा हुआ है। जिसके चलते वाहन वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डोटासरा ने कहा कि जहां की समस्या स्कूली छात्रा ने उठाई थी उसे गांव गाडोदा के मंदिर मठ के बाहर भी बारिश का पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने काफी अच्छी सड़क बनाई थी लेकिन पानी ज्यादा आने से वहां इकट्ठा हो गया। डोटासरा ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि उसको ठीक करें, लेकिन हाल ही में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा भी गाड़ोदा धाम पर आए थे जहां मठ के महाराज महावीर जति जी ने डिप्टी सीएम से 1 करोड रुपए की विकास कार्य के लिए मांग की थी। जिस पर डिप्टी सीएम बैरवा ने आश्वासन भी दिया था और बड़ी-बड़ी बातें करके भी गए थे कि इसको ठीक करवा देंगे, लेकिन अभी तक तो कोई चिट्ठी सरकार की ओर से आई नहीं। डोटासरा ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चाहे गाड़ोदा हो या मेरे विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ का कोई भी गांव हो, अगर किसी भी बच्चे की समस्या की कोई बात सामने आएगी तो पूरी तरह से संज्ञान लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि चाहे सरकार समस्या का समाधान नहीं करें लेकिन मैं अपने विधायक कोटे से हर संभव जल्द से जल्द समस्या का समाधान करूंगा।
बाइट - गोविंद सिंह डोटासरा
पीसीसी चीफ एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक
राजस्थान।
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 10, 2025 15:03:59Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज कल से शुरू हो रहे सावन मां को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सब और पुलिस के जवान अलर्ट ,चप्पे चप्पे पर की जा रही है निगरानी
लोकेशन-1007ZUP_MGHJ_ALERT_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- कल से एक माह तक चलने वाले सावन माह की शुरुआत हो रही है जिसको लेकर योगी सरकार की पुलिस और प्रशासन पूरे प्रदेश में चप्पे चप्पे पर अलर्ट दिखाई दे रही है जिससे किसी भी कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके साथ ही साथ जो कावड़ मार्ग है उस पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है वहीं सावन माह में कोई देश विरोधी तत्व भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर नेपाल के रास्ते भारत में ना प्रवेश कर सके इसको लेकर महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के 84 किलोमीटर की सीमा पर एसएसबी,पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो चुकी हैं और नेपाल से हर आने जाने वाले शख्स की सघन तलाशी उनके आई कार्ड की जांच और उनके सामानों की जांच के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है साथ ही साथ भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान पेट्रोलिंग भी करते नजर आ रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर बनाए रखी गई है जिससे इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके । आपको बता दें कि सावन माह में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में नेपाल से कावड़िये भारत के विभिन्न शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करते हैं जिसको लेकर नेपाल से आने वाले कावड़ियों को प्रशासन के द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की गई है जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से सटे पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पर जहां पर हजारों की संख्या नेपाल से श्रद्धालु आते हैं वहां सुरक्षा के तमाम व्यवस्था किए गए हैं सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है साथ ही साथ भारत नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस के जवान 24 घंटे अलर्ट है ।
बाइट- सोमेंद्र मीणा,पुलिस अधीक्षक
वॉक थ्रू ऑन सावन को अलर्ट
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 15:03:42Gauri Kala, Uttarakhand:
अपडेट। अधिकारी की बाइट है
स्लग- फेक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदुर की मौत दर्जन से अधिक घायल
रिपोर्टर- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई है । वही एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीओ यह घटना आज दोपहर हुई जब जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आए हाइड्रोजन सिलेंडर भी फट गया और देखते ही देखते फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल फैक्ट्री को सील कर दिया, जिसके बाद घायलों को काशीपुर के आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया है। जहां घायल श्याम यादव की मौत ही गई है। वही अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक जनक बताई जा रही है। इस दौरान घायल श्रमिकों ने बताया जब वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे तो तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसके बाद वह फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में होश आया।
वही सूचना पर काशीपुर अस्पताल पहुंचे जनपद ऊधमसिंह नगर के सीएमओ ने बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
बाइट- डॉ के.के अग्रवाल, सीएमओ ऊधमसिंहनगर
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुमाऊं कमिश्नर भी फैक्टरी पहुंचे और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल श्रमिकों का हाल जाना साथ ही अधिकारियों को जांच के बाद रिपोर्ट भेजने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया हादसे में एक श्रमिक की मौत हुई है जबकि 10 श्रमिक घायल है घायल को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।
बाइट- दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं
बाइट– घायल श्रमिक
3
Share
Report