Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
AC मामले में सहकारिता अफसरों की चार्जशीट बदली, DOP भेजने की प्लानिंग सामने
ACAshish Chauhan
Sept 19, 2025 06:34:18
Jaipur, Rajasthan
\Bसहकारिता AC कांड में अफसरों की चार्जशीट बदलकर DOP भेजी जाएगी,गंभीर कार्रवाई से बचाने की कोशिश\B\B \B \Bआशीष चौहान,अपडेट\B \Bजयपुर-\Bसहकारिता विभाग बिना अनुमति AC लगाने वाले अफसरों को बचाने की पूरी कोशिश में जुट गया है.क्योंकि दोषी अफसरों की चार्जशीट बदलकर डीओपी भेजी जा रही है.आखिरकार किसके इशारे पर चार्जशीट बदलकर अफसरों को कार्रवाई से बचाया जा रहा है...देखे इस रिपोर्ट में \Bकठोर दंड से बचाने की कोशिश-\B नेहरू सहकार भवन में पहले बिना किसी स्वीकृति के अफसरों ने एसी लगा लिए,फिर उनके खिलाफ चार्जशीट चली,लेकिन रास्ते में दोषी अधिकारियों के खिलाफ चली चार्जशीट ही बदल दी गई.पहले 16 सीसी में 4 अधिकारियों को चार्जशीट के लिए फाइल आगे गई,लेकिन गंभीर दंड से बचाने के लिए आखिरी में 16 की जगह 17 सीसी में चार्जशीट बदल गई.अब बदली हुई चार्जशीट सहकारिता मुख्यालय से डीओपी भेजने की तैयारी की जा रही है.विभाग ने SLBC MD जितेंद्र प्रसाद शर्मा,एडिशनल रजिस्ट्रार 2 संदीप खंडेलवाल, एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग सुरेंद्र सिंह राठौड़,अपेक्स बैंक MD संजय पाठक की चार्जशीट बदल दी गई है.इन अफसरों ने बिना अनुमति के अफसरों ने अपने दफ्तरों में एसी लगाए थे.16 सीसी में अधिकारियों को गंभीर दंड दिया जाता है,जबकि 17 सीसी में 16 सीसी के मुकाबले इतना गंभीर दंड नहीं दिया जाता.विभाग ने तत्कालीन संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशासन सुरभि शर्मा को भी बिना अनुमति एसी लगवाने पर नोटिस थमाया था. \B16 और 17 सीसी की चार्जशीट में ये अंतर-\B राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण,अपील नियम 1958 में 16 सीसी के तहत अनुशासनहीनता के लिए सरकारी कर्मचारी को दंडित किया जा सकता है. इसमें वह दोषी पाया जाता है, तो उस पर गंभीर दंड लगाया जाता है, जैसे वेतन वृद्धि रोकना या सेवा से बर्खास्त,निलंबन करना.इसमें दोषी कार्मिक को चार्जशीट डीओपी से मिलती है.जबकि 17 सीसी के तहत पदोन्नति रोकना,या आर्थिक नुकसान की वसूली शामिल हो सकती है. \Bकिसने किसके दफ्तर में लगवाया एसी-\B SLBC MD जितेंद्र प्रसाद शर्मा ने एडिशनल रजिस्ट्रार 2 संदीप खंडेलवाल के दफ्तर में,अपैक्स बैंक MD संजय पाठक ने एडिशनल रजिस्ट्रार बैंकिंग सुरेंद्र सिंह के ऑफिस में बिना अनुमति के एसी लगवाई.हालांकि अभी तो नेहरू सहकार भवन में बिना वित्त विभाग की स्वीकृति के एसी लगाने वाले अफसरों पर भी गाज गिरेगी,लेकिन गाज गिरने से पहले सहकारिता विभाग में अफसरों को कठोर कार्रवाई से बचाया जा रहा है. नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से \BJPR_COOPERATIVE_R\B स्लग से भेजी गई है। कुछ शाट्स 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 19, 2025 08:23:01
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भैंसा बाजार कस्बे में शाम करीब 7.30 बजे हुए भीषण हादसे में गोरखपुर की ओर से जा रही स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आॅटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची हरनहीं चौकी पुलिस और एंबुलेंस चालकों ने आॅटो के बीच फंसे घायलों को आॅटो की राॅड और सीट को कटर से काट कर घायलों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार गोला बाजार के चंद चौराहे से किसी की मृत्यु होने पर शोक में शामिल होने गए संतकबीरनगर जिले के निवासी आॅटो यूपी 53 एटी 2417 सवार 6 लोग वापस लौट रहे थे।भैंसा बाजार में सामने से आ रही स्कार्पियो यूपी 53 बीएल 9009 से भिड़त हो गई। हादसे में 5 घायल हुए जिनमें 2 की हालत बेहद गंभीर है।
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:21:34
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 19, 2025 08:20:53
Nuh, Haryana:Story :- नूंह जिले में तंबाकू एवं गुटखा पर एक वर्ष के लिए पूर्ण प्रतिबंध। नूंह जिले में तंबाकू एवं गुटखा पर एक वर्ष के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। एडीसी प्रदीप सिंह मालिक ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 (2006 का केन्द्रीय अधिनियम 34) की धारा 30 की उपधारा (2) के खंड (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि जिले में तंबाकू एवं गुटखा सहित सभी प्रकार के तंबाकूजन्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर एक वर्ष की अवधि के लिए पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गुटखा, पान मसाला, सुगंधित एवं मिश्रित तंबाकू, खारा, शुभनिशा, सुपारी मिश्रण, रामचाकु तथा इसी प्रकार के अन्य उत्पाद मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। इनका सेवन न केवल कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी बीमारियों को जन्म देता है, बल्कि युवाओं की शारीरिक एवं मानसिक संरचना पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। एडीसी प्रदीप सिंह मालिक ने कहा कि यह आदेश जारी होने की तिथि से आगामी एक वर्ष तक प्रभावी रहेगा। यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्था इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Byte :- प्रदीप सिंह मालिक एडीसी नूंह।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 19, 2025 08:20:13
Noida, Uttar Pradesh:सपा का पीडीए घर अभियान एंकर---2012 से सूबे की सियायत में जमीन तलाश रही समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों में पीडीए घर घर अभियान पर विशेष फोकस कर लिया है।इसके तहत अब पीडीए बाहुल्य इलाको में जहां सड़क, सीवर, पानी जैसे विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़े हैं वहां सपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मिलकर गांवों में घर-घर जाकर लाेगों की समस्याएं पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। वीओ---समाजवादी पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी के द्वारा घर पीडीए अभियान तैयार किया गया है।इसके तहत अब पीडीए बाहुल्य इलाको में जहां सड़क, सीवर, पानी जैसे विकास कार्य बिल्कुल ठप पड़े हैं वहां सपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मिलकर गांवों में घर-घर जाकर लाेगों की समस्याएं पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा वीओ---पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों से मुलाकात करके उनको आ रही तमाम समस्याओं की पूरी जानकारी तैयार की जाएगी। घर के सभी मेंबरों से पीडीए को मजबूत करने के लिए कहा जाएगा।पीडीए पर्चा पर चर्चा भी की जाएगी।इसके लिए सभी जिला और शहर इकाइयों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा पीडीए घर अभियान के तहत मौजूदा केंद्र सरकार और यूपी सरकार में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार और रोटियों पर खतरे की बात पीडीए वर्ग को समझाई जाएगी।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Sept 19, 2025 08:19:22
4
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 19, 2025 08:19:02
Katihar, Bihar:वायरल वीडियो --- बरारी में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, संचालक फरार, मैनेज दर मैनेज झोलाछाप डॉक्टरों के दलालों ने परिजनों को बहला - फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में ले गए मैनेज दर मैनेज होता रहा हर एक क्लास, प्रतिनिधियों से लेकर समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग पूर्वी बारीनगर पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना को मैनेज करने के लिए रुपये की लेन-देन के ज़रिए समझौता कराने में लगे हुए रहे अस्पताल परिसर के बाहर घूम रहे झोलाछाप डॉक्टरों के दलालों ने परिजनों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में ले गए बरारी प्रखंड में एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या लाइसेंस के खुलेआम नर्सिंग होम एक्स-रे सेंटर,अल्ट्रासाउंड और खून की जांच की दुकानों का संचालन कर रहे थाना पुलिस में किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण एक महिला की जान चली गई। यह घटना बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत, वार्ड सं० 02 की रहने वाली नूरंगी खातून ,उम्र 30 वर्ष की है। जो अनारूल हक की पत्नी थीं। स्थानीय ग्रामीण महिला ने मौखिक बताया कि नूरंगी को पेट में जुड़वां बच्चा था और प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरारी में भर्ती कराया। जांच के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक बच्चा सामान्य स्थिति में है,जबकि दूसरा उल्टा है। जिससे डिलीवरी जटिल हो सकती है। इसी कारण महिला को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इसी दौरान अस्पताल परिसर के बाहर घूम रहे झोलाछाप डॉक्टरों के दलालों ने परिजनों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां रात करीब डेढ़ बजे महिला को भर्ती किया गया। प्रसव के बाद तुरंत महिला को अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) होने लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। नूरंगी के मौत की खबर फैलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद नर्सिंग होम के संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार पूर्वी बारीनगर पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना को मैनेज करने के लिए रूपये की लेन-देन के ज़रिए समझौता कराने में लगे हुए हैं।इस प्रकार की घटनाएं बरारी में अब आम होती जा रही हैं । बरारी प्रखंड में एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या लाइसेंस के खुलेआम नर्सिंग होम एक्स-रे सेंटर,अल्ट्रासाउंड और खून की जांच की दुकानों का संचालन कर रहे हैं। बाइट -- शिव पूजन पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता -- विजुअल --
2
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 19, 2025 08:18:29
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top