Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nashik422001
धातूचा गणपती: पर्यावरण रक्षणाचा नवा मार्ग!
SGSagar Gaikwad
Aug 26, 2025 08:03:07
Nashik, Maharashtra
Feed send by TVU 51 Reporter-sagar gaikwad Slug-nsk_dhatu_ganesh_chopal घरोघरी बसवा धातूचा गणराया आणि पर्यावरणाचे आणि नदीचे  रक्षण करा अँकर सध्या गणरायाच्या आगमनाला सुरुवात झाली आहे यात अनेक भाविक पीयूपीची शाडूच्या मातीची गणरायाची मूर्ती आपल्या घरी प्राणप्रतिष्ठा करत आहे... मात्र ह्याच गणपती विसर्जनाच्या दिवशी विटंबना होताना पाहिला मिळतो... त्याचबरोबर पर्यावरणाचा ऱ्हास आणि नद्याचे प्रदूषण देखील मोठ्या प्रमाणात वाढते या गोष्टीला आळा बसावा यासाठी नाशिकच्या वाव समूहाच्या महिलांनी पुढाकार घेत घरोघरी धातूचा गणपती बसवावा असं आवाहन केलं आहे... गणरायाची विटंबना थांबवायची असेल तर अशाच पद्धतीचा गणपती बसवणं गरजेचं आहे असं या समूहाच्या महिलांचं म्हणणं आहे... धातूचा गणपती घरात बसवला तर तो विसर्जनानंतरही आपल्याच घरात राहील असे देखील वाव समूहाच्या वतीने सांगण्यात आलंय... अनेकांना असाही प्रश्न पडला असेल की धातूच्या गणपतीचे विसर्जन कसं करावं त्यासाठी देखील वाव समूहाच्या वतीने सांगण्यात आल आहे... गणरायाचं विसर्जन करत असताना धातूचा गणपती हा पाण्यात तीन वेळा बुडवावा आणि ओम विसर्जन यामी असा मंत्र म्हणावा... त्याचबरोबर गणरायाचं प्रतीक म्हणून सुपारीचं विसर्जन करावे असं देखील समूहाच्या वतीने सांगण्यात आले.... हाच गणराया वर्षानुवर्ष आपल्याच घरी राहील आणि प्रत्येक पुढे पिढीला हा गणपती देऊन गणेश उत्सव साजरा करता येईल असे देखील समूहाच्या महिलांनी सांगितले.... या समूहाच्या वतीने तब्बल 30000 नागरिकांच्या घरी अशाच पद्धतीचे गणरायाची मूर्ती स्थापना केल्या असल्याचं सांगितलं आहे.... गेल्या दोन वर्षापासून वाव समूह या पद्धतीची जनजागृती करून धातूच्या गणरायाची स्थापना करण्याचं आवाहन करत आहे.... या सर्व संदर्भात वाव समूहाच्या महिला अध्यक्षांशी बातचीत केलीये आमचे प्रतिनिधी सागर गायकवाड यांनी.... use चोपाल बाईट-  विभा खोत.. अध्यक्षा वाव समूह अध्यक्ष उज्वला बोधले... उपाध्यक्ष अश्विनी न्याहारकर - संस्थापिका वॉव ग्रुप 
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Aug 26, 2025 11:06:08
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो पंचायत में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मिट्टी का घर अचानक धंस गया। इस हादसे में घर में खाना बना रही 40 वर्षीय बिसनी देवी की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजन आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे 15 वर्षीय बेटे को छोड़ गई हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार बिसनी देवी लंबे समय से पक्के मकान की आस लगाए हुए थीं। उन्होंने अबुवा आवास योजना के तहत आवेदन भी किया था, लेकिन अभी तक उन्हें लाभ नहीं मिल पाया था। मजबूरी में वे मिट्टी के पुराने घर में ही रह रही थीं, जो अंततः उनके लिए मौत का कारण बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही नेरो पंचायत के मुखिया उमेश महतो मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। मृतका के पति मदन महतो ने बताए की मेरी पत्नी चावल पका रही थी। मैं नहाने गया था। जब लौटा तो देखा पूरा घर गिर चुका था और वह मलबे में दब गई थी। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन बचा नहीं सके। उन्होंने आगे कहा कि कई वर्षों से उन्होंने अबुवा आवास योजना के तहत आवेदन किया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर पक्का मकान मिल जाता, तो आज मेरी पत्नी जिंदा होती। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में मिट्टी के घरों के धंसने की आशंका बनी रहती है, ऐसे में प्रशासन को जरूरतमंद परिवारों को शीघ्र आवास मुहैया कराना चाहिए। बाइट:--- मृतका के पति मदन महतो बाइट :--- उमेश महतो मुखिया
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 26, 2025 11:06:01
Ujjain, Madhya Pradesh:
84 महादेव में से 61वें पटनी बाजार स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर हरतालिका तीज पर्व के अवसर पर दर्शन का क्रम शुरू हो गया है। सोमवार रात 11 बजे पंचामृत पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोले गए। अब यह क्रम आज रात 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान नगर सहित देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां दर्शन, पूजन एवं कथा श्रवण के लिए मंदिर पहुंच रही हैं। शासकीय पुजारी पं. प्रवीण पंड्या ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में महिलाएं निराहार व निर्जल रहकर सौभाग्य की कामना करती हैं, वहीं युवतियां शिव जैसे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। कथा के अनुसार आयुष्मती पार्वती ने शिव को पाने के लिए कठोर व्रत और तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तभी से यह परंपरा निरंतर निभाई जा रही है। पर्व को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और मंडल संयोजक सहित सदस्यों ने प्रशासन से पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर, धूप से बचाव हेतु शामियाना, समुचित साफ-सफाई, दवाई छिड़काव, महिला पुलिस बल की तैनाती और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की थी। साथ ही गोपाल मंदिर से पटनी बाजार मार्ग पर चौपहिया वाहन प्रतिबंधित करने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की गई है। बाइट - पुजारी एवं महिला श्रद्धालु
0
comment0
Report
MSManish Singh
Aug 26, 2025 11:05:52
Mumbai, Maharashtra:
date/-26.08.25 report)-manish kumar singh ara bihar anchor)-आरा के नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रीगल रिसोर्ट में आज अचानक आग लग गया जिसके कारण रिसोर्ट के जनरेटर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ।आज अचानक आरा के रीगल रिसोर्ट में बिजली के ट्रांसफॉर्मर से तेल रिसने के कारण रिसोर्ट के जनरेटर में आग लग गया जिसके कारण जनरेटर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते जनरेटर जल कर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते हैं आसपास के लोगों ने अपने-अपने फायर इंस्टीग्यूसर का इस्तेमाल कर एक बड़े हादसे हो होने से रोक लिया।वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।बताया जा रहा है कि रीगल रिसोर्ट के मालिक एम एल सी राधाचरण शाह हैं। बाइट)- मैनेजर (रीगल रिसोर्ट) बाइट/- स्थानीय
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 26, 2025 11:05:44
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: 6 महीने से सेलरी ना मिलने से परेशान सुशीला तिवारी अस्पताल के छह सौ से ज्यादा कर्मचारियों ने अस्पताल के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किया, यही नही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत को कर्मचारियों को मुख्यमंत्री से मिलाने का वादा करना पड़ा, कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी में तैनात उपनल के 600 से ज्यादा कर्मचारियों को पिछली 6 महीने से सेलरी नहीं मिली है...जिसके कारण कर्मचारी बेहद परेशान हैं... कर्मचारी आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं, परेशान कर्मचारियों ने मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर एक अनोखा प्रदर्शन किया... कर्मचारी अस्पताल के बाहर शंख, घंटी और थाली-चम्मच लेकर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे...लेकिन इसी दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी से बीजेपी के वरिष्ठतम विधायक बंशीधर भी अपने इलाज को अस्पताल पहुंच गए,फिर क्या था कर्मचारियों ने भगत का घेराव कर दिया...लेकिन भगत ने कर्मचारियों से वादा किया कि उनके शिष्टमंडल की मुलाकात बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करवाई जाएगी बाइट - मीना गुप्ता, कर्मचारी STH बाइट - शम्भू दत्त, कर्मचारी STH बाइट - बंशीधर भगत, बीजेपी विधायक
0
comment0
Report
SKShubham Koli
Aug 26, 2025 11:05:37
Thane, Maharashtra:
Thane flash *शिवसेना ठाकरे गट ठाणे जिल्हा प्रमुख केदार दिघे byte pointer* ठाणे जिल्हा म्हटले की आनंद दिघे साहेब हेच एक नाव येते.. अनेकांना त्यांनी घडवले.. *ऑन ठाकरे बंधू एकत्र* एकत्र आले तर नक्कीच १०० टक्के फरक पडणार.. आनंद दिघे यांनी कधीच मत भेद ठेवले नाही... आता शेतकरी ,तरुण आणि महिला यांचे फसवणूक होत आहे. सर्वच जण भ्रष्टाचार ला कंटाळले आहे...अनेक समस्या आहेत गणरायाला एकच मागणे..येणारा पुढचा काळ चांगला यावा येणारे पुढचे दिवस चांगले असावे.... Thane flash *शिवसेना ठाकरे गट माजी खासदार राजन विचारे byte pointer* *ऑन दिवंगत नेते आनंद दिघे स्मृतिदिन* आनंद दिघे यांनी ठाण्याची सत्ता शिवसेना बाळासाहेब ठाकरे यांना दिली.. आमचे श्रद्धास्थान बाळासाहेब ठाकरे आणि आनंद दिघे आमचे दैवत... *ऑन शिवसेना उभी फूट* आमच्याकडून घाण निघून गेली आहे.. बाळासाहेब ठाकरे आणि आनंद दिघे यांनी कार्यकर्ते घडवले आहे.. लोकसभा आणि विधानसभा मध्ये दुबार नाव टाकण्यात आली.. हक्काचे मतदार वगळण्यात आले...बोगस लोक नावे टाकली गेली.. *येणाऱ्या महानगरपालिकेत आमचं बारीक लक्ष असणार, अधिकारी यादीमध्ये फेरफार करतील तर आम्ही शिवसेना स्टाईलने उत्तर देणार त्यांना सोडणार नाही* लोकसभेमध्ये एक लाख 61 हजार विधानसभेने एक लाख 71 हजार यादीत दुबार मतदान दिसून आलं.. *ऑन राम गणेश गडकरी कोणशीला* या लोकांना लाज वाटली पाहिजे बाळासाहेबांनी जे गडकरी रंगायतन दिलं ...कोणशीला एका कानाकोपऱ्यात टाकले.. महापालिका आयुक्तांनी हे काम केले त्यांना आम्ही सोडणार नाही.. आयुक्तांना आम्ही ित पत्र दिले आहे जुन्या पाट्या काढून बाजूला लावल्या.. हा बाळासाहेबांचा अपमान आम्ही कधी सहन करणार नाही.. *यांना दिवस दाखवले कोणी हिंदुरुदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे यांनी आनंद दिघे यांनी आणि उद्धव ठाकरे यांनी नाहीतर यांचा जन्म झाला असता का?* *यांना दिवस दाखवले कोणी तर आनंद दिघे यांनी* *पैशाचा माज त्यामुळे मी सत्ता आणली* (एकनाथ शिंदे याचे नाव न घेता राजन विचारे यांनी शिवसेना शिंदे गट यांना टोला लगावला.) *ऑन ठाणे मेट्रो* मेट्रोचे डबे दाखवून किती जणांना तुम्ही उल्लू बनवत आहे.. शहरात वाहतूक कोंडी दिसून येत आहे रस्त्यावरती पोलीस नाही दिसत आहे .. *यांच्यात कोण पक्ष प्रवेश करेल त्याला पोलिस दिला जातो. Pa ला देखील पोलिस दिला गेला आहे...मला पोलिसांच आश्चर्य वाटतं* भाजी घेऊन जाणाऱ्याला देखील पोलीस द्याव लागतो... देवेंद्र फडणवीस यांनी लक्ष घालावं.. पोलिसांचं मला आश्चर्य वाटतं गृहमंत्री लक्ष घालावे... अनेक लोक ठाण्यात वाहतुकी कोंडी मध्ये अडकत आहे... *मेट्रो चा एक डब्बा आणून ठेवला आहे..महापालिका निवडणूक मुळे लोकांना गाजर दाखवत आहे* *घोडबंदर मध्ये मोठ्या प्रमाणात खड्डे पडले आहेत खिसे भरण्यासाठी काम करत आहे* *महापालिकेची अवस्था काय करून ठेवली आहे झाकण बदलायला पैसे नाही* *नागरिकांना माझ आवाहन रस्त्यावरती उतरून या भ्रष्टाचारांना गाडा* *ऑन गणेश उत्सव शिवसेना मोफत बस सेवा* एसटीच्या बसेस मोफत सोडल्यात त्यात देखील कोण बसायला तयार नाही दोन दोन तीन दिवस बसेस रस्त्यावरती उभ्या ठेवल्या आहेत
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 26, 2025 11:05:32
Raipur, Chhattisgarh:
कवर्धा कलेक्टर की ओर से कलेक्टर निवास की सुरक्षा के मद्देनजर लिखे गए पत्र पर राजनीति. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान, कहा- प्रदेश के कानून व्यवस्था का हाल बुरा है. कवर्धा जिले के कलेक्टर ने बंगले की सुरक्षा की मांग करते एसपी को पत्र लिखा है. ये क्या हाल हो गया है? गृहमंत्री का जवाब आना चाहिए कि आखिर सुरक्षा की मांग करते कलेक्टर को क्यों पत्र लिखना पड़ा प्रदेश में खाद की कमी का आरोप लगाते हुए बैज ने कहा- प्रदेश में डीएपी के बाद अब यूरिया की कमी. किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, खाद के कलाबाजरी का खेल जारी है, राज्य सरकार को केंद्र से यूरिया मांगनी चाहिए, किसानों कम धान उपजाए और कम खरीदना पड़े ये सरकार की मंशा लगती है सीमेंट की कीमतें बढ़ने का आरोप लगाते हुए बैज ने कहा- सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहा है. 6 बार दाम बढ़ाया जा चुका है. ऐसा लगता है कि सरकार का नियंत्रण खत्म हो गया है मनेन्द्रगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से खून से स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र सामने आने का मामला, बैज ने कहा- स्वास्थ्य मंत्री के जिले के एनएचएम कर्मचारी खून से पत्र लिख रहे हैं. ये हाल प्रदेश का है. शर्म आनी चाहिए स्वास्थ्य मंत्री को. सरकार आसमान पर है और लोग जमीन पर रविन्द्र चौबे के दिये बयान के मामले पर बैन ने कहा- पार्टी से बड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं, ऐसे बयान नहीं आने चाहिए, पार्टी इसपर निर्णय लेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले भी कहा है कि कलेक्टिव लीडरशिप से सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी, अभी भी लड़ी जा रही है बाईट- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस.....
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 26, 2025 11:05:28
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- उरई हाईवे पर कार-ऑटो भीषण टक्कर, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-26-08-2025 एंकर जालौन कोतवाली क्षेत्र में उरई स्टेट हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अकोढ़ी गांव के पास हुआ, जहाँ एक तेज़ रफ़्तार कार और एक ऑटो रिक्शा आमने-सामने भिड़ गई। इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियोंके अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब अचानक ऑटो चालक ने बिना कोई संकेत दिए हाईवे पर गाड़ी मोड़ दी। ठीक उसी समय उरई की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार सीधे ऑटो से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग किया। वहीं, कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ऑटो चालक द्वारा बिना संकेत दिए अचानक गाड़ी मोड़ना और कार की ओवरस्पीडिंग इस हादसे का प्रमुख कारण रही। बाइट:- घायल
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 26, 2025 11:05:19
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद से बड़ी खबर, रोडवेज बस में बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, राजनगर थाना इलाके के देवथड़ी चौराहे की है घटना, आक्रोशित लोग और परिजन हाईवे पर बड़ी संख्या में हुए जमा, आक्रोशित परिजन और लोग मुआवजे की कर रहे हैं मांग, राजसमंद रोडवेज डिपो की बताई जा रही है रोडवेज बस, मौके पर पुलिस का जाता है तैनात, तो वही हाईवे पर यातायात को किया गया डायवर्ट, राजसमंद। राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने माहौल को गमगीन कर दिया। बता दें कि देवथड़ी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने हाईवे बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।फिलहाल, हाईवे पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा राजसमंद रोडवेज डिपो की एक बस से हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच जारी है। वन_2_वन,,आक्रोशित लोग जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Aug 26, 2025 11:05:04
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर से भाजपा नेता और पूर्व विधायक ने कांग्रेसियों को बताया देश द्रोही, सीताराम बोले कि कांग्रेस को बोट देकर फालतू में बोट फेंक रहे हों, पानी में जा रहे तुम्हारे बोट जिसकी सरकार है उसको देने चाहिए बोट कांग्रेस वाले देश द्रोही है इन्होंने कुछ नहीं किया विजयपुर से भाजपा के पूर्व विधायक - सीताराम आदिवासी
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 26, 2025 11:04:54
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को लेकर इंदौर की महिलाओं में काफी विरोध देखने को मिल रहा है दरअसल जीतू पटवारी ने अपने बयान में कहा था कि देश में हमें यह तमगा प्राप्त है कि महिलाएं सबसे अधिक शराब देश में अगर कहीं पीती है तो मध्य प्रदेश की पीती हे जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर इंदौर में महिलाओं में विरोध देखने को मिल रहा है महिलाओं का कहना है कि महिलाएं हो सकता है शराब पीती होगी पर कुछ महिलाओं को लेकर सभी महिलाओं को कठघरे में खड़ा करना गलत है जिम्मेदारों को इस तरह का बयान दिया जाना गलत है कुछ महिलाओं के कारण सभी को बदनाम किया जा रहा है वहीं अन्य महिलाओं का कहना है कि महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला यह बयान है जीतू पटवारी अगर इस तरह की बात कह रहे हैं तो उन्हें सोचना चाहिए क्योंकि उनके घर में भी महिलाएं हैं माता बहने हैं बाइट आशा बाइट रानी बाइट आशा बाइट अन्य महिलाएं
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 26, 2025 11:04:50
Greater Noida, Uttar Pradesh:
निक्की हत्याकांड में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं ।अभी का नया मोड़ सामने आया है, जहां निक्की के भाई रोहित ने अपनी ही पत्नी को दहेज के चलते छोड़ रखा है। रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने जी मीडिया से स्कूल से बातचीत की और अपने दर्द को बताया ।उन्होंने कहा कि जब उनकी शादी 2016 में हुई तो सियाज गाड़ी दहेज में दी गई थी लेकिन उन लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी चाहिए थी और इसी बात को लेकर वह रोजाना मारपीट किया करते थे। इस मारपीट में रोहित उसकी मां कंचन और निक्की भी साथ दिया करती थी और यह सभी लोग मेरे साथ मारपीट करते थे मेरे पास फोन तक नहीं होता था जिससे कि मैं अपने घर तक बात नहीं करती थी मुझे इतना टॉर्चर कर दिया और लगातार बस उनके द्वारा दहेज की मांग की जाती थी अब हमारा केस चल रहा है पिछले कई वर्षों से मैं अपने घर पर हूं ना तो मुझे ले जा रहे हैं अगर देवी जाते हैं तो मेरे साथ मारपीट की घटना कौन जानते हैं उन्होंने यह भी बताया कि विपिन निक्कू से बहुत ज्यादा प्यार करता था उसने उसका टैटू भी हाथ पर बनवाया हुआ है वह इस तरह की घटना नहीं कर सकता निक्की ने खुद ही आग लगाई है निक्की के भाई की पत्नी से बातचीत
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Aug 26, 2025 11:04:20
Sheopur, Madhya Pradesh:
आपस में आमने सामने की टक्कर में दो बाइक चालकों की मौत श्योपुर-ढोढर चंबल कैनाल रोड़ पर दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में दो लोगों की मौत व दो घायल बताए जा रहे हैं , घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 26, 2025 11:04:05
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - 11 वी कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने एक युवक पर लगाया परेशान करने के आरोप एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल मांडव गांव में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों ने एक युवक पर परेशान करने के आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। बॉडी - दोवड़ा थाने के एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि पाल मांडव गांव निवासी 15 वर्षीय अभिलाषा परमार 11वीं कक्षा की छात्रा थी और दामड़ी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। अभिलाषा के पिता दिनेश परमार मुंबई में मजदूरी करते है। आज अभिलाषा की मां शारदा गांव में सामान लेने बाजार गई थी वहीं अभी अभिलाषा घर पर अकेली थी। शारदा देवी जब सामान लेकर वापस घर लौटी तो देखा की अभिलाषा घर में फंदे पर लटकी हुई थी जिस पर उसने चिल्लाकर परिजनों और पड़ोसियों को बुलाया। परिजनों ने अभिलाषा को फंदे से नीचे उतरा और जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अभिलाषा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सोपा गया। परिजनों ने एक युवक पर अभिलाषा को परेशान करने का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइट : सुशील कुमार एएसआई अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 26, 2025 11:03:54
Dhanbad, Jharkhand:
नोट --- संजीव सिंह का फाइल विजुअल एंकर :--- कोयलांचल धनबाद के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड मामले में कल यानी 27 अगस्त को फैसला आने वाला है। इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।  भीओ :--- धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या का मामला कल बुधवार को अपने अंजाम तक पहुँचेगा। पूरे धनबाद की नज़र कल आने वाले इस फैसले पर टिकी हुई है। सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच फैसले को लेकर उत्सुकता और बेचैनी लगातार बढ़ रही है। भीओ :--- धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह बेहद संवेदनशील केस है। इसी वजह से कोर्ट परिसर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन और धनबाद थाना से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। कोर्ट परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है और सिर्फ केस से जुड़े लोगों और उनके वकीलों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। बाइट --- प्रभात कुमार, एसएसपी धनबाद  फाइनल भीओ--- अब सबकी निगाहें कल के फैसले पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत का फैसला आने के बाद कोयलांचल की राजनीति और समाज में किस तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 26, 2025 11:03:44
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित गठबंधन के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त रूप से कर रहे हैं प्रेस वार्ता..... भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष दिलीप जायसवाल का बयान.... एनडीए के द्वारा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का शुरुआत 23 अगस्त से किया गया इसके लिए हम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और 23 अगस्त से विधानसभा सम्मेलन शुरू हुआ.... हम लोगों ने जो प्रथम चरण में कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा स्तर पर किया है वह बहुत ही सफल रहा.. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान.... nDA का सम्मेलन शानदार रहा.. प्रथम चरण 42 विधानसभा कार्यक्रम किया गया... एनडीए की एकजुटता जमीनी स्तर पर दिखाई दिया.. मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी ने जो योजना हाल के दिनों में लागू किया उससे जनता उत्साहित है... द्वितीय चरण में 38 विधानसभा में कार्यक्रम होगा.... तीसरे चरण में 3 सितंबर 7 सितंबर 8 सितंबर को 42 विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करेगी... हमारा संकल्प है 2025 में 225 वहां तक हम पहुंचेंगे और बाकी जो लोग घूम रहे हैं उससे उनका कोई फायदा नहीं होगा... हम काम पर विश्वास करते हैं हमारे दोनों नेता प्रधानमंत्री जी और मोदी जी लगातार काम करते हैं और उनके नेतृत्व में हम लोग एक बार फिर से बिहार में सरकार बनाएंगे बिहार की जनता दोनों नेता पर विश्वास करती है कि यह दोनों नेता विकास करेंगे... सीट शेयरिंग को लेकर आप लोग चिंतित ना हो... चुनाव में जाने से पहले सब कुछ साफ हो जाएगा चट्टानी एकता के साथ इंडिया गठबंधन के लोग एक साथ हैं.... LJP R के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है हमारे सामने विपक्ष नहीं टिकेंगे जमीनी स्तर पर हमारे कार्यकर्ता है एक साथ मिलकर मजबूती से खड़े हैं यही वजह है कि विपक्ष के लोग बेचैन है... byte : दिलीप जायसवाल भाजपा अध्य्क्ष byte : उमेश कुशवाहा JDU प्रदेश अध्य्क्ष byte : राजू तिवारी LJPR अध्य्क्ष byte : मदन चौधरी RLM प्रदेश अध्य्क्ष byte : राकेश HAM महासचिव...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top