Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamba176310

चंबा की कृतिका सूरी का व्हील चेयर मॉडल जापान में हुआ सेलेक्ट!

SPSomi Prakash Bhuveta
Jul 28, 2025 09:36:55
Chamba, Himachal Pradesh
एंकर ब्हील चेयर पर आधारित चंबा की छात्रा कृतिका सूरी का मॉडल जापान के लिए सेलेक्ट इस तरह का अवसर मिलने पर कृतिका सूरी और उसका परिवार है खुश दिव्यांग लोगों की लाइफ़ आसान बनाने लिए चंबा की इस बेटी ने तैयार किया है एक मॉडल वीओ चंबा‌। दिव्यांग लोगों की लाइफ को आसान बनाने के लिए व्हील चेयर का मॉडल तैयार कर जापान के लिए सेलेक्ट हुई चंबा की कृतिका सूरी, उनका परिवार और टीचर बेहद गदगद हैं। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्रा कृतिका सूरी ने इस मॉडल को स्कूल के एक दिव्यांग कर्मचारी की तकलीफ़ को समझते हुए ही तैयार किया है। इस मॉडल को तैयार करने में उनके टीचर शिवम, प्रिंसिपल श्रीकला बिज, बायोलॉजी टीचर रचना का काफ़ी मार्गदर्शन और सहयोग मिला है। तो वहीं माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिला है। कृतिका सूरी और उसके माता पिता ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जापान जाने का अवसर मिलेगा। अब जब मिला है तो वह बेहद गदगद हैं। Elements...कृतिका सूरी के अपने माता पिता के साथ के शॉट Bytes...कृतिका और उसके माता पिता की बाइट्स
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Jul 28, 2025 16:15:33
Ganderbal, :
In a Post on X Kashmir Zone Police Said "Op Mahadev: The identification of the neutralised #terrorists is being done! Please await further details.
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 28, 2025 16:15:10
Rudraprayag, Uttarakhand:
खबर रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिली कि एक महिला नदी में चली गई है सूचना फायर सर्विस टीम को दी गई टीम रुद्रप्रयाग की तत्परता से मानसिक रूप से परेशान एक महिला को मन्दाकिनी नदी मे कूदने से बचाया गया |
0
Report
Jul 28, 2025 16:12:38
Rahtuiya, Uttar Pradesh:
आंवला बरेली : आंवला के पक्का कटरा स्थित ब्रज मोहन मित्तल मेमोरियल क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर सतीश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी तरह उनके क्लीनिक में आग लग गयी। जिसमें लगभग ₹300000 का नुकसान हुआ है
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 16:01:10
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर_ प्रदीप सुथार स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख, जिला - श्रीगंगानगर विधानसभा रायसिंहनगर लोकेशन - श्रीविजयनगर मो No- 9829475982 श्रीगंगानगर के श्री विजयनगर से बड़ी खबर श्रीविजयनगर में निजी बैंक की कार्यवाही, बकाया ऋण नहीं चुकाने पर एक फर्म की संपत्तियों को किया सील, धान मंडी स्थित कंपनी सहारण एंड कंपनी दुकान को किया सील, सहारण इंटरप्राइजेज फैक्ट्री को भी बैंक कर्मियों ने किया सील, बैंक कर्मियों की ओर से फर्म मालिक के मकान को भी किया गया सील, कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जप्ता मौके पर रहा तैनात, बकाया ऋण नहीं का जाने के कारण बैंक टीम ने की कार्यवाही। @Pradeepsuthar01 @satnamsing80007
4
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 16:01:03
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर_ प्रदीप सुथार स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख, जिला - श्रीगंगानगर विधानसभा रायसिंहनगर लोकेशन - श्रीविजयनगर मो No- 9829475982 श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर से बड़ी खबर श्रीविजयनगर की मुख्य बाजार में चोरी करते महिलाएं पकड़ी, इंदिरा मार्केट में एक दुकान पर ग्राहक के पैसे चुरा रही थी महिलाएं, पैसे चोरी करते हुए दोनों महिलाओं को ग्राहक व भीड़ ने पकड़ा, श्रीविजयनगर के मुख्य बाजार में चोरी की घटना से लगी भीड़, सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस की टीम दोनों महिलाओं को लेकर पहुंची पुलिस थाना, लोगों की सतर्कता के कारण पैसे चोरी होते होते बचे। @Pradeepsuthar01 @satnamsing80007
2
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 28, 2025 16:00:52
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है राष्ट्रीय एसटी आयोग की सदस्य का दौरा डॉ आशा लकड़ा ने ली कलक्ट्रेट में बैठक कलेक्टर देवेंद्र कुमार,एसपी सागर राणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी रहें मौजूद अनुसूचित जनजाति के कल्याण और विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा एसटी वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भी किया संवाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा दौसा जिले के दौरे पर रहीं, जहां कलक्ट्रेट सभागार में एसटी वर्ग के सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों से संवाद किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी बताते हुए सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंचने की बात कही। इसके बाद आयोग की सदस्य ने कलेक्टर देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली डाॅ. आशा लकड़ा ने कहा अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए चल रही योजनाओं का धरातल पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो और हर जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। राजकीय विद्यालयों में अध्यापन, शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यक्तित्व एवं कौशल विकास तथा अध्यापकों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम कराने पर जोर दिया। प्रतिभाओं को निखारने और प्रतियोगी भावना विकसित करने के लिए इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए। विद्यालयों में छात्रा-छात्राओं को मिलने वाली पाठ्य पुस्तक, छात्रावृति, पोषाहार सहित अन्य सुविधाओं के बारे में निर्देश दिए। एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों, विभिन्न छात्रावासों की जानकारी लेकर एसटी के अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। छात्रावासों में सीट बढ़ाने और छात्राओं की सीटें भी छात्रों के बराबर करने का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। विद्यालयों एवं छात्रावासों के जर्जर भवनों की जानकारी ली और अधिकारियों को निरीक्षण कर जर्जर भवनों का चिह्नीकरण कर उचित कदम उठाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। बाईट - डॉ. आशा लकड़ा, सदस्य राष्ट्रीय एसटी आयोग दिल्ली LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
3
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jul 28, 2025 16:00:39
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- मौलाना साजिद रशीदी की डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पड़ी से सपा नेता नाराज,सपा नेता और वकीलों ने मौलाना के खिलाफ थाने में दी शिकायत, मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने की करी मांग, गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेन्द्र भाटी ,सपा नेता व श्याम सिंह भाटी सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने दी शिकायत,मौलाना की टिप्पड़ी की जमकर की निंदा,सुरजपुर थाने में दी शिकायत।
2
Report
ABATISH BHOIR
Jul 28, 2025 16:00:34
Kalyan, Maharashtra:
Google Translation: A coaching class called ''Siddharth Logic'' was running in a building opposite Kalyan Railway Station. The director of this class, Siddharth Singh Chandel, claimed to be a GST inspector. He had charged a huge fee from the students under the guise of preparing them for MPSC and UPSC exams. According to the information received, there were a total of 40 students in this class and a fee of Rs 30,000 was taken from each. ​Type of fraud and students'' anger: After paying the fee, the students were not actually getting teachers of UPSC or MPSC quality. The students were angry because only one thing was being taught in every lecture. After realizing that they were being cheated financially, the students contacted the MNS office bearers and expressed their grievances. ​MNS action and chop: After the students'' complaint, MNS workers immediately reached Siddharth Logic Classes. When they questioned the director Siddharth Singh Chandel, he gave vague answers. Enraged by this, MNS workers beat him up and demanded that the students'' money be returned. After returning the money of some students, Chandel ran out of money and was handed over to the police by MNS workers. MNS has accused the director of this class, Siddharth Chandel, of cheating the students financially. MNS office bearers reviewed these classes and interacted with Director Siddharth Singh Chandel as well as students and parents. This case has created a possibility of exposing many bogus classes running in the name of competitive exams. The police will now investigate the case further and legal action will be taken against Siddharth Singh Chandel. Students and parents are demanding that the administration take strict action against such cheating classes. byte... Vinod Kene / Paresh Chaudhary MNS office bearers byte.. Studentsयूपीएससी, एमपीएससी परीक्षा क्लासेच्या नावाखाली विद्यर्थ्यांची केली फसवणूक जीएसटी इन्स्पेक्टर असल्याचे सांगत थाटले स्पर्धा परीक्षांच्या क्लासचे दुकान विद्यार्थ्यांची फसवणूक करणाऱ्या बोगस जीएसटी इस्न्पेक्टरला मनसेने दिला चोप मनसेने दिले पोलीसांच्या ताब्यात Anchor : कल्याणमध्ये जीएसटी इन्स्पेक्टर असल्याचे सांगत स्पर्धा परीक्षांचे क्लास चालवणाऱ्या बोगस जीएसटी इन्स्पेक्टरला चोप देत त्याचा भांडाफोड महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेनेने केला. विद्यार्थांची अवाजवी फी घेऊन फसवणूक केल्या प्रकरणी पोलीसांनी या ठगाला त्याब्यात घेतले आहे. कल्याण रेल्वे स्टेशन समोर सिद्धार्थ लॉजिक नावाने यूपीएससी एमपीएससी बँकिंग रेल्वे आणि इतर स्पर्धा परीक्षांचे क्लास सिद्धार्थ सिंग चंडेल याने सुरू केले. आतापर्यंत आपण 700 विद्यार्थ्यांना सरकारी नोकरीत लावले असल्याचे सांगत विद्यार्थ्यांचे प्रवेश करून घेतले. मात्र या विद्यार्थ्यांना योग्य प्रकारे न शिकवता विद्यार्थ्यांकडून वारेमाप फी आकारून योग्य शिकवणी न देता विद्यार्थ्यांना दमदाटी करण्याचा प्रकार सिद्धार्थ चांडेल हा करत होता.याची तक्रार या विद्यार्थ्यांनी महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेनेचे शहर अध्यक्ष विनोद केणे यांच्याकडे केली असता, मनविसेचे जिल्हाध्यक्ष परेश चौधरी,शहर अध्यक्ष विनोद केणे आणि इतर पदाधिकाऱ्यांनी या क्लास मध्ये जाऊन त्याच्याकडे त्याच्या जीएसटी इन्स्पेक्टर पदाबाबत विचारणा केली असता, त्याची बोबडी वळाली. सरकारी अधिकारी असतांना आपण क्लास कसे घेऊ शकता असा सवाल मनसेच्या कार्यकर्त्यांनी उपस्थित केला. या प्रश्नाचे समाधानकारक उत्तर न दिल्याने यावेळी संतप्त झालेल्या मनसेच्या पदाधिकाऱ्यांनी सिद्धार्थ सिंग चांडेल याला मनसे स्टाईल चोप देत धडा शिकवला. तसेच विद्यार्थ्यांची घेतलेली फी परत करण्याची मागणी केली.सिद्धार्थ सिंग चंडेल याने विद्यार्थ्यांकडून सर्व विषयांची वेगवेगळ्या प्रकारे फी घेत असल्याचे समोर आले. कोणाकडून 15 हजार कोणाकडून 20 हजार तर कोणाकडून 50 हजार अशी वेगवेगळी फी जशी मिळेल तशी वसूल केली. एवढी फी घेऊन देखील शिक्षण मात्र शून्य. विद्यार्थ्यांना शिकवण्यासाठी वेळोवेळी शिक्षक बदलत होता. हे शिक्षक केवळ स्पर्धा परीक्षांची प्राथमिक माहिती या विद्यार्थ्यांना देत होते. वारंवार बदली होणारे शिक्षक यामुळे योग्य शिक्षण मिळत नसल्याने याची तक्रार विद्यार्थ्यांनी सिद्धार्थ याच्याकडे केली असता, मी जे शिक्षक देईल तेच तुम्हाला शिकवतील असे उडवाउडवीची उत्तरे देत होता. तसेच काही विद्यार्थ्यांनी भरलेली फी परत मागितली असता विद्यार्थ्यांना धमकावत तुम्हाला काय करायचे आहे ते करा फी परत मिळणार नाही अशी दमदाटी केली. byte... विनोद केणे / परेश चौधरी मनसे पदाधिकारी byte.. विदयार्थी
4
Report
IKIsateyak Khan
Jul 28, 2025 16:00:21
Danapur, Bihar:
भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव ने धमकी और प्रताड़ना का लगाया आरोप, एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज पटना मनेर प्रखंड की बलुआ सारी पंचायत के सचिव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना के एससी-एसटी थाने में प्रताड़ना और धमकाने का मामला दर्ज कराया है। सचिव का आरोप है कि विधायक ने फोन पर उन्हें धमकी दी और सरकारी काम में हस्तक्षेप किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक मृतक के प्रमाण पत्र को लेकर विधायक ने उन पर दबाव बनाया। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा की मैं जनता का प्रतिनिधि हूं, और जनता के हर काम में मेरी भूमिका होती है – चाहे वह चपरासी हो या सचिव या पदाधिकारी। वही बैठक के दौरान पीड़ित परिवार ने पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने और काम न करने की शिकायत की। इसी क्रम में मैंने सचिव को फोन किया।सचिव ने मेरी पहचान पूछी, मैंने बताया कि मैं विधायक भाई वीरेंद्र हूं। मैंने सिर्फ इतना कहा कि ‘प्रोटोकॉल का ख्याल रखें और मृत प्रमाणपत्र तैयार कर दें।उन्होंने दावा किया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहीं कोई धमकी नहीं दी गई है। बाद में पंचायत सचिव ने खुद फोन करके माफी भी मांगी।यह एक सोची-समझी साजिश है मुझे बदनाम करने की, ताकि मुझे चुनाव से बाहर किया जा सके। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। वही भाई वीरेंद्र ने कहा कि वे अपने वकील से सलाह लेकर कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ भी जांच और कार्रवाई की मांग की है।यह मामला अब कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर गर्म हो गया है। एक ओर पंचायत सचिव का गंभीर आरोप है, तो दूसरी ओर विधायक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। अब यह देखना अहम होगा कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष सामने आता है। BYTE भाई वीरेंद्र MLA आरजेडी मनेर
4
Report
RRRikeshwar Rana
Jul 28, 2025 15:47:45
Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा - पालनार में तीन दिन पहले एक महिला के साथ अनाचार कर हत्या कर नग्न अवस्था में शव को बाजार में फेक दिया गया। तो वही दूसरी घटना किरंदुल के पेरपा गांव की है किरंदुल से मजदूरी कर लौट रही युवती की आंखों में कोई अराजक तत्वों ने केमिकल युवक्त पावडर झोंक दिया और उसको पकड़कर जंगल की ओर ले गए युवती को एक पेड़ से दो दिन तक नग्न अवस्था में बांधकर रखा गया। गांव वालों को जब नज़र पड़ी तो युवती को बड़े ही नाज़ुक हालत में किरंदुल के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज़िला कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम जब उस युवती से मिलने पहुंची तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया। अब बताया जा रहा है कि एफ.आई.आर दर्ज किरंदुल में कर ली गई है। वही अस्पताल प्रबन्धक इस बात का दावा कर रहा है महिला के साथ यौन शोषण नहीं हुआ है, इस पूरे मामले को ज़िला प्रशासन किसी तरह से छुपाने का प्रयास कर रहा है। पूरे जिलें में अराजकता का माहौल है इसी एक हफ़्ते पर नज़र डाले तो बहु बेटियां इस सरकार में असुरक्षित दिख रही हैं। आश्रमों से छात्राएं निकलकर सड़क में आ रही हैं और उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। छूलो आसमान और कस्तूरबा जैसे संस्थानों से निकलर छात्राएं सड़क पर निकल रही हैं और कलेक्टर से गुहार लगा रही है। बावजूद इसके इन बेटियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार की यह घिनौनी तस्वीर है। भले ही सरकार दावा करे बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओं लेकिन आदिवासी अंचल में तस्वीरें ठीक उल्टी है उक्त बाते सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। बॉक्स ज़िला पंचायत अध्यक्ष फ़ोटो सेसन और झूठी हमदर्दी के लिए अस्पताल जाते हैं। ज़िला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी को भी कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ज़िला पंचायत अध्यक्ष फ़ोटो सेसन करने के लिए जाते है और झूठी हमदर्दी से वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं। दो दिन पहले किरंदुल अस्पताल में सभी मरीजों से मिलने पहुंचे थे और उनका हाल जाना। पेरपा की युवती उसी अस्पताल में भर्ती थी उससे मिलने की जहमत नहीं उठाई इससे साफ़ पता चलता जिला पंचायत अध्यक्ष जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं वे सिर्फ लाइम लाइट में रहने के लिए इस तरीके के हथकंडे अपनाते हैं उन्हें जनसरोकार से और ना ही किसी से दर्द कोई लेना देना है बॉक्स सरकार नक्सल मुक्त नहीं,आदिवासी मुक्त चाहती है तूलिका कर्मा ने नक्सलवाद को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल मुक्त अभियान नहीं चला रही है आदिवासी मुक्त करने पर उतारू है। जिन मुठभेड़ों में बड़े माओवादियों के मारे जाने का सरकार दावा कर रही है उन मुठभेड़ों में निर्दोष आदिवासियों को भी मारा जा रहा है। कई मुठभेड़ों पर सवाल खड़े हुए हैं। बस्तर में चल रहे अघोषित युद्ध में दोनों और से आदिवासी ही मारे जा रहे हैं। विजुअल - प्रेस वार्ता की बाइट - तूलिका कर्मा पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य फाइल विजुअल छात्राओं के
8
Report
PPPraveen Pandey
Jul 28, 2025 15:47:13
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर स्कूटी और बाइक की टक्कर में मासूम सहित पांच घायल बच्चे को संभालने में अनियंत्रित हुई बाइक, सभी कानपुर रेफर बिल्हौर में देवकली गांव के सामने एक ही दिशा में जा रही स्कूटी और बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में एक मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। कन्नौज के ठठिया के रहने वाले अजय अपनी पत्नी पूजा और दो साल मासूम बेटे के साथ स्कूटी से बिल्हौर के अपनी ससुराल से वापस जा रहे थे तभी बिल्हौर मकनपुर मार्ग पर देवकली गांव के पास महिला बच्चे को संभालने लगी जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। स्कूटी के पीछे बाइक से चल रहे उत्तरीपूरा के रहने वाले शैलेन्द्र अपनी पत्नी अर्चना को उसके मायके छोड़ने के लिए मैनपुरी जा रहे थे। स्कूटी गिरते ही उनकी भी बाइक अनियंत्रित हो गई और स्कूटी से टकराकर गिर गई। घटना में मासूम सहित पांचो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
4
Report
SKSumit Kumar
Jul 28, 2025 15:47:07
Hathras, Uttar Pradesh:
बाइट- चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी
5
Report
MTMD. TARIQ
Jul 28, 2025 15:46:54
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनंन-फानन में शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित अंबेडकर के परिजनों का कहना है कि अंबेडकर ने गांव के ही एक शख्स को ₹10000 उधार दिए थे अब वापस मांगने पर उसकी पत्नी ने थाने में झूठी छेड़छाड़ की शिकायत कर दी। जिसके बाद दरोगा भी प्रताड़ित करने लगे और उससे पैसों की डिमांड करने लगे। जिससे अंबेडकर आहत हो गया और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है वहीं पीड़ित अंबेडकर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बाइट-पीड़ित का परिजन
5
Report
ASARUN SINGH
Jul 28, 2025 15:46:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह कांवरियों से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बालक को कुचला ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक बुरी तरह घायल ट्रैक्टर चालक ने घटना के बाद ट्रैक्टर भगाने की कोशिश की राहगीरों ने कस्बा कमालगंज ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ा राहगीरो ने घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज कराया भर्ती हालत गंभीर होने पे जिला अस्पताल लोहिया किया रेफर फर्रुखाबाद जल चढ़ाने की जल्दी में कांवरिया भी नियम और कार्य तोड़कर गाड़ियां भाग रहे हैं इसी के चलते एक ट्रैक्टर ने एक मासूम की जिंदगी को रोक दिया हालत नाजुक होने पर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल रेफर किया गया मामला थाना क्षेत्र कमालगंज का बाइट--कुलदीप प्रत्यक्षदर्शी
5
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Jul 28, 2025 15:46:38
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya औरैया:बेला थाना क्षेत्र के गांव धुपकरी स्थित सेंट्रल बैंक में एस आई एस ए कंपनी की वैन कैश उतारकर तिर्वा जा रही थी। वैन सवार बेला के कानपुर रोड़ स्थित गोपाल वाटिका के पास चल रहे भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद खाने के लिए रुक गये। गार्ड भंडारा खाने लगे और अपनी बंदूक खिड़की से सटा कर रख दी। अंदर से उतरे सहकर्मी शिवकुमार पुत्र कमलेश निवासी नगला मंदाता थाना फ्रेंड्स कालोनी जनपद इटावा ने खिड़की खोली तो बंदूक सड़क पर गिर गयी और उससे निकली गोली उसके पैर को चिरते हुए एक अन्य भंडारा खा रहे श्रद्धालू आशीष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बिधूना के पैर में जा लगी। वहीं अन्य चार लोगों के उसके छर्रे लग गये। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत बेला के एक निजी अस्पताल पहुंचाय मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें कन्नौज स्थित डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। वहां मौजूद चिकित्स्कों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए मिनी पिजीआई सैफई रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी पी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया है बेला थाना पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है। बाइट:चश्मदीद बाइट:पी प्रत्यूष मिश्र क्षेत्राधिकारी बिधूना
4
Report
Advertisement
Back to top