Back
बेगूसराय में लापता आभूषण दुकानदार का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया!
Begusarai, Bihar
राजीव कुमार-बेगूसराय 4 जुलाई 2025
स्लग-BODY
एंकर-बेगूसराय में कल शाम से लापता स्वर्ण आभूषण दुकानदार का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने अपहरण कर पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। बताया जाता है कि महारथपुर गांव निवासी मनोज साह का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार फतेहपुर गांव में छोटा-मोटा स्वर्ण आभूषण दुकान चलाता था। कल शाम 3 बजे उसे किसी ने फोन कर बुलाया इसके बाद वह चला गया और वापस नहीं लौटा। 3 बजे के ही करीब ही पत्नी से बात हुआ तो वह किसी को आभूषण देने जाने की बात कह रख दिया था जिसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। रात 8 बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने सिंघौल थाना में लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू की थी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। आज सुबह फतेहपुर गांव में एक चाहर दीवारी के अंदर उसका संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों घटना स्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बताया जाता है कि सुनील कुमार पिछले 4 साल से फतेहपुर में सोने चांदी का दुकान चलाता था और घर-घर जाकर ऑर्डर मिलने पर जेबरात बेचने का काम करता था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता मनोज साह ने बताया कि उनके घर का एकलौता पुत्र था और कल शाम 3 बजे से लापता था इसके बाद आज सुबह उसका शव मिला है। उनका किसी से कोई भी विवाद नहीं था। इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सुनील कुमार का कल शाम में गुमशुदगी का मामला सामने आया था खोजबीन की जा रही थी और आज शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों के द्वारा जो भी लिखित आवेदन दिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है की मौत किस परिस्थिति में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।
बाइट- मनोज साह, मृतक के पिता
बाइट- सुबोध कुमार-डीएसपी बेगूसराय
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement