Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805111

दिल्ली से पिता और भाइयों पर ससुराल वालों का बर्बर हमला!

YSYeswent Sinha
Jul 22, 2025 12:03:58
Nawada, Bihar
बेटी को ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, बेटी से मिलने दिल्ली से पहुंचे पिता और चार भाइयों को लाठी डंडे और रॉड से पीट पीटकर किया जख्मी नवादा में शादी के महज दो माह बाद विवाहिता को पति और ससुराल वाले प्रताड़ित और उसके साथ काफी मारपीट कर रहे थे। बेटी का दर्द पिता को नहीं सहा गया और पिता  दिल्ली से अपने 4 बेटे के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तभी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने सभी के साथ  लाठी डंडा, ईट पत्थर और रॉड से पीठ पीठ कर सभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।यह पूरा मामला नारदीगंज थानाक्षेत्र के डोहरा गांव का है।बहन की शादी टूटने के भय के कारण शुरू में सभी बात की मध्यस्तता करने के लिए पहुँचे।मगर ससुराल पक्ष पूरी बात सुने बगैर पीड़ित पूनम के 4 भाई और उसके पिता को लाठी डंडा, ईट पत्थर से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।यही नही बीच बचाव करने आये एक माह की गर्भवती पूनम को पीटा गया। पूनम सहित पूनम के भाई सूरज शर्मा, राहुल शर्मा, अनुज शर्मा, रोहित शर्मा, और उसके पिता विनोद शर्मा बुरी तरह से जख्मी हुई है। जिनका नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 9 अप्रैल 2025 को पूनम की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी। उनकी सभी डिमांड को पूरा किया गया था। नगद सहित आवश्यक सामग्रियां उसे शादी में दी गई थी। मगर शादी के कुछ दिन बाद उनकी असलियत धीरे-धीरे सामने आने लगी।शादी के पूर्व उन्होंने सभी को बताया कि लड़का निजी शिक्षण है। मगर वह गांव में कुछ नहीं करता था।यही कारण शादी के कुछ दिन बाद ही अक्सर उसे पूनम को ससुराल से पैसे मंगवाने के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया जाता था। कई बार उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था। जिसमें उसके साथ देवर नंद पति और अन्य लोग शामिल है। पूनम को कई बार उन्होंने पिता भी स्थानीय पुलिस को पूनम ने इसकी सूचना भी दी। दो बार घर पर पुलिस भी आए मगर उसका कोई समाधान नहीं निकला। अंत में पूनम ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी और उसके परिवार वाले जैसे ही दिल्ली से आए उसे भी बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया।मारपीट के दौरान सभी का कीमती मोबाइल और नगद भी छीन लिया गया। फिलहाल पूनम के परिवार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। वही इस घटना को लेकर ससुराल वालों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। बाइट_ घायल
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Jul 22, 2025 18:30:33
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 22/07/25 नितिन चावरे स्लग एक्सीडेंट नितिन चावर कटनी बड़ा गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो की दर्दनाक मौत एंकर कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव के समीप देवरी हटाई मार्ग पर देर रात दो बाइकों कीआमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वी ओ 1 डीएसपी उमराव सिंह ने बताया कि बड़ागांव में रहने वाला महेश चौधरी कटनी से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सीमेंट फैक्ट्री के पास देवरी हटाई की ओर से आ रही बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया। बाइट- उमराव सिंह एसडीओपी बड़वारा
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 22, 2025 18:30:27
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:आवारा गाय का हमला/इटावा/अन्नू चौरसिया/22/072025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके में घर के बाहर कुत्ते को टहला रही महिला पर आवारा गाय ने कई बार महिला पर आवारा गाय ने हमला कर घायल किया है इस पूरी घटना की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बताया गया है कि भरथना इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय महिला विमला देवी को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट अस्पताल में परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज जारी रखा है हालांकि क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोश भी दिख रहे हैं महिला विमला देवी पर एक नहीं कई बार आवारा गाय ने हमला किया है जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
1
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 22, 2025 18:30:17
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 22/7/2025 टॉपलाइन ..संभल बवाल के बाद देश भर में सुर्खियों में चल रहा संभल इस बार सावन माह में कई दशकों बाद शिवमय नजर आ रहा है .. कल सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे जत्थों में शामिल कांवड़ियों के बम बम भोले के जयकारों से समूचा संभल शिव की काशी की तरह नजर आ रहा है । दरअसल सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोलेशंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए हरिद्वार ,राजघाट ,गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे संभल में विश्राम के दौरान भगवान भोले शंकर के जयकारों और डमरू के नाद से संभल को शिवमय बना रहे है , देर शाम हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे जत्थों में सैकड़ों की संख्या में शामिल कांवड़ियों ने चंदोसी चौराहे पर रुककर भगवान भोले का जमकर भजन कीर्तन किया , भगवान महाकाल की महा आरती की .. संभल में लगभग 5 दशक बाद सावन माह में यह पहला मौका है कि संभल पूरी शिवमय हो भोलेशंकर के जयकारों से गूंज रहा है । बाइट । बाइट ..मोहर सिंह ,महंत बाइट ऋषभ , कांवड़िया श्रावण मास में समूचा प्रदेश भगवान शिव की भक्ति से शिवमय है
2
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 22, 2025 18:30:11
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े बैंक मित्र से 4 लाख की लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इंडियन बैंक का बैंक मित्र अपने घर से जैसे ही पैसे लेकर बैंक की तरफ निकला वैसे ही घात लगाए दो बाइक सवार 4 लुटेरों ने शख्स का पीछा करते हुए पीड़ित को टक्कर मार दी और उसके पास मौजूद नगदी को लूट कर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक में पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस के दावों की हवा निकलती हुई दिखाई दी है। जिसमें बेहतर कानून व्यवस्था का दावा पुलिस द्वारा लगातार किया जाता है। बाइट_पवन गौतम (अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी)
3
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 18:02:27
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज का यह मंच सम्मानित करता है सिंघानिया विश्वविद्यालय, जो शेखावाटी अंचल की धरती पर शिक्षा क्रांति का अग्रदूत बनकर उभरा है। ग्रामीण भारत को वैश्विक अवसरों से जोड़ने का कार्य इस विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, आधुनिक संसाधनों, वाई-फाई युक्त स्मार्ट कैंपस, स्टार्टअप मार्गदर्शन और 100% प्लेसमेंट सहायता के माध्यम से किया है। यूजीसी, बीसीआई, एआईसीटीई, एनसीटीई और सीओए जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त यह संस्थान विद्यार्थियों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और कौशल भी प्रदान कर रहा है। इस शिक्षा-यात्रा के सूत्रधार हैं विश्वविद्यालय के यशस्वी चेयरमैन श्री रवि सिंघानिया जी, जिनके नवोन्मेषी दृष्टिकोण ने इस संस्थान को सामाजिक बदलाव का केंद्र बना दिया है। आइए, हम इस उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान का अभिनंदन करें, जो शिक्षा को उद्देश्य, दिशा और सामाजिक चेतना प्रदान कर रहा है। जीमीडिया सम्मान कर रहा है सिंघानिया विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट रिटार्यड आईएएस डॉ मनोज कुमार का जिन्होंने अपने विजन से संस्थान को बुलंदियों तक पहुंचाया है इवेंट av 13 सिंघानिया यूनिवर्सिटी
17
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 18:02:18
Jhunjhunu, Rajasthan:
Slug 2207ZRJ_JHUN_EVKAJDAV12_R आज हम सम्मानित कर रहे हैं एक ऐसी जनप्रतिनिधि को, जिन्होंने दूरदृष्टि से ग्राम पंचायत काजड़ा को नई दिशा दी। हम बात कर रहे हैं माननीय मंजू तंवर जो 28 सितम्बर 2020 को सरपंच निर्वाचित हुईं और 3 अक्टूबर को पदग्रहण कर स्वच्छता, विकास और जनसेवा की मिसाल बन गईं। शिक्षित, संकल्पशील मंजू जी ने भामाशाहों के सहयोग से काजड़ा ग्राम में कई विकास कार्य करवाए, पेयजल, सड़क, वृक्षारोपण से लेकर नियमित सफाई तक हर क्षेत्र में प्रभावी कार्य किया। माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी के सहयोग से 5 किमी सड़क की सौगात भी दिलवाई। उनके कार्यकाल में महामहिम उपराष्ट्रपति का काजड़ा ग्राम में आगमन हुआ जो गौरव का क्षण था। जी मीडिया आज उनका सम्मान करता है नोट इवेंट av 12 ग्राम पंचायत काजड़ा
15
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 22, 2025 18:01:54
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला महिला अस्पताल गेट के पास देर रात 9:50 के करीब उसे समय हड़कंप मच गया। जब सेमरा के रहने वाले पवन कुमार के साथ जिला महिला अस्पताल में इलाज करवाने आई लड़कियों ने एक के बाद एक मारपीट करनी शुरू कर दी। युवक की बेरहमी तरीके से लड़कियों ने पिटाई की है जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक की कुछ लड़कियां जमकर पिटाई कर रही है और उसे बचाने के लिए उसका भाई रम की भीख मांग रहा है। लेकिन फिर भी लड़कियां मारपीट करती हुई नजर आ रही है लड़कियों द्वारा युवक के साथ की जा रही मारपीट को छुड़ाने के बजाए आसपास खड़े लोग मजा लेते हुए और वीडियो बनाते हुए भी नजर आए हैं। गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां पर गंभीर रूप से घायल पवन कुमार का इलाज चल रहा है। मारपीट का कारण लड़कियों से आपसी कहासुनी को लेकर के निकलकर सामने आ रहा है जहां आपस में मारपीट करने वाली लड़कियां और मार खाने वाला लड़का दोनों परिचित भी बताए जा रहे हैं। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक लड़की से पहले इस लड़के की कहासुनी हुई उसके बाद और लड़कियों से बात होने लगी इस दौरान इन लोगों के बीच मारपीट हुई है। लात घुसो से थप्पड़ों की जमकर बौछार करते हुए लड़कियों ने पवन कुमार नाम की युवक के साथ मारपीट की है। वहीं पूरे मामले को लेकर के गोंडा नगर कोतवाली पुलिस द्वारा जांच करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
14
Report
VAVINEET AGARWAL
Jul 22, 2025 18:01:44
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2207ZUP_AMR_JUGAD_R एंकर "ड्रोन वाले चोर पर भारी पड़ा देसी जुगाड़! अमरोहा में चोर पकड़ो स्कीम वायरल, युवाओं ने बना डाला नया धंधा" अमरोहा से हैरान कर देने वाली मगर गुदगुदाने वाली खबर सामने आई है, जहां ड्रोन से चोरी करने वाले गिरोह के आतंक के बीच कुछ युवाओं ने मनोरंजन और कमाई का अनोखा तरीका खोज निकाला है। ड्रोन चोरों से दहशत में जी रहे अमरोहा जिले के लोग अब इस डर को हंसी में बदलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा खुद को "चोर पकड़ने की सर्विस" देने वाले बताकर मजाकिया अंदाज़ में अपनी फीस तय करते दिख रहे हैं। वीडियो में युवक चोर को पकड़वाने, ढूंढवाने और पकड़े जाने के बाद उसकी 'कुटाई' करवाने तक के लिए अलग-अलग रेट लिस्ट बताते हैं। कोई लोकेशन बताता है, तो कोई चोर को धर दबोचने का वादा करता है। इतना ही नहीं, कुछ युवक 'फुल पैकेज' डील भी ऑफर कर रहे हैं जिसमें चोर की सार्वजनिक पिटाई भी शामिल है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस गांव का है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे युवाओं की रचनात्मकता और व्यंग्यबुद्धि का शानदार नमूना बता रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन इन ड्रोन चोरों को पकड़ने में जुटा है, वहीं यह वीडियो लोगों को इस डर के माहौल में थोड़ी राहत और हंसी दे रहा है। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
11
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 22, 2025 18:01:34
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चला है करण प्रॉपर्टी डीलर के नाम से की जा रही अवैध प्रॉपर्टी पर पीले पंजे ने दस्तक देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मुख्य मोहल्ले काशी नगर और नहर पटरी पर बिना लेआउट के बनाई जा रही इस प्लाटिंग पर जिला प्रशासन पहले ही नोटिस जारी कर चुका था बावजूद प्रॉपर्टी डीलर ने लेआउट के बिना प्लॉट बेचना जारी रखा है जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जहां प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मचा है वही बिना जानकारी के प्लाट खरीद चुके बायरों में उपापोह की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन की माने तो यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अवैध प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहे डीलरों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी।
1
Report
AGAbhishek Gour
Jul 22, 2025 18:01:24
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- बनखेड़ी के पडरखा स्थित अनंत श्री वेयरहाउस में अमानक स्तर की मूंग तुलाई की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की ओर वेयरहाउस से अमानक स्तर की मूंग को पकड़कर आगामी आदेश तक वेयरहाउस को सील कर दिया। दरसल अनंत श्री वेयर हाउस में लगातार अमानक स्तर की मूंग तुलाई की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद प्रसाशन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सोमवार से जारी हुई कार्यवाही मंगलवार तक चली। मंगलवार को बनखेडी तहसीलदार अंजू लोधी,कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य,विपणन संघ गोदाम प्रभारी भरत सिंह निमोदा ने मौके पर पहुंचकर अमानक स्तर की मूंग के सेम्पल लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। वीओ01- विपणन संघ गोदाम प्रभारी भरत सिंह निमोदा ने बताया कि सोमवार को अनंत श्री वेयरहाउस मूंग खरीदी केंद्र में अमानक स्तर की मूंग पाई गई थी जिसकी जांच कार्रवाई आज पूरी हुई है। कार्रवाई में मूंग के सेम्पल सहित पंचनामा कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी। उनके निर्देश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बाइट- भरत सिंह निमोदा ( विपणन संघ गोदाम प्रभारी (
10
Report
HGHarish Gupta
Jul 22, 2025 18:01:18
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है बमीठा गांव में 'नाले की चोरी' का मामला अब राजनगर तहसील पहुंच चुका है सैकड़ों महिलाएं तहसील पहुंचीं और प्रशासन से नाले को ढूंढने की गुहार लगाई है। ये तस्वीरें हैं राजनगर तहसील की जहां बमीठा गांव से पहुंचीं सैकड़ों महिलाएं इस सवाल के साथ पहुंचीं साहब! हमारा नाला कहां गया ? महिलाओं का आरोप है कि जिस जगह पर वर्षों से नाला बहता था, वो अब अचानक 'गायब' हो गया है नतीजा बारिश का पानी सीधे उनके घरों में घुस रहा है और उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बाइट- शिकायतकर्ता बाइट - धीरज गौतम-तहसीलदार
0
Report
Jul 22, 2025 17:57:58
Madhubani, Bihar:
WATER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN मधुबनी में पानी की घोर किल्लत है,पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर बर्तन पीटकर जताया विरोध,अधिकारियों के प्रति लोगों में नाराजगी।मामला हरलाखी प्रखण्ड के कौआहा बरही गांव की है।सूख गया है इलाके का चापाकल,नल जल योजना से जलापूर्ति की मांग कर रहे हैं ग्रामीण।कई वार्डों में नलजल आपूर्ति चालू नही हुआ है। कौआहा बरही गांव में वार्ड नंम्बर 9, 10, 12 और 13 में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग खाना पकाने से लेकर नहाने धोने की भी हो गई है समस्या। लोगों का कहना है कि घरों में चापाकल सूख गए हैं। पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। नल योजना से भी पानी नहीं आ रहा है। खाना बनाने से लेकर नहाने की भी भारी समस्या हो गई है। पीने की पानी
17
Report
ATAlok Tripathi
Jul 22, 2025 17:56:47
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट राम अवतार प्रसाद की अदालत ने गन पॉइंट पर अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चंद्र केशव को 10 साल की कठोर कारावास के साथ 15 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है । इस बात की रविकान्त पाण्डेय विशेष लोक अभियोजन पाक्सो कोर्ट ने मंगलवार की शाम 4 बजे की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मामला थाना भड़कूड़ा कोतवाली का प्रकरण साल 2017 का है। जून 2017 को चन्द्र केशव और उसका जीजा बिक्रम दोनों मिलकर नाबालिग लड़की को गन पॉइंट पर लेकर पहले आजमगढ़ फिर दिल्ली भगा ले गए, और वहां
19
Report
AWAnkit Waiker
Jul 22, 2025 17:56:23
Madhya Pradesh:
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों को लेकर महिला कांग्रेस ने आज छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं.जैसे ही महिलाएं ज्ञापन देने पहुंचीं उन्हें कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ही रोकने की कोशिश की गई. लेकिन कुछ देर के इंतजार के बाद महिलाओं ने गेट को धक्का देकर भीतर प्रवेश किया और संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
16
Report
ATAlok Tripathi
Jul 22, 2025 17:54:55
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब जनता को अपनी समस्याएं बताने और समाधान पाने के लिए सिर्फ कार्यदिवसों तक सीमित नहीं रहना होगा, क्योंकि एसपी कार्यालय में अब राजपत्रित अवकाश और रविवार को भी जनसुनवाई की जाएगी। इस बात की पुष्टि एसपी ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे प्रेस नोट जारी कर की है। यह पहल खासतौर से उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो सप्ताह के अन्य दिनों में व्यस्तता या अन्य कारणों से अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा पाते थे।
20
Report
Advertisement
Back to top