Back
कोरबा पुलिस ने नशे के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया!
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 23, 2025 02:00:34
Korba, Chhattisgarh
एंकर -कोरबा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करते आठ आरोपियों को पकड़ा हैं, जिसमें दो आरोपी वाराणसी यूपी से पकड़े गए हैं। वे गिरोह के स्थानीय सदस्यों को खपाने के लिए नशीली दवा की सप्लाई करते थे। संयुक्त टीम ने आरोपियों से लाखों रूपए कीमती 18 हजार 965 नग प्रतिबंधित दवा के अलावा दो बाइक बरामद किया है। वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले का खुलासा करते कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की कोरबा सीएसपी और दर्री सीएसपी के सुपरविजन में सीएसईबी पुलिस और साइबर सेल की टीम नशे के सौदागरों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संयुक्त टीम ने बुधवारी बाज़ार में घेराबंदी कर चाकाबुड़ा निवासी संगीत कुमार पटेल को दबोचा जिसने पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम बताया जिसके बाद उन सभी को पकड़ा साथ ही आरोपियों से कुल 323 स्ट्रीप यानि 4 हजार 845 नग अल्फाजोलम तथा 9 स्ट्रीप में 72 नग पाइवार स्पॉस कैप्सूल के अलावा 23 सौ रूपए नगदी तथा बिना नंबर की अपाचे बाइक जप्त किया।
मामले में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर जांच पड़ताल की ही जा रही थी की पुलिस को एक और सफलता मिली. पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली की वाराणसी में रहने वाले कुछ लोग पकड़े गए नशे के सौदागरों को प्रतिबंधित दवा की सप्लाई करते थे। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस व साइबर सेल की सुंयुक्त टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया। टीम ने वाराणसी के राजा बाजार नंदेसर से अजय कुमार कनौजिया और सर्किट हाऊस गोविंद बाजार निवासी शांतनु जायसवाल को भी दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर 7 पैकेट में 6 हजार 440 नग अलफाजोलम, 25 पैकेट में 6 हजार पाइवान स्पॉस व 1608 नग प्रोयको स्पॉश कैप्सूल के अलावा पल्सर बाइक को जप्त कर लिया। टीम आरोपियों को जप्त प्रतिबंधित व बाइक सहित कोरबा ले आई। मामले में पकड़े गए आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। इस तरह पुलिस ने आरोपियों से कुल 18 हजार 965 नग नशीली टेबलेट बरामद करने में सफलता पाई है।
ग़ौरतलब है कि जप्त टेबलेट की बिक्री दुकानों में डॉक्टर के लिखे पर्ची पर ही दी जाती है। जिसकी बाजार कीमत प्रति टेबलेट 4 से 5 रूपए होती है, जबकि नशे के सौदागर इसे नशे के लिए प्रति टेबलेट 25 रूपए की दर से खपाते थे। इस लिहाज से देखें तो जप्त दवा की कीमत करीब 4 लाख 75 हजार से अधिक है।
बाइट - सिद्दार्थ तिवारी, एसपी कोरबा
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 23, 2025 04:32:16Haldwani, Uttarakhand:
हल्द्वानी :
ITI गैंग की गुंडागर्दी पर पुलिस का शिकंजा
ITI गैंग लीडर सहित 04 गिरफ्तार
आरोपी देवेंद्र बिष्ट, देवेंद्र बोरा, आदित्य नेगी, नवीन सिंह मेहरा गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट मे हुआ एक्शन
डराना / चाकूबाज़ी / लूट की घटना कर भय पैदा करना था उद्देश्य
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 23, 2025 04:31:54Jammu, :
Breaking
जम्मू में बीएसएफ और एनसीबी ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 लाख की हेरोइन बरामद
जम्मू, 22 अगस्त:
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ जम्मू और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जम्मू की संयुक्त टीम ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की।
यह संयुक्त अभियान गुरुवार को जम्मू के मीरा साहिब क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की और उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नशा तस्करी और उससे जुड़े नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि इस नेटवर्क के तार सीमा पार से जुड़े हो सकते हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय से नशा माफियाओं की कमर तोड़ी जा सकती है।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 23, 2025 04:31:50Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 23-08-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर गोरखपुर में दौड़ाई बाइक, रामगढ़ताल रोड पर रोमांस करता दिखा कपल, वीडियो वायरल, कहने लगे लोग – “अब यही दिन देखना बाकी था।”
एंकर: गोरखपुर से एक बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहाँ रामगढ़ताल रोड पर एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर बाइक दौड़ाता नजर आया। दोनों चलती बाइक पर एक-दूसरे से लिपटे हुए थे। इस नजारे को देखकर लोग दंग रह गए। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूपी पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए गोरखपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
गोरखपुर महानगर के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार रामगढ़ताल नौकायन रोड पर दिन के उजाले में यह नजारा देखने को मिला। वीडियो में दिख रहा है कि युवक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर उल्टे साइड बैठी हुई है। लड़की अपने दोनों हाथों से युवक को कसकर पकड़े हुए है और उसके पैर पीछे की सीट तक फैले हुए हैं। रफ्तार में चलती बाइक पर दोनों आपस में हंसी मजाक और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आसपास मौजूद परिवार और बच्चे भी इस नजारे को देख रहे थे। कई लोग ताल किनारे खड़े होकर इस वाकये का मंजर देख रहे थे। वहीं कई लोग बच्चों को लेकर वहां से हट गए और कहने लगे – “अब यही दिन देखना बाकी था।”
नौकायन रोड पर अनेक VVIP अपार्टमेंट बने हुए हैं उसके बावजूद कपल द्वारा बाइक पर दिन दहाड़े इस तरह की हरकत ने सबको चौंका दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस ने इसे अपने X अकाउंट पर शेयर किया और गोरखपुर पुलिस को आगे की कार्रवाई करने को लिखा है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 23, 2025 04:31:42Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- दिल्ली के लोकनायक अस्पताल मे कार्यरत डॉक्टर का शव बागपत में मिलने से सनसनी फैल गई है। एमबीबीएस एमडी डॉक्टर सावेज दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में पिछले 10 साल से प्रैक्टिस कर रहा था। आज सुबह डॉक्टर का शव उसके पैतृक कस्बे बड़ौत में नाले के पास पड़ा हुआ मिला है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी ।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है ।और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है।
उल्लेखनीय है कि बड़ौत कस्बे का रहने वाले सावेज पुत्र मोहम्मद दिल्ली में डॉक्टरी कर रहा था ।एमबीबीएस एमडी कोर्स पूरा करने के बाद पिछले 10 साल से वह लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर था ।आज उसका बड़ोत कस्बे में शव पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है ।परीजनों ने बताया कि डॉक्टर से बीती रात फोन पर बात हुई थी ।और वह खुद को दिल्ली में होना बता रहे थे ।इसके बाद उनका शव आज नहर की पटरी के पास पड़ा मिला है।शव के पास से इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं ।फिलहाल बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।डॉक्टर की हत्या क्यों हुई और किसने की ।अभी इस मामले पर पुलिस की पड़ताल जारी है।
बाइट परिजन
0
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर नगर पंचायत कार्यालय और थाना बाउंड्री के ठीक बगल में स्थित गौशाला में सरंक्षित गौवंशो की स्थिति बद से बदतर बन गयी है। जिम्मेदार अफसरों की निरंकुशता के चलते सरकार के दावों की पोल खोल रहे परसपुर नगर पंचायत की गौशाला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बेसहारा और छुट्टा मवेशियों के संरक्षण और देखभाल के उद्देश्य से बने परसपुर नगर पंचायत के इस पशु आश्रय केंद्र में मवेशी भूख प्यास से तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। स्थिति इतनी दयनीय हो बन गयी है कि गौशाला के अंदर एक मवेशी कई दिन से पड़ा है।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 04:31:08Ranchi, Jharkhand:
गैंगस्टर सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को प्रत्यार्पण यानी एक्ट्राडिशन कर अज़रबैजान से रांची लाया गया। रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद अज़रबैजान से मयंक सिंह को गिरफ्तार किया गया था जिसे कस्टडी में लेकर एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में टीम रांची लेकर पहुंची। anti land mines vehicle में कड़ी सुरक्षा के बीच सुनील मीणा को रामगढ़ ले जाया गया जहां कोर्ट में उसकी पेशी होगी। एटीएस एसपी ऋषभ जाने बताया कि कोर्ट में पैसे के बाद पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जाएगा। यह प्रत्यर्पण इसीलिए भी इंपोर्टेंट है क्योंकि विदेश में बैठकर जो भी अपराधी अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं उन्हें एक चेतावनी है कि कोई कहीं भी छुपकर कांड कर रहा हो कानून के हाथ जरूर पहुंचेंगे।
121 ऋषभ झा,एटीएस एसपी
0
Report
GSGajendra Sinha
FollowAug 23, 2025 04:31:02Koderma, Jharkhand:
लगातार बारिश के बाद कोडरमा के तिलैया डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है, जिसके कारण कल रात 9 बजकर 10 मिनट पर 8 गेट खोले गए और हर सेकंड 1000 क्यूबिक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। डैम का गेट खोले जाने को लेकर डीवीसी प्रबंधन की ओर से कोडरमा जिला प्रशासन के अलावे गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिले को अलर्ट भेजा गया था। इसके अलावे डैम के आसपास अवस्थित गांव में माइकिंग के द्वारा लोगों को डैम के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई थी। इधर, डैम का गेट खेले जाने को लेकर डीवीसी प्रबंधन और कोडरमा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही। तिलैया डैम के हेडल इंचार्ज सैयद महताब कादरी की अगुवाई में टेक्निकल टीम लगातार डैम से प्रभावित गांव का दौरा करती रही। डैम का गेट खोले जाने को लेकर कुछ दिन पूर्व टेस्ट भी किया गया था। इधर, एतिहात के तौर पर डैम में वोटिंग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, साथ ही लोगों की आवाजाही पर भी फिलहाल रोक लगा दिया गया है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पानी का दबाव ज्यादा ना बने, इसी मद्देनजर डैम का गेट खोला गया। गेट खोले जाने से पूर्व रात में पांच बार सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल डैम और इसके आसपास सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहे। हेडल इंचार्ज सैयद माहताब कादरी ने बताया कि डैम का वाटर लेवल खतरे के निशान को छू गया था और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लगातार बारिश की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में वाटर डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया। 1 हजार क्यूबिक पर सेकेंड पानी डिस्चार्ज के साथ तिलैया डैम में संचालित पनबिजली उत्पादन केंद्र से भी हर सेकंड 650 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इधर, तकरीबन 8-9 सालों के बाद डैम का गेट खोले जाने और पानी का बहाव देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग यहां पहुंच रहे हैं और तस्वीरें और सेल्फी भी खींचा रहे हैं।
बाइट :- सैय्यद माहताब कादरी, हेडल इंचार्ज, तिलैया डैम
बाइट :- स्थानीय युवक
वाक थ्रू गजेंद्र
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 23, 2025 04:30:54Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में 12 साल की मासूम बच्ची से रेप के मामले जिला कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,
किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को कोर्ट ने एक माह के अंदर उम्रकैद की कठोर सजा,
जिला कोर्ट ने आरोपी पर उम्रकैद की सजा के साथ लगाया 1 लाख का जुर्माना,
बीती 22 जुलाई को आरोपी ने काम का बहाना बनाकर अपने घर ले जाकर किशोरी से बलपूर्वक किया था दुष्कर्म,
पॉक्सो एक्ट कोर्ट के बिशेष न्यायधीश मोहम्मद कमर ने दोषी पाए जाने पर सुनाई सजा,
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 23, 2025 04:30:48Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में बीती रात दो जगह पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत कुल चार बदमाश हुए गिरफ्तार,
दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एंकर --
प्रयागराज में बीती रात दो अलग अलग मुठभेड़ की घटनाओं में चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य बदमाशों से पुलिस टीम पूछताछ में जुटी हुई है। पहली मुठभेड़ की घटना जनपद के नैनी इलाके में हुई, जहां लूट और छीनौती के कुख्यात तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं, वहीं दूसरी घटना शहर के करैली थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पर भी पुलिस टीम ने एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किए है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अलग अलग मुठभेड़ की घटनाओं में कुल चार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। एडीसीपी यमुना नगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि बीती रात नैनी इलाके में पुलिस टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान तीन संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें दानिश, शमशेर और फैसल नाम के तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, तीनों बदमाशों के कब्जे से 88 हजार रुपए नगदी, ज्वेलरी और पिस्टल के अलावा बाइक की बरामदगी हुई। जानकारी पर पता चला है कि तीनों बदमाश एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी मुठभेड़ की घटना शहर के करैली थाना क्षेत्र में हुई जहां एक बदमाश मुठभेड़ में घायल है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइट -- जंग बहादुर यादव, एडीसीपी, यमुना नगर, प्रयागरा
बाइट -- राजकुमार मीणा, एसीपी करैली, प्रयागराज
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 23, 2025 04:30:40Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर...अलीगढ में बरौली विधानसभा के चिलकोरा रोड पर जलभराव से त्रस्त लोग, पानी में बैठकर जताया दर्द, नगर निगम पर फूटा गुस्सा,
वीओ....जनपद अलीगढ़ के बरौली विधानसभा क्षेत्र स्थित चिलकोरा रोड, निषाद बाग में जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय निवासियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। लोगों ने पानी में उतरकर और वहीं बैठकर नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने "मेयर इस्तीफा दो" के नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कमिश्नरी पर धरना देंगे, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम पर होगी।
लोगों का कहना है कि घरों और बरसात का पानी महीनों से जमा है, जिससे बच्चों को नमाज पढ़ने और स्कूल जाने में गिरने-फिसलने की दिक्कत होती है। बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी अपनी बेटियों की शादी को लेकर भी चिंतित हैं क्योंकि खराब हालात देखकर कोई रिश्तेदार दोबारा लौटना नहीं चाहता।
कई बार ज्ञापन और सर्वे होने के बावजूद जब समस्या जस की तस बनी रही तो मजबूर होकर लोगों ने पानी में बैठकर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने लोगों से ज्ञापन लेकर डीएम को भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन निवासियों का कहना है कि अब वे केवल ठोस कार्रवाई चाहते हैं, वादे नहीं।
बाइट :-आगा यूनिस (स्थानीय निवासी)
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 23, 2025 04:30:31Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे करने पहुंचे लेखपालों पर दबंगों ने किया हमला,
दबंगों ने बाढ़ प्रभावित गांवों का सर्वे करने गए दो लेखपालों से की मारपीट,
अपने मन मुताबिक सर्वे कराने का बनाया दबाव, लेखपालों द्वारा मना करने पर की मारपीट,
गांव दबंग दिनेश कुमार और अभय प्रताप मारपीट कर छीनकर ले गए सरकारी दस्तावेज,
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम समेत आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुटे,
दोनों लेखपालों ने रामपुरा थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर की सख्त कार्यवाही की मांग,
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम मजरा रिठौरा का मामला।
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowAug 23, 2025 04:30:15Yavatmal, Maharashtra:
राष्ट्रवादी काँग्रेस अजित पवार गटाच्या यवतमाळ जिल्हा अल्पसंख्यांक सेल चे जिल्हाध्यक्ष सगीर अन्सारी यांना पदावरून काढून टाकण्यात आले आहे. अवघ्या १३ दिवसांपूर्वी त्यांची नियुक्ती झाली होती. रेती तस्करीसह गुन्हेगारी पार्श्वभूमीचा ठपका ठेवत त्यांच्यावर ही कारवाई करण्यात आली आहे. नागपूर येथे पक्षाच्या बैठकीनंतर उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी ही माहिती दिली. अल्पसंख्याक सेलचे राज्याचे अध्यक्ष आमदार इद्रिस नाईकवाडी यांनी सगीर अन्सारी यांच्यावर यवतमाळ जिल्हा अध्यक्षपदाची जबाबदारी सोपविली होती. दरम्यान, अन्सारी यांच्यावर रेती तस्करीच्या संदर्भात गुन्हे दाखल असल्याच्या तक्रारी पक्षश्रेष्ठींकडे काहींनी केल्या. सगीर अन्सारी यांना नियुक्ती देताना जिल्ह्यातील पदाधिकारी कार्यकर्त्यांना विश्वासात घेण्यात आले नव्हते असेही सांगितले जाते.
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 23, 2025 04:17:35Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 23/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली के थराली में आसमानी आफत ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना के कारण थराली के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में कोटड़ीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो और सगवाड़ा शामिल हैं।
चेपडो में बादल फटने से भारी तबाही हुई और एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता हो गया। सगवाड़ा गांव में एक 20 वर्षीय युवती मलबे में दब गई। कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी आवास और नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास में मलबा घुस गया। कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए।
स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और यातायात बाधित हुआ है।
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा बताया गया थराली में अतिवृष्टि से आयी आपदा का राहत बचाव कार्य जारी है, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात है, राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।
बाइट - विवेक प्रकाश - एडीएम
4
Report
KJKunal Jamdade
FollowAug 23, 2025 04:17:24Shirdi, Maharashtra:
Anc - अहिल्यानगर जिल्ह्यातील सर्वात मोठे धरण असलेल्या मुळा धरणातून 1500 क्यूसेक वेगाने पाणी सोडण्यात आले आहे.. 26 टिएमसी क्षमता असलेले धरण जवळपास पूर्ण क्षमतेने भरल्याने पाणी पातळी नियंत्रीत ठेवण्यासाठी धरणातून पंधराशे क्यूसेक वेगाने पाणी मुळा नदीत सोडण्यात आलंय.. आपत्कालीन परिस्थितीमध्ये आवश्यकता भासल्यास मुळा धरणातून नदीपात्रामध्ये टप्प्याटप्याने विसर्ग वाढविण्यात येणार असल्याने नदीकाठच्या गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आलाय..
2
Report
PPPRANAV POLEKAR
FollowAug 23, 2025 04:17:08Ratnagiri, Maharashtra:
रत्नागिरी- गणेशोत्सवाच्या पार्श्वभूमीवर मुंबई-गोवा महामार्गावरील अवजड वाहतूक बंद
3 टप्प्यात अवजड वाहतुकीवर निर्बंध
गणपतीचे आगमन होत असताना किंवा पूर्व तयारीचा प्रवास म्हणून 23 ऑगस्ट मध्यरात्री 12 वाजल्यापासून ते 28 ऑगस्ट रात्री 12 वाजेपर्यंत राहणार सुरू
5 व 7 दिवसांच्या गणपतीचे विसर्जन होत असताना 31 ऑगस्ट सकाळी 8 वाजल्यापासून ते रात्री 11 वाजेपर्यंत अवजड वाहतूक बंद राहणार
तसेच 2 सप्टेंबर रोजी देखील सकाळी 8 वाजल्यापासून ते रात्री 11 वाजेपर्यंत अवजड वाहतूक बंद राहणार
महामार्गावरील अवजड वाहतूक रोखण्यासाठी रत्नागिरी आरटीओ ची पथक तैनात
मुंबई गोवा महामार्गावर रत्नागिरी आरटीओ विभागाची पथके
कशेडी घाटापासून ते खारेपाटण पर्यंत आरटीओ विभागाकडून महामार्गावर 24 तास गस्त
अनंत चतुर्थीच्या गणपतीचे विसर्जन होत असताना 6 सप्टेंबर रोजी सकाळी 8 वाजल्यापासून ते 7 सप्टेंबरच्या रात्री 8 वाजेपर्यंत अवजड वाहतूक बंद राहणार
जयगड बंदर आणि जेएनपीटी बंदर येथून आयात निर्यात मालाची वाहतूक करणारी वाहने दूध, पेट्रोल, डिझेल, स्वयंपाकाचे गॅस सिलेंडर, औषध, लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन, अन्नधान्, भाजीपाला, नाशवंत माल, या जीवनावश्यक वस्तू वाहून नेणाऱ्या वाहनांना नियम लागू नाही
मुंबई गोवा महामार्गावरून या साऱ्याचा आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी प्रणव पोळेकर यांनी
4
Report