Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
राजस्थान में सरस डेयरी बूथ नीति में बदलाव, युवाओं को मिलेगा रोजगार!
DGDeepak Goyal
Jul 30, 2025 14:50:03
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC/2C :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: ::::: Anchor-राज्य सरकार ने सरस डेयरी बूथ आवंटन नीति में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। उद्देश्य साफ़ है युवाओं को रोजगार देना, प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और सरस सेवाओं का विस्तार करना। पांच सदस्यीय कमेटी बन चुकी है और जल्द ही तय होंगे वो नए नियम जो तय करेंगे कि आपको डेयरी बूथ मिलेगा या नहीं। प्रदेश में नए सरस पार्लर खोलने की संभावनाएं तलाशे और मोबाइल डेयरी बूथ को लेकर भी दो विभागों सचिवालय में हुई बैठक में मंथन हुआ। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: VO-1-राजस्थान में सरस डेयरी बूथ आवंटन नीति-2021 में अब बड़े बदलाव होंगे। बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सरकार ने डेयरी बूथ आवंटन पॉलिसी में आवश्यक संशोधन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सचिवालय में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मंत्री जोराराम कुमावत ने की। वहीं यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में बताया कि सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत प्रदेशभर में 2500 नए सरस बूथ खोलने का लक्ष्य है। अब तक 2000 बूथों के लिए 11 हजार 536 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 7 हजार 861 आवेदनों को आरसीडीएफ द्वारा स्वीकृति देकर निकायों को भेजा गया है। इसके अलावा पिछले वर्षों के 500 लंबित मामलों को मिलाकर कुल 8361 आवेदन लंबित हैं। जिनका निस्तारण कर लॉटरी के जरिए आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। राज्य में मोबाइल डेयरी बूथों के संचालन के लिए नगर निकायों को वेंडिंग ज़ोन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: Bite-जोराराम कुमावत, डेयरी मंत्री Bite-झाबर सिंह खर्रा, UDH मंत्री ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: बैठक में बूथ आवंटन पॉलिसी-2021 में कई अहम संशोधनों पर मंथन किया गया। प्रस्तावित बदलावों में प्रमुख रूप से — 1-आवेदन संबंधित जिला दुग्ध संघ में जमा कराने की व्यवस्था, 2-बूथ लोकेशन चयन के लिए आरसीडीएफ/दुग्ध संघ द्वारा समिति गठित कर सूची तैयार करना। 3-आवेदक को स्थानीय निवासी (5 किमी. परिधि) होने पर प्राथमिकता देना। -सेवारत सेना के जवानों के परिजनों को पात्र मानना। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: डेयरी बूथ आवंटन पॉलिसी में संसोधन के लिये पांच सदस्यीय समिति 1-डॉ. समित शर्मा (शासन सचिव, पशुपालन), 2-प्रतीक चंद्रशेखर (डायरेक्टर, डीएलबी), 3-डॉ. गौरव सैनी (आयुक्त, नगर निगम), 4-श्रुति भारद्धाज (एमडी, आरसीडीएफ), 5-मनीष फौजदार (एमडी, जयपुर दुग्ध संघ)। यह समिति आगामी दिनों में सुझावों के आधार पर नीति संशोधन का प्रारूप तैयार करेगी। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: VO-2- राज्य सरकार का ध्यान अब स्थायी बूथों के साथ-साथ मोबाइल डेयरी बूथों के संचालन की ओर भी है। जो शहरी जीवनशैली और बदलती जरूरतों के अनुरूप एक स्मार्ट समाधान है। सरकारी हॉस्पिटल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड—जहां भी आमजन की आवाजाही ज़्यादा है। वहां सरस पार्लर खोलने की योजना न सिर्फ उपभोक्ता के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यवसाय करने वाले के लिए भी स्थिर आय का ज़रिया बनेगी। सरकार अब सिर्फ नौकरियों पर नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले विकल्पों पर भी बराबरी से ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में बैठक में प्रदेश में नए सरस पार्लर खोलने की संभावनाएं तलाशने के लिए भी निर्देश दिए गए। मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इससे न केवल आरसीडीएफ की आय बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। बैठक में आरसीडीएफ के जीएम डॉ. संतोष कुमार शर्मा, डीसी (रेवेन्यू प्रथम) निधि सिंह, और नगर निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, डेयरी बूथ आवंटन पॉलिसी में किया जा रहा यह संशोधन महज एक नीतिगत बदलाव नहीं है। यह प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए रोज़गार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का नया दरवाज़ा है। पांच सदस्यीय समिति का गठन और पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया तय करना यह दर्शाता है कि सरकार अब सिर्फ योजनाएं बनाने तक सीमित नहीं, बल्कि उनके ज़मीन पर प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी गंभीर है। सरस बूथ अब सिर्फ दूध या डेयरी उत्पाद बेचने का माध्यम नहीं रहेगा, बल्कि यह युवाओं की आजीविका, छोटे स्तर पर उद्यमिता और ग्रामीण-शहरी संतुलन का सशक्त मॉडल बन सकता है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 12:30:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। बरसात मे भारी बारिश से नदी -नाले उफान पर ,रेत माफिया हुये सक्रिय ,धसान नदी मे रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर ,अवैध रेत निकालने के लिए रेत माफिया अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं नदियों नालों से वह रेत निकाल रहे हैं नदियों में पानी का भराव है और भराव होने के बावजूद भी जान जोख़िम में डालकर ट्रैक्टरों से रेत निकाली जा रही है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल ,अधिवक्ता रवि पांडे ने कहा है कि पूरे जिले में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है जबकि बरसात के मौसम में नदियों से रेत निकालना प्रतिबंध है और बिना परमिशन के नियम विरुद्ध तरीके से खनिज विभाग के संरक्षण में यह कारोबार हो रहा है, जिला प्रशासन को अवैध रेत पर अंकुश लगाना चाहिए, रेत माफिया के हौसले बुलंद है वह खुलेआम उत्खनन कर रहे हैं, छतरपुर जिले में दुपहरिया , गैरोली,गौरिहार ,और राजनगर क्षेत्र में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है, वही इस संबंध में कलेक्टर का कहना है कि अवैध रेत के उत्खनन के लिए उनके द्वारा खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है और कार्रवाई की जाएगी । बाइट-रवि पाण्डेय,अधिवक्ता बाइट-पार्थ जैसवाल, कलेक्टर
0
Report
PSPiyush Sahu
Jul 31, 2025 12:18:20
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर का ईको पार्क बना अश्लीलता का अड्डा, जगह जगह बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं नाबालिग बच्चे एंकर - सागर शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वर्ष 2017 में एक इको पार्क बनाया गया था, जिसका उद्देश्य सागर में टूरिज्म बढ़ाना और स्थानीय लोगों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करना था, लेकिन वन विभाग की अनदेखी के कारण ईको पार्क कुछ ही सालों में अपने उद्देश्य से भटक गया है। रखरखाव की कमी और प्रशासन की अनदेखी के चलते अब ये पार्क शर्मनाक हरकतों का अड्डा बन चुका है। वीओ - ईको पार्क की ये तस्वीरें देखिए... जहां कभी हरियाली और मनोरंजन के लिए लोग जाया करते थे, लेकिन अब वहां सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता का माहौल साफ दिखाई देता है। पार्क के झूले टूट चुके हैं, सड़कें जर्जर हैं, और चारों ओर गंदगी फैली हुई है। हालत ये है कि अब यहां स्कूल और कॉलेज की यूनिफॉर्म में युवक युवती खुलेआम अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आते हैं। लोग यहां अपने बच्चों को घुमाने नहीं ला सकते। कारण जगह-जगह कपल्स बैठे रहते हैं, जो हरकतें करते हैं, वो शर्मनाक हैं। और प्रशासन सब कुछ देखकर भी अंजान बना हुआ है। पार्क की दुर्दशा देखकर साफ है कि वन विभाग और प्रशासन का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं है। सुरक्षा गार्ड नदारद हैं और पार्क में कहीं कैमरे भी दिखाई नहीं देते हैं। ईको पार्क कभी शहर का एक आकर्षण हुआ करता था, लेकिन अब ये जगह शर्मसार करने वाली बन चुकी है। सवाल ये है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करेगा? या ऐसे ही सड़ती-सिसकती रहेगी सागर की ये खूबसूरत विरासत? । बाइट, चन्द्र शेखर सिंह, DFO सागर WT :- पीयूष साहू, जी मीडिया सागर
5
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 31, 2025 12:18:11
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में लगातार बढ़ रहा चंबल का जलस्तर, कई गांव में बने बाढ़ के हालत, गांव में बाढ़ का खतरा होने के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में चला ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू,, जिले के सबलगढ़ एवं अंबाह इलाके के आधा दर्जन गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,, एसडीआरएफ की टीम ने अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को निकाल सुरक्षित बाहर,, सेफ हाउस में किया शिफ्ट,, करीब 432 लोगों को अब तक प्रशासन द्वारा बनाए गए 10 रिलीफ कैंप में किया गया है स्विफ्ट,, 2 घंटे से चंबल नदी का जलस्तर यह स्थिर, खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर बह रही है चंबल नदी
4
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 31, 2025 12:17:07
Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भैरु आमेटा मो.6376036003 लसाड़िया,सलुम्बर एक्स-@BheruLalAmeta3 जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत सलुम्बर के लसाड़िया से बड़ी खबर, लसाडिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक चोर गैंग का किया खुलासा, तीन शातिर बाइक चोरो और दो खरीददार को किया गिरफ्तार, दो बाल अपचारी को भी किया डिटेन, गैंग का मुख्य सरगना है बाल अपचारी, पुलिस ने चोरी की एक बाइक,बाइक के पार्ट्स और चोरी की वारदात में प्रयुक्त दो बाइक की जब्त, थानाधिकारी हर्षराज सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, पुलिस कर रही मामले में अग्रिम अनुसंधान,
1
Report
DSdevendra sharma2
Jul 31, 2025 12:16:56
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के केलवा से इस वक्त की बड़ी खबर, केलवा थाना इलाके में ओवरलोड वाहन हादसों को दे रहे न्योता, केलवा चौपाटी,केलवा थाने के पास सरपट दौड़ रहे ओवरलोड डम्पर, केलवा थाने के पास लगे नाकाबंदी बोर्ड के पास से निकल रहे ओवरलोड डम्पर, जी मीडिया के कैमरे में कैद हुए थाने के पास से निकलते हुए ओवरलोड डम्पर, तो वहीं केलवा चौपाटी से प्रतिदिन निकल रहे ओवरलोड डम्पर और ट्रैक्टर, कुछ माह पूर्व मार्बल के टूकड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ था हादसा, ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उस वक्त दो व्यक्तियों की गई थी जान, क्या अब फिर कोई हादसे के इंतजार में हैं संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, राजसमंद। राजसमंद के केलवा थाना इलाके में ओवरलोड वाहनों का चलना बदस्तूर जारी है। मानो ऐसा लगता है कि इन वाहन चालकों को ओवरलोड वाहन दौड़ाने की किसी ने खुली छूट दे रखी है। केलवा थाना इलाके में स्थित केलवा चौपाटी से ब्रिज के नीचे से लगातार ओवरलोड डम्पर और ट्रेक्टर निकल रहे हैं। इतना ही नहीं थाने के पास में लगा रखे नाकाबंदी बोर्ड के पास से ओवरलोड डम्पर के निकलने का वीडियो जी मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है। आपको बता दें कि हाल ही में कुछ माह पूर्व मार्बल के खंडों यानि टूकड़ो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा सामने आया था जिसमें दो व्यक्तियों की जान गई थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या जिले के आला अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं कि फिर कोई हादसा हो तब कोई कार्रवाई करें। आखिरकार हाईवे पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड डम्पर पर क्या परिवहन विभाग और राजसमंद पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ती है। जिला—राजसमंद, जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 31, 2025 12:16:47
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। अंगदान महादान को लेकर गुरूवार को शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बारां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी मीणा ने अस्पताल के स्टाफ व वहां मौजूद लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई।                                  इस अवसर पर डॉक्टर सीपी मीणा ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव महोदय के निर्देश पर राजस्थान में अंगदान महादान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज हमने पेरा मेडिकल स्टाफ, मरीज व मरीज के परिजनों को अंगदान का महत्व समझाते हुए अंगदान की प्रतिज्ञा कराई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर आज हम रेली निकलकर शहर के लोगों को भी जागरूक करेंगे। बाइट _डॉक्टर सीपी मीणा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज। @dcdmbaran @baran_news
4
Report
STSharad Tak
Jul 31, 2025 12:16:17
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही जिला कारागृह का विजिटर्स बोर्ड ने किया औचक निरीक्षण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेलों में भेदभाव जांच अभियान किया शुरू जेल में जाति, धर्म या सामाजिक स्तर पर नहीं मिला भेदभाव बंदियों से सीधे संवाद, सुविधाओं की ली जानकारी सभी बंदियों को समान सुविधाएं मिलने की पुष्टि जेल अस्पताल और सफाई व्यवस्था पर टीम ने जताया संतोष जिला जज रूपा गुप्ता के नेतृत्व में हुई निरीक्षण प्रक्रिया निरीक्षण में विजिटर्स बोर्ड के सदस्य के रूप में सावित्री आनंद निर्भीक, डीएम अल्पा चौधरी, एसपी डॉ. प्यारेलाल सहित कई अधिकारी रहे मौजूद सिरोही जेल में गंभीर रूप से बीमार कोई बंदी नहीं मिला कारागृह व्यवस्था पर विजिटर्स बोर्ड ने जताया संतोष
1
Report
DTDinesh Tiwari
Jul 31, 2025 12:16:12
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर  बारिश के कारण जर्जर हुई स्कूल कॉलेज भवनो को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है,,, हालांकि झालावाड़ हादसे के बाद अलर्ट मोड पर आए विभाग के ने कई स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए बजट भी जारी कर दिया है,,, लेकिन न सिर्फ स्कूल बल्कि कॉलेज भवनो के भी हालात ऐसे ही है,,, राजधानी जयपुर के बीच बीच महारानी कॉलेज भी जर्जर होती जा रही है,,, तकरीबन ढाई हजार से ज्यादा छात्राओं वाले इस महाविद्यालय में कई कमरे जर्जर हो चुके हैं,,, बारिश के कारण भवन की छत व दीवारों में सीलन आ चुकी है हालांकि इस जर्जर व सीलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही महाविद्यालय प्रबंधन एक्टिव हो गया,,, तुरंत स्टाफ में आनन फानन में महाविद्यालय में बारिश के दौरान सीलन वाले कमरों को लोक कर छात्रों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है,,, पूरे मामले को लेकर महाविद्यालय प्रिंसिपल पायल लोधा ने बताया कि महाविद्यालय के तकरीबन 10 कमरे ऐसे हैं जिनमें सीलन आ चुकी व जर्जर हो चुके हैं क्योंकि महाविद्यालय तकरीबन 80 साल से भी ज्यादा पुराना है ऐसे में इतने पुराने भवन में बारिश की वजह से इस तरह के हालात पैदा हो गए,,, लेकिन हमने तुरंत इंजीनियर बुलाकर सभी कमरों का सर्वे करवा लिया व मरम्मत के लिए आर्डर भी जारी कर दिए,,, जब तक सभी कमरों की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक हादसे की आशंका को ध्यान में रखते हुए बच्चों को इन एरियाज में जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया। Bite - पायल लोधा _ प्रिंसिपल महारानी महाविद्यालय 
4
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Jul 31, 2025 12:16:01
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
3107ZMP _RJN _SPORTS _R एंकर। राजनांदगांव शहर के अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रो टर्फ हाँकी स्टेडियम मे आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 के तहत मध्य क्षेत्र संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया ।जिला प्रशासन ,आदिम जाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित इस खेल प्रतियोगिता मे मोहला मानपूर बालोद धमतरी गरियाबंद महासमुंद सहित राजनांदगांव जिले के लगभग 500 से अधिक खिलाडी एवं कोच शामिल हुए है ।खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप मे जिला पंचायत की अध्यक्ष किरण वैष्णव उपस्थित थी कार्याक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्याक्ष कोमल राजपूत ने की है इस आवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग की एडिशनल कमिश्नर दीक्षा गुप्ता ने बताया कि दो दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मे तीरदांजी बाक्सिंग कुश्ती स्वीमिंग बैडमिटन वेट लिफ्टिग चेस सहित बास्केबाल को शामिल किया गया है उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिता चयन प्रतियोगिता है इसमे विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेगे । बाईट -- दीक्षा गुप्ता सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
4
Report
RKRupesh Kumar
Jul 31, 2025 12:15:53
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम जमन्या में एक महिला किसान खेत में कृषि कार्य करते समय लटकते एलटी बिजली के तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घायल महिला इमला धाड़से को पहले परिजन द्वारा मोटरसाइकल से झल्लार के उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि बिजली के तार जमीन से सटे थे और कई बार शिकायत के बावजूद सुधार नहीं किया गया। बाइट - सरजेराव धाड़से,घायल के परिजन
1
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 31, 2025 12:15:38
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 31/07/25 नितिन चावरे स्लग टीसी कटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे स्पेशल चेकिंग करने करीब तीन दर्जन टीसी बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर 2 लाख 27 हजार रु का जुर्माना ठोका एंकर जबलपुर रेल मंडल के आदेश पर आज रेलवे प्रशासन ने कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकट कलेक्टरों की 40सदस्यीय टीम कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर उतारी.... इस दौरान स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और ट्रेनों से उतरने वाले मुसाफिरों की टिकटें चेक की गईं। लगभग 40 टिकट कलेक्टरों ने स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों के टिकटों की जांच की ओर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर जुर्माना ठोका वी ओ 2 कटनी स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया रेल मंडल जबलपुर के आदेश पर आज टिकट कलेक्टरों ने जो लोग बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे है उन पर जुर्माने की कार्यवाही की है कि इस कार्रवाई के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से 2 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, वेंडरों के कार्ड भी चेक किए गए और जिनके आईकार्ड रिन्यू नहीं हुए थे, उन पर भी जुर्माना लगाया गया रेलवे प्रशासन की यह कार्रवाई यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने और रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है। बाइट संजय दुबे स्टेशन प्रबंधक
4
Report
SSSumant Singh
Jul 31, 2025 12:13:12
Bhadaura, Uttar Pradesh:
सेवराई (गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवराई के सतरामगंज बाजार में बीती बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए एक मिठाई की दुकान सहित करीब आठ सब्जी दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी सेवराई पुष्पेश दूबे ने मामला का जांच कर विधिक कार्रवाई की बात बताया ।
3
Report
Jul 31, 2025 12:10:38
Bhatwari, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के मवई कला गांव स्थित पंचशील डिग्री कालेज के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को किशोरी को बहला फुसलाकर किशोरी को भगाने वाले आरोपित व किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है एसआई अच्छे लाल यादव कांस्टेबल राजेश कुमार मौर्य व महिला कांस्टेबल पूजा चौहान के साथ मुखबिर की सूचना पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपित मवई कला गांव निवासी आशीष कुमार व अपह्रता किशोरी को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
4
Report
RRRaju Raj
Jul 31, 2025 12:01:37
Gurugram, Haryana:
Feed I'd Gurugram rain wt बारिश होते ही साइबर सिटी गुरुग्राम में जल भराव के हालत पैदा हो जाते है। सड़के नाले में तब्दील हो जाती है। सड़को पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। हालात बद से बत्तर हो जाते हैं ये तस्वीरें है गुरुग्राम के सेक्टर 34 35 के सर्विस लेन की ये पूरी सड़क नाले में तब्दील हो गई है। दूर दूर आपको पानी ही पानी नजर आएगा। साथ ही गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। किसी के गाड़ी में पानी घुस गया है तो किसी की बाइट खराब हो गया है। बारिश होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कुछ देर पहले यहां कमर तक पानी भरा था। जगह जगह गाड़िया खराब पड़ी है। ऐसे सवाल खड़ा ये होता है कि क्या गुरुग्राम की सिविक एजेंसियां बारिश से पहले नालों की सफाई क्यों नहीं करता । साइबर सिटी में सबकुछ भगवान भरोसे है। राजू राज जी मीडिया गुरुग्राम
4
Report
PSPramod Sharma
Jul 31, 2025 12:01:32
Noida, Uttar Pradesh:
*खाने की चीजों पर रवि किशन की डिमांड पर ज़ी न्यूज़ ने जानी लोगो की* - ये भोपाल की लग्जरी 56 दुकान है यंहा समोसा 90 ग्राम का है 20 रुपये नार्मल समोसा चटनी सेव के साथ बनाकर समोसा 35 में दिया जाता है...मौजूद लोगों से ज़ी न्यूय संवाददाता प्रमोद शर्मा ने लोगो से बात की तो रवि किशन की राय असहमत नजर आए...लोगो ने कहा अच्छा और अच्छी क्वालिटी का खाना है तो ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे...खाने पीने की चेंजो की दर को लेकर कंनूं की आवश्कयता नही ... (वॉक थ्रू - लग्जरी दुकान से) - ये समोसा की टपरी की दुकान है यंहा समोसा 10 रुपये में 60 ग्राम का दिया जाता है...अच्छी क्वालिटी में देते है...रवि किशन की राय से सहमत नही है...दुकान पर मौजूद लोगों ने कहा लग्जरी के नाम पर लूटा जा रहा है सभी दुकानों पर साफ लिखा हुआ चाहिए itome कितने ग्राम का कौनसी सब्जी और किस तेल या घी में फ्राई है...सांसद रवि किशन की कानून बनाने की मांग सही है हम सहमत है...टपरी पर समोसा कचौड़ी का खा रहे लोगो ने कहा बड़ी दुकान के नाम पर लूटा का रहा है... (वॉक थ्रू - छोटी दुकान से बातचीत)
2
Report
Advertisement
Back to top