Back
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में टेका मत्था!
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 10, 2025 07:37:40
Delhi, Delhi
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में टेका मत्था
समाज के लोगों से मंदिर की समस्या को लेकर की बातचीत
दिल्ली में जलभराव को लेकर मंत्री जी मीडिया की टीम को बगैर जवाब दिये ही चले गए
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के जनकपुरी विधानसभा के बिंदापुर गड़के मंदिर में आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने माथा टेका और आशीर्वाद लिया और लोगों से बातचीत की लोगों ने मंदिर और अन्य समस्याओं को लेकर मंत्री आशीष सूद से बात की और मंत्री ने मंदिर की समस्या को लेकर उनसे मुलाकात करने के लिए कहा और जल्द ही इस समस्या को हल करने के लिए कहा लेकिन जैसे ही जी मीडिया की टीम ने दिल्ली में जल भराव को लेकर मंत्री आशीष सूद से बातचीत की तो उन्होंने बगैर जवाब दिए ही वहां से निकल गए जबकि बिंदापुर में समस्याओं का अंबार है और लोगों में रोषभी है उन्होंने मंत्री से भी अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई है ।
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowJul 10, 2025 15:30:51Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में लगातार बारिश लोगो के लिये आफत बन गई है।सड़को में जगह जगह जलजमाव होने से वाहन चालको व राहगीरो को परेशानी उठानी पड़ रही। वही बाघमारा प्रखंड के दरीदा पंचायत में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर का आशियाना गिर गया है। दरीदा पंचायत के बोरबुटु गाँव का दिहाड़ी मजदूर विकास सोरेन अपनी माँ अनीता देवी के साथ मिट्टी से बना खपड़ेल में रहता है और दैनिक मजदूरी कर अपना और अपनी माँ का भरण पोषण करता है। इधर लगातार हो रही बारिश के कारण खपड़ेल घर के छत से पानी टपकता रहता था। अब अचानक उसका मिट्टी से बना खपड़ेल घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और घर में चारों ओर पानी भर गया है। इस घटना से पीड़ित विकास सोरेन और उसकी माँ अनीता देवी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मेरा घर गिर गया है और हमलोगों को रहने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्थानीय मुखिया को पीएम अबूआ आवास के लिए बोला गया लेकिन हमलोगों को आवास नहीं दिया गया, जबकि दूसरा दूसरा को आवास मिल गया है। हमलोग बहुत गरीब है और मजदूरी कर अपना रोजीरोटी चलाते है। हमलोगों के पास इतना भी पैसा नहीं है कि अपने इस घर को बनवा सके। इसलिए सरकार से मांग करते है कि हमलोगों का समस्या का समाधान कर हमें आवास दिया जाय।
बरहाल अभी तो बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बाइट -- विकास सोरेन(भुक्तभोगी, दिहाड़ी मजदूर)ब्लू टीशर्ट
बाइट -- अनीता देवी (भुक्तभोगी घर का सदस्य)साड़ी में
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 10, 2025 15:30:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....10.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर पुलिस ने ताला चाबी ठीक करने के बहाने घरों में घुसकर कीमती ज्वैलरी और सामान चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मां-बेटा समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के सिकलीगर समुदाय से है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी की करीब 350 ग्राम ज्वैलरी बरामद की है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है।पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 6 जुलाई को बेहट रोड निवासी राकेश कांबोज ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरानपुलिस को पता चला कि आरोपी ताला-चाबी सुधारने का बहाना बनाकर घरों में घुसते थे। घर के ताले और लॉकर आदि की रेकी करने के बाद मौका देखकर अलमारी या लॉकर खोल लेते और ज्वैलरी व कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।पुलिस ने तीन आरोपियों अजय सिंह, सुरेंद्र उर्फ सुलेंद्र और पारस कौर को अरेस्ट किया है। ये सभी मध्य प्रदेश के धार और इंदौर जिलों के रहने वाले हैं। सुरेंद्र और पारस कौर मां-बेटे हैं और इसी रिश्ते का फायदा उठाकर ये गिरोह वारदात को अंजाम देता था ताकि लोगों को शक न हो। जबकि तीसरा आरोपी अजय, सुरेंद्र का दोस्त है
बाइट.... व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर
0
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 10, 2025 15:30:12Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- सीसीटीवी, पीड़ित परिवार के शॉट, थाना शॉट, एफआईआर की कॉपी,
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार थाना भजनपुरा इलाके के यमुना विहार सी-12 ब्लॉक में देर रात मंगलवार एक परिवार के बाहर ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। लाठी-डंडों से घर सहित बाहर खड़े वाहनों पर हमला किया और तोड़फोड़ की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने घर में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित अजीम खान के पिता ने भजनपुरा थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शुरू में पुलिस मामले में टालमटोल करती रही और कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।
पीड़ित अजीम खान का कहना है कि अप्रैल 2024 में उनकी शादी अंजुम नाम की युवती से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद अंजुम अपने मायके चली गई और वापस नहीं लौटी। इसको लेकर हाल ही में अजीम ने कोर्ट में अपनी पत्नी को घर लाने की अर्जी दी थी।
आठ जुलाई को इसी सिलसिले में अजीम ने अपने घर पर एक पारिवारिक बैठक बुलाई थी, जिसमें ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद ससुराल वाले वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद देर रात वे करीब एक दर्जन से अधिक लोग के साथ लौटे और घर के बाहर खड़े वाहनों पर घर पर लाठियां बरसाने लगे।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
परिवार ने बताया कि लड़की पहले तलाक शुदा थी
यह जानने के बाद भी शादी कर ली गई वही आरोप है कि उसके बाद लड़की ने प्रॉपर्टी हत्याने और रुपयों की डिमांड की इस घटना के बाद से ही परिवार शहर डरा हुआ, सदमे में है, और क्या कुछ कहा पीड़ित परिवार ने आईए आपको सुनाते है।
बाइट -- अजीम खान पीड़ित पति ग्रीन शर्ट में
बाइट -- दिलशाद खान लकड़े के पिता नीली चेक शर्ट
बाइट -- माँ शाहजहाँ
बाइट -- पड़ोसी बुजुर्ग सफेद चेक शर्ट में
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Patna, Bihar:
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शिव मंदिर परिसर पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी। बाद में अधिकारियों की मौजूदगी में विवादित बरज़ा हटवाया गया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की हैं, जहां एक शिव मंदिर के परिसर में अवैध कब्जे का मामला गरमा गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश शुक्ला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद का आरोप था कि मंदिर परिसर में बरज़ा बनाकर कब्जा किया.
8
Share
Report
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकन्दरपुर, बलिया।आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार जायसवाल ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए और लोगों को राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
3
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
राज्य महिला आयोग उतर प्रदेश सरकार सदस्य डा प्रिंयका मौर्या बहादुरपुर ब्लाक के आंगनबाडी केन्द फुरसतगंज द्वितीय किया निरिक्षण जिसमे प्रथम तिमाही की गर्भवती महिलाओ एवं छ माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राशन । व महिलाओ की गोद भराई की गई व उनके द्वारा विद्यालय प्रागण मे पौधारोपण किया वही जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ तथा संभव अभियान के बारे मे लाभार्थियो को जानकारी दी गई इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी बहादुरपुर ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार संचान सी डी पी ओ संतोष कुमार गुप्ता सुपरवाईजर किरन सिंह शिवकान्ती देवी आंगनबाडी विनाता सिंह प्रेम लता राजरानी आदि लोग मौजूद रहे
5
Share
Report
Dabhara, Chhattisgarh:
सक्ती जिले में अधूरे गौरवपथ, खाद की कमी एवं बिजली कटौती को लेकर विधायक रामकुमार यादव मुखर हुए हैं।
इसके लिए चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
चन्द्रहासिनी की पावन धरा नगर पंचायत चन्द्रपुर में निर्माणाधीन गौरवपथ कार्य को पूर्ण करने उनके द्वारा अल्टीमेटम दिया गया गया है। साथ ही क्षेत्र में हो रहे उर्वरक खाद् की कमी के संबंध में आर्थिक नाकाबंदी किए जाने हेतु ज्ञापन दिया है। रामकुमार यादव ने क्षेत्र के बड़े पावर प्लांट के भीमकाय वाहनों से सड़क खराब होने की शिकायत की है,,अघोषित बिजली कटौती के संबंध में जनता भी परेशान है,,इसके लिए समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं होने पर
आगामी 12 अगस्त को चंद्रपुर नगर में जन आन्दोलन की चेतावनी दी है।
4
Share
Report
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 10, 2025 15:08:25Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के कोतवाली चौराहे के पास खेलते समय नाले में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मासूम बच्चे को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लेकर पहुंची, डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने 3 वर्षीय मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। नाले में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
6
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 10, 2025 15:06:08Jhansi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह बदहाल है...इसकी एक तस्वीर वॉर्ड नंबर 8 से सामने आई है
CLOSE PTC- वहीं वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खुलती दिख रही है
6
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 10, 2025 15:05:59Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ...1007ZUP_SRN_CYBER_R
Date.....10.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध और साइबर स्लेवरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारत में बैठकर फर्जी सिम कार्ड्स के माध्यम से थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और कंबोडिया जैसे देशों में साइबर क्राइम कराया जा रहा था। गिरोह आम लोगों की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम इश्यू करता था और उन पर मिले OTP अंतरराष्ट्रीय वॉट्सऐप ग्रुप्स में भेजकर विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को वॉट्सऐप लॉगिन कराने में मदद करता था।पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में 29 दिसंबर 2024 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें वादी रोहित पुत्र राजपाल सिंह निवासी सम्भलहेड़ी थाना गागलहेड़ी ने शिकायत की थी कि उनके आधार कार्ड का कूट रचना कर, बिना अनुमति के फर्जी सिम कार्ड निकाले गए।
एसएसपी ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई।पीएम आवास के नाम पर लगवाते थे अंगूठा जांच में सामने आया कि सहारनपुर और हरिद्वार के आसपास के कई लोग फर्जी तरीके से SIM इश्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर OTP सप्लाई कर रहे हैं। गिरोह में शामिल विपिन कुमार नामक आरोपी फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड था। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अंगूठा और फोटो लेता, फिर आधार कार्ड से OTP पूछकर उस व्यक्ति का फोटो हटा कर अपनी या किसी और की फोटो लगाकर नया सिम इश्यू कर देता। अकेले विपिन ने 873 फर्जी सिम कार्ड इश्यू किए।
बाइट....आशीष तिवारी एस एसपी सहारनपुर
6
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 10, 2025 15:05:53Baloda Bazar, Chhattisgarh:
विभिन्न थानों में जब्त वाहनों, आबकारी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत राजसात वाहनों की नीलामी कर ₹19,84,700 का राजस्व प्राप्त किया। पुलिस लाइन में आयोजित नीलामी में 275 वाहनों के लिए 380 लोगों ने बोली लगाई। सबसे ऊंची बोली रायल स्टील ट्रक पर ₹1,90,000 और ट्रैक्टर पर ₹1,55,000 रही। बोली लगाने वालों को 7 दिनों में राशि जमा करनी होगी। प्रक्रिया 1 जुलाई को जारी विज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई थी। जल्द ही भाटापारा ग्रामीण थाने में 258 और वाहनों की नीलामी होगी।
2
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 10, 2025 15:05:42Banda, Uttar Pradesh:
Report -Atul Mishra center -Banda
Info -बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के शिवहद गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर इन्होंने जल निकासी न होने से घरों में भर रहे बरसात के पानी की जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेकर पहुंचे शिवशरण, मनोज, ओमप्रकाश व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में बरसात के पानी की ब
निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते जलभराव होता है। और हमारे घरों में पानी भर रहा है। इसलिए हम चाहते हैं जलभराव की समस्या से हमें निजात दिलाई जाए।
बाइट - मनोज कुमार (ग्रामीण)
बाइट - ओंकार त्रिपाठी (ग्रामीण)
2
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 15:05:32Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रामबाग गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने अपने खर्च पर बेलेट पेपर छपवाये और फिर घर घर जाकर मत भी डलवा दिए।यह सारी प्रक्रिया दस सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी के नेतृत्व में हुआ। इस आपसी चुनाव में जीती अमेला राय सरकारी प्रक्रिया में हिस्सा ले रही है।
वॉइस 1– उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतर्गत जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनाव 25 जुलाई को होने है। इन्हीं ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के रामबाग गांव के ग्रामीणों ने एक अजब फैसला लिया। हुआ यूं कि चन्दन नगर ग्राम सभा में तीन गांव आते है,इसी ग्राम सभा में आने वाले रामबाग गांव से दो लोगों ने ग्राम प्रधान पद के लिए दावा ठोक दिया।चूंकि एक गांव से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ते तो मतों का विभाजन हो जाता इस कारण ग्रामीण गांव से एक ही प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करना चाहते थे । इसलिए रामबाग के निवासियों ने एक अनोखी प्रक्रिया अपनाते हुए दोनों प्रत्याशियों के बीच जनमत करा दिया। बकायदा गांव के शिक्षक नियानंद मंडल के नेतृत्व में दस लोगों की चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया। ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर बेलेट पेपर छपबाए ओर बकायदा चुनाव समिति ने घर जा जाकर परिवार के मुखिया का वोट डलवाया।
निर्धारित समय पर चुनावट समिति ने मतगणना प्रकिया शुरू कर दी। वोटो की गिनती में एक प्रत्याशी अमेला राय को 243 और दूसरे दावेदार करुणा हालदार को को 119 मत मिले जिसके बाद चुनाव समिति ने विजेता उम्मीदवार अमेला राय को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। यह सारी प्रक्रिया त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया से पहले की गई।
( बाइट– नित्यानंद मंडल,चुनाव प्रक्रिया संयोजक)
वॉइस 2– हालांकि इस आपसी चुनाव प्रक्रिया में करुणा हालदार बुरी तरह पराजित हुई लेकिन उसके बाबजूद पराजित दावेदार ने भी जनमत का फैसला करते हुए जीते उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
(बाइट– नारायण हालदार, पति करुणा हालदार)
Fvo पीटीसी विजय आहूजा
2
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 10, 2025 15:05:19Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर - संतकबीरनगर जिले में रास्ते के विवाद को लेकर आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में महिला समेत चार लोगों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला महुली थाना क्षेत्र के जसरौली भैंसही गांव का है। इस मारपीट का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब गांव का एक व्यक्ति पीड़ित के घर ट्रैक्टर की जुताई के पैसे लेने गया था। वह अपनी बाइक रास्ते के किनारे खड़ी कर बातचीत कर रहा था तभी कुछ लोग बोलेरो गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दिए। इसके बाद उन्होंने परिजनों को बुलाकर पीड़ित पक्ष के साथ लाठी-डंडा से मारपीट किया। इसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Neeraj tripathi
Zee media
Sant kabir nagar. up
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 10, 2025 15:05:080
Share
Report