Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484665

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चार महीने के हाथी शावक की देखभाल बनी चुनौती

Nov 09, 2024 06:11:43
Manpur, Madhya Pradesh

कटनी जिले के पास विलायत कला से रेस्क्यू कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क के ताला हाथी कैम्प में लाए गए चार महीने के हाथी शावक की देखभाल करना पार्क प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। यह शावक अपनी मां के दूध पर निर्भर था और अब उसे बाहरी तरल आहार देने में दिक्कतें आ रही हैं। गौरतलब है कि खितौली रेंज में पिछले सप्ताह संदिग्ध परिस्थितियों में 10 हाथियों की जान चली गई थी। इसके बाद यह छोटा हाथी चंदिया के पास से भटकते हुए महानदी के उस पार चला गया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Dec 27, 2025 09:35:18
Ranchi, Jharkhand:हॉकी इंडिया लीग का रांची में रविवार से आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच होगा जिसे लेकर दोनों ही टीम तैयार हैं रांची रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले प्रेस को ब्रीफ करते हुए नवनीत ने कहा कि पिछली बार टीम अपने प्लान के हिसाब से नहीं खेल पाई थी, लेकिन टीम का कॉम्बिनेशन अच्छा है और उम्मीद है कि इस बार प्लान ठीक से लागू होंगे。 उन्होंने कहा कि इस बार टीम में उदिता, कैटलिन जैसे नए खिलाड़ी आए हैं और टीम के साथ जो अनुभव है, वह हमारे लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि जूनियर लड़कियां जिन्होंने वर्ल्ड कप खेला है, वे भी टीम में हैं, इसलिए हमारे पास कुल मिलाकर एक अच्छा कॉम्बिनेशन है。 कैटलिन नॉब्स ने अपनी तरफ से कहा कि यह एक अलग सीज़न है और टीम बदल गई है। वह यहां आकर बहुत उत्साहित थीं और उन्हें मैदान के अंदर और बाहर जो सपोर्ट मिला है, उससे बहुत अच्छा लग रहा है。 उन्होंने कहा कि भारतीय लड़कियों ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया है और वे एक साथ बहुत सारी एक्टिविटी कर रही हैं ताकि वे एक-दूसरे के साथ और अच्छे से घुल-मिल सकें। उन्होंने कहा कि रांची में भारत में खेलने के लिए सबसे अच्छी भीड़ होती है और पूरे स्टेडियम में एनर्जी बहुत ज़्यादा होती है। बाइट.....नवनीत कौर, कप्तान SG पाइपर्स। बाइट.....कैटलिन नॉब्स, उप-कप्तान SG पाइपर्स
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 27, 2025 09:32:52
Bhiwani, Haryana:बाइट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन चैयरमेन वीपी यादव भिवानी -मौजूदा चेयरमैन पवन शर्मा ओन स्क्रीनिंग व अवार्ड को गलत बता रहे तो तत्कालीन चैयरमेन वीपी यादव इसको सही ठहरा रहे -शिक्षा बोर्ड पवन शर्मा स्कॉच अवार्ड व ऑनस्क्रीन मार्किंग में अनियमितता के आरोप मामला -तत्कालीन चैयरमेन वीपी यादव ने रखी अपनी बात -कहा:नहीं हुई अनियमितताएं, सभी नॉर्म किए फॉलो:वीपी यादव -अगर कोई शक है तो जांच हो,कोई दिक्कत नहीं:वीपी यादव तत्कालीन चैयरमेन -अवार्ड राशि पर विस्तार से बताया -बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया था यह इनको अनियमितता -वीपी यादव ने किया अब पलटवार भिवानी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के मौजूदा चैयरमेन पवन कुमार ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2023 में मिले स्कॉच अवॉर्ड व ऑनस्क्रीन मार्किंग के नाम पर अनियमिताओं का आरोप तत्कालीन अध्यक्ष पर लगाया था और मामले में जांच की बात भी विजिलेंस द्वारा किए जाने की बात भी उनके द्वारा कही गई थी। वहीं तत्कालीन चैयरमेन वीपी यादव कैमरे के सामने आए हैं और उन्होंने सभी नॉर्म फॉलो करते हुए कार्य करने की बात कही तथा कोई भी अनियमितता है तो उसकी जांच करने की बात भी उन्होंने कही है। बता दें कि मौजूदा अध्यक्ष ने कहा था कि स्कॉच अवॉर्ड के लिए लगभग 12 लाख रुपए की राशि दी गई थी, तो वहीं ऑनस्क्रीन मार्किंग के नाम पर लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान बोर्ड को हुआ यह बात भी कही थी।उनका कहना था कि इस मामले की जांच विजिलेंस करेगी। वही इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन चैयरमेन डॉ वीपी यादव सामने आए हैं तथा उन्होंने अपनी बात प्रखरता से रखते हुए कहा कि यदि कोई अनियमितता है तो इसकी जांच हो। सबसे पहले तत्कालीन चैयरमेन वीपी यादव ने बताया कि नवाचार के लिए सिर्फ सरकारी व अर्ध सरकारी विभाग ही अपना प्रेजेंटेशन दे सकते हैं ,इससे पहले भी हरियाणा सरकार के आठ डिपार्टमेंट ने यह अवार्ड जीता है। उन्होंने बात की अल्फा न्यूमेरिक कर कोड जब 2023 में इंट्रोड्यूस किए थे ,उसके अंतर्गत कोई भी पेपर आउट होता था ,तो क्यूआर कोड के माध्यम से पता चलता था कि किस परीक्षा केंद्र में ,कौन सा पेपर आउट हुआ है जिसको हम डिकोड करते थे, इस नवाचार को पूरे देश के अंदर फॉलो किया गया था। उन्होंने कहा कि इस नवाचार को नया ट्रेड मिला, अवार्ड के लिए जो पवेलियन लगते हैं,डिसप्ले करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपना पवेलियन लिया था, डिस्प्ले के लिए ख्याति भी मिलती है उस एडवर्टাইজमेंट के लिए हमने पे किया था जिसके लिए अध्यक्ष सक्षम है। उन्होंने कहा कि जो भी डिपार्टमेंट पर पविलियन लेते हैं उसकी पेमेंट करते हैं इसमें अनिमितता कहां से आ गई, अगर ऐसा है तो पहले भी हरियाणा सरकार के आठ डिपार्मेंट अवार्ड ले चुके हैं।वहीं उन्होंने विजिलेंस की जांच के सवाल पर बोलते हुए कहा कि इस प्रकार का मामला उनके संज्ञान में नहीं है य।दि कोई अनियमितता है तो इसकी जांच होनी चाहिए हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने ऑनस्क्रीन मार्किंग के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें बोर्ड आफ डायरेक्टर से इसकी परमिशन मिली थी, सरकार ने अनुमति दी तो बोर्ड ने उसी के तहत मार्किंग करवाई उन्होंने कहा कि ऑन स्क्रीन मार्किंग डिजिटल मार्किंग शिक्षा नीति 2020 के अंदर सिस्टम है कि उसको लागू किया जाए। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर भारत सरकार ने डॉ वी पी यादव को दिल्ली में अपना वक्तव्य देने के लिए बुलाया था हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उसे सफलतापूर्वक लागू किया。 वहीं उन्होंने कहा कि ऑन स्क्रीन मार्किंग में कोई भी अनियमितता नहीं हुई पूर्णत: प्रक्रिया को फॉलो किया गया है ,अब फर्म अनलिमिटेड होती हैं, पहले 2 ही फर्म आई। लेकिन शर्त है कि 3 फर्म आएं, उसे समय हमने दो फार्मो को कैंसिल किया तथा तीन फर्म को नॉर्म के अनुसार बुलाया और फॉर्मस के लिए जो कम से कम रेट थे, उन्हें जारी किया गया। उन्होंने कहा कि एक फर्म का रेट कम था जब एक फार्म रह जाए तो नियम है कि उच्च अधिकारी बोर्ड आफ डायरेक्टर से परमिशन ले ली जाए। वहीं उन्होंने बताते हुए कहा कि 6 फरवरी से 6 अक्टूबर तक कार्यकाल के दौरान सरकार को लिखा गया, सेक्रेटरी न होने के कारण बोर्ड की पेमेंट में देरी हो जाती है तो अंत में टर्म और कंडीशन के अनुसार 18% ब्याज देना पड़ेगा, जोकि बोर्ड को नुकसान होगा, ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष का दायित्व है कि बोर्ड को किसी भी नुकसान से बचाया जाए, इसमें कोई अनियमित नहीं है यदि है तो उसकी जांच की जाए। अंत में उन्होंने एचटेट 2025 के आवेदन ,बिना परीक्षा तारीख घोषित किए ही मांगे जाने के सवाल पर कहा कि तारीख है तभी घोषित कर सकते हैं जब सरकार से अनुमति मिल जाती है यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसमें अनियमिता जरूर है। बहरहाल क्या सही है ,क्या गलत है! यह कहना जांच के बाद ही मुनासिब होगा ,लेकिन शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में जरूर है!
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 09:26:40
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 27, 2025 09:22:00
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम छात्र को कुचल दिया। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के सामने ही ट्रैक्टर चालक को आक्रोशित लोगों ने पिटाई किया। हालांकि पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई। साथ ही सड़क जाम कर हंगामा किया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। यह घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी वार्ड नंबर 12, इमली टोला गांव की है। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर के 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयान के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, मोहम्मद अयान आज सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। सफेद बालू लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासूम की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर घंटों तक टायर जलाकर हंगामा किया। ट्रैक्टर चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी। यातायात पूरी तरह ठप रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैक्टर नाबालिग चला रहा था और उस पर सफेद बालू लदी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया कि अवैध बालू ढुलाई और नाबालिग चालकों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात संभालने में लगी है और जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। तीन से चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 27, 2025 09:21:41
Guwahati, Assam:असम के गोरिया मुस्लिम महिला सकीना बेगम बांग्लादेश में है उनकी सिक्योरिटी को लेकर असम के इंडीजीनस मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन गोरिया जातीय परिषद है चिंतित इसी बात पर हुई खास बातचीत बांग्लादेश में लगातार हालत बिगड़ती ही जा रही है अल्पसंख्यक पर हमला भी हो रहा है । दो मौत हो चुकी है । बांग्लादेश में अभी एंटी इंडियन हवा चल रहे हैं। इंडिया के विरोध में लगातार आवाज उठा रहे हैं बांग्लादेश में इस दौरान असम के इंडीजीनस मुस्लिम महिला जो गोरिया मुस्लिम है सकीना बेगम उनको बांग्लादेश में.push back कर दिया गया है गोरिया मुस्लिम समुदाय को असम GOVERNMENT इंडीजीनस मुस्लिम घोषित कर दिया गए हैं । और फिलहाल बांग्लादेश में रह रही है सकीना बेगम जिस वक्त बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ती ही जा रही है। इस दौरान भारत की असम की महिला वह भी आसामीस गोरिया मुस्लिम समुदाय की सकीना बेगम वहां पर किस हालत में रहेगी उसकी सिक्योरिटी के बारे में सोच रहे हैं असम के इंडीजीनस मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन गोरिया जातीय परिषद के प्रमुख एडवोकेट मीर आरिफ इकबाल हुसैन से खास बातचीत के दौरान हमने उनसे पूछा कि आप लोगों के ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से सकीना बेगम के लिए क्या कर रहे हैं। गोरिया जातीय परिषद के प्रमुख ने साफ तौर से कहा कि असम के फॉरेन ट्रिब्यूनल के तरफ से एक तरफा फैसला कर असम के आसामीस गोरिया मुस्लिम सकीना बेगम को बांग्लादेश में पुश बैक कर दिया है यह सरासर गलत है। हम इसे करी भाषा से निंदा करते हैं अभी बांग्लादेश का हालत बहुत ही बिगड़ रहा है और बांग्लादेश में एक भारत विरोधी माहौल चल रहा है उसे समय असम तथा भारत की महिला सकीना बेगम वहां रह रही है यह बहुत ही खतरनाक बात है। सकीना बेगम की सिक्योरिटी के बारे में हम लोग अभी चिंतित है भारत सरकार और असम सरकार को अपील करते हैं कि जल्द से जल्द सकीना बेगम को अपने देश ले आया जाए क्योंकि वह असम तथा भारत के महिला है और आसामीस महिला है हां। जीस ऑफिसर ने उन्हें बांग्लादेशी करार दिया था वह ऑफिसर एक तरफा फैसला किया था सकीना बेगम जीस गांव की महिला है नलबाड़ी के borkura गांव वह एक असम के इंडीजीनस गांव है वहां के भाषा और संस्कृति गोरिया कम्युनिटी के है । जो भी हो अभी हमारे देश के डिप्लोमेटिक तरीके से ही सकीना बेगम को भारत लाया जाएगा वही एक सिस्टम है जो भी हो भारत सरकार असम सरकार से हम लोग की अपील है कि सकीना बेगम को सही सलामत भारत लाया जाए और हम लोग सकीना बेगम को आखिरी दम तक भारत लाने की कोशिश करते रहेंगे क्योंकि वह महिला हमारी गोरिया कम्युनिटी की महिला है। परंतु जिस वक्त बांग्लादेश में भारत विरोधी आंदोलन चल रहा है उसे समय सकीना बेगम को भी खतरा है लबांग्लादेश में क्योंकि बांग्लादेश के स्वाधीनता के बाद कुछ हिंदी भाषी लोग भी बांग्लादेश में थे परंतु अभी तक उनको नागरिकता नहीं दिया गया क्योंकि वह लोग भारत से गए हैं बांग्लादेश के लोग दूसरे भाषा के लोगों को पसंद नहीं करते हैं इसलिए हमारी सकीना बेगम आसामीस गोरिया मुस्लिम है उस पर भी खतरा मंन्द्रारहा है । बांग्लादेश में मैं फिर से ही कहता हूं कि सकीना बेगम को भारत सरकार डिप्लोमेटिक तरीके से भारत ले आने की पूरी कोशिश करें और उन्हें ले आए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top