Back
बुलडोजर कार्रवाई से गाजीपुर में मचा हड़कंप, अफजाल अंसारी का बड़ा आरोप!
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर
अंधऊ हवाई अड्डे की ज़मीन पर बुलडोजर एक्शन के बाद सांसद अफजाल अंसारी पहुंचे पीड़ितों के गांव।
रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण पर चलवाया था बुलडोजर, भड़के अफजाल अंसारी।
सपा सांसद ने कहा बिना नोटिस दिए गैर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत हुई है गलत कार्यवाही।
सांसद ने कहा इस बात को उठाएंगे संसद में और जरूरत पड़ी तो बेघर लोगों के लिए कोर्ट भी जाएंगे लेकिन न्याय दिलाएंगे।
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए सांसद अंसारी बोले पीड़ितों के बीच पहुंच कर उनके दुख में शामिल होकर अखिलेश जी के जन्मदिन पर मैने उन्हें बधाई देने का प्रयास किया है।
अफजाल अंसारी बोले अदरा नक्षत्र चल रहा है ऐसे में तो एक चिड़िया का घोंसला भी नहीं छुआ जाता इन लोगों ने तो पूरा गांव उजाड़ दिया।
मानवता की सारी हदें पार कर रही है ये सरकार ऊपर वाला सब देख रहा है। जनता इस बार सबक सिखाएगी।
सरकारी जमीन पर सरकारी योजना में घर, स्कूल और पंचायत घर कैसे बन गए, इसके दोषी अधिकारियों को भी सजा होनी चाहिए।
आजम खान की पत्नी द्वारा सपा से कोई उम्मीद नहीं है अल्लाह पर भरोसा है पर अफजाल अंसारी बोले ऐसा नहीं अखिलेश जी उनकी बहुत चिंता करते हैं आजम खान आज भी हमारे बड़े नेता हैं और मीडिया इसे नमक मिर्च लगाकर पेश कर रही है, करे इससे मुसलमानों पर या समाजवादियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
वहीं इटावा में यादव कथावाचकों के साथ बदसलूकी मामले में बोले, ये गलत पहले ऐसा नहीं था, महाभारत की पटकथा डॉ राही मासूम रजा ने लिखी और अर्जुन फिरोज खान बने और खूब लोकप्रिय हुए। जनता सब समझ रही है।
अब्बास की विधायकी पर बोले, हम लोग अदालत में गए हैं और मुझे पूरा विश्वास है इंसाफ वही से मिलेगा, मुझे भी वहीं से लड़कर इंसाफ मिला है।
ओमप्रकाश राजभर रातभर सपा में आने की बात सोचते हैं के सवाल पर हंसकर बोले अब उनके बारे में मुझसे कोई टिप्पणी मत कराइए।
एंकर : गाजीपुर में अंधऊ हवाई अड्डे की ज़मीन पर रक्षा संपदा विभाग द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद सियासत और तेज़ हो गई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी खुद पीड़ित गांव पहुंचे और बेघर लोगों से मुलाकात की। अफजाल अंसारी ने कार्रवाई को पूरी तरह गैरकानूनी और अमानवीय करार देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा, "बिना किसी नोटिस के लोगों को उजाड़ा गया। यह पूरी प्रक्रिया असंवैधानिक है। हम इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे। लेकिन इन बेघर हुए गरीब परिवारों को न्याय दिला कर ही रहेंगे।"
सांसद ने मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है और उन्होंने इस दिन को पीड़ितों के दुख में शामिल होकर मनाया है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यही सच्ची शुभकामना है कि मैं उनके बताये रास्ते पर चलकर पीड़ितों के साथ खड़ा हूं।"
अफजाल अंसारी ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, "अभी अद्रा नक्षत्र चल रहा है, ऐसे समय में तो एक चिड़िया का घोंसला भी नहीं छुआ जाता, लेकिन सरकार ने तो पूरा गांव उजाड़ दिया। यह सरकार अब हर सीमा पार कर चुकी है। ऊपर वाला सब देख रहा है और जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी।"
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब यह जमीन सरकारी थी, तो फिर यहां सरकारी योजनाओं के तहत बने घर, पंचायत भवन और स्कूलों की अनुमति कैसे मिली? उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
सपा नेता आज़म खान की पत्नी के बयान पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, "अखिलेश यादव आज़म खान की बहुत चिंता करते हैं। वे आज भी समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं। मीडिया इस मुद्दे को नमक-मिर्च लगाकर पेश कर रही है, लेकिन इससे न समाजवादियों पर असर पड़ेगा और न ही मुसलमानों पर।"
इटावा में कथावाचकों के साथ हुई बदसलूकी पर भी अफजाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी और कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले ऐसा नहीं था। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि महाभारत की पटकथा मुसलमान लेखक राही मासूम रज़ा ने लिखी थी और अर्जुन का किरदार फिरोज़ खान ने निभाया था। जनता सब समझ रही है।"
अभास अंसारी की विधायकी पर उन्होंने भरोसा जताया और कहा कि, "हम अदालत में गए हैं और मुझे विश्वास है कि इंसाफ जरूर मिलेगा, जैसे मुझे मिला था।"
ओमप्रकाश राजभर पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, "अब उनके बारे में मुझसे कोई टिप्पणी मत कराइए।"
सांसद अफजाल अंसारी के इस दौरे से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी अब इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाने जा रही है। विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है, जबकि प्रशासन फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बताने की कोशिश कर रहा है।
बाइट : अफजाल अंसारी, सपा सांसद गाजीपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement