डॉक्टरों की लापरवाही पर सिविल सर्जन की छापेमारी से मचा हड़कंप!
PVPankaj Verma
Aug 20, 2025 14:16:49
Sahibganj, Jharkhand
Anchor Intro :- सिविल सर्जन के रूप में योगदान करने वाले डॉ रामदेव पासवान कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार कि मुहीम लगातार जारी हैं. सिविल सर्जन बताते हैं कि जनहित में सरकार कि जो भी स्वास्थ्य सेवा हैं उसे आम जन तक पहुँचाने के लिए सरकार भेजा हैं और उसके लिए हम नियम के तहत सभी कदम उठाएंगे. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में सरकारी ड्यूटी छोड़कर निजी क्लिनिक में समय देने वाले 2 चिकित्सकों के क्लिनिक में सीएस ने मंगलवार को निरिक्षण किया और चिकित्सक को क्लिनिक में मौजूद पाया, जिसके बाढ़ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं. वही सदर अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ देवेश कुमार ने खुलकर सिविल सर्जन के is कार्यवाही का निंदा किया हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन ने प्रोटोकॉल को तोड़ा हैं. डॉक्टर कोई क्रिमिनल नहीं हैं जिनके यहाँ छापेमारी कि जरुरत पड़ गई.
सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी ड्यूटी समय में अपने निजी क्लीनिक में बैठकर मरीजों को देखने वाले सरकारी चिकित्सकों के क्लिनिक पर पहुँच गए. जहां निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. देवेश कुमार मंगलवार दोपहर 12:28 बजे अपने निजी क्लिनिक में पाए गए। इसी प्रकार सदर अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सचिन कुमार भी मंगलवार दोपहर 12:21 पर हाजिरी दर्ज कराने के बाद भी अनुपस्थित रहकर अपने निजी क्लिनिक में पाए गए । जहां कार्यालय कर्मियों एवं आमजनों से मिली शिकायतों में यह भी बताया गया कि आर्थोपेडिक सर्जन प्रायः अस्पताल से अनुपस्थित रहते हैं. जिससे मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जहां इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने दोनों चिकित्सकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। वही सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि "जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जहां मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उधर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान के द्वारा किए गए छापेमारी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा हैं.
बाइट :- डॉ रामदेव पासवान
सिविल सर्जन, साहिबगंज।
बाइट :- डॉ देवेश कुमार
उपाधिक्षक, सदर अस्पताल,
साहिबगंज।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
11
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
राजस्थान के श्रीगंगानगर से ताल्लुक रखने वाली मनीका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया, अब वह थाईलैंड में 21 नवंबर 2025 को होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, मनीका ने मीडिया को बताया कि यह जीत छोटे शहरों से निकलने वाले सपनों की उड़ान का सबूत है
थाने मे तैनाथ दरोगा शेष घर शुक्ला कस्बे मे सडक पार करते समय अचानक ई रिक्शा की टक्कर से दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गये वही थाने के सिपाही आनन फानन लेकर उपचार लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया गया जहा प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
मंदसौर जिले में इस बार अब तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है। इसी कारण अब लोग तरह-तरह के जतन करने लगे हैं। मंदिरों में पूजा-पाठ और प्रार्थना के बाद अब शमशान घाट में भी अनोखी परंपराएँ निभाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, शहर के मुक्तिधाम में काल भैरव का पूजन कर दो लोग गधे पर नग्न अवस्था में बैठ गए। मान्यता है कि इस अनोखी परंपरा से देवता प्रसन्न होकर बारिश करवाते हैं। इसके अलावा, शमशान में बुवाई (बीज बोना) भी की गई, ताकि जल्द से जल्द पानी बरसे और फसलें लहलहा सके।
न्यूज़ फ्लैश--
दिल्ली पुलिस सूत्र--
दिल्ली CM की सुरक्षा को लेकर हाईलेवल मीटिंग चल रही है
मींटिंग में पुलिस के सीनियर ऑफीसर शामिल हैं
सिक्युरिटी को रिव्यू किया जा रहा है
दिल्ली CM की सुरक्षा को और कड़ा किया जा सकता है
उत्कृष्ट कार्य...
झालावाड़ जिले के दित्या खेड़ी गांव के किस पूनम चंद्र पाटीदार खेती में नवाचार के लिए अपनी खास पहचान रखते हैं। किसान पूनम चंद पाटीदार ने विभिन्न फसलों की किस्म में बदलाव कर नवाचार किया है। जिसके लिए वह राष्ट्रपति सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं।
आदित्य खेती के जैसे एक छोटे से गांव के किस पूनम चंद पाटीदार ने कड़ी मेहनत कर फसलों की किस्म में बदलाव किया और उत्पादन व गुणवत्ता में खासा सुधार किया।
इन सब में खास रही प्याज की फसल जिसमें नवाचार कर किसान पूनम चंद पाटीदार ने प्याज के बीज की नई किस्म काशी नंबर 1 पैदा की।
इस बीच से उत्पादित प्याज का जीवन 8 महीने तक बढ़ जाता है। यानी इस किस्म की प्याज की फसल 8 महीने तक किसी भी मौसम में खराब नहीं होती।
इसके अलावा भी किसान पूनम चंद पाटीदार ने प्याज को स्टोरेज करने का देसी तरीका भी ईजाद किया है जिससे बहुत ही कम खर्चे में प्याज को गुणवत्ता के साथ लंबे समय तक सहेज कर रखा जा सकता है।
प्याज की खेती में खास नवाचार करने को लेकर किसान पूनम चंद पाटीदार को की भारत सरकार की संस्था NIF द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में 28 फरवरी 2025 को भी कृषक पूनम चंद पाटीदार को राजस्थान सरकार द्वारा एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
किसान पूनम चंद पाटीदार द्वारा खेती में नवाचार लगातार जारी है और अभी भी प्याज, हल्दी और मेथी सहित विभिन्न फसलों की और उन्नत किस्म तैयार करने में जुटे हुए हैं।
Reporter ______ dhananjay dwivedi
Anchor _________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गया है घटना गौनाहा के तुरकौलिया गांव की है लाखो की संपति का नुकसान हुआ है कपड़ा बर्तन अनाज घर में रखे आभूषण सबकुछ जलकर खाक हो गया है आठ बकरियों की भी जिंदा झुलसकर मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने और फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो पाया है घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है
इंदौर शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति के समीप कॉलेज बस ने आतंक मचाते हुए एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मार दी बस ने पहले एक ऑटो रिक्शा फिर एक कार को टक्कर मारी हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया वही घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया हे प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बस चालक दूसरी बस से प्रतिस्पर्धा कर रहा था इसी के चलते हैं वह तेजी से बस चला रहा था वही संभवतः बस चालक नशे में भी था घटना की जानकारी लगते ही मल्हारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच में जुटी है
बाइट डॉ राकेश वर्मा रहवासी
उदयपुर की पॉक्सो कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पहली बार एक महिला आरोपी को सख्त सजा सुनाई है। कोर्ट ने कानोड़ निवासी शेखा बानू को 17 वर्षीय नाबालिग युवक के यौन शोषण का दोषी मानते हुए 20 साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है। दरअसल ये पूरा मामला वर्ष 2023 का है, जब पीड़ित की मां ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोप था कि शेखा बानू उसके बेटे को नशे में धुत कर होटल ले जाती और यौन शोषण कर उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लेती। बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देकर कई बार युवक का शोषण किया गया। सुनवाई के दौरान स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर महेंद्र ओझा ने 15 गवाह और 30 दस्तावेज पेश किए। आरोपी के मोबाइल से मिले सबूतों ने अदालत में अपराध सिद्ध माना। जज संजय भंडारी ने इसे नाबालिगों की सुरक्षा के खिलाफ गंभीर अपराध मानते हुए कड़ी सजा का आदेश दिया। बता दे कि यह उदयपुर का पहला मामला है, जिसमें किसी महिला को पॉक्सो एक्ट में दोषी ठहराया गया है।
बाईट - महेंद्र ओझा, विशिष्ट लोक अभियोजक
एंकर
रायसेन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक अनोखा मामला सामने आया।यहाँ सांचेत गांव निवासी दिव्यांग वृद्ध जीवन विश्वकर्मा बाकायदा आवेदन लेकर पहुंचे और अधिकारियों के सामने ऐसी मांग रख दी,जिसे सुनकर कर्मचारी भी हैरान रह गए।जीवन विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें ऐसा प्रमाण पत्र जारी किया जाए, जिससे वह कभी भी,कहीं भी,बिना रोक-टोक किसी भी अधिकारी से सीधे मुलाकात कर सकें।कर्मचारियों ने समझाया कि किसी भी नागरिक को अधिकारी से मिलने के लिए अलग से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती, लेकिन वृद्ध इस बात पर अड़ गए कि जब भी वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अधिकारियों से मिलने जाते हैं तो उन्हें बाहर से ही भगा दिया जाता है।
दिव्यांग वृद्ध का आरोप था कि कई दिनों से पीएम आवास योजना के लिए दर-दर भटकने के बाद भी उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा। उनका कहना था कि कर्मचारी उनकी फरियाद सुनने के बजाय उन्हें बार-बार भगा देते हैं।
बाइट-जीवन विश्वकर्मा
ग्राम सांचेत से आए दिव्यांग।
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 2008ZUP_FZB_GR_PTC_R )
Date-20/08/2025
PTC
ANC --
OPEN PTC- मथुरा में बाढ़ का पानी अब आबादी वाले इलाकों में घुसने लगा...जिससे स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
CLOSE PTC- वहीं प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660 )
Date-20/08/2025
PTC
ANC --
OPEN PTC- मथुरा में बाढ़ का पानी अब आबादी वाले इलाकों में घुसने लगा...जिससे स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
CLOSE PTC- वहीं प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
डिंडोरी के करंजिया थाना के खारीडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव कुंए के अंदर मिला है मृतक की शिनाख्त विश्वनाथ बैगा के रूप में हुई है वहीं दूसरी घटना पिपरखुट्टा गांव में छह वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है बालक खेलते खेलते कुएं में गिर गया जब तक परिजनों को जानकारी लगती तबतक बच्चे की मौत हो गई करंजिया पुलिस दोनो घटनाओं की जांच में जुट गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का गलत डेटा साझा करके विवाद में आए चुनाव विश्लेषक संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ है। नासिक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह एफआईआर देवलाली विधानसभा सीट के गलत डाटा के लिए दर्ज की गई है। संजय कुमार ने कई विधानसभा का डाटा पोस्ट करे सवाल खड़े किए थे। जो कि विपक्ष के वोट चोरी के नैरेटिव को मजबूत करता था। संजय कुमार लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक हैं। वह मीडिया चुनावी प्रिडिक्शन और सर्वे के लिए जाने जाते हैं
दो दिन पहले वैशाली के भगवानपुर में दो समुदाय के बीच उतपन्न विवाद तो समाप्त हो गया है और गांव में हालात बिल्कुल सामान्य है लेकिन इस विवाद के पीछे कौन लोग थे और उनका मकसद क्या था यह जानने की लिए जी मीडिया की टीम भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव पहुंची जहां गांव पुलिस छावनी में तब्दील है लेकिन हालात बिल्कुल सामान्य और नियंत्रण में है।ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि इस गांव में एक ब्रह्मस्थान है और उसके ठीक बगल में एक कब्रिस्तान है।वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार 18 अगस्त को ब्रह्मस्थान पर पूजा होना था जिसको लेकर लोगो ने पूरे गांव में में भगवा झंडा लगाया था।इसी दौरान दो असामाजिक तत्व के लड़कों ने बिजली के पोल पर लगे एक झंडे को उतार लिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ताकि मामला बढ़ जाए और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ जाए।जिसकी सूचना मिलते ही दोनो ही समाज के लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पहले लोगो को शांत कराया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और एसडीपीओ कई थानों की पुलिस और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।18 की रात को ही एक मुस्लिम पक्ष के लोगो ने उतारे गए झंडे को वापस पोल पर लगाया और सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश कर मामले को बढ़ने से रोक दिया।बहरहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है ताकि फिर से माहौल ना बिगड़े लेकिन गांव के लोग आरोपी दोनो लड़को के जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे ताकि सामाजिक सौहार्द बनी रहे।
BYTE -शिव शंकर पांडे - ग्रामीण
BYTE - मोहम्मद सलाउद्दीन
GROUND REPORT - RAJKUMAR ZEE MEDIA VAISHALI
हरदोई।सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशिया गांव के समीप कटरा-बिल्हौर हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । कोतवाली क्षेत्र के सवायजपुर निवासी अंशुल(18) पुत्र रामस्वरूप बाइक से अपने में ममेरे भाई राजपाल (23) पुत्र गुड्डू निवासी निवऊ नगरा थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर के साथ अल्लाहगंज से सवायजपुर आ रहा था कि कौशिया गांव की निकट कटरा बिल्हौर हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई जिसके चलते दोनों घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सी एच सी सवायजपुर भर्ती कराया जहाें गंभीर घायल राजपाल को जिला मेडिकल रेफर कर दिया।