Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhabua457661

झाबुआ में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों का हक छीनने का मामला!

Umesh Chouhan
Jul 03, 2025 07:33:20
Jhabua, Madhya Pradesh
झाबुआ जिले में जिला कलेक्टर नेहा मीना लगातार अधिकारीयो को निर्देशित कर जिले में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सहित अनेक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए हरदम प्रयास रत है मगर जमीनी स्तर पर अधिकारी जिला कलेक्टर की मंशा को धूमिल करने में लगे है एक ओर जहां महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा मोटी आई कैम्पेन को जिले में लागू करने के बाद सकारात्मक परिणाम आने के बाद अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया गया ताकि प्रदेश कुपोषण से मुक्त हो सके , किन्तु झाबुआ जिले के कल्याण पूरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहारिया में कुछ अलग नजारा देखने को मिला एक ओर जहां आंगनवाडी कार्यकर्त्ता अपनी सेवा देने के लिए हमेशा तैयार है ताकि नन्हे मुन्नों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे उन्हें खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से जागरूक करने में लगी है किंतु इन आगनवाड़ी केंद्रों पर समुह संचालक द्वारा मन मानी करते हुवे इन बच्चों के हक का निवाला भोजन व नाश्ता नंही दीया जा रहा है जिसकी वजह से अभिभावक भी अब इन आंगन वाड़ी केंद्रों पर बच्चे भेजने से मना कर रहे है *तस्वीर कर रही हालत बयान* आप तस्वीर देख कर अंदाजा लगा सकते है किस तरह आगनवाड़ी केंद्र पर अभिभावक मंगलवार के दिन अपने बच्चो को लेकर बैठी हुई है और खीर पूड़ी आने का इंतज़ार कर रही है मगर उन्हें हर बार की तरह मायूस होना पड़ा और खाली थाली लेकर अपने बच्चों के साथ घर लौटना पड़ा ऐसे में अगर बच्चो को केंद्र पर भोजन व नाश्ता नही दिया जा रहा है तो कुपोषण केसे दूर होगा , जबकिं समुह संचालक को गेहू ,चावल के अलावा मोटी राशि हर माह प्राप्त होती है फिर क्यो वह बच्चो के हक का निवाला छीन रहा है आखिर ऐसे समूह संचालक पर विभाग क्यो कार्यवाही नही कर रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है ....? इनका कहना है मेरे द्वारा सेक्टर सुपरवाइजर को मौखिक में कहा गया था कि समुह द्वारा भोजन नाश्ता नही दिया जा रहा है मेडम ने भी समूह वालो को फोन किया था मगर कोई सुधार नही आया - बाइट...आंगन वाड़ी कार्यकर्ता लोहारिया 1 बाइट..बच्चो के माता पिता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement