Back
12वीं की छात्रा ने परीक्षा में असफलता से जहर खाया, गांव में शोक
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 26, 2025 04:46:03
Panna, Madhya Pradesh
1. पूरक परीक्षा (सप्लीमेंटी ) में फैल होने से आहत 12वीं की छात्रा ने जहर खाया ,उपचार के दौरान मौत, पूरे गांव में शोक की लहर।
2-- शासन की ”रुक जाना नहीं ” योजना के संचालन पर प्रश्नचिन्ह है यह घटना
एंकर :- पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के टोराहा गांव में रहने वाली एक छात्रा ने 12वीं कक्षा में दो बार फेल होने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे टौराहा गांव में शोक का माहौल है।
बीओ :- मृतिका के मामा ने बताया कि छात्रा कुमारी चाहना कोरी 19 वर्ष ने पिछले साल भी 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाई थी। इस साल उसने फिर से परीक्षा दी, जिसमें उसकी एक विषय में सप्लीमेंट्री आ गई। सप्लीमेंट्री का पेपर देने के बाद उसे उम्मीद थी कि वह पास हो जाएगी, जिसके चलते उसने कॉलेज में दाखिला भी ले लिया था। लेकिन, जब सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम आया, तो वह उसमें भी फेल हो गई। इस असफलता ने उसे मानसिक रूप से इतना परेशान कर दिया कि उसने यह घातक कदम उठा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में पन्ना जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा के दबाव और असफलता के डर से जूझ रहे युवाओं की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह बेहद दुखद है कि परीक्षा में असफल होने का इतना बड़ा दबाव एक युवा जीवन को खत्म करने का कारण बन गया। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बाईट :-विनोद कुमार (मामा)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WJWalmik Joshi
FollowAug 26, 2025 08:03:28Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2608ZTJALG_MORCHA
Assigned by -
Date- 26 -08-25
File _VDO Photo
Byte -
जळगावात जिल्हा परिषदेसमोर राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंतर्गत कार्यरत कर्मचाऱ्यांचे बेमुदत आंदोलन सुरू.
नियमित शासन सेवेत समायोजन करण्याच्या मागणीसाठी कर्मचाऱ्यांचे बेमुदत ठिय्या आंदोलन सुरू.
सेवेत समायोजन करण्यासाठीच्या शासन निर्णयाची सव्वा वर्षांपेक्षा जास्त कालावधी होऊन सुद्धा अंमलबजावणी न केल्याने कर्मचारी आक्रमक..
जिल्हा परिषदेसमोर जोरदार घोषणाबाजी करत बेमुदत आंदोलनाला सुरुवात झाली आहे.
मागण्या मान्य होईपर्यंत आंदोलन सुरूच राहील असा कर्मचाऱ्यांच्या वतीने देण्यात आला आहे इशारा.
बाईट _पदाधिकारी, संघटना..
0
Report
SGSagar Gaikwad
FollowAug 26, 2025 08:03:07Nashik, Maharashtra:
Feed send by TVU 51
Reporter-sagar gaikwad
Slug-nsk_dhatu_ganesh_chopal
घरोघरी बसवा धातूचा गणराया आणि पर्यावरणाचे आणि नदीचे रक्षण करा
अँकर
सध्या गणरायाच्या आगमनाला सुरुवात झाली आहे यात अनेक भाविक पीयूपीची शाडूच्या मातीची गणरायाची मूर्ती आपल्या घरी प्राणप्रतिष्ठा करत आहे... मात्र ह्याच गणपती विसर्जनाच्या दिवशी विटंबना होताना पाहिला मिळतो... त्याचबरोबर पर्यावरणाचा ऱ्हास आणि नद्याचे प्रदूषण देखील मोठ्या प्रमाणात वाढते या गोष्टीला आळा बसावा यासाठी नाशिकच्या वाव समूहाच्या महिलांनी पुढाकार घेत घरोघरी धातूचा गणपती बसवावा असं आवाहन केलं आहे... गणरायाची विटंबना थांबवायची असेल तर अशाच पद्धतीचा गणपती बसवणं गरजेचं आहे असं या समूहाच्या महिलांचं म्हणणं आहे... धातूचा गणपती घरात बसवला तर तो विसर्जनानंतरही आपल्याच घरात राहील असे देखील वाव समूहाच्या वतीने सांगण्यात आलंय... अनेकांना असाही प्रश्न पडला असेल की धातूच्या गणपतीचे विसर्जन कसं करावं त्यासाठी देखील वाव समूहाच्या वतीने सांगण्यात आल आहे... गणरायाचं विसर्जन करत असताना धातूचा गणपती हा पाण्यात तीन वेळा बुडवावा आणि ओम विसर्जन यामी असा मंत्र म्हणावा... त्याचबरोबर गणरायाचं प्रतीक म्हणून सुपारीचं विसर्जन करावे असं देखील समूहाच्या वतीने सांगण्यात आले.... हाच गणराया वर्षानुवर्ष आपल्याच घरी राहील आणि प्रत्येक पुढे पिढीला हा गणपती देऊन गणेश उत्सव साजरा करता येईल असे देखील समूहाच्या महिलांनी सांगितले.... या समूहाच्या वतीने तब्बल 30000 नागरिकांच्या घरी अशाच पद्धतीचे गणरायाची मूर्ती स्थापना केल्या असल्याचं सांगितलं आहे.... गेल्या दोन वर्षापासून वाव समूह या पद्धतीची जनजागृती करून धातूच्या गणरायाची स्थापना करण्याचं आवाहन करत आहे.... या सर्व संदर्भात वाव समूहाच्या महिला अध्यक्षांशी बातचीत केलीये आमचे प्रतिनिधी सागर गायकवाड यांनी....
use चोपाल
बाईट-
विभा खोत.. अध्यक्षा वाव समूह अध्यक्ष
उज्वला बोधले... उपाध्यक्ष
अश्विनी न्याहारकर - संस्थापिका वॉव ग्रुप
0
Report
SNShashi Nair
FollowAug 26, 2025 08:02:49Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा में मानसून की बारिशें लगातार जारी हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश का यह सिलसिला अभी जल्दी से रुकने वाला नहीं है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जी मीडिया को बताया कि फिलहाल हरियाणा में अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। प्रदेश के जिलों जैसे अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जो बारिश की कमी से जूझ रहे थे, वहाँ भी इस बारिश ने मोज कर दी है। किसानों को फिलहाल बारिशों के सिलसिले को देखते हुए अपनी फसलों का खास ध्यान रखना होगा और कीट-पतंग को लेकर सजग रहना होगा।
121-
डॉ मदन खीचड़
मौसम वैज्ञानिक
एचएयू हिसार
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 26, 2025 08:02:20Srinagar, :
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लद्दाख में दो ट्रक ड्राइवरों को बचाया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, लद्दाख जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना ट्रक चालकों को देख रुके,
जहाँ दो ट्रक ड्राइवर अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठे थे और नदी में गिर गए। दोनों ड्राइवर नदी के बीचों-बीच अपने ट्रक के ऊपर फंसे हुए दिखाई दिए।
रिजिजू तुरंत अपने वाहन से बाहर निकले और मदद के लिए दौड़े। उन्होंने ड्राइवरों से पूछा कि क्या उनके वाहन में रस्सी है, लेकिन उन्होंने ना में जवाब दिया। इसके बाद मंत्री ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान चलाकर दोनों ड्राइवरों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 26, 2025 08:02:11Delhi, Delhi:
विधायक संजय गोयल ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी घोटाले की उपज है और इसके नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। संजय गोयल ने विशेष रूप से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है।
हाल ही में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई 5,590 करोड़ रुपये के अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी ने इस मामले में अपनी ईसीआईआर दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।
आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी को केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला बताया है। पार्टी का कहना है कि यह मामला उस समय का है जब सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे, इसलिए यह मामला पूरी तरह के मनगढ़ंत और झूठे आरोप हैं।
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 26, 2025 08:01:32Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील परिसर में पुलिस की लापरवाही का ऐसा नमूना सामने आया है जिसने सुरक्षा इंतज़ामों की पूरी पोल खोल दी है। एसीपी कार्यालय के ठीक ऊपर बने रजिस्ट्री ऑफिस में चोरों ने पहले दीवार में छेद किया, फिर दरवाजे का ताला तोड़ डाला और चोरी की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज में नकाबपोश चोर औजार लेकर ऑफिस का दरवाजा तोड़ते और भीतर दाखिल होते साफ नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस तहसील परिसर में एसीपी, एसडीएम और तहसीलदार के दफ्तर मौजूद हैं, वहीं चोर घंटों तक बेखौफ घूमते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
घटना सामने आने के बाद पुलिस ने हमेशा की तरह रुटीन कार्रवाई शुरू कर दी – मौके पर पहुंचना, सीसीटीवी खंगालना और बयानबाजी करना। लेकिन असल सवाल यह है कि तहसील परिसर में जहां अफसरों के दफ्तर और आवास मौजूद हों, वहां चोर अगर इतनी आसानी से दीवार फाड़कर चोरी कर जाएं तो फिर आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
चोरी की इस वारदात के बाद तहसील परिसर में काम करने वाले वकीलों ने धरना देकर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वकीलों ने कहा – “इससे पहले भी कई बार हमारे चेंबरों के ताले टूट चुके हैं, चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस हर बार आंखें मूंदे बैठी रहती है। सुरक्षा के नाम पर कोई इंतज़ाम नहीं किए गए हैं।”
रजिस्टार अब चोरी से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मोदीनगर तहसील परिसर अपराधियों के लिए आसान निशाना और पुलिस की लापरवाही का जीता-जागता सबूत बन चुका है।
बाइट उत्तम कुमार त्यागी पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मोदीनगर
शॉट्स
0
Report
VRVikash Raut
FollowAug 26, 2025 08:01:20Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर। देवघर में हर पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है आज तीज को लेकर भारी संख्या में देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में महिलाएं तीज का व्रत कर तीज की कथाएं सुन रही हैं बाबा मंदिर के पंडित ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर मां सती का क्षेत्र माना जाता है और यहां पर किसी तरह की कोई भी धार्मिक अनुष्ठान का फल सौ गुना अधिक मिलता है यही कारण है कि भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं तीज का व्रत कर मंदिर प्रांगण में तीज की कथाएं सुन रही हैं वहीं स्थानीय महिलाओं ने बताया कि तीज का व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है माता पार्वती ने सबसे पहले तीज का व्रत किया था इसके बाद से यह परंपरा चली आ रही है और देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में तीज का व्रत कर तीज की कथा सुनने में बड़ा ही सुकून मिलता है साथ ही बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना भी हो जाता है यही वजह है कि भारी संख्या में महिलाएं तीज का कथा देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुन रही हैं।
बाइट : चंदन पांडे, पुरोहित
बाइट : अजय पूर्णिमा गुप्ता, वर्ती
बाइट : अन्नू केशरी, वर्ती
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 26, 2025 08:01:10Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी की महिला को जीतू पटवारी ने बताया शराबी तो मोहन सरकार की मंत्री भड़की बोली महिलाओ का अपमान बर्दाश्त नही*
- मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती है जीतू पटवारी पीसीसी चीफ के बयान के बाद बवाल मच गया है...
- मोहन सरकार की महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जीतू पटवारी महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं... आधी आबादी को सम्मान देने की बजाय अपमानित विपक्ष कर रहा है...
- विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं तो महिलाओं को लेकर गैर तथ्यों भरी जानकारी दे रहे हैं... किसी भी कीमत पर जीतू पटवारी का यह बयान बर्दाश्त योग्य नहीं है... वह अपना बयान वापस ले... जीतू पटवारी बताएं कि कौन सी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह दावा किया है... क्योंकि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं...
(121- निर्मला भूरिया महिला बाल विकास मंत्री)
- मध्य प्रदेश में महिलाओ प्रताड़ना के मामलों को लेकर महिला बाल विकास मंत्री ने महिलाओं और समाज से जागरूक होने की अपील की है और कहा है कि महिलाओं के साथ घटित अपराध करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा ...दहेज का दंस खत्म करने के लिए पूरे समाज को साथ आना होगा... मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगह से दहेज की मांग को लेकर महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले भी तस्वीरें बताती है... दहेज के लोभी विद्यमान है... मध्य प्रदेश का महिला बाल विकास विभाग लोगों को जागरुक कर रहा है... प्रदेश की मोहन सरकार दहेज की लोभियों को बक्सेगी की नहीं...
0
Report
PSPreeti Srivastava
FollowAug 26, 2025 08:01:06Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ की सिगरेट बाबा की मजार मूसा बाग पैलेस के पास है जॉकी एक अनोखी दरगाह है, जिसे गोरा बाबा या कप्तान शाह बाबा के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए बाबा को सिगरेट चढ़ाते हैं. यह मजार कैप्टन फ्रेडरिक वेल्स नामक एक ब्रिटिश अधिकारी से जुड़ी है, जिनकी 1883 में मूसा बाग में हुए युद्ध के दौरान मृत्यु हो गई थी
मान्यता है कि सिगरेट चढ़ाने से मुरादें पूरी होती हैं.
यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग आते हैं और अपनी मनोकामनाएं लेकर सिगरेट चढ़ाते हैं.
यह एक अनोखी परंपरा है, क्योंकि आमतौर पर मजारों पर फूल या चादर चढ़ाई जाती है, लेकिन यहां सिगरेट चढ़ाने की प्रथा है
कैप्टन वेल्स सिगरेट के बहुत शौकीन थे, इसलिए उन्हें "सिगरेट बाबा" कहा जाने लगा.
उन्हें गोरा बाबा और कप्तान शाह बाबा के नाम से भी जाना जाता है.
इस मजार को "वेल्स बाबा की मज़ार" भी कहा जाता है.
0
Report
RRRaju Raj
FollowAug 26, 2025 08:00:42Chandausi, Uttar Pradesh:
Feed I'd
Chandusi raju input
Ground report wt
आयोजक मनोज गुप्ता iv
मुंबई के बाद यूपी के चंदौसी में भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन कल किया गया जिसमें चंदौसी के एएसपी अनुज चौधरी ने उद्घाटन किया।
27 अगस्त को पूजा की शुरुआत होगी। कल दोपहर से लेकर रात 2 बजे तक रथ यात्रा निकाली जाएगी।। स्वचालित झाकियां निकाली जाएगी। हजारों लोग मेले में शामिल होते है। पिछले 66 साल से यहां मेले का आयोजन किया जा रहा है। चंदौसी में एशिया की सबसे बड़ी गणेश भगवान की प्रतिमा बनाई जा रही है।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 26, 2025 08:00:33Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....मुरादाबाद के बाद अब बरेली में भी तमाम ऐसे शादियों में बजाने वाले बैंड हैं जो अपनी पहचान छिपा कर बैंड बाजा बारात का व्यवसाय धूमधड़ाके के साथ कर रहे हैं हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि कई मुस्लिम बैंड ने तो हिन्दू शादी बैंड का बकायदा बोर्ड भी लगा रखा है, पेश है बरेली से एक खास रिपोर्ट
वीओ 01 नाम इमामुद्दीन , धर्म मुस्लिम, बैंड का नाम -- हिन्दू महाराष्ट्र बैंड,
नाम -- -शाहिद हुसैन, धर्म -मुस्लिम, बैंड का नाम -अशोक बैंड
नाम साजिद हुसैन, धर्म- मुस्लिम, बैंड का नाम -सूरज बैंड
बरेली में तमाम ऐसे बैंड हैं जो अपनी पहचान को छिपाकर अपना कारोबार कर रहे हैं, मुस्लिम समुदाय से जुड़े होने के बावजूद वो हिन्दू नाम का सहारा लेकर या ये कहे कि हिंदुओं की आंख में धूल झोंक कर काम कर रहे हैं, इसका खुलासा जी मीडिया की पड़ताल में हुआ, दरअसल मुसलमानों द्वारा चलाए जाने वाले बैंड ग्रुपों के नाम हिदुओं पर रखे हुए हैं,
हमारे संवाददाता ने सबसे पहले सुभाष नगर क्षेत्र के हिन्दू महाराष्ट्र बैंड का जायजा लिया तो उसको चलाने वाले इमामुद्दीन थे, लेकिन उन्होंने अपना नाम अमन बताया, जोर दिया गया तो उसने अपना नाम इमामुद्दीन बताया, जब पूछा गया तो कि उसने अपने बैंड का नाम हिन्दू क्यो रखा तो उसके पास कोई जवाब नही था इतना ही नही इमामुद्दीन अपने बेंड के ही पड़ोस में नाई की भी दुकान चलाते हैं
बाइट इमामुद्दीन , हिन्दू महाराष्ट्र बैंड
हमारा दूसरा पड़ाव बदायूं रोड के सूरज बैंड था, बैंड का नाम सूरज लेकिन उसको चलाने वाले साजिद निकले, लेकिन इन्होंने ने ये बोल दिया कि सूरज तो मुसलमानी नाम है, और इसमें इनको कोई गलत नहीं लगा, ये यहां लंबे समय से अपनी पहचान छिपा कर सूरज बैंड चला रहे हैं
बाइट साजिद हुसैन, सूरज बैंड
अब बारी थी अशोक बैंड की, नाम अशोक बैंड और संचालक का नाम शाहिद हुसैन, पूछा गया तो उन्होंने इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा, बल्कि उन्होंने अपने बैंड का नाम अशोक बैंड इस लिए रखा है क्योंकि वो हिन्दू और हिन्दू देवी देवताओं से बहुत प्रेम करते हैं, दरअसल ये इनकी झूठी कहानियां थी सच्चाई थी कि ये हिन्दू की बारात में अपने पहचान को छिपाकर अपनी दुकान चला रहे हैं, हिदू वादी संगठनों ने इनपर कार्रवाई की मांग की है
बाइट साजिद हुसैन, अशोक बैंड
बाइट पंकज पाठक,मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा,
0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
FollowAug 26, 2025 08:00:17Mansa, Punjab:
Mansa Breaking
ਬੁਢਲਾਡਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਬੱਛੂਆਣਾ ਨਹਿਰ ਵਿਚ 50 ਫੁੱਟ ਪਾੜ ਪੈ ਜਾਣ ਕਾਰਣ 200 ਏਕੜ ਦਰਿਆਪੁਰ ਵਿੱਚ 30 ਫੁੱਟ 100 ਏਕੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਫ਼ਸਲ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਭਰ ਗਿਆ ਹੈ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆ ਵੱਲੋ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਤੇ ਨਹਿਰ ਦੀ ਸਫਾਈ ਨਾ ਕਰਵਾਉਣ ਕਾਰਣ ਪਿਆ ਪਾੜ ਦੋਸ਼
0
Report
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में सांपों से खेलते हुए एक युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कई फीट लंबे 2 साँपो को पकड़ कर मोटे कागज के एक डिब्बे में बंद करने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नही पाता और दोनों साँप उसके ही शरीर मे लिपट जाते हैं जिसे देख आसपास मौजूद लोग डर जाते है लेकिन इसके बावजूद भी युवक साँपो से डरने के बजाय उनसे खेलते हुए नजर आता है वही वीडियो के वायरल होने के बाद लोग युवक के इस हैरतअंगेज कारनामे को देख कर अचंभित हो रहे हैं। वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में साँपो से खेलते हुए दिख रहा शख्स कोई अनट्रेंड आम आदमी नही बल्कि पलक झपते साँपो को पकड़ने में माहिर सुमेरपुर निवासी सर्प मित्र गुरु अभय प्रताप सिंह है।
6
Report
Noida, Uttar Pradesh:
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बीती रात सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के सैकड़ों मजदूरों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। ताजा जानकारी के अनुसार मनाली–सोलांग नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समाहन के पास ब्यास नदी में समा गया है। ओल्ड मनाली से बुर्रा तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कांगड़ा में लोगों को घरों पानी घुस गया है…कारें पानी में तैर रही है….हालात बेहद खराब है।
5
Report
ADAnup Das
FollowAug 26, 2025 07:47:29Krishnanagar, West Bengal:
কৃষ্ণনগরে মানিকপাড়া ছাত্রী সুট আউটের ঘটনায় তদন্ত এলো ও তদন্তকারী অফিসার ও পুলিশ আধিকারিকরা। মেয়ের মায়ের অভিযোগ পেয়ে সমস্ত ঘটনার ভিডিও ফটোগ্রাফি করা হচ্ছে। গত কালকে যে নমুনা সংগ্রহ করা হয়েছে আজ পুনরায় অন্যান্য নমুনা সংগ্রহ করতে তদন্তকারীরা।
6
Report