Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Asian Games 2026: Core Group के लिए सिर्फ 3 फेंसर चुने गए!
WMWaqar Manzoor
Sept 16, 2025 05:45:33
Ganderbal,
Out of 13 fencers from Jammu and Kashmir who participated in the Core Group Selection trials for the Asian Games 2026, only three have secured their place in the initial core group. The successful fencers are Shreya Gupta, Vishal Thapar and Ajay Kumar. The trials were held at SAI NCOE Patiala (Epee), Army Sports Institute Pune (Sabre) and SAI NCOE Aurangabad (Foil), featuring top athletes from across India. Shreya Gupta displayed remarkable resilience, securing 5th place in Women’s Sabre despite sustaining an injury during pool matches. Vishal Thapar earned 2nd place in Men’s Sabre, while Ajay Kumar claimed the 11th spot in Men’s Epee. Only the top 12 fencers from each category advance to the initial core group. Final selections will be made after the upcoming Senior National Fencing Championship.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Sept 16, 2025 07:30:22
DMC, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की प्रैस वार्ता केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी कम करने को लेकर कर रहे चर्चा कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी को लेकर एक ऐतिहासिक सुधार किया है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को इस सुधार की घोषणा की थी और केवल 20 दिनों के भीतर इस घोषणा को पूरा कर दिया गया। इसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को बेहकर करना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। यह न तो चुनाव को देखते हुए किया गया व ही अमेरिकी टैरिफ के जवाब में किया है। बल्की यह देश के नागरिकों को सुविधा देने के लिए किया गया है। पूर्व की कांग्रेस की सरकार जीएसटी को लागू नहीं कर पाई। कांग्रेस ने कई अलग अलग तरह के टैक्स लगा रखे थे। जिससे आम लोगों, व्यापारियों आदि को नुक्सान होता था। विपक्ष के नेता 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब का विरोध कर रहे हैं। वो बताएं कि क्या तंबाकू जैसे उत्पादों पर भी 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाए।‌ इस साल बजट में 7 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुफ्त किया गया है। जीएसटी सुधार से मंहगाई में बड़ी कमी आई है। लोगों का जीवन सुगम हुआ है। खासतौर पर खाद्य पदार्थों में खर्चे में राहत मिलेगी। किसानों को भी इससे फायदा होगा। बीमा सेक्टर की तरफ से भी लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस सुधार से अकेले हरियाणा के लोगों को प्रति वर्ष 4000 करोड़ रुपए की बचत और लाभ होगा ‌। एक ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने ट्रैक्टर और कारों पर अभी से छूट देनी शुरू कर दी है। जबकि यह सुधार 25 सितंबर से शुरू होंगे। जीएसटी 2018 में हुआ। हर चीज के सही और ग़लत प्रभाव सामने आने में समय लगता है। जब तक सारी स्थिति समझ पाते तब तक कोविड आ गया। फिर हमें कोविड से निकलने समय लग गया। अब हमने यह सुधार कर किए। कांग्रेस के वोट चोरी अभियान को लेकर कहा कि महात्मा गांधी विचार धारा पर देश चलता है। सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। अगर उनको रैली करनी है लोगों के बीच जाना है। वो जा सकते हैं यह प्रजातंत्र है। लेकिन लोगों को उनकी बात पर कितना विश्वास होगा यह लोग तय करेंगे। मुख्यमंत्री पर विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा कि जब उनकी सरकार थी। तब उन्होंने किसी का सम्मान नहीं किया। विधायकों और मंत्रियों का सम्मान नहीं किया। अब वो कहते हैं कि वो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री नहीं मानते, तो मत मानों।  इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।  मुख्यमंत्री नायब सैनी 48 विधायकों के साथ जीत कर आएं हैं।  उनके खुद कए परिवार को हाल भी सबको पता है।  लोग आंकलन करके वोट देते हैं। लोगों के आंकलन में कहीं नहीं ठहरते। फिर ये ईवीएम पर आरोप लगाते हैं।  विपक्ष पर भी लोगों की नजर रहती है। कि विपक्ष के नेता क्या बयान दे रहे। कौन से मुद्दे उठा रहे हैं।‌ हम हर जरुरतमंद महिला के हाथ में पैसा पहुंचाएंगे। हम 1 लाख से लेकर भविष्य में 3 लाख प्रति वर्ष की आय तक के  हाल ही में अति वर्षा हुई। हरियाणा समेत कई राज्यों में इसका प्रभाव पड़ा है।  लेकिन हरियाणा सरकार ने पहले से तैयारी की थी। जिससे नुक्सान में कमी आई। पंजाब के लोग तो तह रहे हैं कि हमें हरियाणा में मिला लो।  हरियाणा में जो भी नुकसान हुआ है उनका सरकार की और से मुआवजा दिया जाएगा।  सुरजेवाला जहां खड़े होकर सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं वहीं धनौदा इलाके में सरकार ने पानी निकालने के लिए 90 पंप लगा रखे थे।‌
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 16, 2025 07:30:15
Durg, Chhattisgarh:एंकर- रिसाली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में लगे विद्युत खंभों और ट्रांसफार्मरों पर प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है इस संबंध में नगर निगम की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (सीएसईबी) को पत्र भेजा गया है सीएसईबी को हर साल 8 से 10 लाख रुपए तक का भुगतान करना होगा इस फैसले के बाद रिसाली नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम बन गया है जिसने बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों पर टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. वी/ओ- रिसाली नगर निगम कमिश्नर मोनिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हुई एमआईसी की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था बैठक में तय किया गया कि सीएसईबी द्वारा निगम क्षेत्र में लगाए गए सभी खंभे और ट्रांसफार्मर अब निगम की सीमा में आने वाली संपत्ति माने जाएंगे इस पर प्रॉपर्टी टैक्स वसूली की जाएगी इसके लिए निगम ने औपचारिक रूप से पत्र जारी कर सीएसईबी को बिल भी भेज दिया है इस बिल की राशि सालाना 8 से 10 लाख रुपए तय की गई है निगम प्रशासन का कहना है कि शहर के विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत तलाशना जरूरी है इसी क्रम में विद्युत विभाग से टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया है नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह राशि नियमित रूप से जमा की जाएगी सीएसईबी को हर साल निगम को प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में भुगतान करना होगा इस कदम से निगम की आय बढ़ेगी और नागरिक सुविधाओं में और सुधार किया जा सकेगा इस फैसले के बाद रिसाली नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम बन गया है जिसने बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों पर टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. बाईट-मोनिका वर्मा,आयुक्त रिसाली नगर निगम
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 07:26:34
Patna, Bihar:

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की. तेजस्वी ने कहा, "आज से हम लोग 'बिहार अधिकार यात्रा'  के लिए निकल रहे हैं और बाकि के जिले जो छूट गए थे उन्हें हम कवर कर रहे हैं. नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, आज बिहार में कारखानें और उद्योग लगें इस संकल्प के साथ हम इस यात्रा के लिए निकल रहे हैं. जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा और उसके बाद नालंदा जिले में आज का कार्यक्रम है. बहुत लोगों की अपेक्षा थी कि जो बाकि के जिले रह गए हैं वहां पर भी हम संपर्क यात्रा करें" 

4
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 16, 2025 07:24:51
Lakhimpur, Uttar Pradesh:Name_Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना इलाके प्रेमनगर गांव में महिला की हत्या से उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला अपने ही पड़ोस में रहने वाली दूसरी महिला की हत्या कर शव गन्ने के खेत मे फेंक दिया। महिला हत्या करने के बाद थाने पहुँच गई। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि हत्या करने वाली महिला को शक था कि पड़ोस में रहने वाली इस महिला के साथ उसके पति के संबंध है इसी के चलते हैं महिला ने पड़ोस में रहने वाली महिला को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिस आगे मामले की जाँच में जुट गई है।
3
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 16, 2025 07:24:31
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 16, 2025 07:24:10
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकल गए हैं , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी वर्ष में बिहार अधिकार यात्रा पर निकल गए हैं, तेजस्वी यादव चुनावी रथ में यात्रा करने के लिए निकले हैं। तेजस्वी यादव सबसे पहले जहानाबाद जाएंगे जहानाबाद में वहां कार्यकर्ताओं से मिलेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव को तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे और कार्यकर्ताओं को निर्देश देंगे नेता प्रतिपक्ष यादव जहानाबाद के बाद नालंदा जाएंगे वहां भी वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे वहां भी महिलाओं से मिलेंगे और मां बहन सम्मान योजना को लेकर महिलाओं से फीडबैक लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में कि देश में घुसपैठियों को विपक्ष ने संरक्षण दिया है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन है घुसपैठिया यह मुझे भी बताएं बीजेपी को जहां चुनाव दिखता है वहां पर घुसपैठियों दिखता है देश में और बिहार में एनडीए की सरकार है तो क्यों नहीं बाहर किया घुसपैठियों को जनता को असल मुद्दों से भटकाने का काम हो रहा है ,,,,, बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर कहा पत्रकार की पिटाई की गई मां बहन की गाली दी इस मामले में fir करने के लिए मुझे जाना पड़ा है नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है उन्हें कुछ पता भी नहीं है,,,, मुझ पर fir हुआ है दरभंगा में तो मैं कहां भाग रहा हूं आइए मुझे ले जाइए, इतने दिनों बाद fir हुआ है , मंत्री जीवेश मिश्रा के मामले पर ध्यान भटकने के लिए यह काम किया गया है ,दरभंगा में वहीं पर मैं पत्रकार के लिए लड़ रहा हूं इसलिए मुझ पर fir हो रहा है यह तानाशाही नहीं तो और क्या है मैं पत्रकार के लिए आवाज उठाया है मेरे लिए आवाज आप उठाइए उसी थाने में fir हुआ है जहां पर मैं पत्रकार के लिए लरने का विरोध किया था एनडीए का इस बार बिहार में चलना मुश्किल हो जाएगा जनता खातिर कर भगाएगी। बाइट: तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 16, 2025 07:24:01
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra --- बोकारो में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया बोकारो-रांची नेशनल हाईवे। बोकारो के जारीडीह थाना क्षेत्र का है मामला। बताते चले कि बोकारो ज़िले के जरीडीह थाना अंतर्गत बहादुरपुर के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार सब्जी लदे वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कमलापुर निवासी चंदन कुमार और उनके छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार चंदन कुमार अपने बेटे और पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बोकारो-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना है कि मृतकों के परिजनों को वाहन इंश्योरेंस के साथ-साथ सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा मिलना चाहिए। मौके पर जरीडीह अंचलाधिकारी ऋतुराज और पुलिस बल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक बोकारो-रांची हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। बाइट -- प्रणव ऋतुराज, अंचल अधिकारी, जरीडीह ब्लॉक। (पुलिस के साथ खड़ा) बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 16, 2025 07:23:41
Jaipur, Rajasthan:सेवा पखवाड़ा कल से, प्रदर्शनी में साकार करेंगे पीएम मोदी की जीवनी, सेवा कार्यों से जनता से बढ़ाएंगे जुड़ाव नोट - विजुअल और बाइट जयपुर vishnu प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी 17 सितम्बर से गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है। इस दौरान बीजेपी सेवा कार्यों, खेलकूद, रक्तदान-स्वास्थ्य शिविर, मैराथन तथा केंद्र राज्यों की योजनाओं के आधार पर जन भावना को पार्टी से जोड़ेगी। प्रदर्शनियों के माध्यम से पीएम मोदी की जीवन वृत लोगों को बताया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री और विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्म दिवस है। बीजेपी पीएम मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है। पीएम मोदी के जन्म दिन अर्थात कल से गांधी और शास्त्री जयंती तक यह सेवा पखवाड़ा चलेगा। इस पखवाड़े में सेवा के विविध कार्यक्रमों के साथ ही सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य किए जाएंगे। इससे पहले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन हो, इसके लिए राजस्थान बीजेपी की ओर से प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के बाद जिलों में कार्यशालाएं आयोजित की गई। कार्यशालाओं में जनप्रतिनिधियों, नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बताया कि पखवाड़ा के दौरान कौन कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाने। इन कार्यक्रमों के जरिए अधिक से अधिक जन भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया गया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को पीछे रहकर आमजन को आगे रखना है। प्रत्येक कार्यक्रम से आम जन को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यह प्रयास किया जाएगा कि इस दौरान किसी प्रकार की राजनीति नहीं दिखे। बीजेपी नेता चाहते हैं कि यह पखवाड़ा जनता को समर्पित होना चाहिए। लोगों को समझाना होगा कि पीएम मोदी ने सेवा कार्यों में राजनीति नहीं की बल्कि राष्ट्रधर्म के लिए जनता के हित में काम किया। इसके लिए अधिक से अधिक स्थानों पर पीएम मोदी के जीवन को साकार करती हुई प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का भी कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने जनता की भलाई के लिए इतने काम किए हैं जिनकी गिनती भी नहीं है। कार्यकर्ताओं को लोगों तक इन कार्यों को लेकर जाना है। हर सेक्टर में सरकार लोगों की भलाई के लिए योजनाएं लेकर आई है। चार महापुरुषों की जयंती .... सेवा पखवाड़े के दौरान पीएम मोदी के साथ ही तीन महापुरुषों के जन्म दिवस पर भी आ रहे हैं। इन दिनों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सबसे पहले 17 सितम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी, 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा दो अक्टूबर को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आएगी। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ ही शास्त्री जयंती प्रमुख रूप से मनाने के लिए कहा गया है। शास्त्री की फोटो लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो अक्टूबर को गांधी के साथ शास्त्री ..... बीजेपी नेतृत्व ने कहा कि इस बाद 2 अक्टूबर को गांधीजी के साथ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी पूरे उल्लास और धूमधाम से मनाई जाए। अधिकतर जगह शास्त्री की मूर्तियां नहीं लगाई गई। ऐसे में बूथ स्तर पर शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाए। संगोष्ठियां आयोजित कर शास्त्री की जीवनी बताई जाए। सेवा पखवाड़े में ये होंगे कार्यक्रम 17 सितम्बर - रक्तदान शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा 17 से 24 सितम्बर तक - जन सहभागिता के लिए स्वास्थ्य शिविर , सामुदायिक केंद्रों पर पीएम मोदी का लाइव 17 सितम्बर से दो अक्टूबर - प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी -रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे 19-20 सितम्बर - नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियां, विकसित भारत पर प्रबुद्ध संवाद, पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर पुस्तकों का वितरण 21 सितम्बर को - युवा मोर्चा की ओर से नमो मैराथन होगी, प्रदेश में पांच बड़े शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अलवर में बड़े स्तर पर मैराथन 25 सितम्बर - पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि वृक्षा रोपण एक पेड़ मां के नाम बूथ कार्यकर्ता बैठक और कार्यकर्ता के घर भोजन किया जाएगा -पंडित दीनदयाल के जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी - प्रदेश सरकार, स्थानीय नगर निकाय आत्मनिर्भर भारत का प्रचार, मेले प्रदर्शन का आयोजन 27 और 28 सितम्बर - प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान दिव्यांगों को उपकरण वितरण, मोदी को शुभकामनाएं- धन्यवाद 2 अक्टूबर को - स्वच्छता अभियान गांधी-शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि खादी की वस्तुओं की खरीद और प्रोत्साहन सरकार विकसित भारत चित्रकला प्रतियाेगिता आयोजित करेगी सरकार, निकाय प्रदेश में नमो वन, नमो पार्क नामकरण करेगी बाइट - मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 16, 2025 07:23:30
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के बाला किला एरिया से एक खुशखबरी सामने आई है. बाघ परियोजना सरिस्का के अलवर बफर रेंज में बाघिन एस.टी-2302 ने शावक को जन्म दिया है. कैमरा ट्रेप में बाधिन और उसके एक शावक की तस्वीर कैद हुई है. वर्तमान में इस बाघिन व शावक का विचरण मुख्यत बाला किला एवं करणी माता मन्दिर क्षेत्र के आस-पास है. सरिस्का बाघ पर अभ्यारण में कुल संख्या 49 हो गई है. जिसमें 11 मेल टाइगर हैं 18 फीमेल टाइगर हैं और 20 शावक हो गए हैं. जब से सदर एरिया में अलवर शहर का नजदीकी एरिया सरिस्का में शामिल किया गया है. तो एक दर्जन टाइगर और टाइग्रेस ने यहां पर अपने टेरिटरी बनाई है. विभाग ने इन क्षेत्रों में गश्त, निगरानी, सुरक्षा को और सुदृढ कर दिया है. वन विभाग ने आमजन व पर्यटकों से अपील की है कि वह इस क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही, शोर व भीडभाड से बचे एवं वन विभाग के निर्देशों का पालन करें. सरिस्का के उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण ने बताया कि अमूमन एक टाइग्रेस दो से तीन शावकों को जन्म देती है .लेकिन कैमरे में अभी एक फोटो आया है. हो सकता है कि अन्य शावक भी सामने आए. क्योंकि अभी इनकी उम्र डेढ़ से दो महीना है. और कोई भी बाघिन डेढ़ से 2 महीने के बच्चे को ही बाहर निकालती है. अन्य शावकों की संख्या और उनकी निगरानी रखने के लिए 15 कैमरे और लगाए गए हैं .टीम को मुस्तैद किया गया है.अभी 22 सितंबर से करणी माता का मेला शुरू होने वाला है .और यह शावक भी इस इलाके में है. इसलिए निगरानी कड़ी रखी जा रही है .क्योंकि करणी माता के मंदिर में नवरात्र के दौरान लक्खी मेला लगता है. सड़क भी टूटी हुई है. इसलिए वाहनों का आवागमन ना के बराबर रहेगा. श्रद्धालु पैदल आएंगे .इसलिए वहां ना एंबुलेंस जा सकती है ना किसी तरीके की कोई वाहन जा सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी. क्योंकि टाइग्रेस अपने शावक के साथ है .भीड़ को देखकर या आवाज को सुनकर यह हिंसक भी हो सकती है. ऐसे में विशेष रूप से श्रद्धालुओं के आवागमन का टाइम निर्धारित किया जाएगा. बाला किला एरिया में पहली बार टाइग्रेस ने शावक को जन्म दिया. वैसे तो सदर एरिया में करीब दस टाइगर टाइग्रेस और शावक है. सरिस्का में वर्तमान में 11 मेल, 18 फीमेल और 19 शावक थे .अब एक और बढ़कर बीस हो गए.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 16, 2025 07:23:14
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 16, 2025 07:22:37
Noida, Uttar Pradesh:डीडीहाट-भनडा मार्ग पर मकान मलबे में दबा, महिला की दबकर मौत डीडीहाट। आज प्रातः लगभग 7 बजे डीडीहाट-भनडा मोटर मार्ग पर पॉलिटेक्निक के पास एक मकान अचानक आए मलबे की चपेट में आ गया। स्थानी ग्रामीनी के द्वारा बताया जा रहा हैँ की हादसे में मकान में रह रही एक महिला मलवे मैं दब गयी हैँ सूचना पर पुलिस, तहसील प्रशासन और एसएसबी 11वीं वाहिनी की टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई और मलबा हटाने का काम किया गया। इस दौरान महिला का शव मलबे से बरामद हुआ। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन की मदद करते रहे। वही डीडीहाट क्षेत्र में शिखर इंटर कॉलेज से करीब 20 मीटर आगे एक बार फिर भूस्खलन की घटना हुई है। इस बार नंदन सिंह मेहरा का मकान खतरे की जद में आ गया है। मकान में रह रहे किरायेदारों ने एहतियातन अपना सामान निकालकर घर खाली कर दिया। किरायेदार गौरव ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है, इसलिए वे अपने परिवार और सामान सहित पास के मकान में शरण ले रहे हैं। इस घटना के बाद न केवल मकान स्वामी, बल्कि आसपास के सभी भवन स्वामी और स्थानीय लोग भी भय के माहौल में हैं। क्षेत्रवासी प्रशासन से तत्काल सुरक्षा इंतज़ाम और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दे डी गयी हैँ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top