Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

ब्रेकिंग: गुलाबी बाग पुलिस 24 घंटे में चोरी सुलझाकर तकला गिरफ्तार

NANasim Ahmad
Sept 16, 2025 02:47:21
Delhi, Delhi
ब्रेकिंग न्यूज़ गुलाबी बाग थाना क्षेत्र के अंधा मुगल पुलिस पोस्ट की टीम ने 24 घंटे के भीतर घर में हुई चोरी का मामला सुलझाया। पुलिस ने कुख्यात चोर संतोष उर्फ ‘तकला’ को तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन (मोटोरोला G-045 और टेक्नो स्पार्क) बरामद किए गए। संतोष उर्फ तकला बिहार के मधुबनी जिले के जय नगर का निवासी है, जो दिल्ली आकर चोरी की वारदातें करता और फरार हो जाता था। आरोपी पहले भी 5 चोरी व वाहन चोरी के मामलों में शामिल पाया गया है और नशे का आदी है। दिल्ली पुलिस की सक्रियता से वारदात के 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार कर केस सुलझा लिया गया।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 16, 2025 05:46:27
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर: औरैया जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा जारी है,ताजा मामला है,बिधूना कोतवाली क्षेत्र के डहरियापुर इलाके का जहां बिधूना कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम से मुठभेड़ में 50 हजार के इनामिया बदमाश के दाए पैर में गोली लगने से घायल हो गया।बदमाश गौतस्करी का आरोपी है।फिलहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।घटना के संबंध में बता दें कि 16 सितम्बर को 2 बजे बिधूना कोतवाली पुलिस ने वांछित बदमाश धर्मेंद्र यादव को फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया गया था।पुलिस की पूछताछ में आरोपी बदमाश धर्मेंद्र ने बताया कि गौतस्करी की घटना में प्रयुक्त कंटेनर के कागजात और कुछ रुपया डहरियापुर गांव के पास सुनसान इलाके में छिपा रखा है।पुलिस धर्मेंद्र को लेकर उस स्थान पर पहुंची जहां उसकी निशानदेही पर यह सब माल बरामद कर लिया।इसके बाद धर्मेंद्र ने पेशाब करने का बहाना बनाया जिस पर पुलिस ने उसे अनुमति दे दी तभी दूसरी झाड़ी में छिपा कर रखे तमंचे को निकाल पर पुलिस टीम कर फायर कर दिया।पुलिस ने जान बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की जिससे धर्मेंद्र के दाए पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।घायल बंदमाश को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने उसकी स्थित सामान्य बताई है।आरोपी बदमाश के ऊपर 50 हजार का ईनाम पहले से है पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है। बाइट: अभिजीत आर शंकर एसपी औरैया
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 16, 2025 05:46:16
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी में गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा में एक विवाहित युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में परिजन फांसी के फंदे से उतार कर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने चेकअप करने के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि ग्राम अक्सेव की रहने वाली रागिनी की शादी करीब चार महीने पहले कृष्णकांत से हुई थी। पति कृष्णकांत संविदा पर विद्युत विभाग ओरछा में तैनात है। और वह ड्यूटी पर था तभी पत्नी ने यह कदम उठाया और साड़ी का फंदा बनाकर कुंड से लटक कर सुसाइड कर लिया। जब घर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने रागिनी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने आनन फानन में उसे उतारा और स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सक ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी गरौठा आसमा बकार मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।    बाइट- डॉ देवेंद्र बरया..... चिकित्सक
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 16, 2025 05:45:39
Agra, Uttar Pradesh:रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश करते हुए दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। यह घटना थाना मलपुरा इलाके की है। घटना 18 फरवरी 2024 की है, जब युवक राकेश को रिश्ते के फूफा ने विश्वास में लेकर अपनी दुकान पर बुलाया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने राकेश के शव को ड्रम में भरकर लोडर से सुनसान इलाके में ले गया और पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।अब पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी देवी राम पुत्र शंकर सिंह बघेल निवासी कुबूलपुर थाना मलपुरा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक सह अभियुक्त नित्य किशोर जो देवी राम का भतीजा है, अभी भी फरार है। ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक युवक राकेश का आरोपी देवी सिंह की नाबालिग बेटी से संपर्क था। गिरफ्तार आरोपी ने मृतक युवक पर आरोप लगाया है कि राकेश ने नहाते समय उसकी नाबालिक बेटी की फोटो खींच ली थी और बाद में इन तस्वीरों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। यह बात जब युवती के पिता को पता चली तो उसने राकेश को रास्ते से हटाने की ठान ली। बुलाने से लेकर हत्या और सबूत मिटाने तक 18 फरवरी 2024 की रात आरोपी देवी राम ने अपने रिश्ते के साले के लड़के राकेश पुत्र लाल सिंह को विश्वास में लेकर अपनी मिठाई की दुकान पर बुलाया। देवी राम की मिठाई की दुकान आगरा ग्वालियर हाईवे के किनारे ककुआ से कुबूलपुर जाने वाली सड़क पर है। देवी राम के बुलाने पर राकेश उसके पास दुकान पर पहुंच गया। दुकान पर आने के बाद आरोपी ने पीछे से मफलर और लोहे का तार डालकर राकेश का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद देवी राम ने अपने भतीजे नित्य किशोर को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। नित्य किशोर के साथ देवी राम लोडर से ड्रम को खारी नदी के पास सुनसान इलाके में ले गया। सुनसान इलाके में पहुंचकर ड्रम को दोनों ने लोडर से नीचे उतारा और पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पहचान से बचने के लिए मिटाए सबूत आरोपी ने न सिर्फ राकेश की हत्या की बल्कि सबूत को जलाकर अथवा फेंक कर मिटाने की कोशिश भी की। मृतक का मोबाइल फोन, मफलर और तार खारी नदी में फेंक दिए, जबकि उसकी बाइक हाईवे किनारे छोड़ दी गई। आरोपी खुद अपनी मिठाई की दुकान बंद करके दिल्ली चला गया और वहां नौकरी करने लगा। 20 फरवरी 2024 को थाना सैंया पुलिस को जब अधजला शव मिला। लेकिन इससे पहले पुलिस को राकेश की गुमशुदगी की तहरीर मिल चुकी थी। शव की हल्की-फुल्की शिनाख्त को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया लेकिन परिजन शव को देखकर पहचान नहीं कर पाए। बाद में डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया। मृतक का डीएनए जांच में अपनी मां से मिल गया। मां से डीएनए मिलने के आधार पर मृतक की तकनीकी शिनाख्त की गई। पुलिस की तगड़ी पड़ताल मामले की गंभीरता को देखते हुए मलपुरा थाने की पुलिस टीम, सर्विलांस सेल और एसओजी को लगाया गया। लगातार निगरानी और तकनीकी जांच के आधार पर 15 सितंबर 2025 को आरोपी को जगदीशपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। हत्यारोपी का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवीराम पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम कबूलपुर थाना मलपुरा, आगरा के रूप में हुई है। उसका साथी और घटना में सहअभियुक्त नित्य किशोर अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम को सफलता इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में थाना मलपुरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने अहम भूमिका निभाई। बाइट: लाल सिंह, मृतक राकेश का पिता, आगरा
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 16, 2025 05:45:21
Ganderbal, :In view of frequent disruptions on the Jammu–Srinagar National Highway (NH-44) due to inclement weather, Chief Secretary, Atal Dulloo, convened a high-level meeting to review restoration measures, assess supply chain management, and ensure seamless movement of essential commodities across Jammu and Kashmir. The meeting was attended by Principal Secretary, Home; Principal Secretary, Public Works Department (PWD); Commissioner Secretary, Food, Civil Supplies & Consumer Affairs (FCS&CA); Divisional Commissioner, Jammu/Kashmir; IG, Traffic; Director, FCS&CA Kashmir; Deputy Commissioner, Udhampur/Doda; and representatives from the National Highways Authority of India (NHAI). The Chief Secretary sought a detailed appraisal from the Divisional Commissioner, Jammu regarding the present status of NH-44. He was informed about the partial restoration of traffic on a single-lane stretch that had been severely damaged by flash floods, as well as diversion of vehicular movement through Mughal Road. The Chief Secretary also took note of the number of vehicles crossing daily and emphasized the need to expedite restoration works so that traffic flows smoothly on both lanes in the shortest possible timeframe. He directed that the restoration process be closely monitored at the divisional and district levels, with daily reports to be submitted on both traffic movement and progress of repair works. Acknowledging the critical importance of NH-44 as the lifeline of J&K, the Chief Secretary stressed the need to prioritize movement of trucks carrying essential commodities. He instructed that fruit-laden trucks from the Valley, vehicles carrying perishable food items from Jammu, and petroleum and LPG tankers be given precedence to prevent any shortage of supplies. Taking stock of the availability of fuel and foodgrains in the valley, the Chief Secretary was assured by the Commissioner Secretary, FCS&CA that the stock position was comfortable and sufficient. It was further informed that additional supplies of petroleum products and essential foodgrains have started reaching the valley since the partial reopening of the highway. The Chief Secretary also reviewed the arrangements for transportation of apple produce through parcel trains from the Valley to markets outside J&K. He instructed the Divisional Commissioner, Kashmir to ensure that produce from all apple-growing areas is ferried smoothly through this rail link. He further directed that fruit growers and traders be provided full assistance so that they can transport their produce without any hindrance, thereby safeguarding their economic interests during this harvesting season. Reiterating the urgency of fully restoring NH-44, the Chief Secretary impressed upon the NHAI to mobilize all available resources and ensure completion of repair and restoration works within the shortest possible time. He emphasized that meticulous use of every working hour was essential, given the highway’s critical role as the primary connectivity corridor linking Kashmir with the rest of the country. The Chief Secretary also called upon the concerned Deputy Commissioners to personally oversee restoration activities in their respective jurisdictions and maintain constant communication with traffic authorities and divisional administrations to ensure coordinated efforts on the ground. While acknowledging the role of alternate routes such as Mughal Road in mitigating disruptions, Dulloo underscored that the complete and swift restoration of NH-44 remains our foremost priority.
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 05:40:33
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 16, 2025 05:39:23
Rudraprayag, Uttarakhand:देर रात से हो रही है मूसलाधार बारिश। रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड़ राजमार्ग 109 बांसबाड़ा में बाधित चल रहा हैं दोनों ओर बाहनों की लम्बी कतार। केदारनाथ के साथ स्थानीय लोग आने जाने वाले यात्रि फसें हुए हैं इस स्थान पर । हरेन्द्र नेगी स्लग-राजमार्ग बाधित बांसबाडा एंकर- जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां केदारनाथ की यात्रा सुचारू हें तो वही बारिश के चलते बांसबाड़ा में पहाड़ी दरक रही है जिससे केदारनाथ से आने जाने वाले स्थानीय लेगों के साथ तीर्थ यात्रि इस स्थान पर फसें हुए है। पहाड़ो पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां कल देर रात आकशीय विजली कडकडा रही थी तो वहीं मूसलाधार बारिश भी हो रही थी। जिससे लोग सहमें हुए थे। इस बार मौसम ने जिस प्रकार से करवट बदली हुई हैं उससे हर कोई व्यक्ति सदमें हैं और पूछा रहा हैं ऐसा क्या हो रहा है।
1
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 16, 2025 05:39:11
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 16-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या,नाराज लोगों ने किया पथराव में SP घायल। एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में बवाल, आगजनी और जाम की स्थिति बन गई। घटना में SP नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए। सोमवार देर रात करीब साढ़े 12:30am बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर पिपराइच के गांव महुआ छापर पहुंचे। और चोरी से मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे आवाज सुन कर गांव वालों ने शोर मचाया। और इसी दौरान 19 साल का दीपक गुप्ता पुत्र दुर्गेश गुप्ता ग्राम महुआ छापर भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी सिर कूचकर हत्या कर दी। और युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया । वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया वहीं पशु तस्कर दूसरे वाहन से भाग फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन बीच बचाव के दौरान SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस तस्करों की तलाश और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। अभी भी सड़क पर ग्रामीणों ने चक्का जाम लगाया हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव भी किया है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 16, 2025 05:38:59
Almora, Uttarakhand:Devendra Singh Almora Anchor - अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब की बदहाली से नाराज व्यापारियों ने देर शाम मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। नंदा देवी मंदिर से शुरू हुआ जुलूस लाला बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार होते हुए कैंट तक पहुंचा। इसमें व्यापारी, ट्रांसपोर्टर और स्थानीय लोग शामिल रहे। व्यापारियों ने कहा कि एक साल से एनएच की पहाड़ी दरक रही है। रात में आवाजाही बंद है, जबकि कभी भी छोटी मोटी हलचल पर यहां पर मलबा गिरने से मार्ग बंद हो जा रहा है. जिससे व्यापारियों व आम लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। साथ ही पर्यटन व्यवसाय भी चौपट हो गया है । मालवाहक वाहनों के फेरे बढ़ने से जरूरी सामानों के दाम भी बढ़ गए हैं। व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से जल्द समाधान और भारी वाहनों की आवाजाही बहाल करने की मांग की। कहा कि इस विषय पर जल्द बैठक कर अगली रणनीति तय की जाएगी। बाइट - हरीश रूवाली, पर्यटन व्यवसायी
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 16, 2025 05:38:44
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड के पास चलती कार में अचानक आग लग गई, गनीमत रही कि कार सवार दम्पति समय रहते कार से निकल कर सुरक्षित हो गई। और दमकल विभाग को फोन पर घटना की सूचना दी, दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई।   वी/ओ.1- कैलाश प्रजापति पत्नी के साथ कार से डॉक्टर को दिखाने आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही मेला ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी कार में से धुआं निकलने के बाद दम्पति तुरंत कार से उतर कर अपनी जान बचाई, फिर देखते-देखते कार के अगले हिस्से में से आग की लपटें निकलने लगी। कार में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया, कार में आग लगने से काफी समय तक कस्बे में हड़कम्प की स्थिति बनी रही और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगने की घटना हुई है।
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Sept 16, 2025 05:38:30
Jalabaria, West Bengal:নারীর ধাক্কায় বাইক চালকের মৃত্যু নকিব উদ্দিন গাজী 160925ZG_DH_ACCIDENT দক্ষিণ ২৪ পরগনার ফলতা থানার মল্লিকপুর এলাকায় ভয়াবহ সড়ক দুর্ঘটনা। বালি বজায় লরির ধাক্কায় মৃত্যু হয় আতাবুর শেখ (২৪)-এর নামে এক যুবককে, আশঙ্কাজনক অবস্থায় হাসপাতালে চিকিৎসাধীন তার ভাই শাহজাদা শেখ। পুলিশ সূত্রে জানা যায়, রামনগর থানার নুরপুরের দেওয়ানতলার বাসিন্দা দুই ভাই আতাবুর ও শাহজাদা জুট মিলে কাজ করতেন। প্রতিদিনের মতোই তারা বাইকে চেপে বজবজের জুট মিলের উদ্দেশ্যে রওনা দিয়েছিলেন। ফলতা থানার মল্লিকপুর মোড়ে নিয়ন্ত্রণ হারিয়ে একটি লরি তাদের ধাক্কা মারে। স্থানীয়রা দ্রুত আহত দুই ভাইকে উদ্ধার করে ডায়মন্ড হারবার গভঃ মেডিকেল কলেজ হাসপাতালে নিয়ে যান। সেখানে চিকিৎসক আতাবুরকে মৃত ঘোষণা করেন এবং গুরুতর আহত শাহজাদা আশঙ্কাজনক অবস্থায় চিকিৎসাধীন বলে জানা যায় পুলিশ সূত্র।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top