Back
सेवराई सतरामगंज बाजार में एक ही रात में चोरों ने नौ दुकानों पर चोरी कर पुलिस को दिया चुनौती
SSSumant Singh
Jul 31, 2025 12:13:12
Bhadaura, Uttar Pradesh
सेवराई (गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेवराई के सतरामगंज बाजार में बीती बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए एक मिठाई की दुकान सहित करीब आठ सब्जी दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी सेवराई पुष्पेश दूबे ने मामला का जांच कर विधिक कार्रवाई की बात बताया ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DVDavit Verma
FollowAug 01, 2025 09:30:58Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
0
Report
DVDavit Verma
FollowAug 01, 2025 09:30:53Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
0
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowAug 01, 2025 09:30:23Gonda, Uttar Pradesh:
गोण्डा में भारी बिजली कटौती को लेकर अवधकेसरी सेना ने आज शुक्रवार को गायत्री पुरम स्थिति बिजली विभाग ऑफिस का घेराव करके नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठकर धरना दिए, बाद में उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करवाई जिसमे विभिन्न मांगों में सुधार करने की बात कही।बिजली कटौती तत्काल प्रभाव से बंद हो।जनपद में लगे स्मार्ट मीटर को दुरुस्त किया जाए जिससे बिजली बिल बढ़कर न आये।ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर जल जाने पर तत्काल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हो।बिजली विभाग में व्याप्त दलाली व भ्रष्टाचार बन्द है।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 01, 2025 09:30:22Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
*EXCLUSIVE*
बड़ी खबर......
ओवरलोडिंग और स्टंटबाजी....
रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली का जानलेवा स्टंट
शहर के फूलबाग चौराहे पर ट्रैक्टर चालक की स्टंटबाजी
आसपास से गुजर रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और आम लोगो की जान जोखिम में डाली
ट्रॉली में भरी थी ओवरलोड रेत
पुलिस प्रशासन के ओवरलोडिंग और नियम विरुद्ध परिवहन पर कार्रवाई के दावे दिखे खोखले
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 01, 2025 09:30:13Ganderbal, :
In a Post on X J&K CM Omar Abdullah Said "My visit to Ahmedabad is now complete. I l feel both humbled & privileged to have been shown around the Sabarmati Ashram of the Father of the Nation, Mahatma Gandhi. His teachings ring true even today & point us in the direction we should take but seldom do."
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 01, 2025 09:30:06Dabi Pora, :
RLJP Holds Mega Joining Program in Srinagar
The Rashtriya Lok Janshakti Party (RLJP) organized a mega joining program at its party headquarters in Srinagar. On this occasion, senior Congress leader Fahad Khan, along with several party workers, officially joined the RLJP. The event was held in the presence of RLJP National Spokesperson Sanjay Saraaf, who warmly welcomed the new members into the party fold.
0
Report
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
खबर टीकमगढ़ से - ग्राम मानिकपुरा विद्यालय प्राचार्य सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराज विश्वजीत सिंह जू देव शामिल....!
2
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 01, 2025 09:16:52Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-080108ZTJALG_ERANDOL_BUS_ACCIDENT
Assigned by -
Date-01 -08-25
File _VDO4 Photo
Byte -
0108ZTJALG_ERANDOL_BUS_ACCIDENT
जळगाव
जळगावच्या एरंडोल जवळ वळणावर चालकाचे नियंत्रण सुटल्याने बस रस्त्यालगत झाडाझुडपांमध्ये उलटल्याची घटना घडली आहे
बसच्या या अपघातामध्ये बसमधील एक जण जागीच ठार झाला असून वीस ते पंचवीस प्रवासी जखमी झाल्याची माहिती मिळाली आहे
जखमींमध्ये काही शाळकरी विद्यार्थ्यांचा देखील समावेश असून सर्व जखमींना उपचारासाठी एरंडोल येथील उपजिल्हा रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे
भडगाव येथून एरंडोलकडे ही बस येत होती, या दरम्यान कासोदा रस्त्यावर एका वळणावर चालकाचे बसवरील नियंत्रण सुटल्याने हा अपघात झाला..
अपघाताची माहिती मिळाल्यानंतर पोलीस तसेच रुग्णवाहिका घटनास्थळी दाखल झाले असून जखमींना रुग्णालयात हलविण्यात आले.
अपघाताची माहिती मिळाल्यानंतर परिसरातील ग्रामस्थांनी घटनास्थळी मोठी गर्दी केली होती...
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 01, 2025 09:16:40Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
युवक की हत्या कर फेंका शव,
30 वर्षीय टीकूराम शर्मा की हत्या का आरोप,
परिजनों ने एक नामजद सहित अन्य पर लगाया आरोप,
मृतक था शहर की शेखावत कॉलोनी निवासी,
परिजनों ने हत्या कर FCI गोदाम के पास शव फेंकने का लगाया आरोप,
चूरू में 30 वर्षीय युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए, परिजनों ने कोतवाली थाने मे एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है शहर कोतवाल सुखराम चोटिया ने बताया शहर की शेखावत कॉलोनी निवासी युवक ने रिपोर्ट दी की उसके 30 वर्षीय छोटे भाई टीकूराम शर्मा क़ो बेरहमी से पीटकर कुछ लोग देर रात शहर के FCI गोदाम के पास फेंककर चले गए, जिसे गंभीर अवस्था मे राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड मे भर्ती करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.मृतक टीकूराम के परिजनों ने पुनरासर हाल हाऊसिंग बोर्ड निवासी पृथ्वी सिंह सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी मे मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टरमार्टम करवाने की कारवाई की है। वही युवक की हत्या की सूचना पर विप्र संगठनों से जुड़े विश्वनाथ गुरू,सुधाकर सहल,कैलाश शर्मा,गोपीचंद शर्मा सहित कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से शीघ्र आरोपी क़ो गिरफ्तार करने की मांग की है।
बाइट _कैलाश शर्मा, ।
बाइट _विश्वनाथ शर्मा (साफा बांधे)
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
4
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 01, 2025 09:16:32Jhunjhunu, Rajasthan:
मलसीसर में विकास के दावों की पोल, जलभराव के बीच से गुजरी शव यात्रा
एंकर
झुंझुनूं जिले के मलसीसर में थोड़ी सी बारिश ने कस्बे में विकास के दावों की पोल खोल दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घुटनों तक पानी में से शव यात्रा गुजरती दिखी हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वार्ड 20 निवासी धर्मपाल प्रजापत के पुत्र रोहिताश का निधन ओमान में हुआ था। गुरुवार को शव पहुंचने पर अंतिम यात्रा जलभराव के बीच निकालनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पूर्व सूचना दी थी, बावजूद इसके समय पर पानी नहीं निकाला गया। पंपिंग सेट और लाखों रुपये खर्च कर बनी डिग्गी भी नाकाम रही। डिग्गी खुद गंदे पानी से भरी मिली। इस शर्मनाक दृश्य ने प्रशासनिक लापरवाही और विकास कार्यों की हकीकत उजागर कर दी।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
2
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 01, 2025 09:16:22Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध आँगई के एक बार फिर से खुले गेट , बांध के 4 गेटों को करीब 2 -2 फ़ीट खोलकर 4217.70 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , पार्वती बांध का जलस्तर 222.70 मीटर पर पहुँचा , सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद एक बार फिर से बांध के गेट खुल गए है। पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को 2-2 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4217 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4217 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
3
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowAug 01, 2025 09:16:09Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
अरवल जिले में 30 हजार से ज्यादा वोटरों के नाम हटे, 651 बूथों पर होगा मतदान
SANJAY ARWAL
ANC _बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अरवल जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव ने जानकारी दी है कि जिले में 30 हजार 285 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं।
VO बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया के बाद मतदाता प्रारूप का प्रकाशन किया गया है जिसमें अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों — अरवल और कुर्था — में कुल 30 हजार 285 वोटरों का नाम हटाया गया है।
डीएम कुमार गौरव ने बताया कि पहले जिले में मतदाताओं की संख्या थी 5 लाख 44 हजार 748, जो घटकर अब 5 लाख 11 हजार 475 हो गई है।
● मृत वोटर – 12,687
● दूसरी जगह शिफ्ट – 11,989
● दो जगह नाम – 4,718
● अनुपस्थित – 879
इन सभी को सूची से हटाने का कार्य नियमों के तहत किया गया है। साथ ही जिले में बूथों की संख्या भी 562 से बढ़ाकर 651 कर दी गई है।
डीएम ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है और एक माह तक दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकती है। किसी भी नागरिक का नाम अगर गलती से हट गया हो, तो वह आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन देकर पुनः नाम जुड़वा सकता है।
BYTE कुमार गौरव डीएम
3
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 01, 2025 09:15:57Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर
लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
@ ZeeJamwaramgarh
ब्रेकिंग-जमवारामगढ़ (जयपुर)
जी राजस्थान की न्यूज का बड़ा असर, जमवारामगढ़ उपजिला अस्पताल में इमरजेंसी में पोर्च में प्लास्टर गिरने का मामला,
विधायक महेंद्र पाल मीणा के निर्देश के बाद SDM ललित मीणा पहुंचे उपजिला अस्पताल, SDM ललित मीणा ने पोर्च का किया अवलोकन कर
PWD तकनीकी अधिकारियों को जांच करने के दिए निर्देश,
वहीं इमरजेंसी में आने जाने के लिए OPD का गेट 24 घंटे खुला रखने के दिए निर्देश, SDM ललित मीणा ने कहा - ''PWD तकनीकी अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं''
''साथ ही मरम्मत लायक नहीं होने पर पोर्च को गिराने व फाइवर लगाने के निर्देश दिए हैं'', इमरजेंसी में आने जाने के लिए OPD के बाद भी गेट खुले रखने के लिए निर्देशित किया गया है '' देर रात को उपजिला अस्पताल के इमरजेंसी एंट्रेंस पोर्च में अचानक गिरा था प्लास्टर
3
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 01, 2025 09:15:50Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर
लोकेशन-जमवारामगढ़
इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता
मो. 6367136568
ZeeJamwaramgarh
जमवारामगढ़ (जयपुर)
गांव-गांव में कार से फेरी लगा कर पैट्रोल बेचने वाले को ग्रामीणों ने दबोचा,
ग्रामीणों का आरोप मिलावटी पेट्रोल की वजह से खराब हो चुके कई वाहन,
पिछले कई दिनों से दुकानों पर अवैध तरीके से बेच रहा था पेट्रोल,
ग्रामीणों ने संदेह होने पर सरपंच मुकेश मीणा की मौजूदगी में
कार चालक को बैठाकर रायसर थाना पुलिस को दी सूचना,
मौके पर पहुंचे रायसर थाना पुलिसकर्मी कार व चालक को साथ ले गई थाने,
अलवर जिले के खानपुर मवान का निवासी है कार चालक,
पुलिस को कार में भरे मिले पैट्रोल से भरे ड्रम,
पुलिस पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे,
कार की सीटों को हटा कर रखे गए थे पेट्रोल से भरे ड्रम,
पेट्रोल नकली है या चोरी का पुलिस जांच में होगा खुलासा
4
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 01, 2025 09:15:43Danapur, Bihar:
फुलवारी शरीफ के जनी पुर में जलाकर की गई हत्या मामले में जांच के लिए पहुंचे सीनियर एसपी स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए बाजार किया बंद सभी व्यवसाय और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन कर हत्या की जांच कर आरोपी को गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग पीड़ित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की भी कहीं जा रही बात
ANCHOR पटना राजधानी के नजदीक जनी पुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में कल भाई-बहन की अपराधियों द्वारा जलाकर हत्या कर दी गई थी इस मामले को लेकर आज स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर जनी पुर बाजार स्वत बंद कर दिया बंद की खबर जैसे ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली सीनियर एसपी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वह तमाम बिंदुओं पर जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारी की आश्वासन दी इसके बाद भी लोग नहीं माने और बाजार बंद रखा कहा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती हम लोग बाजार बंद रखें वहीं विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि अब घर में भी लोग सुरक्षित नहीं है अपराधियों द्वारा घर में घुसकर किसी की हत्या कर दी जाती है और साक्षी मिटाने के लिए उसे जला दिया जाता है पूरे मामले पर जांच की मांग की है साथी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि पहले बच्ची का दुष्कर्म किया गया उसके बाद साक्षी मिटाने के लिए उसे पेट्रोल से जला दिया गया हालांकि पुलिस भी इस बिंदु पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की खुलासा करने की बात कह रही है बहरहाल घटना को 24 घंटा से अधिक हो गए पर पुलिस के हाथ अब तक खाली है इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है भाजपा नेता और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने भी सरकार से इस मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही और बढ़ते अपराध पर दुख जताया देखना होगा कि आखिर इस बच्ची की हत्या का कारण क्या रहा और कैसे हत्या हुई इस पूरे मामले पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड की भी गठन कर दी है और मेडिकल बोर्ड गठन होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला खुल जाएगा
BYTE गोपाल रविदास विधायक
BYTE रामकृपाल यादव
BYTE कार्तिकेय शर्मा सीनियर एसपी पटना
1
Report