Back
प्रतापगढ़ मंडी में व्यापार ठप, किसान कल्याण फीस पर व्यापारी नाराज़!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0207ZRJ_PRTP_MANDI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राज्य व्यापी आंदोलन के समर्थन में प्रतापगढ़ मंडी में भी व्यापार ठप, कृषक कल्याण फीस, मंडी सेस और बढ़े शुल्कों को बताया अनुचित, व्यापारी बोले- समाधान नहीं तो आंदोलन और तेज़ होगा
एंकर/इंट्रो : राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जारी आंदोलन को लेकर अब प्रतापगढ़ जिले की कृषि उपज मंडी में भी आज से जिनसों का क्रय-विक्रय पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष शुभम करणपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय 23 जून को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार लिया गया है। व्यापारी संगठनों का आरोप है कि राज्य सरकार किसानों के नाम पर कृषक कल्याण फीस, मंडी सेस और अन्य कई शुल्कों के माध्यम से व्यापारियों से अनावश्यक वसूली कर रही है। हाल ही में इन शुल्कों की दर को बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे व्यापारी वर्ग में असंतोष गहरा गया है। संघ की मांग है कि कृषक कल्याण फीस को या तो पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए या फिर इसे घटाकर 0.50 प्रतिशत किया जाए। व्यापारियों का कहना है कि पहले से ही महंगाई, माल ढुलाई, कर व्यवस्था और अन्य व्यापारिक चुनौतियों से जूझ रहे व्यापारी वर्ग पर इस तरह के अतिरिक्त शुल्क आर्थिक बोझ के समान हैं।
राज्य स्तरीय संघ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि सरकार 1 जुलाई तक इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तो व्यापारी 5 जुलाई तक प्रदेशव्यापी व्यापार बंद रखेंगे। इसी क्रम में प्रतापगढ़ मंडी में भी 2 जुलाई से 5 जुलाई तक जिनसों की कोई खरीद-फरोख्त नहीं होगी। दाल मिल, तेल मिल, आटा मिल और मसाला उद्योग से जुड़े सभी व्यापारियों ने इस बंद को समर्थन देते हुए अपनी इकाइयाँ अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। मंडी व्यापार संघ ने सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि यदि माँगों पर विचार नहीं किया गया, तो व्यापारी वर्ग अगली रणनीति बनाकर आंदोलन को और तेज करेगा।
बाईट- वर्दीचन्द कुमावत, किसान
बाईट- शुभम करणपुरिया, व्यापारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement