Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

बालेसर में कार टक्कर: तीन बाइकर घायल, एनएच 125 पर हाईवे पर हंगामा

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 16, 2025 15:47:05
Jodhpur, Rajasthan
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 बालेसर (जोधपुर) कार की टक्कर से तीन बाईक सवार हुए घायल, एनएच 125 पर 52 मील धीरपुरा गांव में हुआ सड़क हादसा, निजी वाहन की सहायता से तीनों घायलों को लाया गया बालेसर CHC सीएचसी में डा. राजेन्द्र गर्ग,नर्सिगं अधिकारी रामप्रसाद ने किया प्राथमिक उपचार, प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को एम्बयूलेंस की सहायता से किया जोधपुर रैफर।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 16, 2025 17:31:45
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-मासूम को सांप ने डसा/इटावा/अन्नू चौरसिया/16/09/025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में मां के साथ सो रहे दो माह मासूम को जहरीला सांप ने डसा जिसके बाद मासूम को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ओर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा जांच में जुटी है। वी.ओ.:- इटावा जनपद के लिए थाना बसरेहर इलाके अहलादपुर गांव के रहने वाले अंकित कुमार का दो माह का बेटा शिवांश अपनी मां के साथ में सो रहा था तभी सोते समय मासूम को जहरीले सांप करैत ने डस लिया जिसके बाद मासूम रोने लगा तभी मासूम की मां जाग गई और देखा कि जहरीले सांप ने उसके बेटे को डस लिया है आनन फानन में परिजनों को सूचना दी और सांप को मार दिया और मासूम को आनन फानन में इलाज के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया तभी परिजनों में कोहराम मच गया बताया गया कि परिवार में मासूम इकलौता बेटा था जिसके खोने के बाद परिजन सदमे में है वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए जांच पड़ताल में जुट गए है। बाइट:-अंकित मृतक मासूम का पिता बाइट:अंशुल तिवारी पड़ोसी बाइट:-डॉ.श्याम मोहन यादव - ईएमओ जिला अस्पताल इटावा
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 16, 2025 17:31:32
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के दरगाह इलाका मे 83 आरएएफ बटालियन के ज़रिए रुट फ्लैग मार्च निकाला गया। 16 से 20 सितंबर तक अजमेर शहर में मुख़्तलीफ पुलिस थाना इलाका की डेमोग्राफी चेकिंग के तौर पर ये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। दरगाह थाना, गंज थाना, सदर कोतवाली और क्लॉक टावर थाना इलाका का रैपिड एक्शन फोर्स ने जायज़ा लिया। 83 आरएएफ बटालियन की अस्सिटेंट कमांडेंट नंदिनी शर्मा ने बताया कि कमांडेंट दीप कुमार जैन हमारे कमांडेंट है और उनके क्यादत में एक टीम लालवास जयपुर से आई है। हर साल हम इस तरह के दौरे करते हैं। इसको डीफीमराइजेशन एक्सरसाइज कहते हैं। यह आरएएफ की रूटीन एक्सरसाइज रहती हैं। इसमें हम अपनी तैयारी यक़ीनी बनाते हैं कि हम कम से कम वक़्त में किसी भी दंगा फसाद जैसे हालात में किसी भी इलाके में पहुंच सके, क्योंकि हमारा कॉल ऑन टाइम आधे घंटे का है। नंदिनी शर्मा ने बताया की वो अपनी तैयारी टेस्ट करने के लिए डेमोग्राफिक क्या है, पापुलेशन क्या है,एंट्री ओर एक्जिट क्या है, यह सब चेक किया जाता है। अभी उनका 5 रोज़ का दौरा है। 16 से लेकर 20 सितंबर तक का दौरा चलेगा। जिसमे सबसे पहले दरगाह थाना इलाका,इसके बाद गंज थाना फिर सदर कोतवाली थाना और आखिर में क्लॉक टावर थाना इलाका का जायज़ा कर फ्लैग मार्च निकाला गया है। बाईट, नंदिनी शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट, 83 आरएएफ बटालियन, लालवास, जयपुर
1
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 16, 2025 17:31:24
Bassi Akbarpur, Haryana: करनाल के नलीपार गांव में 24 वर्षीय युवक घर पर संदिग्ध परस्थितिओं में लटका मिला , घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच की शुरू। माँ नें रोते हुए भाई के सालों पर लगाया आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की शुरू पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों के बारे मे पता चल पाएगा। वीओ-1- घटना स्थल पर पहुँचे थाना कुंजपुरा इंचार्ज विक्रांत ने बताया हमे सूचना मिली थी जिसके बाद यहां मौके पर पहुँचे है.तुरंत एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.मृतक के परिवार के लोगो ने मृतक के भाई से सुसराल वाले हैं उन पर आरोप लगाया है. भाई की सुसराल वालो के साथ कुछ दिन पहले कहा सुनी हुई थी, परिवार के लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी और सब का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बाइट-1- विक्रांत ,पुलिस जांच अधिकारी, बाइट-2- मृतक की माँ,
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 16, 2025 17:31:13
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: सारण में झाड़ फुक और इलाज के नाम पिछले एवं दलित समुदाय के लोगों को गुमराह कर हो रहा है पाखंड का खेल, एसएसपी ने वायरल वीडियो पर कार्यवाही के लिए टीम का किया गठन सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना अंतर्गत लहेर छपरा गांव में झाड़ फुक और इलाज के नाम पर पिछले एवं दलित समुदाय समुदाय के लोगों को गुमराह किया जा रहा है । स्थानीय लोग बता रहे हैं कि एक पास्टर विकास कुमार उर्फ पानी वाले बाबा जो स्वयं को नेपाल का रहने वाला बता रहा है । यहां पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन करता है इसमें 5000 के करीब में लोग आते हैं । इस प्रार्थना सभा में बाबा के द्वारा पानी की बोतल में मंत्र उच्चारण किया जाता है और उक्त बाबा का दावा है कि 3 महीने के अंदर किडनी, पथरी इत्यादि गंभीर रोगी का शर्तिया इलाज होता है । इस घटना का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने घटना की जांच के टीम का गठन किया है BYTE: डॉ कुमार आशीष एसएसपी सारण
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 16, 2025 17:31:01
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान चूरू। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्राज खिचड के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान के तहत चूरू जिला मुख्यालय पर दादाबाडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड का नारा देश के कौने कोने में अब गुंजने लगा है। हमारे नेता राहुल गांधी की मेहनत रंग ला रही है। जो लक्ष्य लेकर नेता चले है संविधान बचाओ उस नारे को आम जनता की जुबान पर सुनने को मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव गांव ढाणी ढाणी यह संदेष पहुंचाना है। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि भाजपा की कथन और करनी में बहुत बडा अंतर है यह लोग सत्ता के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकते है। हमें इनके मनसुबो से आमजन को जागरूक करना हैै। वरिष्ठ विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा देष और प्रदेष की सरकार किसान व युवा विरोध है इनका जन कल्याण से कोई लेना देना नही है। आमजन को आपस में लडाना ही इनकी प्राथमिकता है। भाजपा सरकार का विकास से कोई नाता नही है। सरदारषहर विधायक अनील शर्मा ने कहा लोकतंत्र को तार तार करने वाली भाजपा सरकार निकाय व पंचायतीराज चुनाव से आखिर क्यू दुर भागना चाह रही है क्योकि जनता की भावना इनके विपरित जाने का इनको आभास हो गाया है। सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने भाजपा को आडे हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार आमजन के विकास के लिए कोई योजना नही ला रही है जबकि पूर्ववर्ति सरकार की योजनाओं को बंद कर आमजन को हो रहे लाभ से वंचित करने का काम रही है।, कार्यक्रम में वक्ता पीसीसी महामंत्री ललित तुनवाल, पीसीसी महासचिव रामसिंह कस्वां, वक्फ बोर्ड चौयरमैन खानु खान बुधवाली, महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रिहाना रियाज, पीसीसी सचिव रियाजत खान, विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड, राजस्थान प्रदेष कांग्रेस सेवादल प्रभारी ज्योति खन्ना, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की मुख्य प्रषिक्षक मधु गुरूंग सहित अनेक लोग रहे। बाइट _राहुल कस्बा, सांसद चूरू नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 16, 2025 17:30:44
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी- Ramphool_mehra जिले के दौरे पर कांग्रेस पदाधिकारी पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पहुंचे बूंदी GST रिफॉर्म्स को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशान, कहा - GST बोले तो 'गब्बर टेक्स' राज्य सरकार ने किसानों के साथ मुआवजे के नाम पर किया छलावा विधानसभा जासूसी मामले पर राज्य सरकार ने साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा में नहीं बोलने देने का लगाया आरोप, जनता की आवाज दबाने में लगाया आरोप डोटासरा ने कहा किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसी जनजागरण आंदोलन जारी रखेगी ========= नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा - प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है, राज्य सरकार दावे तो चढ़कर कर रही है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है, GST को लेकर सरकार लूट रही झूठी वाही-वाही केंद्र सरकार ने जीएसटी के नाम पर जनता को लूटा इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी जिला प्रमुख चंद्रावती कवर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद... 1,बाईट।टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष 2 बाईट। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 17:29:08
4
comment0
Report
Sept 16, 2025 17:23:01
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में बाढ़ बचाव कार्यों की तैयारियों को परखने के लिए डीएम पवन अग्रवाल ने सदर तहसील के कोडारी घाट, लौकहवा डीप और बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी तटबंधों पर सतर्कता बनाए रखने और कटान रोकने वाली सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया। ​निरीक्षण के दौरान, लौकहवा डीप पर पानी निकासी की व्यवस्था न होने से डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को फोन पर फटकार लगाते हुए तुरंत ह्यूम पाइप और कल्वर्ट बनाने का आदेश दिया, ताकि आवागमन बाधित न हो। ​इस दौरे में एडीएम सदर, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। जिला प्रशासन का कहना है कि वे बाढ़ राहत कार्यों को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हैं।
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 17:20:19
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर व नेपाल के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन फिलहाल जिले में बाढ़ की कोई स्थिति नहीं है। 16 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे नदी का जलस्तर 103.920 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी बिंदु (103.620 मीटर) से ऊपर है, पर खतरे के निशान (104.620 मीटर) से नीचे है। प्रशासन के अनुसार, श्रावस्ती में जलस्तर घटने लगा है, इसलिए जल्द ही बलरामपुर में भी जलस्तर कम होने की संभावना है। ​जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर, बाढ़ जैसी किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिले में 19 बाढ़ राहत केंद्र, 32 बाढ़ चौकियां और 32 मेडिकल टीमें गठित की गई हैं।
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 17:16:07
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री डी.के. श्रीवास्तव ने ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक जाम और आगामी त्योहारों के दौरान सुचारु यातायात सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। ​बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट की पहचान करने के लिए iRAD ऐप के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़कों से अनावश्यक अतिक्रमण और पार्किंग हटाने के निर्देश दिए गए। ​अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top