Back
17 सितंबर से शहर-गांव सेवा शिविर: क्या आपका मामला वहीं हल होगा?
DGDeepak Goyal
Sept 13, 2025 16:32:55
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::::::::
Anchor::राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में सभी जिला कलेक्टरों और विभागीय अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। मुख्य सचिव ने बताया कि 17 सितम्बर से ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उसी दिन से सेवा पर्व पखवाड़ा की शुरुआत भी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले नागरिकों को किसी भी समय सीमा से न बाँधा जाए और जब तक लोग उपस्थित रहें, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों की डेली सघन मॉनिटरिंग की जाए और बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को पहचानकर प्रोत्साहित किया जाए। डिवीजनल कमिश्नर संभागवार रैंकिंग करेंगे कि किस क्षेत्र में सर्वाधिक निस्तारण हुआ। पंत ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिविरों में आए लोगों की समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण हो। जिला कलेक्टर स्वयं शुरुआती दिनों में कैंपों का निरीक्षण करें, फीडबैक लें और सक्सेस स्टोरीज़ का डॉक्यूमेंटेशन कर उन्हें सोशल और पारंपरिक मीडिया में साझा करें। उन्होंने अभियान से पहले तकनीकी सहयोग, आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के भी निर्देश दिए। प्रत्येक जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित करे। बैठक में प्रमुख सचिव, राजस्व दिनेश कुमार ने विभागवार गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग पालनहार एवं कन्यादान योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग मातृ वंदना योजना की जिम्मेदारी संभालेगा। श्रम विभाग औजार सहायता योजना लागू करेगा। आपदा प्रबंधन विभाग जनहानि/पशुहानि निस्तारण से जुड़े कार्य करेगा। जल संसाधन विभाग जलभराव निकासी एवं बांधों की मरम्मत का कार्य करेगा।
राजस्व विभाग लंबित फार्मर रजिस्ट्री, किसान गिरदावरी एप का प्रचार, लंबित नोटिसों की तामीली, नामांतरण, शुद्धिकरण और गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों का निस्तारण करेगा। पंचायती राज विभाग स्वामित्व योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े कार्य करेगा। वन विभाग वृक्षारोपण अभियान चलाएगा। चिकित्सा विभाग स्क्रीनिंग, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम संचालित करेगा। पशुपालन विभाग पशु स्वास्थ्य शिविर, टीकाकरण एवं बीमा योजना लागू करेगा। ऊर्जा विभाग बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करेगा। कृषि विभाग बीज वितरण करेगा। खाद्य विभाग एन.एफ.एस.ए. प्रकरणों का निस्तारण, आधार सीडिंग और एल.पी.जी. आई.डी. मैपिंग का कार्य करेगा। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 4 से 15 सितम्बर तक पूर्व तैयारी शिविरों के रूप में आयोजित किए गए हैं। 17 सितम्बर से मुख्य अभियान शुरू होगा। इन शिविरों में वार्डवार कैंप लगाकर आवेदनों एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान शहर की संपूर्ण साफ-सफाई और सौंदर्यकरण किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत, पेंटिंग, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई लाइटें लगाने का कार्य होगा। प्रमुख चौक-चौराहों, पार्कों, सामुदायिक केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव एवं सौंदर्यकरण होगा। साथ ही नालियों, सीवर लाइन, मैनहोल और सार्वजनिक भवनों की मरम्मत भी इस अभियान का अहम हिस्सा रहेगी।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
दो जनपद के थानों की पुलिस के नाक के नीचे चार दिन से रातभर चल रहा है अवैध खनन, माफियाओं के हौंसले बुल
0
Report
2
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 13, 2025 18:45:11Noida, Uttar Pradesh:AMBALA (HARYANA): ANIL VIJ (HARYANA MINISTER) ON BIHAR CONGRESS AI-VIDEO/CONGRESS/'SEVA PAKHWADA'
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
2
Report
3
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 13, 2025 18:30:330
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 13, 2025 18:30:280
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 13, 2025 18:30:190
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 13, 2025 18:30:090
Report
3
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 13, 2025 18:15:472
Report