Back
मोहनगढ़ में युवक की निर्मम हत्या, शव पानी की डिग्गी में मिला!
Jaisalmer, Rajasthan
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या, शव पानी की डिग्गी में फेंका, आरोपी मृतक से दो दिन पहले आया था मिलने, पुलिस ने एक युवक को किया दस्तयाब,
मोहनगढ़ जैसलमेर
जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 14 आरडी पर एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। चारपाई पर सौ रहे भजन लाल नमक युवक की धारदार हथियार से सिर पर वार कर निर्मम हत्या की गई और उसके शव को पानी की डिग्गी में फेंक दिया। आरोपी मोटरसाइकिल लेकर मोके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनगढ़ पुलिस व नाचना वृताधिकारी गजेंद्र सिंह मय जब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी कि डिग्गी से बाहर निकालकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया,
जानकारी के अनुसार आरोपी दो दिन पहले मृतक से मिलने आया था। वारदात करने से पहले दोनों ने शराब कि दुकान से शराब मंगवाकर दोनों ने शराब पी थी। जिसके बाद दोनों कि कहाँसुनी हो गई थी, उसके बाद आरोपी ने मृतक भजन लाल के सिर पर धारदार हथियार सिर पर वार कर हत्या कर दी थी.
मृतक के चचेरे भाई भिखाराम ने मोहनगढ़ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया,जिसमें आरोपी सुनील नमक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को बाड़मेर जिले से दस्तयाब कर मोहनगढ़ पुलिस थाने लाया गया जहाँ पर युवक से पूछताछ कि जा रही है।
बाईट-- गजेंद्र सिंह वृताधिकारी नाचना
बाइट - भाई, मृतक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement