Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132114

करनाल में सीएम फ्लाइंग की बड़ी रेड: 12 लाख कैश और 53 जुआरी पकड़े गए!

KAMARJEET SINGH
Jul 03, 2025 07:03:23
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल सीएम फ्लाइंग की घरौंडा में सबसे बड़ी रेड: 12 लाख कैश, 53 जुआरी, 46 मोबाइल और दर्जनों वाहन पकड़े, सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने स्थानी प्रशासन पर खडे किए सवाल करनाल के घरौंडा में गंदे नाले के पास एक मकान के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर सीएम फ्लाइंग की रेड पड़ी है। सीएम फ्लाइंग ने मौके से करीब 12 लाख रुपए कैश, 53 जुआरी, 46 मोबाइल फोन और दर्जनों वाहन कब्जे में लिए है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सभी आरोपियों को काबू किया। जुआरियों में घरौंडा, पानीपत, करनाल, दिल्ली व अन्य जगहों तक के लोग शामिल है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े किए है, और कहा है कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मुख्य आरोपी रिंकू जुए का अड्डा चला रहा था। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीएम फ्लाइंग को घरौंडा में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली। सीएम फ्लाइंग ने क्रॉस चेक किया और पुष्टि होने पर एसपी गंगाराम पुनिया के संज्ञान में मामला लाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने तुरंत सीएम फ्लाइंग और जिला पुलिस की टीम का गठन किया और ज्वाइंन ऑप्रेशन के साथ सीएम फ्लाइंग ने बुधवार-वीरवार की दरमियानी रात घरौंडा में तेलू सिंह कालोनी में छापेमारी की। जिस घर में यह जुए का अड्डा चल रहा था। उसके बाहर मोटरसाईकिले और कार व अन्य वाहनों की कतारे लगी हुई थी। रात को करीब साढ़े 11 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम घर के बाहर पहुंच गई। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाया गया और पुलिस व सीएम फ्लाइंग की टीम अंदर एंट्री कर गई। अंदर का नजारा देख सीएम फ्लाइंग भी हैरान रह गई। 50 से 55 लोग ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए पाए गए। जमीन पर ताश के पत्ते और कैश के साथ-साथ जुए में इस्तेमाल होने वाले चिप्स बिखरे हुए थे। पुलिस व सीएम फ्लाइंग को देख जुआरियाें में अफरा-तफरी मच गई। जुआरियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल ने सभी को कमरे में ही रोक लिया। ताश के पत्तों, कैश और चिप्स को लिया कब्जे सीएम फ्लाइंग की टीम ने जब जुआरियाें की गिनती की तो उनकी संख्या करीब 53 थी और उनके कब्जे से करीब 46 मोबाइल भी बरामद हुए है।सभी जुआरियों को एक तरफ एकत्रित किया और उसके बाद कैश को समेटा और ताश की गड्डियों को इकट्ठा किया। चिप्स को भी डिब्बों में पैक किया गया। सीएम फ्लाइंग ने कैश की गिनती शुरू की। करीब ढाई घंटे तक पुलिस की टीमें अड्डे पर रही और करीब 12 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ। माना जा रहा है कि यह हरियाणा की सबसे बड़ी रेड है, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में कैश और लोग पकड़े गए है। करनाल का है मुख्य आरोपी सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करनाल का रहने वाला रिंकू प्रशासन के साथ मिलकर जुए का अड्डा चला रहा था, क्योंकि इतना बड़ा जुए का अड्डा चलाया जाना प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता ही है। जुए के अड्डे की लॉकेशन बदली जाती थी। कभी पानीपत, कभी बाबरपुर, कभी घरौंडा, कभी ओर कही। अब सभी आरोपियाें को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जाएगी और मुख्य आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि यहां पर जुआरियों के लिए खाने पीने की सुविधा भी दी। रिंकू नाम के व्यक्ति ने ही पूरा सेटअप तैयार करके दिया हुआ था। सभी को घरौंडा पुलिस स्टेशन में भेज दिया है। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाइट डी एस पी सुशील कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement