Back
बरसात में रेत माफिया का आतंक: जान जोखिम में डालकर कर रहे अवैध उत्खनन!
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 12:30:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
बरसात मे भारी बारिश से नदी -नाले उफान पर ,रेत माफिया हुये सक्रिय ,धसान नदी मे रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर ,अवैध रेत निकालने के लिए रेत माफिया अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं नदियों नालों से वह रेत निकाल रहे हैं नदियों में पानी का भराव है और भराव होने के बावजूद भी जान जोख़िम में डालकर ट्रैक्टरों से रेत निकाली जा रही है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल ,अधिवक्ता रवि पांडे ने कहा है कि पूरे जिले में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है जबकि बरसात के मौसम में नदियों से रेत निकालना प्रतिबंध है और बिना परमिशन के नियम विरुद्ध तरीके से खनिज विभाग के संरक्षण में यह कारोबार हो रहा है, जिला प्रशासन को अवैध रेत पर अंकुश लगाना चाहिए, रेत माफिया के हौसले बुलंद है वह खुलेआम उत्खनन कर रहे हैं, छतरपुर जिले में दुपहरिया , गैरोली,गौरिहार ,और राजनगर क्षेत्र में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है,
वही इस संबंध में कलेक्टर का कहना है कि अवैध रेत के उत्खनन के लिए उनके द्वारा खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है और कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट-रवि पाण्डेय,अधिवक्ता
बाइट-पार्थ जैसवाल, कलेक्टर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 09:32:44Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों के नए प्रवेश अब 16 अगस्त तक होंगे, एसीबीओ अलपुराम टाक ने इसको लेकर शिक्षा विभाग की बैठक में सभी पीईईओ को अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की जानकारी देकर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। नामांकन बढ़ोतरी और ड्रॉप आउट बालक- बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी हुई।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 01, 2025 09:32:32Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद छावनी परिषद का गरजा पीला पंजा
बस स्टैंड के सामने रशीद लोहार का तोड़ा बड़ा अतिक्रमण
रशीद लोहार ने न्यायालय की ली थी शरण लेकिन नहीं आई काम
मौके पर छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की भारी भीड़ रही मौजूद
कैंटोनमेंट सीईओ डॉक्टर नीतिश गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 01, 2025 09:32:17Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
नोखा, बीकानेर
ट्रेन से गिरने पर महिला की मौत,
तत्काल 108 एंबुलेंस से लाया गया महिला को बागड़ी अस्पताल,
डॉक्टर ने चेकअप के बाद किया मृत घोषित,
कस्बे के मस्जिद चौक निवासी आफताब पत्नी हाजिमुदीन (30) की हुई मौत
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 01, 2025 09:32:12Jaipur, Rajasthan:
अरावली पर्वत पर अवैध खनन को लेकर NGT की फटकार,सबसे ज़्यादा भीलवाड़ा में अवैध खनन,248 करोड़ का जुर्माना वसूला
आशीष
जयपुर- अरावली पर्वत पर हो रहे अवैध खनन पर NGT ने सख्ती बरती है. NGT ने 5 विभागों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है.सबसे ज़्यादा अवैध खनन राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ है.
एनजीटी का संज्ञान,विभागों में हड़कंप-
अरावली पर्वत पर अवैध खनन को लेकर NGT ने सख्ती बरती है.अवैध खनन मामलों पर NGT ने लिया स्वयं संज्ञान लिया है.हैरानी की बात ये है की 5 साल में 2096 अवैध खनन के मामले सामने आए.3224 FIR और 248 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया, भीलवाड़ा ज़िले में सबसे ज्यादा 514 मामले, 57.60 करोड़ की वसूली, NGT ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति की अनुपस्थिति पर गंभीर चिंता जताई है.अवैध खनन पर NGT ने 5 विभागों को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है.
अवैध खनन का पर्यावरण पर बड़ा असर-
साल 2020-2021 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कुल 3224 एफआईआर दर्ज की गईं और ₹248 करोड़ का जुर्माना वसूला गया.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अवैध खनन का पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा है, और पर्यावरण क्षतिपूर्ति (Environmental Compensation) की कोई जानकारी नहीं दी गई है.यह मामला राजस्थान मिनरल नीति 2024 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का उल्लंघन दर्शाता है.NGT ने कहा कि ऐसे मामलों में वह स्वयं कार्यवाही कर सकता है, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2021 के एक निर्णय में स्पष्ट किया है.
जिन विभागों को जवाब देना है-
1. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) - दिल्ली
2. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड - जयपुर
3. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) - लखनऊ
4. खनन एवं भूविज्ञान विभाग, राजस्थान - उदयपुर
5. राजस्थान वन विभाग - जयपुर
अगस्त में होगी अगली सुनवाई-
इन सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अगली सुनवाई से एक हफ्ता पहले शपथ पत्र के रूप में जवाब दाखिल करें.अगर कोई विभाग सीधे जवाब देता है, तो उसे ऑनलाइन सुनवाई में मौजूद रहना होगा. इस मामले की अगली सुनवाई अगस्त 2025 को होगी.
नोट-NGT के आदेश की कॉपी 2C में attched है,NGT और अरावली के शॉट्स का प्रयोग करे.
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 01, 2025 09:31:58Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां फर्जी तरीके से टैक्स वापसी कराए जाने को लेकर के लखनऊ आयकर विभाग की 9 सदस्यीय टीम ने गोंडा के आवास विकास में इनकम टैक्स अधिवक्ता अरविंद पांडेय के घर और घर में स्थित कार्यालय पर सुबह 6:00 बजे से ही छापेमारी करके पूरे मामले में जांच कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। चार अलग-अलग गाड़ियों से सुबह 6:00 बजे अचानक आवास विकास स्थित इनकम टैक्स अधिवक्ता अरविंद पांडे के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची। जैसे ही इनकम टैक्स के अधिकारियों ने डोर बेल बजाय वैसे ही अधिवक्ता अरविंद पांडेय और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक गाड़ियों से उतरकर इनकम टैक्स के अधिकारी घर के अंदर गए और सुबह 6:00 बजे से ही पूछताछ करके जांच में जुटे हुए है। इनकम टैक्स अधिवक्ता अरविंद पांडे के घर के अंदर इनकम टैक्स अधिकारियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है घर के गेट पर और अंदर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। बीते 7 घंटे से इनकम टैक्स की 9 सदस्यीय टीम द्वारा इनकम टैक्स अधिवक्ता अरविंद पांडे से पूछताछ कर कागजातों की जांच कर रही है।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 01, 2025 09:31:47Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर नगर में जाम की समस्या पर कसा शिकंजा, 25 ई-रिक्शा सीज, कई का चालान
जौनपुर। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ते जाम की समस्या से आमजन परेशान हैं। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ जैसीज चौराहे पर विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान तेज़ी से शहर के अंदर दौड़ रहे ई-रिक्शाओं की अव्यवस्था को रोकने के लिए सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा की फिटनेस, नंबर प्लेट और रूट परमिट की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 ई-रिक्शा को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जबकि कई ई-रिक्शाओं का मौके पर चालान भी किया गया।
यातायात प्रभारी ने चालकों को सख्त हिदायत दी कि निर्धारित रूट व नियमों का पालन करें, अन्यथा भविष्य में और कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नगर क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बाईट सुशील कुमार मिश्रा यातायात प्रभारी
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 01, 2025 09:31:38Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत ::"थूक जिहाद" बागपत में फिर सामने आया थूक रोटी बनाने का मामला,थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल,वारयल वीडियो में थूक कर रोटी बनाते दिखा मुस्लिम युवक,वीडियो सामने आने पर स्थानीय लोगो मे दिखा रोष
सवालों के घेरे में आया फूड सेफ्टी विभाग,पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के पाठशाला रोड स्थित आबिद के ढाबे का बताया का वायरल वीडियो
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 01, 2025 09:31:30Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली में बीजेपी सरकार ने युद्ध स्तर पर मेगा सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। राजधानी को साफ-सुथरा बनाने के इस अभियान का आगाज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद सरकारी कार्यालयों से किया। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सफाई अभियान जनता को राहत देने के लिए है, या फिर महज एक राजनीतिक प्रचार?
वीओ
नोट:- पहले जेसीबी मशीन और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन पर युद्ध स्तर पर कूड़ा उठता हुआ विजुअल्स उसे करें।
दिल्ली में गंदगी और कूड़े के ढेर अब सरकार के रडार पर हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जैसे ही सफाई अभियान का बिगुल बजाया, वैसे ही सरकारी दफ्तरों से लेकर सड़कों तक झाड़ू, ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें दौड़ पड़ीं। पहले चरण में दिल्ली के सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक स्थलों को दायरे में लिया गया है। लेकिन कैमरा जैसे ही घूमता है जहांगीरपुरी की तरफ, तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास कई महीनों से जमा कूड़े के ढेर को अब युद्ध स्तर पर हटाया जा रहा है। लेकिन ये काम तब शुरू हुआ जब इलाके में लगातार राजनीतिक घमासान शुरू हुआ। लेकिन यह कूड़ा अब नया सिरदर्द बन गया है । क्योंकि यही कूड़ा अब यहां से हटकर निरंकारी ग्राउंड में फेंका जा रहा है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ:
नोट निरंकारी ग्राउंड में पड़े हुए कूड़े के विजुअल्स यूज करें मिक्सिंग
दिल्ली सरकार का यह कैसा युद्ध स्तर पर चलाया गया मेघा सफाई अभियान है। जहां एक तरफ से कुड़े का पहाड़ हटाकर दूसरी तरफ फैलाया जा रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्क से हटाया गया कूड़ा अब थोड़ी ही दूरी पर स्थित निरंकारी ग्राउंड में डंप किया जा रहा है, जिससे वहां के स्थानीय लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि इससे इलाके में भी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और बदबू के कारण यह रहना मुश्किल हो गया है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि यह कूड़ा जहांगीरपुरी इलाके से लाकर निरंकारी ग्राउंड में डम्प किया जा रहा है। निरंकारी ग्राउंड के पास रिहायसी इलाका तो नहीं परंतु रिहायसी इलाकों में रहने वाले लोग यहां घूमने के लिए जरूर आते हैं। यहां समय-समय पर सभी पार्टियों के बड़े प्रदर्शन आंदोलन , भागवत कथाएं व निरंकारी समागम भी होता है । यदि यहां कूड़ा डाला जाएगा तो यहां आने वाले लोग बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं।कुड़े को एक जगह से कूड़ा हटाकर दूसरी जगह फेंक देना हल नहीं है।
बाईट / 121 स्थानीय निवासी
वीओ :
फिलहाल तो सवाल साफ है – क्या ये मेगा सफाई अभियान वास्तव में जनता को राहत देने वाला कदम है, या फिर एक रणनीतिक पॉलिटिकल स्टंट? और अगर सचमुच राजधानी को साफ करना मकसद है, तो फिर कूड़े को एक बस्ती से हटाकर दूसरी में क्यों फेंका जा रहा है?
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
निरंकारी ग्राउंड , उतरी दिल्ली
0
Report
DVDavit Verma
FollowAug 01, 2025 09:31:22Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀ ਸਾਊਥ ਕੋਰੀਆ ਵਿੱਚ 20 ਵੀਂ ਏਸ਼ੀਅਨ ਰੋਲਰ ਸਕੈਟਿੰਗ ਹਾਕੀ ਚੈਂਪੀਅਨਸ਼ਿਪ ਕੁੜੀਆਂ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਗੋਲਡ ਜਿੱਤ ਕੇ ਜਿੱਥੇ ਸਮੁੱਚੇ ਭਾਰਤ ਦੇਸ਼ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸ਼ਹਿਰ ਖਰੜ ਦੀ ਬਹੁਤ ਹੀ ਹੋਣਹਾਰ ਬੇਟੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੀ ਕੌਸ਼ਿਕ ਨੇ ਇੰਡੀਆ ਟਿਮ ਵੱਲੋਂ ਖੇਡਾਂ ਚ ਗੋਲ਼ਡ ਜਿੱਤਣ ਤੇ ਖਰੜ ਦਾ ਮਾਣ ਪੂਰੇ ਸੰਸਾਰ ਵਿੱਚ ਵਧਾਇਆ| ਅੱਜ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਖਰੜ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚਣ ਤੇ ਸਮੂਹ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਸਨੀਕਾਂ ਦੇ
ਵੱਲੋਂ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ ਤੇ ਇਸ ਮਹਾਨ ਉਪਲਬਧੀ ਲਈ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਸਮੁੱਚੀ ਟੀਮ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਸਨਮਾਨ ਕੀਤਾ | ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਦੇ ਕੋਚ ਸਾਹਿਬਾਨ ਅਤੇ ਪਰਿਵਾਰਿਕ ਮੈਂਬਰ ਦਾ ਵੀ ਸਨਮਾਨ ਕੀਤਾ |
ਬਾਇਟ ਗੋਲਡ ਮੈਡਲ ਵਿਜੇਤਾ ਲੜਕੀ ਹਿਮਾੰਸ਼ੀ ਕੌਸ਼ਲ
ਕੋਚ ਅਮੂਲ ਸੁਦ
ਪਿਤਾ ਦੀਪਕ ਕੋਸ਼ਲ
ਗਿਲਕੋ ਦੇ ਮਾਲਕ ਰਾਣਾ ਰਣਜੀਤ ਗਿੱਲ
ਜਿੱਤੀ ਪਡੀਆਲ਼ਾ
ਖਰੜ ਤੋ ਡੈਵਿਟ ਵਰਮਾ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 01, 2025 09:31:16Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राज्य सरकार की ओर से लॉटरी दोबारा शुरू किए जाने के फ़ैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कई ऐसे लोग हैं, जो बाहरी राज्यों में लॉटरी पर अपना पैसा लगा रहे हैं. यही नहीं, कई लोग तो इलीगल माध्यमों से भी पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं. राज्य सरकार का इन पर किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसे में कैबिनेट बैठक में इसे सही तरीक़े से चलाने के लिए इस तरह का फ़ैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दा नहीं है. इसी तरह की लॉटरी स्कीम पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी है.
0
Report
DVDavit Verma
FollowAug 01, 2025 09:31:02Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
0
Report
DVDavit Verma
FollowAug 01, 2025 09:30:58Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
0
Report
DVDavit Verma
FollowAug 01, 2025 09:30:53Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
0
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowAug 01, 2025 09:30:23Gonda, Uttar Pradesh:
गोण्डा में भारी बिजली कटौती को लेकर अवधकेसरी सेना ने आज शुक्रवार को गायत्री पुरम स्थिति बिजली विभाग ऑफिस का घेराव करके नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठकर धरना दिए, बाद में उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करवाई जिसमे विभिन्न मांगों में सुधार करने की बात कही।बिजली कटौती तत्काल प्रभाव से बंद हो।जनपद में लगे स्मार्ट मीटर को दुरुस्त किया जाए जिससे बिजली बिल बढ़कर न आये।ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर जल जाने पर तत्काल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हो।बिजली विभाग में व्याप्त दलाली व भ्रष्टाचार बन्द है।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 01, 2025 09:30:22Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
*EXCLUSIVE*
बड़ी खबर......
ओवरलोडिंग और स्टंटबाजी....
रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली का जानलेवा स्टंट
शहर के फूलबाग चौराहे पर ट्रैक्टर चालक की स्टंटबाजी
आसपास से गुजर रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और आम लोगो की जान जोखिम में डाली
ट्रॉली में भरी थी ओवरलोड रेत
पुलिस प्रशासन के ओवरलोडिंग और नियम विरुद्ध परिवहन पर कार्रवाई के दावे दिखे खोखले
0
Report