Back
कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच कुर्सी युद्ध! जानें क्या हुआ?
ASANIMESH SINGH
Aug 18, 2025 22:00:27
Ujjain, Madhya Pradesh
कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, जमकर चले लात घुसे,
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल मोर्चा संभाला व मामला शांत कराया,
उज्जैन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील में आज भगवान भोलेनाथ की सवारी निकाली गई। सवारी में जहां एक और पूरा नगर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आया तो वहीं दूसरी और भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विवाद दिखाई दिया। दरअसल महिदपुर के कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस ने सवारी मार्ग पर एक मंच लगाया था जिस पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। जैसे ही मार्ग से भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक निकले तो उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कुछ कहा सुनी हो गई। बात इतनी बड़ी की हाथापाई की नोबत आ गई। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच से भाजपा कार्यकर्ताओं पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दी। वही कुर्सी फिर सड़क से उठाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मंच पर फेंकी। इस दौरान पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और मामला शांत करवाया। हालांकि इस विवाद में कांग्रेस विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक नही थे।
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore
FollowAug 23, 2025 02:01:13Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-MURDER
DATE:-22.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR- लखीसराय। इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां पुस्तक भंडार संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीच बाजार में अपराधियों ने पुस्तक विक्रेता की गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्से में परिजन ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले कर चले गए। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के इलाके में इस बड़ी वारदात से दहशत में लोग हैं। बड़हिया नगर स्थित श्री कृष्णा चौक पर खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुधन कुमार की अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त
गोली मारकर हत्या कर दी जब वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी गंगासराय गैस गोदाम के पास घात लगाकर अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के इलाके में इस बड़ी वारदात से सनसनी फ़ैल गया है लोग दहशत में हैं और कानून -व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं!
बाइट- परिजन।
बाइट- डाॅ. मृत्युंजय, सदर अस्पताल।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 23, 2025 02:00:39Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है ,,वाड्रफनगर जनपद पंचायत के सरना गांव में पंचायत सचिव आनंद गुप्ता ,सरपंच हीरामनि सिंह और रोजगार सहायक गोवर्धन सिंह के अलावा दो आवास मित्र के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मे हेराफेरी को लेकर FIR दर्ज करने के साथ करीब 16 लाख रुपये की राशी वसूली और दोनों आवास मित्रो को सेवा से पृथक करने का आदेश जिला पंचायत की सीईओ ने जारी किया है
आपको बता दे कि सरना गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी को दूसरे हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर कर योजना की राशी में हेराफेरी की खबर को जी मीडिया 12 मई को प्रमुखता के साथ दिखाया था ,,जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने मामले की बारीकी से जांच करवाई थी ,,जिसमे पंचायत के सचिव और गांव के सरपंच द्वारा फर्जी प्रस्ताव पास करते हुए अपात्र हितग्राहियों के खातों में योजना की राशी को ट्रांसफर करवाया था ,,,जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पहले तो जनपद पंचायत के सीओ मोहम्मद निजामुद्दीन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसको लेकर सीओ ने अपना स्पस्टीकरण भी पेश किये थे ,,और अब दोषी पंचायत सचिव और सरपंच के साथ रोजगार सहायक और दो आवास मित्र के खिलाफ FIR के साथ करीब 16 लाख रुपये की राशि वसूली का आदेश जारी कर दिया गया है ,, रोजगार सहायक और आवास मित्रों ने दसतावेज में छेड़छाड़ करते हुए अपने रिश्तेदारों को योजना का लाभ दिलवाया था ,,और अब जांच के बाद दोनो आवास मित्रों को सेवा से पृथक करने का भी आदेश जिला पंचायत की सीईओ ने जारी किया है,, तो जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से स्पष्ट है कि आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले अब बक्से नही जायेगे।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 23, 2025 02:00:34Korba, Chhattisgarh:
एंकर -कोरबा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करते आठ आरोपियों को पकड़ा हैं, जिसमें दो आरोपी वाराणसी यूपी से पकड़े गए हैं। वे गिरोह के स्थानीय सदस्यों को खपाने के लिए नशीली दवा की सप्लाई करते थे। संयुक्त टीम ने आरोपियों से लाखों रूपए कीमती 18 हजार 965 नग प्रतिबंधित दवा के अलावा दो बाइक बरामद किया है। वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले का खुलासा करते कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की कोरबा सीएसपी और दर्री सीएसपी के सुपरविजन में सीएसईबी पुलिस और साइबर सेल की टीम नशे के सौदागरों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संयुक्त टीम ने बुधवारी बाज़ार में घेराबंदी कर चाकाबुड़ा निवासी संगीत कुमार पटेल को दबोचा जिसने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया जिसके बाद उन सभी को पकड़ा साथ ही आरोपियों से कुल 323 स्ट्रीप यानि 4 हजार 845 नग अल्फाजोलम तथा 9 स्ट्रीप में 72 नग पाइवार स्पॉस कैप्सूल के अलावा 23 सौ रूपए नगदी तथा बिना नंबर की अपाचे बाइक जप्त किया।
मामले में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर जांच पड़ताल की ही जा रही थी की पुलिस को एक और सफलता मिली. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली की वाराणसी में रहने वाले कुछ लोग पकड़े गए नशे के सौदागरों को प्रतिबंधित दवा की सप्लाई करते थे। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस व साइबर सेल की सुंयुक्त टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। टीम ने वाराणसी के राजा बाजार नंदेसर से अजय कुमार कनौजिया और सर्किट हाऊस गोविंद बाजार निवासी शांतनु जायसवाल को भी दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर 7 पैकेट में 6 हजार 440 नग अलफाजोलम, 25 पैकेट में 6 हजार पाइवान स्पॉस व 1608 नग प्रोयको स्पॉश कैप्सूल के अलावा पल्सर बाइक को जप्त कर लिया। टीम आरोपियों को जप्त प्रतिबंधित व बाइक सहित कोरबा ले आई। मामले में पकड़े गए आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। इस तरह पुलिस ने आरोपियों से कुल 18 हजार 965 नग नशीली टेबलेट बरामद करने में सफलता पाई है।
ग़ौरतलब है कि जप्त टेबलेट की बिक्री दुकानों में डॉक्टर के लिखे पर्ची पर ही दी जाती है। जिसकी बाजार कीमत प्रति टेबलेट 4 से 5 रूपए होती है, जबकि नशे के सौदागर इसे नशे के लिए प्रति टेबलेट 25 रूपए की दर से खपाते थे। इस लिहाज से देखें तो जप्त दवा की कीमत करीब 4 लाख 75 हजार से अधिक है।
बाइट - सिद्दार्थ तिवारी, एसपी कोरबा
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 23, 2025 02:00:26Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug - सरकारी भूमि पर मदरसा का अवैध कब्ज़ा
एंकर:- कुशीनगर में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए मदरसे का पूरा खेल बेनक़ाब हो गया है.. एडीएम जांच में खुलासा हुआ है कि ज़मीन को मदरसे के नाम दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया फर्जी थी...लेखपाल से लेकर एसडीएम तक,सबकी भूमिका संदिग्ध पाई गई...जांच में हकीकत जो सामने आया उससे मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है... प्रशासन ने अब मदरसा प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करवा कर अवैध कब्ज़े को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है...
विओ:- दरअसल,यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बड़ा आरोप लगाया था... कि फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 धनौजी खुर्द में संचालित अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर खड़ा हैं...फूलबदन कुशवाहा का यह भी कहना था कि 1996 में मदरसे को सरकारी अनुदान मिला...उस वक्त मदरसे के पास अपनी कोई ज़मीन ही नहीं थी...बाद में ग्राम सभा की ज़मीन पर मदरसा ने कब्जा किया फिर धीरे धीरे भवन खड़ा कर मदरसा बना कर वही पढ़ाई शुरू करवा दी गई....यही नहीं, आरोप ये भी है कि 2024 में मदरसे के प्रबंधक मंडल ने रिश्वत लेकर नियुक्तियां भी की और असल ज़मीन मालिक के बेटे को तनख्वाह पर रख दिया गया...फूलबदन कुशवाहा ने पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की थी कि मदरसे का अनुदान रद्द किया जाए और अवैध कब्जे को तत्काल बुलडोज़र से हटवाया जाए..
विओ:-अब प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ उसके मुताबिक 27 सितंबर 2021 को तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में लिखा गया कि गांव की गाटा संख्या 103, रकबा 0.02480 हेक्टेयर बंजर ज़मीन है... जो मदरसे के कब्जे में है..लेकिन 20 दिसंबर 2021 को इसी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने आदेश देते हुए सरकारी ज़मीन को मदरसे के नाम चढ़ाने तक की अनुमति दे दी...जब एडीएम वैभव मिश्र ने जांच की तो जांच में सामने आया कि ये पूरी रिपोर्ट ही फर्जी है... इतना ही नहीं, एसडीएम न्यायालय के आदेश पर लगे बार कोड तक को फर्जी पाया गया...यानि पूरा खेल कागजों में फर्जीवाड़ा करके रचा गया था..
विओ:-अब मदरसा और प्रशासनिक मिली भगत की वजह से जांच करने वाले कुशीनगर के एडीएम मदरसा को जमीन दिए जाने के सरकारी आदेश को संदिग्ध मानते हुए उस आदेश को स्थगित कर दिया है...और सरकारी भूमि को पुनः धनौजी खुर्द गांव को वापस कर दिया गया...मदरसा प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए..कसया तहसील के एक कर्मचारी पर भी मुकदमा दर्ज करवाते हुए मदरसा प्रबंधन को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है...अगर प्रबंधन जांच में अपना पक्ष साबित नहीं कर पाया... तो ना सिर्फ मदरसे की मान्यता रद्द होगी,बल्कि अब तक का लिया गया सरकारी अनुदान भी सरकार को वापस वसूला करना पड़ेगा...और सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर बनवाया गया अवैध मदरसा हटवाया भी जायेगा..
बाइट:- वैभव मिश्र,एडीएम, कुशीनगर
बाइट:- फूलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य ( शिकायतकर्ता)
बाइट:- सेराजुल, मदरसा प्रबंधक
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 23, 2025 02:00:09Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले चाकू और लाठी-डंडे।
घटना में 18 वर्षीय दिलशान की मौत, अन्य 5 लोग घायल, दो हायर सेंटर रेफर।
खेलते वक्त बच्चों में कहासुनी के बाद आमने-सामने आए थे दोनों पक्ष।
मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया, कार्रवाई में जुटी पुलिस।
शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, खुर्जा नगर कोतवाली के गांव ढाँकर का मामला।
एसपी देहात ने बताया कि 112 डायल के माध्यम से खुर्जा कोतवाली को सूचना मिली थी के गांव ढाकर में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक ने जांच की तो पता चला कि आबिद और हजरत पक्ष में बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें आबिद पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए जटिया अस्पताल और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं इलाज के दौरान आबिद पक्ष के एक युवक की मौत हो गई इसके बाद आबिद पक्ष की तहरीर पर हजरत पक्ष के 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बाइट -डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात बुलंदशहर
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार की देर शाम बहराइच जनपद पहुंचकर बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने मौके पर पहुँचकर खाद वितरण व्यवस्था का जायज़ा लिया और समिति पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया।
2
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में आरोपी बेटे अजीत द्वारा अपने 82 वर्षीय पिता को पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद जमीन के एक टुकड़े को बौने के लिए उनसे बातचीत की गई थी। इसी बात के दौरान दोनों में कहां सुनी हो गई और आरोपी बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता को अवैध तमंचे से दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल पिता को अस्पताल में ले जाया गया , लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौके पर हापुड़ पुलिस के आला अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई। हत्यारोपी बेटा एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।
0
Report
मैनपुरी के गांव पैरार शाहपुर में डेंगू का शहर घर-घर बिछी कर पाई स्वास्थ्य विभाग पर बोला अवैध पैथोलॉज
New Delhi, Delhi:
मैनपुरी ब्रेकिंग
स्लग- मैनपुरी के गांव पैरार शाहपुर में डेंगू का कहर,घर-घर बिछी चार पाईयां,स्वास्थ्य विभाग बोला अवैध पैथोलॉजी फैला रहे अफवाह
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा गांव में फैली गंदगी
एंकर -जनपद मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के गांव पैरार शाहपुर मे ग्रामीणों में डेंगू को लेकर दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में 250 से 300 लोग बीमार हैं जिनको बुखार आया हुआ है। कई ग्रामीण तो इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं और कई का इलाज चल रह
4
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 23, 2025 01:45:54Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
exclusive....
@ devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
रोडवेज बस और मिनी ट्रक पर हुई भिड़ंत,
हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 8 से ज्यादा लोग घायल,
राजसमंद के गोमती चौराहे के पास की घटना,
पुलिस-स्थानीय लोगों ने घायलों को भिजवाया अस्पताल,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowAug 23, 2025 01:45:47Raigad, Maharashtra:
स्लग - चाकरमान्यांच्या प्रवासात यंदाही खड्ड्यांचे विघ्न ...... मुंबई गोवा महामार्गावर खड्डेच खड्डे ........
अँकर - गणेशोत्सवासाठी कोकणात निघालेल्या चाकरमान्यांच्या प्रवासात यंदाही खड्ड्यांचे विघ्न कायम आहे. महामार्गावर ठिकठिकाणी मोठ मोठे खड्डे पडले आहेत. रस्त्याची अक्षरशः चाळण झालीय. त्यातून प्रवास करताना वाहन चालकांना त्रास सहन करावा लागतो आहे. रायगड जिल्ह्यात नागोठणे, कोलेटी, खांब कोलाड लोणेरे या ठिकाणी रस्ते आणि उड्डाण पुलांची कामं अर्धवट स्थितीत आहेत. याठिकाणी मोठमोठे खड्डे पहायला मिळतात.14 वर्षे मुंबई गोवा महामार्गाच्या रुंदीकरणाचे काम सुरू आहे. आजही नागरिकांना खड्डेमय रस्त्यातून प्रवास करावा लागतो आहे. महामार्गावरील खड्ड्यांची स्थिती सांगताहेत आमचे प्रतिनिधी प्रफुल्ल पवार.
वॉक थ्रू - प्रफुल्ल पवार
3
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 23, 2025 01:16:24Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के त्रेतायुगी शनि देव मंदिर पर शनिचरी अमावस्या के दिन देश भर के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं, न्याय के देवता माने जाने वाले शनि मंदिर के बारे में कहा जाता हे कि रावण ने लंका में शनि को बंधक बना लिया था तभी हनुमान जी द्वारा रावण के बंधन से शनि को मुक्त कराकर लंका से फेंका तो शनिदेव मुरैना के एती पर्वत पर आकर गिरे थे,शनि मन्दिर पर शनिवार की रात 12: बजे से ही राजस्थान उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब कर्नाटक सहित देश के सभी प्रांतों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन भर जारी रहेगा, श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा यहां मुकम्मल व्यवस्थाएं कर रखी हैं
बाइट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा एसडीम मुरैना
बाइट श्रद्धालु
wt करतार सिंह राजपूत
11
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 23, 2025 01:16:13Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा--
हाईराइज सोसायटी में एक बार फिर सामने आई लिफ्ट फंसने की घटना
तकरीबन आधा घंटे तक लिफ्ट में फंसे लोग
मेंटेनेंस विभाग से नहीं मिली तत्काल मदद
लोगों ने काफ़ी देर तक मशक्कत लिफ्ट को खोलकर फंसे लोगों को निकाला बाहर
सोसाइटी के 4th फ्लोर पर अटका लिफ्ट
घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्ट सोसायटी का मामला।
6
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 23, 2025 01:16:00Delhi, Delhi:
दिल्ली के रोहिणी इलाके में वेक्सिनेशन सेंटर के बाहर डॉग लवर्स का हंगामा...लोगों को जानकारी मिली थी की डॉग को मारा जा रहा उन्हें काटा का रहा है..लेकिन जब डॉग लवर्स को पुलिस सेंटर में लेकर गई तो सब अफवाह निकली
स्लग ID- डेल डॉग इनपुट
फिड डिटेल्स- सेंटर के बाहर लोगों का हंगामा, पुलिस के विसुअल, डॉग लवर्स के सेंटर के अंदर जाते हुए विसुअल, डॉग लवर्स के साथ टिकटैक, Walkthru, जो डॉग लवर्स अंदर गए थे वो बाहर आए उनकी बाइट
लोकेशन- दिल्ली
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 के Stray Dog Sterilization center cum Hospital के बाहर डॉग लवर्स ने हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की...डॉग लवर्स का कहना है की उनको जानकारी मिली थी की डॉग्स को इस सेंटर में मारा जा रहा है..उनकी बॉडी पड़ी हुई है...हड्डियां पड़ी हुई हैं..ये मैसेज सोशल मीडिया पर फैलने लगा...रात 11 बजते ही सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी...लोग सेंटर के अंदर जाने की जिद करने लगे.. पुलिस फोर्स बुलाई गई...
लोगों के साथ टिकटैक--
पुलिस ने लोगों को समझाया और फिर 5 लोगों का ग्रुप अंदर पुलिस के साथ सेंटर में गया...जहां उन्होंने देखा की अंदर कोई कुत्ता मरा हुआ नहीं था..लेकिन सेंटर के हालात ठीक नही थे..
जैस्मीन, सेंटर के अंदर जाने वाली
इन लोगों का कहना है की इस सेंटर में 110 से ज्यादा डॉग्स हैं... जिनका वेक्सिनेशन हो गया है उनको भी ये सेंटर रिलीज नही कर रहा है
जेसुदास, सेंटर के अंदर जाने वाला
सेंटर के बाहर काफी देर तक पुलिस के साथ नोकझोक होती रही..डॉग लवर्स के कई ग्रुप ही आपस मे झगड़ रहे थे.. अब डॉग लवर्स के लिए खुशी का मौका है..जहां सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अपने फैसले में संशोधन किया...
5
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 23, 2025 01:15:56Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू के रूप में हुई है। वह औरैया का रहने वाला है और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के मामूरा में रहता है।
रात्रि में इकोटेक-3 थाना पुलिस याम्हा कट के पास चेकिंग कर रही थी। एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और मोटरसाइकिल गिर गई। घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
आरोपी के पास से .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
सन्नी का तरीका था कि वह एटीएम मशीन में कार्ड डालने की जगह पर फेविकॉल लगा देता था। इससे लोगों के कार्ड फंस जाते थे। उसके साथी सुमित और संजय पीड़ितों को फर्जी हेल्पलाइन नंबर देते थे। सन्नी पिन नंबर पूछकर बैंक जाने को कहता था। जब पीड़ित बैंक जाते, तब साथी प्लास से कार्ड निकालकर पैसे निकाल लेते थे। सुमित और संजय पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में हैं।
10
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowAug 23, 2025 01:15:49Raigad, Maharashtra:
स्लग - मुंबई गोवा महामार्गावर आजपासून अवजड वाहतुकीस बंदी ........ गणेशोत्सवासाठी चाकरमानी निघाले कोकणात ...... वाहतूक कोंडीतून चाकरमान्यांची सुटका करण्याचा प्रयत्न .......
अँकर - मुंबई गोवा महामार्गावर आज पासून अवजड वाहनांच्या वाहतुकीला बंदी करण्यात आली आहे. गणेशोत्सवासाठी चाकरमानी कोकणात जायला सुरुवात झाली आहे. त्यांच्या वाहनांची गर्दी होऊन वाहतूक कोंडी होत असते . तसेच अपघाताची शक्यता असते. चाकरमान्यांचा प्रवास सुखकर व्हावा यासाठी ही बंदी घालण्यात आली आहे. 23 ते 28 ऑगस्ट, 31 ऑगस्ट व 2 सप्टेंबर रोजी दिवसभर तसेच 6 व 7 सप्टेंबर या कालावधीत ही बंदी राहणार आहे. दूध, औषधे, इंधन भाजीपाला, नाशिवंत माल अशा साहित्याची वाहतूक करणाऱ्या वाहनांना ही बंदी लागू असणार नाही. मात्र त्यांना महामार्ग विभागाकडून प्रवेशपत्र घ्यावे लागणार आहे. महामार्गावर अपघात झाल्यास वाहने तातडीने बाजूला करण्यासाठी केन्स तैनात ठेवण्यात आल्या आहेत तसेच वाहनदुरुस्ती पथकही सज्ज असणार आहे.
7
Report