Back
कावड़ यात्रा पर चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान, डीजे पर प्रतिबंध की मांग!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE 02.07.2025
SLUG=कावड़ यात्रा को लेकर खाप चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान
ANCHOR=मुजफ्फरनगर: 10 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खाप चौधरी चौधरी नरेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। चौधरी नरेश टिकैत ने आज बुधवार दोपहर मुजफ्फरनगर स्थित चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है उन्होंने कहा है कि कावड़ यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द का नाम है जहां सभी धर्म के लोग कावड़ यात्रा में एक साथ मिलजुल कर कावड़ यात्रियों की सेवा और सम्मान करते हैं। उन्होंने कावड़ यात्रा को लेकर यह भी कहां की कावड़ यात्रा में डाक कावड़ और डीजे कावड़ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि
यशवीर महाराज भी अपने ही आदमी है लेकिन हम यह नहीं कहते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं उन्हें भी सोच विचार करके किसी भी बात को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए था। यह कावड़ यात्रा तो बहुत पहले से चलती आ रही है। इस कावड़ यात्रा में कोई छेड़छाड़ ना करे तो अच्छा ही होगा। कावड़ यात्रा के दौरान सभी धर्म का सहयोग रहता है। त्योहार किसी का भी हो चाहे हिंदू का हो या मुसलमान का हो सब एक साथ मिलकर सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं। लेकिन इसमें छेड़छाड़ ना करे तो बेहतर होगा। अगर कोई मुसलमान हिंदुओं का नाम रखकर होटल चला रहा है तो यह तो हिंदुओं के प्रति आस्था ही है। यह तो लोगों की अपनी अलग-अलग सोच है खाने में थूकते हैं ऐसी मानसिकता तो किसी की नहीं हो सकती। सभी को अच्छी सोच रखनी चाहिए। अगर किसी पर इस तरह का आरोप लग रहा है तो वह भी अपने आप को सुधारे। डीजे कावड़ पर तो पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए। डीजे और डाक कावड़ की वजह से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। डीजे कावड़ में आवाज की भी एक लिमिट होनी चाहिए डीजे कावड़ की ऊंचाई की भी एक लिमिट होनी चाहिए। तेज आवाज और तेज रोशनी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम तो यही कहेंगे कि डीजे कावड़ की ऊंचाई और तेज आवाज के साथ-साथ रोशनी पर प्रतिबंध लगना चाहिए। जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह जो भी डीजे कावड़ या डाक कावड़ रही हो मानकों के अनुसार ही आए। गलत तो गलती है हम तो इसे गलत ही कहेंगे कावड़ यात्रा एक धार्मिक यात्रा है कावड़ यात्रा में तो अच्छाई और सच्चाई दोनों होनी चाहिए। सभी को कावड़ यात्रियों का सम्मान करना चाहिए। कावड़ यात्रा में सभी धर्म के लोग कावड़ यात्रियों की सेवा और सम्मान करते हैं। पुरकाजी के अध्यक्ष है जाहिर फारूक की वह मुसलमान होकर भी कावड़ यात्रियों के लिए सेवा और सम्मान करते हैं। कावड़ यात्रा में उनकी बहुत बड़ी आस्था है। इस कावड़ यात्रा में सभी को सहयोग करना चाहिए। सभी के सहयोग से यह कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न होगी। डार्क कवर्ड आने से बहुत नुकसान होता है बहुत से दुर्घटनाएं होती हैं। डीजे कावड़ में कोई भी किसी धर्म या किसी जाति के खिलाफ गाना ना बजाए। डीजे कावड़ की हाइट और लाइट दोनों सीमित रखी जाए। हम तो कावड़ यात्रियों से भी यह कहते हैं की लड़ाई झगड़ों से बच्चे और शांतिपूर्ण तरीके से कावड़ लाए। कावड़ यात्रा के दौरान जो कावड़ यात्री लड़ाई झगड़ा करता है उसकी कावड़ खंडित मानी जाती है। कावड़ यात्रा बिना किसी लड़ाई झगड़े के सम्मान के साथ संपन्न हो हम तो यही चाहते हैं। डीजे कावड़ के आगमन से जो दिल के मरीज है उन्हें बहुत दिक्कत हो जाती है।
BYTE=चौधरी नरेश टिकैत (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement