Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palghar401404

बुलेट ट्रेन प्रकल्पात चोरी: डहाणू पोलिसांनी पकडले सहा चोरटे!

HPHARSHAD PATIL
Jul 22, 2025 01:00:54
Palghar, Maharashtra
Anch - केंद्र सरकारच्या महत्त्वाकांक्षी प्रकल्पांपैकी एक असलेल्या बुलेट ट्रेन प्रकल्पाच्या उभारणीसाठी आणलेलं साहित्य चोरी करणाऱ्या सहा चोरट्यांच्या डहाणू पोलिसांनी मुस्क्या आवळल्या आहेत . डहाणूच्या आंबे सरी येथे बुलेट ट्रेन प्रकल्प उभारणीच काम सुरू असताना साहित्य चोरीला जात असल्याची तक्रार बुलेट ट्रेन प्रकल्पाचा ठेका असलेल्या एल अँड टी या कंपनीकडून देण्यात आली होती यानंतर डहाणू पोलिसांनी सापळा रसत सहा जणांना अटक केली असून त्यांच्याकडून आतापर्यंत तीन लाख वीस हजारांपेक्षा अधिक रुपये किमतीचा मुद्देमाल जप्त करण्यात आला आहे . यामध्ये या चोरट्यांकडून काही बाईक्स देखील पोलिसांनी ताब्यात घेतल्या असून यापूर्वी या चोरट्याने चोरी केलेला माल कोणाच्या मध्यस्थीने विक्री केला याचा तपास सध्या डहाणू पोलीस करत आहेत . बाईट - किरण पवार - पोलीस निरीक्षक डहाणू पोलीस ठाणे .
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Jul 22, 2025 06:01:33
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर की पंचायत समिति भुसावर के बल्लभगढ- वैर सडक मार्ग पर हो रहे गड्डों एवं जलभराव से आमजन सहित वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाही नही किये जाने से आमजन में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बल्लभगढ़ से वैर जाने वाले सड़क मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास करीब एक किलोमीटर सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना बनायें छोड़ दिया जोकि बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है। बारिश के मौसम में जलभराव हो जाने के कारण पैदल चलने वालों को तो भारी समस्याओं का सामना तो करना ही पड़ रहा है बल्कि दुपहिया वाहन सवार भी आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
0
Report
RSRahul shukla
Jul 22, 2025 06:00:40
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी पुलिस पर चढ़ा रील का खुमार रीच बढ़ाने के लिए थाने में तैनात पुलिस कर्मी बना रहे थाना परिसर में रील रील बना कर इंस्टाग्राम पर कर रहे पोस्ट रील बना कर आचरण नियमावली का कर रहे उल्लंघन जामो थाने के अंदर रील बनाकर की वायरल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल जामो थाने में ही तैनात बताए जा रहे हैं दोनों सिपाही
0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Jul 22, 2025 06:00:33
Sukma, Chhattisgarh:
एंकर - चिंतलनार थाना क्षेत्र के लखापाल जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 10 किलो वजनी IED बरामद किया है। सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान ऑपरेशन मानसून के तहत सर्चिंग पर निकले थे, तभी यह विस्फोटक उन्हें संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया। जवानों ने तुरंत बम डिफ्यूजल टीम को अलर्ट किया और सुरक्षित तरीके से IED को निष्क्रिय कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह IED नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया गया था। अगर समय रहते यह नहीं पकड़ा जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इन दिनों बस्तर संभाग के कई इलाकों में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। इसी दौरान नक्सली सुरक्षाबलों की गतिविधियों को रोकने के लिए जंगल के रास्तों में IED लगाकर हमले की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग और बढ़ा दी गई है, और आस-पास के इलाकों में भी अलर्ट जारी है।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 22, 2025 06:00:18
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसिया में पुलिस ने खुले मैदान में जुए की महफिल पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्राथमिक शाला के पास छापा मारते हुए चार व्यक्तियों को खुडखुड़िया जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 1600 रुपये नकद, प्लास्टिक की गोटियां, बांस की टोकरी, टॉर्च व अन्य जुआ सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू महंत, राजीव सिदार, विमल दास महंत और पुरंजन साव शामिल हैं।चारों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शॉर्ट्स :- जूटमिल थाना का शॉर्टस,आरोपी का फोटो वीडियो।
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 22, 2025 05:38:41
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास, कूटरचित आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए अवैध तरीके से किए हुए थे निवास, सीजेएम ने सुनाया तीन साल का कारावास, दस बांग्लादेशियों का मामला अभी है विचाराधीन, सिकंदरा क्षेत्र सेक्टर 14 में 80 से अधिक बनी है झुग्गी, पुलिस ने G20 के बीस देशों के डेलिगेशन आने से पहले सर्च ऑपरेशन चलाकर 28 लोगों को पकड़ा था, इनमें 15 महिलाएं 13 पुरुष शामिल थे , इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड ,एक पेनकार्ड ,चार पासपोर्ट भी हुए थे बरामद, जांच में सभी दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए थे , वर्ष। 2023 में किया गया था सभी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार कपिल अग्रवाल आगरा
3
Report
DMDinesh Mishra
Jul 22, 2025 05:38:36
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर इलाके में आपसी विवाद में भतीजे ने बुजुर्ग चाचा की ली जान।घर के सामने साइकिल रखने को लेकर शुरू हुए मारपीट के दौरान बीच बचाव कर रहे चाचा को भतीजे ने ऐसा पटका कि उनके गले की हड्डी टूट गई।इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गया।घटना का सीसीटीवी फुटेज और परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर भतीजे की तलाश में जुटी है।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 22, 2025 05:38:31
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- लोधेश्वर महादेवा में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा परिसर -महाभारत कालीन शिवलिंग भगवान लोधेश्वर की धरती महादेवा में आज हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई तो अद्भुत नजारा दिखा। इस दौरान बम-बम भोले के जयकारों से महादेवा का परिसर गूंज उठा। हेलीकॉप्टर ने महादेवा परिसर के ऊपर चार बार चक्कर लगाते हुए गुलाब के फूल बरसाए। यह दूसरा मौका था जब महादेव में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इससे पहले साल 2023 में भी लोधेश्वर महादेव में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। -सुबह लगभग 8 बजे लखनऊ से बाराबंकी पुलिस लाइन पहुंचे हेलीकॉप्टर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सवार हुए और महादेव की ओर गए। सुबह तकरीबन 9 बजे सरकार की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर ने महादेव पहुंचकर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। जिस समय पुष्प वर्षा हो रही थी उस समय नीचे मौजूद श्रद्धालु जय घोष करने में लगे थे। बरसते फूलों के बीच नाचते झूमते श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन हो गए। लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की वर्षा पर श्रद्धालु भी अपने आप को रोक नहीं सके। इस पल को उन्होंने अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 22, 2025 05:37:50
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2207ZRJ_PRTP_CAMP_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : माटीकला दस्तकारों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित, परंपरागत कला को मिलेगा बढ़ावा एंकर/इंट्रो : श्रीयादे माटीकला बोर्ड, राजस्थान सरकार द्वारा माटीकला कामगारों और दस्तकारों के लिए एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पारंपरिक कला, दस्तकारों और कामगारों के उत्थान के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। टाक ने बताया कि माटीकला बोर्ड के अंतर्गत अब 2000 मशीनें शत-प्रतिशत सब्सिडी पर वितरित की जाएंगी, जिससे दस्तकारों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने माटीकला को केवल आजीविका नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान बताते हुए ब्लू पॉटरी, पोकरण पॉटरी और मोलेला टेराकोटा जैसी विधाओं को नवाचार के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कामगारों से मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कर आर्टिजन कार्ड बनवाने की अपील की। जिला उद्योग केंद्र अधिकारी ने भी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में माटीकला से जुड़े दस्तकार मौजूद रहे। बाईट- प्रहलाद राय टाक, बोर्ड अध्यक्ष
0
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 22, 2025 05:37:37
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 भिनाय,अजमेर शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के जड़ा ताला, ग्राम पंचायत छछुंदरा के सेदरिया गांव में का मामला, अध्यापकों की कमी के कारण विधालय के लगाया ताला , कांग्रेस नेता कालूराम प्रजापत ने दी जानकारी भिनाय के सेदरिया गांव में अध्यापकों की कमी को लेकर आज ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध जताया अभिभावकों ने अपने बच्चों को नहीं भेजा स्कूल अभिवावकों का कहना हे कि लम्बे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते ग्रामीणों ने आज स्कूल में तालाबंदी कर शिक्षकों के पद भरने की मांग कर रहे शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के जड़ा ताला, ग्राम पंचायत छछुंदरा के सेदरिया गांव में का मामला, बाइट .... सांवर लाल..सरपंच प्रतिनिधि
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 22, 2025 05:37:16
Nagaur, Rajasthan:
नागौर राजस्थान मंत्रालयिक अधिकारी-कर्मचारी संघ सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष के चुनाव जिला मुख्यालय पर आयोजित करवाए गए. सभी कर्मचारियों की और से सुरेश तांडी को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
0
Report
HKHitesh Kumar
Jul 22, 2025 05:35:29
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई है।एसडीआरएफ की टीम के द्वारा चारो बच्चे का शव को पानी से बरामद कर लिया गया है। मरने बालो में दो लङका है और दो लङकी हैऔर सभी बच्चे एक हीं परिवार का बताया जा रहा है।कल  सुबह स्कूल से नहाने केलिए खेत में जमा पानी में सभी बच्चे चला गया था। जब साम में सभी चारो बच्चे घर नहीं लोटा तो परिजन बच्चे की तलाश करने लगे तो पानी के बगल में सभी बच्चे का कपड़ा बरामद किया गया था। बताया जा रहा है की नहाने के दौरान चारो बच्चे गहरे पानी में चला गया जिससे चारो की मौत हो गई।  ग्रामीणो का कहना है की खेत के किनारे जेसीबी से मिट्टी काटा हुआ था और उसी में पानी भर गया था। बच्चो को नही पता था और उसी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक  दो लङका करण और गोलू भाई है दो बहन अन्नु कुमारी और अंशु कुमारी है। कल सभी चारो बच्चे स्कूल ड्रेस में थे और  प्राथमिक बिधालय मलपा के छात्र थे। सभी बच्चे का स्कूल बैग स्कूल में ही था और स्कूल से निकलकर नहाने के लिए खेत में भरे पानी में आ गए थे। घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। Byte डाॅक्टर दिपक,मुखिया प्रतिनिधि मलपा।
0
Report
VKVishal Kumar
Jul 22, 2025 05:35:18
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. घटना बौजनाथपुर थाना क्षेत्र के सहरसा - मधेपुरा मुख्य सड़क एनएच - 107 के राइस मिल के समीप की है,जहां एक बुलेरो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में बुलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि घटना में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो हैं, अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में 25 वर्षीय बोलेरो चालक हरि साह और 30 वर्षीय महिला रूपा देवी शामिल हैं जबकि घायलों में 1 साल और 2 साल के दो मासूम बच्चे शामिल है. सभी लोग सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रहने वाले हैं और सभी लोग एक परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी लोग सावन की सोमवारी के अवसर पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मधेपुरा जिले के बाबा सिंघेश्वर स्थान पूजा करने गए हुए थे और पूजा करने के बाद जब देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान बौजनाथपुर थाना क्षेत्र के राइस मिल के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बुलेरो की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जप्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बाइट..1 - मृतक के परिजन. बाइट..2 - मृतक के परिजन.
0
Report
KJKamran Jalili
Jul 22, 2025 05:35:09
Ranchi, Jharkhand:
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता डॉक्टर तनुज खत्री ने केंद्र सरकार के पतन का अंदेशा जताते हुए कहां की उनका इस्तीफा यूं ही नहीं। और आने वाले दिनों में जब इसके परिणाम सामने आएंगे तो देश की जनता आकलन करेगी। बाइट...डॉक तनुज खत्री,jmm
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 22, 2025 05:34:56
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना - आवारा स्वान के काटने से घायलों की संख्या बढ़कर दो दर्जन से अधिक, आवारा स्वान ने लोगों को बुरी तरह से नोचा, घायलो में महिलायें और बच्चे भी शामिल, जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही है घायलों की संख्या, नगरपरिषद और प्रदासन ने अब तक नहीं उठाया आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए कदम, आमजन में में दहशत के साथ प्रशासन को लेकर रोष, हॉस्पिएटल में लगातार बढ़ रही है भीड़, शाम पाँच बजे बाद से आवारा श्वानों के हमले लगातार जारी लेकिन प्रशासन अभी भी चीर निंद्रा में, एक साथ श्वान के काटने के इतने मामले आने से अस्पताल प्रशासन भी सकते में, डीडवाना एंकर _ डीडवाना। शहर में एक आवारा कुते ने आज शाम को आमजन में दहशत मचाई। अजमेरी गेट से लेकर भगत सिंह सर्किल, नागौरी गेट, बस स्टैंड, फव्वारा सर्किल और नागौर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्र में इस श्वान ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया। करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई घायलों को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय डीडवाना लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।श्वान के काटने के मामलों को देखते हुए अस्पताल में त्वरित चिकित्सा व्यवस्था की गई। बाइट 01 घायल
0
Report
GSGovind Soni
Jul 22, 2025 05:34:48
Rajgarh, Madhya Pradesh:
शहीद हरिओम नागर की पार्थिव पहुंची पैतृक गांव टुटियाहेड़ा, जगह-जगह दी गई श्रद्धांजलि, गांव में पसरा माताम, नहीं जेल चूल्हे जम्मू कश्मीर के सियाचीन में ड्यूटी के दौरान बर्फ के पहाड़ में दबने से शहीद हुए भारतीय सेवा में पदस्थ राजगढ़ जिले के टूटियाहेड़ी गांव निवासी अग्निवीर हरिओम नागर की पार्थिव देह मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पहुंची। इस दौरान शहीद हरिओम नागर को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर सहित जगह-जगह लोगों के द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। बता दें की शहीद हरिओम का बचपन से ही सेवा में भर्ती होने का सपना था। इसके लिए हरिओम ने एनसीसी ज्वाइन की और इसके बाद उज्जैन में एकेडमी ज्वाइन तैयारी कर भारत सरकार की अग्नि परीक्षा पास कर करीब डेढ़ साल पहले सेना में ग‌ए। तब से जम्मू कश्मीर के लेह सियाचिन में ड्यूटी कर रहे थे। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि शहीद हरिओम नागर की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई शहीद हरिओम नगर को उनके पैतृक गांव टुटियाहेड़ी में मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई की जाएगी।
0
Report
Advertisement
Back to top