Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

कैबिनेट मंत्री गहलोत ने रामदेवरा में बाबा की समाधि पर शीश नवाया!

SDShankar Dan
Aug 29, 2025 05:17:45
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दरबार में शीश नवाया, बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से किया गया अभिनंदन स्वागत, रामदेवरा, जैसलमेर कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार अविनाश गहलोत एकदिवसीय यात्रा के दौरान गुरुवार रात्रि को रामदेवरा पहुंचे उन्होंने जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की..... इन दिनों बाबा रामदेव का 641 वा भादवा मेला अपने पूरे परवान पर चल रहा है ऐसे में बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से देश भर से आने वाले भक्तों के लिए जो दर्शन की व्यवस्था की गई है इसका उन्होंने निरीक्षण किया वह इसके लिए उन्होंने समाधि समिति पदाधिकारियों को बधाई दी कि इतनी बेहतर व्यवस्था करवा कर वे लाखों भक्तों को प्रतिदिन दर्शन करवा रहे हैं..... इससे पूर्व उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि पर मखमली चादर काजु,बादाम अखरोट चढाकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की.... इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि प 2021 की एस आई भर्ती को उच्च न्यायालय की तरफ से रद्द कर दिया गया है ऐसे में उच्च न्यायालय का फैसला मान्य है इस संबंध में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरफ से जो लापरवाही की गई पेपर लीक किए गए इसके लिए पूर्ण रूप से कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है 859 से अधिक पदों पर भर्ती निकली थी जिसमें लाखों लोगों ने इस परीक्षा में शिरकत की थी युवा वर्ग के लोगों के साथ में इस तरह की घटना होना काफी निराशाजनक है..... जिन्होंने अपने लगन मेहनत से इस परीक्षा को अत्यंत करके ऐसा ही भरने का सपना देखा था वह अवश्य धूमिल हुआ है..... संबंध में सरकार व अभ्यर्थीयो कि तरफ से उच्च न्यायालय में दलील पेश की गई थी लेकिन वह काम नहीं आया..... उच्च न्यायालय का आज ही फैसला आया है इस संबंध में मुख्यमंत्री महोदय आगे जो भी निर्णय लेंगे वह लिया जाएगा...... पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक करवाया इसके लिए युवा वर्ग के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे..... बाबा रामदेव बाबा मेला के अंदर सक्षम संस्था की तरफ से नेत्र महाकुंभ शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सवा लाख से अधिक लोगों को जांच करके निशुल्क चश्मा देने का लक्ष्य रखा गया है जिसके वे काफी करीब पहुंच चुके हैं इसके लिए सक्षम संस्था के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं जो पिछले एक महीने से लगातार यहां आने वाले बाबा के भक्तों की निशुल्क आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान कर रहे हैं..... सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से भी जो पात्र लोग हैं उनके लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है उन योजनाओं का लाभ निचले तबके के लोगों तक पहुंचे इसके लिए पूर्ण प्रयास किया जा रहा है... राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पिछली पंक्ति में बैठे लोग भी उठा रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट संदेश है कि राज्य सरकार की जो योजना जनता के लिए चलाई गई है उन योजनाओं का लाभ जो इसके लिए योग्य है उनका लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज, गादी पति राव भोम सिंह तंवर, पंचायत समिति साकड़ा प्रधान भगवत सिंह तंवर, भाजपा मंडल महामंत्री भंवर सिंह,रावत सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। बाइट-अविनाश गहलोत कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 29, 2025 12:33:00
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गाड़ी के किस्त को लेकर विवाद में सड़क पर जमकर मारपीट, वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस दो के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में गाड़ी रोककर मारपीट की घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में दो युवकों की पिटाई किये जा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में शिकायतकर्ता के आधार पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है। V.O. :- आजमगढ़ जिले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस घटना में घायल 2 युवक साहिल और आफताब के रूप में पहचान हुई है। जिन लोगों पर मारपीट का आरोप लगा उसकी पहचान सुनील और अन्य पर की गई हैं। जबकि इस मामले में सुनील की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा कि जिले के बिलरियागंज का रहने वाले सुनील यादव किसी का गाड़ी चलाता है उस गाड़ी के किस्त को लेकर विवाद हुआ। इस मामले में सुनील का पहले यह आरोप था कि पैसे को लेकर विवाद में उसे गाली दिया और मारा गया। जबकि इस मामले में बताया जा रहा की सुनील और इसके अन्य व्यक्तियों द्वारा इन दोनों युवकों साहिल और आफताब की पिटाई की गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की करीब आधा दर्जन लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा मामले की छानबीन में जुटी है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 29, 2025 12:32:48
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_JMM_BJP_R बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के राजभवन में राज्यपाल से मिला तो पलटवार करते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, सूर्या हंसदा मामले पर सरकार का वक्तव्य बहुत स्पष्ट है , राज्य सरकार की सक्षम जांच एजेंसी पूरे मामले को देख रही हमको उस पर विश्वास करना चाहिए। बीजेपी रिम्स 2 बनाने ही नहीं देना चाहती है। सरकार रिम्स 2 बनाना चाहती है स्थल चयन पर भी स्पष्टता नहीं है। उनके कास मुद्दे नहीं रह गए हैं। राजनीतिक तौर पर अपदस्त लोगों में मानसिक विकार बहुत होता है। बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 12:32:30
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा बनास नदी मे डुबी दुसरी बालिका का मिला शव कल बनास नदी में डूबी थी दो बालिकाएं आकोला व नाहरगढ़ के बीच बनास नदी में हुआ हादसा नाहरगढ़ निवासी अंशु कंवर व तन्नु सेन डुबी थी अंशु कंवर का शव कल ही बरामद हो गया था तन्नु सेन का शव आज घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर सोपुरा श्रीपुरा पुलिया के पास मिला बड़लियास थाना क्षेत्र का है मामला
0
comment0
Report
ABArup Basak
Aug 29, 2025 12:32:21
Mal Bazar, West Bengal:
सेना ने घिस नदी से बरामद मोर्टार सेल को निष्क्रिय किया...* माल प्रखंड में घिस नदी से सटे इलाके से कल एक मोर्टार सेल बरामद किया गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। नदी में काम कर रहे मजदूरों ने घिस नदी से कुछ दूर रेत में मोर्टार सेल देखा। उन्होंने तुरंत माल थाने को सूचना दी। पुलिस ने आकर इलाके को घेर लिया। उन्होंने आम लोगों को मोर्टार सेल के पास जाने से मना किया। सेना को सूचना मिलने पर आज सेना की एक टीम आई और मोर्टार सेल को नदी में एक सुनसान जगह पर ले जाकर विस्फोट कर उसे निष्क्रिय कर दिया। इससे गाँव में शांति बहाल हो गई। सेना ने पिछले एक साल में इस नदी क्षेत्र से लगभग 12 मोर्टार सेल निष्क्रिय किए हैं। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि इससे पहले सिक्किम में आई भीषण बाढ़ में एक पहाड़ी सैन्य शिविर बह गया था। उस समय बहुत सारा गोला-बारूद तीस्ता नदी में गिर गया था। संभावना है कि बाद में किसी न किसी कारण से कुछ मोर्टार सेल घिस नदी क्षेत्र में लाए गए होंगे। 2908ZG_MAL_MORTAR_SEL_R
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 29, 2025 12:32:12
Jaipur, Rajasthan:
देश की सरहदों पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को नमन... और उनकी वीरांगनाओं को सम्मान देने का संकल्प। जी राजस्थान हर साल अपनी एनिवर्सरी पर विशेष आयोजन करता है है नमन उनको। जी राजस्थान का ये प्रयास केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति आभार है… जो अपनों की कुर्बानी देकर भी समाज और देश का सिर ऊंचा रखते हैं। और यही वजह है कि आज जयपुर की हर सड़क पर जब लोग इन होर्डिंग्स को देख रहे है तो ज़ी राजस्थान की इस पहल की तारीफ कर रहे है इसमें 2 wt है और कुछ बाइट भी है
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Aug 29, 2025 12:32:08
Pune, Maharashtra:
श्रीगोंदा के अहिल्यानगर में अजित पवार पर प्याज की माला फेंकने की कोशिश.... श्रीगोंदा में किसानों की एक बैठक में बोलते समय अजित पवार से प्याज पर बोलने का अनुरोध किया गया.... संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अरविंद कापसे और तालुका अध्यक्ष नाना शिंदे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.... अजित पवार से प्याज की कीमत के बारे में बोलने का अनुरोध किया गया.... जब अजित पवार ने प्याज के बारे में एक शब्द नहीं कहा, तो उनके भाषण के अंत में अजित पवार पर प्याज की माला फेंकने की कोशिश की गई
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Aug 29, 2025 12:31:52
Nanded, Maharashtra:
-- एंकर - नांदेड़ शहर में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया। नांदेड़ जिले के कुल 93 मंडलों में से 69 मंडलों में भारी बारिश हुई है। नांदेड़ शहर में मूसलाधार बारिश हुई। आधी रात के बाद शुरू हुई भारी बारिश सुबह 11 बजे तक जारी रही। भारी बारिश के कारण पूरा नांदेड़ शहर जलमग्न हो गया। मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। निचले इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया। श्रावस्ती नगर इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया। घरों की छत तक पानी जमा हो गया था। श्रावस्ती नगर इलाके से गुजरने वाला एक बड़ा नाला गोदावरी नदी में मिलता है। चूंकि यह नाला बहुत उफान पर था और गोदावरी नदी भी उफान पर थी, इसलिए नाले का पानी श्रावस्ती नगर में घुस गया इस बीच, नगर निगम की दमकल ने नाव से पानी के कारण अपने घरों में फंसे नागरिकों को बचाया। बाइट - नागरिक बाइट - नागरिक बाइट - दसरे - अग्निशमन अधिकारी ------------------------------
0
comment0
Report
MAMILIND ANDE
Aug 29, 2025 12:30:55
Wardha, Maharashtra:
वर्धा ब्रेकिंग SLUG- 2908_WARDHA_DEATH वर्धा के जैतापुर में बिजली गिरने से 29 बकरियों की मौत। भारी बारिश के दौरान बिजली भी गिरी। 29 बकरियों की मौत हो गई। पशुपालकों को 5 लाख 80 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ। बकरियाँ जब खेत के किनारे चर रही थीं, तभी आसमान से गिरी तेज़ बिजली बकरियों पर गिर गई। बकरियों का पालक बाल-बाल बच गया।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 29, 2025 12:30:48
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 29/8/2025 संभल : संभल हिंसा मामले में न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में संभल को गजवा ए हिंद और आतंकिस्तान बनाए जाने की साजिश के खुलासे से हिंदुओं में भारी रोष । हिंदू मोहल्ला बोला ,संभल में हिंदुओं को टारगेट करने के लिए बर्क फैमिली ने आतंक और तुष्टिकरण की सियासत को पाला पोसा । सपा सरकार में संभल में हिंदुओं के साथ हुआ अत्याचार , अब हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग । 24 नवम्बर को संभल में हुई पूर्व नियोजित हिंसा में योगी फोर्स की मुस्तैदी से बचे हिंदू मोहल्ले .. Vox pop..विशाल सिंह कौशल किशोर आचार्य ऋतुपर्ण टीनू पॉल
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 29, 2025 12:30:42
Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी PLACE - ललितपुर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने आज ट्रैन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी , घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिलगन रेलवे क्रॉसिंग के पास देलवारा रेलवे ट्रैक की है । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । बताया जा रहा है कि आज पुलिस को सूचना मिली कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देलवारा झाँसी रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव मिला है , जिन्होंने ट्रैन से कटकर अपनी जान दी है । इस सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है , वहीं दोनों की पहचान उनके पास मिले आईकार्ड से की गई । युवती की पहचान 17 वर्षीय शिवानी निवासी बांदा जिला के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमई ग्राम निवासी के रूप में हुई , वहीं युवक की पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बंकडोरा ग्राम निवासी 18 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है । दोनों एक दूसरे के परिचित थे और प्रेम प्रसंग की वजह से दोनों के द्वारा ट्रैन के आगे कूदकर जान दे दी । फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है । Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 29, 2025 12:30:23
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा जामताड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा गैंग से जुड़े तीन अन्तर्राज्यीय ठगों का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में बिहार और वाराणसी के युवक शामिल हैं, जो मिलकर साइबर ठगी कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे थे। गिरोह भोले-भाले युवाओं को पैसे का लालच देकर उनके आधार कार्ड लेकर और फिर साइबर कैफे व व्हाट्सएप के जरिए पता बदलवाकर नए बैंक खाते और सिम कार्ड जारी करने का काम करते थे। इन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती और तुरंत एटीएम से निकाल ली जाती थी। पुलिस ने तीनो आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पाँच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9550 रुपये नकद बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तीन अन्तर्राज्यीय आरोपी जामाताड़ा गैंग के नाम पर आम लोगो के साथ साइबर फ्रॉड करते थे। ये लोग बिहार ,वाराणसी और जौनपुर में भोले भाले लोगों को पैसे देकर आधार कार्ड लेते थे और अन्य जनपदों में नाम पता बदलवाकर, बैंकों में खाता खुलवाते थे और एक एक बार लेंन देंन कर उस कहते को बंद कर देते थे। एक आरोपी आनन्द सिंह बिहार में काल सेंटर का संचालक है ये तीनो आरोपी आम लोगो के साथ साइबर ठगी का काम करते थे। बाईट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 12:28:18
Balrampur, Uttar Pradesh:
हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर, बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक भव्य हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिला खेल विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। ​टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने किया, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम रहे। सेमीफाइनल में चार टीमों ने हिस्सा लिया: मिल्ली करवा पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, पायनियर स्कूल और एमपीपी स्कूल।
1
comment0
Report
Aug 29, 2025 12:27:36
Kanpur, Uttar Pradesh:
*निलंबन* *दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा पीआरवी 6807 थाना असोहा पर नियुक्त कर्मी 01. मु0अ0 इकरार अहमद 02. आरक्षी चालक का0 कमलजीत को ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा दोनो के विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न की गई है।
5
comment0
Report
Aug 29, 2025 12:20:27
Patna, Bihar:

बिहार की जमीन पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' में अखिलेश यादव शामिल होंगे. वो अगले दो दिन तक बिहार में रहकर करीब आधा दर्जन जिलों में भ्रमण करेंगे. 

5
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 29, 2025 12:17:30
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज एसएसबी और पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दबोचा स्टोरी फीड स्लग-2908ZUP_MGHJ_GIRFTAR_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर : यूपी के महाराजगंज जनपद स्थित भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीमों ने पड़ियाताल मंदिर के पास ठूठीबारी की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध युवक को मुखबिर की सूचना पर रोक कर जब तलाशी ली तो युवक के पास से बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दावों का खेप बरामद हुआ है । बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र राव ने बताया मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पडियाताल मंदिर के पास आशीष चौधरी जिसके पास बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दवाई मौजूद हैं । इस सूचना के आधार पर बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने संयुक्त रूप से जब संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो युवक के पास बैग में मौजूद 60 सीसी डायजापाम इंजेक्शन,60 सीसी पेरागान इंजेक्शन, प्रोक्सीको SPAS टैबलेट, नाइट्रावेट 10-10 पत्ता समेत बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद की गई फिलहाल नशीली दावों के कारोबारी आशीष चौधरी के खिलाफ NDPS act के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top