
Raebareli - जिला अस्पताल के गार्ड पर अभद्रता का आरोप, पीड़ित ने की शिकायत
जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्ड पर पीड़ित उदय पटेल करने का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है. बताया है कि वह अपनी मां का खाना लेकर गया था, लेकिन उसके साथ अभद्रता की गई है।
Raebareli - प्रेमिका की विदाई के बाद युवक का शव पेड़ से लटका मिला
रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाई के पुरवा गांव में बुधवार को एक 18 वर्षीय युवक धर्मेंद्र का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है ,सूत्रों से पता चला है की प्रेमिका की विदाई के बाद प्रेमी की हत्या की गई है. फिलहाल थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Raebareli - ट्रक चालक ने अधिवक्ता पर धारदार हथियार से किया हमला
रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिक मऊ में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक चालक ने अंदर से तलवार निकाल कर अधिवक्ता पर हमला बोल दिया. घटना से मचे हड़कंप के बाद भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Raebareli - पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
पति की हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को शिवगढ़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने घटना का खुलासा कर जानकारी दी है।