Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

सूरजपुर के छात्रावास में बच्चों की जिंदगी खतरे में, सुविधाओं का टोटा!

OP TIWARI
Jul 06, 2025 06:06:46
Surajpur, Chhattisgarh
एंकर -- सूरजपुर के खोंड़ गांव का छात्रावास और आश्रम जो बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल कर संचालित किया जा रहा है,,इस छात्रावास में बच्चों के लिए पानी, बिजली,बिस्तर और भवन जैसी मूलभूत सुविधा भी मौजूद नहीं है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों लगातार ट्राइबल विभाव से शिकायत कर रहे थे,वहीं अब सरगुजा सांसद भी ट्राइबल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,, वहीं संबंधित अधिकारी जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं,,,, वी ओ -- सूरजपुर जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर खोंड़ पंचायत में एक ही बिल्डिंग में 50 सीटर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास और 100 सीटर बालक आश्रम संचालित हो रहा है,,जिनके बच्चों की पढ़ाई भी बिल्डिंग के बरामदे में होती है,,बच्चों के बेहतर सुविधा के साथ शिक्षा देने बनाए गए छात्रावास की बील्डिंग 10 वर्षों में ही जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से बिल्डिंग के आठ कमरों में जगह जगह दीवारों दरारें पड़ गई हैं, जर्जर छत छड़ बाहर दिख रहे हैं, जिसकी वजह से बारिश के समय सीपेज हो रहा है,,कमरों में पानी भर जा रहा है, बच्चे भी डर के साए में जीने को मजबूर हैं,,यही नहीं यहां बिजली व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण क्रेडा विभाग से छात्रावास में सोलर लाइट की व्यवस्था कराई गई थी,लेकिन उसकी बैटरियां भी लगभग दो सालों से ख़राब पड़ी है, जिसकी वजह से पानी का मोटर भी चलाया जाना मुश्किल है, यही कारण है कि हैंडपंप से भरकर बच्चे पानी पीने को मजबूर हैं,150 बच्चों की रहने की व्यवस्था 75 बेड से हो रहा है, एक बेड में दो बच्चों को सोना पड़ता है,, लगातार संबंधित अधिकारियों से इसके शिकायत करने के बावजूद अभी तक को सुधार नहीं हो सका है,, बाइट -- गुलाब सिंह आयाम,, हॉस्टल अधीक्षक प्री मैट्रिक छात्रावास खोड वी ओ -- कुछ दिन पहले इस छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी यह मान रहे हैं कि इस छात्रावास की स्थिति बेहद दयनीय हैं, यहां छात्र तमाम तरह की परेशानियों से रूबरू हो रहे हैं,, इसी दौरान उन्होंने फोन पर ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त को जमकर फटकार भी लगे,, सुनिए सांसद चिंतामणि महाराज और ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त घनश्याम सिंह के बीच हुई बातचीत,,, * *बातचीत करते हुए का विजुअल* वी ओ -- इस पूरे मामले को लेकर ट्राइवल विभाग के अधिकारी भी यह मान रहे हैं कि वह इलाका काफी दूर होने की वजह से वहां पर छात्रावास के बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि वह यह भी दावा कर रहे हैं कि उनके द्वारा राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है ताकि जल्द ही बच्चों को सुविधा मुहैया कराई जा सके,, बाइट -- घनश्याम सिंह,, सहायक आयुक्त ट्राइबल विभाग सुरजपुर वी ओ -- दूरस्थ इलाके में भी आदिवासी छात्रों को शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए सरकार ने छात्रावास बनाया था, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से इन इलाकों में आज भी बच्चे शिक्षा के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं,,, END PTC
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement