Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

बनखेड़ी में अनंत श्री वेयरहाउस पर अमानक मूंग तुलाई की कार्रवाई!

AGAbhishek Gour
Jul 22, 2025 18:01:24
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- बनखेड़ी के पडरखा स्थित अनंत श्री वेयरहाउस में अमानक स्तर की मूंग तुलाई की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की ओर वेयरहाउस से अमानक स्तर की मूंग को पकड़कर आगामी आदेश तक वेयरहाउस को सील कर दिया। दरसल अनंत श्री वेयर हाउस में लगातार अमानक स्तर की मूंग तुलाई की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद प्रसाशन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सोमवार से जारी हुई कार्यवाही मंगलवार तक चली। मंगलवार को बनखेडी तहसीलदार अंजू लोधी,कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य,विपणन संघ गोदाम प्रभारी भरत सिंह निमोदा ने मौके पर पहुंचकर अमानक स्तर की मूंग के सेम्पल लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। वीओ01- विपणन संघ गोदाम प्रभारी भरत सिंह निमोदा ने बताया कि सोमवार को अनंत श्री वेयरहाउस मूंग खरीदी केंद्र में अमानक स्तर की मूंग पाई गई थी जिसकी जांच कार्रवाई आज पूरी हुई है। कार्रवाई में मूंग के सेम्पल सहित पंचनामा कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी। उनके निर्देश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बाइट- भरत सिंह निमोदा ( विपणन संघ गोदाम प्रभारी (
16
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Jul 23, 2025 04:08:11
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। आनन-फानन में अन्य जवानों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला जवानों की पहचान शिवानी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी और एक अन्य शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। सभी हाल ही में नियुक्त महिला बिहार पुलिस जवान हैं, जिनकी ट्रेनिंग मलयपुर पुलिस लाइन में चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान अचानक इन जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वे एक के बाद एक बेहोश हो गईं। चिकित्सक डॉ. घनश्याम सुमन ने जानकारी दी कि सभी महिला जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में निगरानी (वेट एंड वॉच) में रखा गया है। हालात बिगड़ने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौसम में उमस और थकावट को संभावित वजह माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
2
Report
ASAJEET SINGH
Jul 23, 2025 04:07:05
Jaunpur, Uttar Pradesh:
इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान, मेटा की सूचना पर समय रहते हुई कार्रवाई नोट इस वीडियो को ब्लर कर दे जौनपुर।थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद हड़कंप मच गया। मेटा (इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) द्वारा अलर्ट भेजे जाने पर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय और जौनपुर की सोशल मीडिया सेल ने त्वरित रूप से स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक और कांस्टेबल ने तत्काल युवक के घर पहुंचकर समय रहते उसकी जान बचा ली। पुलिस टीम द्वारा मौके पर युवक की काउंसलिंग की गई। पूछताछ में युवक ने प्रेम संबंधों में असफलता के चलते मानसिक तनाव में आकर ऐसा कदम उठाने की बात कबूल की। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आवश्यक समझाइश दी। परिजनों ने यूपी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। समय रहते हुई इस कार्रवाई से एक जान बचाई जा सकी और एक परिवार को बड़ा हादसा होने से टाल दिया गया। बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
Report
PKPravesh Kumar
Jul 23, 2025 04:06:55
Ayodhya, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अयोध्या। बैकुंठ धाम में खड़ी बस में लगी आग सीएफओ अयोध्या के मुताबिक शार्ट सर्किट से लगी आग। फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू। किसी भी तरह की नहीं हुई जनहानि, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के बैकुंठ धाम पर खड़ी थी बस।
1
Report
AMAbhishek Mathur
Jul 23, 2025 04:06:48
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के द्वारा दो दिन पूर्व पिलखुवा थाना क्षेत्र में रिलायंस रोड पर एक इंडस्ट्री के मैनेजर से करीब 9 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से लूट के 7 लाख 40 हजार रूपये तथा एक कार व अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के कारण उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गये दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ लूट, चोरी, डकैती व आर्म्स एक्ट के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार 21 जुलाई की दोपहर को हापुड़ के पिलखुवा में स्थित एक इंडस्ट्रीयल फैक्ट्री के मैनेजर उदयराम से उस वक्त 9 लाख रूपये की लूट हुई थी, जब वह डासना के पास ईस्टर्न पैरिफेरल पर बस से उतरकर पिलखुवा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक सफेद कार में सवार दो युवकों और एक महिला के द्वारा उदयराम को लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया गया और उसका 9 लाख रूपयों से भरा बैग छींनकर उसे चलती गाड़ी से उतार दिया गया. घटना की जानकारी जब मैनेजर उदयराम ने हापुड़ पुलिस को दी, तो पुलिस ने तत्काल लूट का मुकद्दमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी. पिलखुवा सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि रिलायंस रोड पर कुछ कार सवार बदमाश आ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उक्त कार में सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के लगी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम नईम पुत्र यामीन निवासी कुशलिया थाना मसूरी, गाजियाबाद और इंद्रजीत पुत्र रघुवर निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली व हाल निवासी मंसूरी, गाजियाबाद बताया. सीओ ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से इंडस्ट्री के मैनेजर से लूटे गये 7 लाख 40 हजार रूपये पुलिस को बरामद हुए हैं. एक ईटोस कार व तमंचे-कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये हैं. पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी, चोरी, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट आदि के कई मुकद्दमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गोली लगने की वजह से घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बाइट- अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा
1
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 23, 2025 04:06:40
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - सीएचसी पूंजपुर में रक्तदान शिविर एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूंजपुर में स्वास्थ्य विभाग व बल्ड बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएचसी के स्टाफ सहित 10 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया। वही आमजन को मानव जीवन बचाने के लिए समय समय पर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 23, 2025 04:06:32
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - धार्मिक सद्भावना बढ़ाने के लिए भाजपा निकालेगी शिव यात्रा एंकर इंट्रो - चौरासी(डूंगरपुर) - डूंगरपुर जिले में गुजराती पंचांग के अनुसार 24 जुलाई से सावन मास का आगाज होगा। इधर विधानसभा चौरासी क्षेत्र में धार्मिक सद्भावना बढ़ाने को लेकर भाजपा ने श्रावण मास में चार सोमवार को शिव यात्रा निकलने का निर्णय लिया है। पूर्व जिला महामंत्री दीन दयाल सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल ओर प्रदेश में सीएम भजनलाल शर्मा के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी का मुख्य मोमेंटो धार्मिक सद्भावना बढ़ाने को लेकर इस श्रावण मास में शिव यात्रा निकली जाएगी। श्रावण मास के चारों सोमवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के 63 मंदिरों में शिव यात्रा निकलेगी। जहां पर प्रत्येक शिव मंदिर में सामूहिक जलाभिषेक,पूजा अर्चना ओर 5- 5 पौधे भी लगाए जाएंगे।
0
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 23, 2025 04:05:59
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 23/7/2025 संभल । ख़ग्गू सराय में 46 साल बाद मिले कार्तिकेयस्वर महादेव मंदिर सहित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर ,भोलेश्वर महादेव मंदिर ,सूर्यकुण्ड मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ । ख़ग्गू सराय के प्राचीन कार्तिकेयस्वर महादेव मंदिर पर पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त । शिव मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही लगा है शिव भक्तों का तांता । कई दशक बाद संभल नजर आ रहा पूरी तरह शिवमय । शिवमंदिरो में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए मंदिरों इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात .. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने मंदिरों सहित संवेदन शील इलाकों के कावड़ मार्ग पर लगाए 1200 सी सी टी वी कैमरे । 2बाइट श्रद्धालु
4
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 23, 2025 04:05:21
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHNADRSHEKHAR SOLANKI/रतलाम सावन माह की शिवरात्रि… एक ऐसा पावन दिन, जब श्रद्धा और आस्था शिवमय हो जाती है। आज बुधवार, 23 जुलाई को देशभर में सावन शिवरात्रि श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जा रही है। सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, लेकिन सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है। कहते हैं, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से साधक को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। रतलाम में विरुपाक्ष महादेव मंदिर पर आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाएं, पुरुष, बच्चे—हर कोई भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है। भोर से ही शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, और धतूरा अर्पित किया जा रहा है। "ॐ नमः शिवाय" के जयघोषों से वातावरण गूंज रहा है। भक्तजन व्रत रखकर, मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने आराध्य भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं। सावन की इस पवित्र शिवरात्रि पर भगवान शिव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें… ऐसी मंगल कामना के साथ, हर-हर महादेव! WT_SHIVRATRI_POOJAN_R. MP4 रतलाम चंद्रशेर्खर सोलंकी 9039441511
3
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Jul 23, 2025 04:04:44
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका के बासुकीनाथधाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला लगा है। महीने भर चलने वाले  मेला में देश विदेश के श्रद्धालु देवघर के बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद दुमका के बासुकीनाथ धाम पहुंच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण करते हैं। जलार्पण के बाद श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पेड़ा सहित अन्य प्रसाद सामग्री खरीदते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सेहत के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग और माप तौल विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में  खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व टीम सिंह द्वार से लेकर नाग नाथ चौक तक विभिन्न प्रसाद सामग्री एवं  होटल में जांच की गई। टीम में माप तौल विभाग के लोग भी शामिल थे। एक दुकान में लगभग 40 किलोग्राम फंगस लगा हुआ खोवा जप्त किया गया।जो पेड़ा बनाने के लिए था जिसके बाद  दुकानदार पर ₹5000 का आर्थिक दंड भी लगाया गया। मेला क्षेत्र में कई ऐसे दुकानदार थे जो कम वजन दे रहे थे। वैसे दुकानदारों का इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जप्त करते हुई दंड लगाया गया।  खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई दुकानदार दूसरी बार अगर मिलावट करते या घटिया सामग्री बेचते पकड़े जाते है तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। BYTE:- अमित कुमार राम, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका।
3
Report
AKAshwani Kumar
Jul 23, 2025 04:04:36
Bhagalpur, Bihar:
एंकर- बक्सर से कहलगाँव गंगा एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर चुकी है। पिछले साल भी भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू गांव में गंगा के रौद्र रूप ने कई घरों को अपनी आगोश में समा लिया था। वहीं अब सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के चायचक गांव और थोड़ी दूरी पर कालीघाट में गंगा का तेज कटाव शुरू हो गया है। यहां पर देखते ही देखते 15 से 20 फीट तक जमीन गंगा में समा जा रहा है। कालीघाट समीप मन्दिर और विशाल पेड़ गंगा में समा गया। अब इसको लेकर ग्रामीण भयभीत है और लगातार महिला बच्चे सहित गांव के सभी लोग कटाव स्थल पर खड़े गंगा को निहारते रहते हैं। कटाव निरोधी काम भी यहां पर किया जा रहा है लेकिन वह नाकाफी है, करोड़ों की लागत से कटावरोधी कार्य किया गया है लेकिन गंगा के विकराल रूप के सामने सब बेकार हो चुका है। महिलाओं का कहना है कि कोई ध्यान नहीं दे रहा, सब कटते जा रहा है, हम लोग कहाँ जाएंगे कैसे रहेंगे, काम भी बहुत खराब हो रहा है, सारा गाँव डूब जाएगा। गंगा इस इस इलाके में अपना दायरा बढ़ाती जा रही है इसके पहले 2022 में इंग्लिश गांव में उसके बाद 2024 में उसके आगे मसाढू गांव में फिर अब उसके आगे ममलखा के चायचक और कालीघाट के समीप भीषण कटाव हो रहा है। Byte- संगीता देवी, ग्रामीण ( 1:02 sec वाली बाइट ) Byte- बेबी देवी, ग्रामीण ( 1:15 sec वाली बाइट ) Byte- उमेश मंडल, ग्रामीण
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Jul 23, 2025 04:03:53
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों में राहत पूर्वी दिल्ली के भीबकाई इलाको में हो रही है लगातार बारिश
2
Report
HKHARI KISHOR SAH
Jul 23, 2025 04:03:45
Delhi, Delhi:
Anchor : राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया है वही मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज सुबह से ही दिल्ली के तुगलकाबाद में झमाझम बारिश हो रही है जहां इस बारिश से मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं सरको पर जल भराव की स्थिति भी देखी जा रही है. Walkthrough
1
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 23, 2025 04:03:34
Delhi, Delhi:
दिल्ली सागरपुर में तेज बारिश महाशिवरात्रि पर ऊपर से इंद्र देवता भी जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं लोकेशन.... सागरपुर एंकर...देश भर मे महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों की लाइन मंदिरों में लग रही है और वही इंद्र देवता भी काफी खुश है महाशिवरात्रि के अवसर पर और झमाझम बारिश हो रही है साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सागरपुर इलाके की बात करें तो यहां पर बारिश खूब हो रही है और लोग काफी खुश है कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर इंद्र देवता बरस रहे हैं पिटुसी... शरद भारद्वाज
4
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 23, 2025 04:03:13
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में गंगा का रौद्र रूप लगातार देखने को मिल रहा है।गंगा का पानी आने के बाद बाढ़ का खतरा लोगों के बीच उत्पन्न हो गया है। गंगा का पानी अब गांव इलाके में प्रवेश करने लगा है। इससे लोग आप काफी ज्यादा भयभीत होने लगे हैं। आपको बताते चले कि तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरौनी दो पंचायत के वार्ड संख्या दस में गंगा की तेज धार से गंगा नदी में कटाव तेज से शुरू हो गया है । यहां पर कटाव पिछले चार दिनों से चल रहा था। लेकिन बीती रात से अचानक कटाव तेज हो गया। देखते ही देखते दस बीघा जमीन गंगा की गोद में समा गई है। कटाव का रूप भयानक है और रफ्तार बहुत ही तेज है। कटाव स्थल से मात्र बीस मीटर की दूरी पर घनी आबादी बसी हुई है। वही बरौनी दो पंचायत के पांच वार्ड का मुख्य सड़क भी कटाव स्थल से बीस मीटर की दूरी पर है । अगर अभिलंब कटावरोधी कार्य तुरंत नहीं शुरू किया गया तो बहुत बड़ा हादसा यहां हो सकता है । बरौनी दो पंचायत के वार्ड 8, 9, 10 ,11 ,12 ,13 और 14 का मुख्य सड़क है। पांचो वार्ड में कुल तीस हजार की आबादी है अगर मुख्य सड़क गंगा की तेज धार से कटी तो इस क्षेत्र के लोगों का जीवन कष्ट मय हो जाएगा। बरौनी दो पंचायत के मुखिया मौसम कुमारी और बरौनी ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष देवराज सिंह ने कहा यहां पर गंगा की तेज धार से कटाव का रूप विकराल है। यहां के स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं। कब क्या होगा कहना मुश्किल है। बस मात्र बीस मीटर की दूरी पर घनी आबादी और पांच वार्ड को जोड़ने वाला मुख्य सड़क है । मुख्य सड़क के बगल में पैक्स गोदाम भी है। सुबह से सभी पदाधिकारी को फोन करके तेज कटाव होने की सूचना दिए हैं । कटाव स्थल पर अंचल अधिकारी रविशंकर कुमार निरीक्षण कर के सिर्फ आश्वासन देकर चले गए । लेकिन काटावरोधी कार्य देर शाम तक शुरू नहीं हुआ।कटाव होने की सूचना जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार को भी फोन के माध्यम से दिया गया है। वह भी कटाव स्थल पर आकर देखने के बाद उन्होंने कहा काटावरोधी कार्य शुरू करने की अनुमति वरीय पदाधिकारी से मांगा गया है। ऊपर से दिशा निर्देश मिलने के बाद यहां पर कटावरोधी कार्य शुरू किया जाएगा। गंगा नदी में तेज कटाव होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कटाव स्थल पर उपस्थित ग्रामीण ने कहा हम लोगों का घर गंगा नदी में समाने को है । हम लोग मरने की कगार पर हैं और ऊपर के पदाधिकारी कटावरोधी कार्य के मिलने आदेश का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा यह संवेदनशील मामला है। अगर कटाव स्थल पर कुछ भी बड़ी घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी पदाधिकारी की होगी। पिछले वर्ष भी यहां पर हुआ था तेज कटाव और कटाव इतना तेज था कि वहां पर देखने के लिए गया बरौनी दो पंचायत के सरपंच सचिव सरिता देवी का पुत्र गंगा की तेज धार में बह गया। अगर कटाव स्थल पर अभिलंब कटावरोधी कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो यहां पर बड़ी घटना हो सकती है। बाइट ग्रामीण बाइट ग्रामीण बाइट ग्रामीण बाइट ग्रामीण बाइट ग्रामीण
2
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 23, 2025 04:01:56
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - आरयूआईडीपी का वृक्षारोपण, लगाए 750 पौधे एंकर इंट्रो - राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की ओर से दो नदी स्थित निर्माणाधीन सीवरेज शोधन संयत्र परिसर में दो पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान परियोजना की ओर से विभिन्न प्रजाति सीताफल आवला, पीपल, अमरूद, सागवान, गोदी इत्यादि के 750 पौधे लगाये गये। आरयूआईडीपी की ओर से समय समय पर सामाजिक सरोकार व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयेजन किया जाता हैं। इसी कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण महाअभियान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
7
Report
Advertisement
Back to top