Back
नाहन कोर्ट परिसर में बम धमकी, पुलिस ने तुरंत किया खाली!
DVDEVENDER VERMA
FollowJul 09, 2025 07:06:23
Nahan, Himachal Pradesh
लोकेशन: नाहन
नाहन कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी,
एतिहातन खाली करवाया गया कोर्ट परिसर,
सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस टीम।
एंकर: जिला मुख्यालय नाहन स्तिथ कोर्ट परिसर को आज बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसके बाद तुरंत कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम की मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई ।
वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि ऑफिशियल आईडी पर कोर्ट को बम से उड़ने की धमकी अब मिली है जिसके बाद कोर्ट परिसर कोेे एतिहातन खाली करवाया गया। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर से बाहर लाया गया।
बाईट: अमित अत्री अध्यक्ष बार एसोसिएशन।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KJKamran Jalili
FollowJul 09, 2025 12:33:02Ranchi, Jharkhand:
ट्रैफिक एसपी डॉ कैलाश करमाली ने रेडिशन सहित एयरपोर्ट का किया निरीक्षण,
होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर ट्रैफिक में बदलाव
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
इस वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रांची शहर की यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव,
वीवीआईपी सहित अतिथियों को लेकर चिन्हित किया गया पार्किंग व्यवस्था
10 जुलाई को सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन दो पालियों में वर्जित रहेगा, जिनमें सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात सात बजे तक।
ऑटो रिक्शा परिचालन में किया गया बदलाव
10 जुलाई सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। बिग बाजार चौक, रांची से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा। यह प्रतिबंध विशेष रूप से वीवीआईपी काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है। आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को भी कम समय के लिए डायवर्ट या रोका जा सकता है। जनता से अनुरोध है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए इन बदलावों को ध्यान में रखें।
बाइट....डॉ कैलाश करमाली ट्रैफिक एसपी
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 12:32:46Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE .जायल बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय का शुभारंभ , राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार का जताया आभार।
विज्ञान संकाय शुरू होने से विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ।
INTRO- कस्बे में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल में विज्ञान संकाय का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य बनवारी लाल कुमावत ने विधालय में विज्ञान संकाय शुरू करने पर राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार का आभार जताया। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पयोद जोशी ने छात्राओं को विज्ञान की महत्ता बताई गई। शुभारंभ के अवसर पर विज्ञान संकाय में 15 बालिकाओं ने प्रवेश लिया।
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 09, 2025 12:32:14Barmer, Rajasthan:
फोनो चौहटन इनफॉर्मर
विपिन भंसाली का लेवें
+91 98281 47353
चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज
धनाऊ थाना क्षेत्र के आलमसर के निजी विद्यालय के छात्र के साथ शिक्षक ने की मारपीट
विद्यालय में दोपहर छुट्टी के दौरान शिक्षक द्वारा मारपीट करने से छात्र के एक हाथ में हुआ फ्रैक्चर
छात्र के घर पहुंचने के बाद परिजनों को जानकारी मिलने पर छात्र को इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल
आलमसर गांव में चल रहे निजी विद्यालय श्री गणेश विद्या मंदिर में बुधवार दोपहर की घटना
परिजनों ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक द्वारा बेवजह हाथ पर मुक्के मारने से हाथ में हुआ फ्रैक्चर
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र वसीर खान पुत्र बाबुखान निवासी कोनरा इस विद्यालय में नवमीं कक्षा का है छात्र
श्री गणेश विद्या मंदिर आलमसर की बताई जा रही हैं घटना
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 12:32:06Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग पर प्रदर्शन
अनेक छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग
एंकर - प्रदेश के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में लंबे समय से बंद पड़े छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू करवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में आज डीडवाना में अनेक छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर छात्र संघ चुनाव दोबारा शुरू करवाने की मांग की।
आपको बता दें कि छात्र नेता तनवीर वाल्मीकि, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरलाल भरवड़, मुकेश खीचड़ के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सरकार पर जानबूझकर छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाया। छात्र नेता तलवीर वाल्मीकि ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों से कोई पढ़ा लिखा और शिक्षित छात्र नेता तैयार ना हो, जो देश और प्रदेश के राजनीति में आगे बढ़ सके। इसी कारण सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के अधिकारों के विरुद्ध है। अत: सरकार को फिर से कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने चाहिए।
बाइट -01- तनवीर वाल्मीकि छात्र नेता
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 09, 2025 12:31:50Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड मुख्यालय पर शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद उपजे विवाद को लेकर आज दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। हालांकि हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे। चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी पूरे दिन डूंगला में मौजूद रहे, जबकि जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैल सकी। दोपहर तीन बजे बाद बाजार धीरे-धीरे खुलने लगे। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा और प्रशासन की सूझबूझ से इलाके में पूरी तरह शांति बनी रही।
1
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 12:31:43Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....9.7.2025
Name ... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 24 घंटे हाईटेक कैमरों से रखी जाएगी निगरानी
डीआईजी ने किया नगर निगम स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण
सहारनपुर कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है।इसी क्रम में आज को सहारनपुर मंडल रेंज के डीआईजी अभिषेक कुमार ने नगर निगम परिसर में बने हाईटेक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।डीआईजी ने बताया कि यात्रा के दौरान जिलेभर की निगरानी हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे की जाएगी। कंट्रोल रूम से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर एक साथ चार से पांच लोग कॉल कर सकेंगे। यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा और कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी शिकायत या सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।कांवड़ यात्रा की शुरुआत दो दिन बाद होनी है, और उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च और गश्त कर रहा है।
बाइट:-अभिषेक कुमार, डीआईजी रेंज सहारनपुर
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 09, 2025 12:25:16Manjhanpur, Uttar Pradesh:
मंझनपुर- मंसूर नगर स्थित मरहूम डॉक्टर मुर्तजा हैदर के अज़ाखाने में सोयुम की मजलिस का आयोजन।
सोज़ख्वानी अफ़रोज़ रिज़वी और मजलिस को मौलाना मोहसिन करारवी ने किया ख़िताब। करबला की कुर्बानी और हुसैनी पैग़ाम पर दी तक़रीर।
मजलिस के बाद बरामद हुआ इमाम हुसैन का ताबूत और ज़ुलजनाह। अज़ादारों ने ज़ियारत कर मांगी मुरादें। अंजुमन असगरिया कदीम के नौहाख़्वानों ने पेश किए नौहे। मातम और पुरख़ुलूस अकीदत के साथ जुलूस कदीमी रास्ते से करबला पहुंचा। हज़ारों अज़ादार हुए शामिल।
2
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 09, 2025 12:24:24Surat, Gujarat:
सूरत, 8 जून 2025: सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट A320 को मंगलवार सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने घेर लिया। सुबह 4:20 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट के लगेज डोर पर मधुमक्खियां बैठ गईं, जिससे उड़ान में एक घंटे की देरी हुई। धुएं से नाकामयाबी के बाद फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार से मधुमक्खियों को हटाया। फ्लाइट 6E-784 अंततः 5:26 बजे रवाना हुई। इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही।
1
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल NH 730 कप्तानगंज मार्ग इमलिया गांव के पास मंगलवार शाम बाइक और आइसक्रीम ई-रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार मोहन सिंह (34) निवासी खुटा मौदान गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। हादसे का कारण तेज रफ्तार व लापरवाही बताया जा रहा है।
1
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव से है जहां मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा ग्राम माथर के पास उस समय हुआ जब एक डीसीएम (छोटा ट्रक) और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सफीपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
5
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जिला महिला अस्पताल में सुबह 10:30 बजे पहुंचे उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने कई बीमारियों से बचने के लिए 5 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई है वही इस दौरान उन्नाव सीएमओ व जिला महिला सीएमएस के साथ अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। साथ ही उन्नाव डीएम ने बच्चों को फ्रूटी भी बाटी है
4
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 09, 2025 12:08:26Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक स्थित मिनी बस्ती में दो युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर राहगीरों को डराते धमकाते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों साहिल बघेल एवं विकास टंडन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.....
बाइट–एस आर साहू
टी आई सिविल लाइन
1
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 09, 2025 12:06:46Hanumangarh, Rajasthan:
AVBB: हनुमानगढ़ जिले में अल सुबह हुई 98 एमएम बरसात से जिला मुख्यालय के हालात बिगड़ गए, जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर निचले स्थानों पर पानी भर गया। बरसात से मक्कासर गांव और जंक्शन की भट्टा कॉलोनी में हालात बिगड़ गए और कई घरों में पानी भरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मकान गिर भी गए। बरसात से घरों में सामान खराब हो गया और नागरिकों ने मकान से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।वही शहर मे बने हर अंडर पास मे पानी भर गया,जिसमे एक ट्रेक्टर ट्राली चालक फ़स गया है,अंडर पास से ऊपर गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार सहित आम जिंदगी जैसे रुक सी गईं हो, ये हलात जिला मुख्यालय के है,पॉश कालोनीयों का है,नीची बसी बस्तीयों का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है,नागरिकों के अनुसार किसी अधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं किया और नागरिकों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग रखी है।वही नगरपरिषद अधिकारी संसाधन की कमी कहकर पल्ला झाड रहे है।
बाईट:महिला नागरिक
बाइट - स्थानीय नागरिक
4
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 09, 2025 12:06:19Noida, Uttar Pradesh:
INPUT\B
*भोपाल के कर्व ब्रिज के बाद इंदौर में डबल कर्व वाले ब्रिज पर बवाल PWD मंत्री बोले 90 डिग्री कर्व को लेकर रिपोर्ट तलब की है,90डिर्गी कर्व से किया इंकार ,प्रदेश भर के PWD के निर्माण का कराएंगे परीक्षण*
- भोपाल से आगे इंदौर निकल गया है सफाई की बात नहीं कर रहा मैं बात ब्रिज निर्माण की ब्रिज में कर्व देने के मामले भोपाल से आगे इंदौर निकला ... भोपाल के ऐशबाग ब्रिज में एक कर्व है जबकि इंदौर पोलो ग्राउंड रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे ब्रिज पर डबल कर्व है ...
(वॉक थ्रू - ऐशबाग ब्रिज से जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा)
- ये PWD विभाग की ऑफिशियली ड्रॉइंग है... इस ड्रॉइंग में साफ़ नजर आ रहा है की ब्रिज में Z कर्व है विभाग 90 डिर्ग्री कर्व से इंकार कर रहा है ... भोपाल और इंदौर के ब्रिज पर सुरक्षित सफर करना है तो वाहन 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने होंगे सवाल ये की इस रफ्तार को दौड़ने की जगह हकना कहा जा सकता है ... इंदौर ब्रिज 39 करोड़ की लागत से बन रहा है ...
(ड्रॉइंग PWD अप्रूव्ड इंदौर ब्रिज की)
- दरसअल इंदौर में ब्रिज की एक कलाकारी सामने आई है इसकी डिज़ाइन देखने के बाद किस तरह से आम जनता की टैक्स के रूप में चुकाई जा रही मेहनत की गाड़ी कमाई का उपयोग हो रहा है उसे पर सवाल खड़े हो रहे हैं अभी ब्रिज का निर्माण चल रहा है लेकिन उसके निर्माण से पहले उसकी डिजाइन सामने आई है ब्रिज का निर्माण पोलो ग्राउंड से लेकर महालक्ष्मी नगर स्टेशन तक किया जाना है जो की mr4 पर जोड़ता है इस ब्रिज के बनने से यातायात में एक बेहतर सुधार को देखा जा रहा था लेकिन बनने के दौरान जो डिजाइन सामने आई है उसे पर सवाल खड़े हो रहे हैं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस ब्रिज को लेकर चर्चा करेंगे अभी ब्रिज की डिजाइन खबरों के माध्यम से संज्ञान में आई है और जो भी उचित होगा उसमें किया जाएगा ताकि बेहतर कार्य हो सके साथ ही कांग्रेस की सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हमारे कई ऐसे बच्चे हैं जो इंजीनियर की तैयारी कर चुके हैं उनके पास काफी होना है उनको मौका देना चाहिए लेकिन जिस तरह के ऐसे भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसी का कारण इस तरीके के ब्रिज जो की क 90 डिग्री नजर आ रहे हैं उसमें नजर आ रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी जांच भी होना चाहिए । साथी ब्रिज निर्माण से लेकर उसे हटाने तक को लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
बाइट- पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर
बाइट - सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस पूर्व मंत्री PWD
(बाइट - अभिनव बारोलिया कांग्रेस प्रवक्ता भोपाल से बाइट है)
- एमपी सरकार के PWD मंत्री राकेश सिंह ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा की एक के बाद एक ब्रिज को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे है जबकि वो 90 डिग्री नहीं है ...जो खामियां है वो पूरी कराई जाएँगी ... इंदौर ब्रिज की रिपोर्ट तलब की है ...PWD मंत्री ने कहा की प्रदेश भर के वो निर्माण जो PWD विभाग करा रहा है उनका एक बार परीक्षण कराया जाएगा एक कमेटी बनाकर ताकि फिर से ब्रिजों के निर्माण में कर्व को लेकर सवाल खड़े न हो ...
(121 - राकेश सिंह PWD मंत्री)
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 09, 2025 12:05:59Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी की किताब 'तारीखे इस्लाम मुकम्मल' का आज भव्य तरीके के विमोचन किया गया, विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष शफाकत हुसैन रहे, साथ ही भाजपा मेयर उमेश गौतम भी विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे, इस मौके पर मौलाना शाहबुद्दीन ने बताया कि तारीखे इस्लाम मुकम्मल में इस्लाम के बारे में इस्लाम के शुरू से और आज तक का विस्तार से विवरण दिया गया है, उन्होंने बताया कि तारीखे इस्लाम मुकम्मल को लिखने में 10 साल का समय लगा, साथ ही दुनिया के कोने कोने का दौरा भी करना पड़ा, इस मौके मौके पर मुख्य अतिथि शफाकत हुसैन ने मौलाना शाहबुद्दीन की जमकर तारीफ की, मेयर उमेश गौतम ने बताया कि मौलाना शाहबुद्दीन की किताब समाज को एक नई राह दिखाने का काम करेंगी,
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
बाइट शफाकत हुसैन, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम
बाइट उमेश गौतम, मेयर , भाजपा
2
Share
Report