Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

8वीं की छात्रा ने मां के लिए 13 किमी पैदल चलकर पुलिस से मांगी मदद!

Arvind Dubey
Jul 02, 2025 03:31:36
Lucknow, Uttar Pradesh
Anchor: यूपी के सोनभद्र जनपद स्थित दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में हर किसी को हैरान कर देने वाला मामला आया प्रकाश में । जहां 13 किमी पैदल चल कर एक बच्ची अपने मां के हक की लड़ाई लड़ने पुलिस के पास पहुंच जाती है। जिसे जान हर किसी का दिल दहल जाए। एक बच्ची के द्वारा मां के लिए उमड़े प्यार को देख पुलिस के मन को भी पसीजने को विवश होना पड़ा। बच्ची ने पुलिस को बताया कि साहब मां को डायन कह कर पीटती है चाची। जिस बात से ही आहत होकर पैदल ही अपने मां की लड़ाई लड़ने बच्ची दुद्धी कोतवाली पुलिस के पास पहुंच जाती है। जिसका किसी द्वारा वीडियो बना लिया जाता है। जब बच्ची द्वारा बताए गए उस बात की जानकारी हुई तो हर कोई दंग रह गया बेटी का अपनी मां के प्रति अगाध प्रेम देख कर। vo: 13 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची बेटीः दुद्धी में बोली-साहब, मेरी मां को डायन कहकर पीटते हैं, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने अपनी मां को अंधविश्वास के नाम पर हो रहे अत्याचार से बचाने के लिए खुद 13 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची। पुलिस से इंसाफ की गहार लगाई। साहब, मेरी मां को डायन कहते हैं थाने पहुंचते ही बच्ची फूट-फूटकर रो पड़ी और पुलिसकर्मियों से बोली - "साहब, मेरी चाची मां को डायन कहती है, गालियां देती है और मारती है। मैंने विरोध किया तो मुझे भी पीटा गया।" बच्ची की मासूम अपील सुनकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए। बच्ची ने सारी घटना लिखित में पुलिस को सौंपी चाची और पट्टीदार करते हैं प्रताड़ित बताया जा रहा है कि बच्ची की चाची और कुछ पट्टीदारों ने अंधविश्वास के चलते उसकी मां को 'डायन' करार दे दिया। इसके बाद से वे लगातार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। बच्ची जब मां को बचाने आगे आई, तो उसे भी पीट दिया गया। घटनाओं से आहत बच्ची ने किसी को कुछ बताए बिना घर से निकलने का फैसला किया। वह 13 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके दुद्धी कोतवाली पहुंची। पुलिस ने दिलाया भरोसा दुद्धी कोतवाली पहुंचकर बच्ची ने पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने पहले उसे ढांढस बंधाया और फिर कार्रवाई का भरोसा दिया। बच्ची द्वारा लिखित शिकायत पत्र भी लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement