Back
सीवान में पुलिस ने VIP थार से बरामद की 350 लीटर शराब!
ASAmit Singh
FollowJul 04, 2025 12:33:00
Siwan, Bihar
एंकर
सीवान में पुलिस शराब माफियाओं और तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन कर रही है।एक बार पुलिस ने शराब तस्कर के मंसूबे को फेल कर दिया है।पुलिस ने अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखा हुआ थार गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।पुलिस ने थार से 324 लीटर देसी शराब और 26 लीटर बीयर बरामद किया है।वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार के पास घेराबंदी कर गुठनी पुलिस ने कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि गुठनी थाना के नए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।करीब 2 दिन पहले ही शराब लदी एक एंबुलेंस को जब्त किया था।वहीं आज गुप्त सूचना मिली कि
एक वीआईपी थार गाड़ी जिसपर अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखा हुआ है,जो की बेलौर रोड से जतौर के तरफ जा रही है जिसमें शराब के कार्टन जैसा सामान लदा हुआ है।सूचना मिलते ही जतौर के पास घेराबंदी कर दी गई।पुलिस को देख थार गाड़ी का चालक भागने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस बल ने पकड़ लिया। थार गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो थार से 324 लीटर देसी शराब और 26 लीटर बीयर बरामद किया गया।वहीं पुलिस ने शराब लदी थार गाड़ी को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMohammad Muzammil
FollowJul 19, 2025 11:03:18Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- 202 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार।
एंकर :--- विकासनगर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कुल्हाल से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
पंचायत चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ये शराब विकासनगर क्षेत्र में लाई जा रही थी।
हरियाणा नंबर के पिकअप वाहन में भरी 202 पेटी अवैध शराब को रोहतास और आनंद नाम के दो शख्स हरियाणा से लेकर आए थे।
पकड़े गए इन दोनों शराब तस्करों ने पुलिस को बताया की ये शराब उनके साथी राकेश ने हरबर्टपुर के फतेहपुर इलाके में पहुंचने के लिए कहाँ था।
शराब विजयपाल को सौंपने थी जिसका नंबर भी तस्करों ने पुलिस को दे दिया।
शराब की खेप टारगेट तक पहुंचाने के लिए एक वेगनर कार पिकअप के आगे आगे चल रही थी।
पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों तस्करो को जेल भेज दिया।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 19, 2025 11:03:10Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- परिवार सहित लापता हुआ तेल व्यापारी पांचवें दिन परिवार सहित वापस लौटा, तगादे से परेशान होकर शारदा नहर में परिवार सहित देने गया था जान
परिवार सहित लापता हुए तेल व्यापारी पांचवें दिन परिवार सहित वापस लौट आया। शुक्रवार सुबह थाने पहुंच कर पुलिस के सामने पेश हुआ।उसने बताया कि साहुकारों के तगादे से परेशान होकर शारदा नहर में परिवार सहित जान देने गया था।
कुर्सी के बहरौली निवासी आजम ने गांव के बाहर सरसों का कारखाना लगा रखा है और उनके पिता गांव के अंदर पुराने मकान में रहते हैं। आजम कारखाने की दूसरी मंजिल पर अपने पांच बच्चों व पत्नी के साथ रहते हैं। 14 जुलाई की रात आजम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गायब हो गए। दूसरे दिन जानकारी होने पर पुलिस और परिवारजन सभी ने उसी तलाश कर की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार को कुर्सी पुलिस ने आजम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन तीसरे दिन भी आजम और उसके परिवार को कुछ पता नहीं चल सका है। सीसी कैमरे खंगालने के बाद भी पुलिस को आजम का कोई सुराग नही लगा सका है। उधर शुक्रवार को आजम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कुर्सी पहुंच कर पुलिस के सामने पेश हुआ।
साहुकारों के तगादे से परेशान था, सुसाइड करने निकला था
आजम ने बताया कि वह साहुकारों के तगादे से परेशान हो चुका था। प्रतिदिन सुबह से शाम साहुकार उसे फोन पर व कारखाने पर पहुंच तगादा करते तथा प्रताड़ित करते थे।इस लिए परेशान होकर परिवार सहित पिकप लेकर शारदा नहर में जान देने का प्लान बना कर देर रात करीब 11 बजे घर से निकला था। रास्ते में मिले दो अनजान व्यक्तियों ने उसे परेशान देख बातचीत कर समझा बुझा कर वापस घर लौटने की बात कही। जिससे उसका मन बदला और वापस घर आ गया।
आजम ने बताया कि चार दिन लगातार गाड़ी चलाता रहा।महमूदाबाद,सीतापुर होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद तक पहुंच गया। इस दौरान उसने गाड़ी में ही परिवार सहित रात गुजारी और होटलों व ढाबों पर खाना खाया।उधर से वापसी में दो दिन सीतापुर में रुका।
कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी परिवार सहित शुक्रवार को वापस लौट आया है। पूछताछ में उसने बताया कि साहुकारों के तगादे से परेशान होकर परिवार सहित सुसाइड करने की नियति से घर से चला गया था।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 11:03:01Jalore, Rajasthan:
जालोर : अभयदास महाराज प्रकरण
एक मकान की छत पर आमरण अनशन पर मौजूद अभयदास महाराज, मकान के नीचे बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद, स्थानीय अखाड़े के साधु संतों ने भी बढ़ते तनाव को देख शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनशन को समाप्त करने की और मामले को नही बढ़ाने को लेकर समझाइस और अपील की,कहां-श्रावण महीने में कथा का श्रवण करे, सांप्रदायिक तनाव पैदा ना करें मजार और अवैध अतिक्रमण मामले में यह प्रशासन का काम है प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई, शहर के माहौल को नहीं करें खराब,पुलिस प्रशासन की ओर से भी समझाइस के लिए की गई वार्ता, लेकिन दर्शन की मांग पर अड़े हुए अभयदास महाराज, फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात,
बाइट__01 अभय दास महाराज
बाइट__02 समझाइश करते हुए स्थानीय अखाड़े के संत
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 11:02:51Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
पुलिस का कांवड़ सेवा शिविर
DATE=19-07-2025
ANCHOR= मुजफ्फरनगर कावड़यात्रा को लेकर जहाँ मुज़फ्फरनगर पुलिस कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है और तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हैं वही दूसरी तरफ मुज़फ्फरनगर पुलिस ने शिव भक्त कावड़ियों श्रदा भक्ति का भाव दिखाते हुए नई मंडी पुलिस ने कांवड़ सेवा शिविर लगाया है. शिविर मेँ कांवड़ियों के खाने की व्यवस्थिगा की गयी है इस शिविर का उद्घाटन सहारनपुर कमीशनर अटल राय डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय वर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर किया. शिविर मेँ डीएम एसएसपी एसपी सिटी कांवड़ियों को प्रसाद वितरण करते दिखाई दिए.मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जिस सेवा शिविर को शुरू किया गया उसमे कांवड़ियों के रहने, खाने, ठहरने की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई है, मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित कावड़ मार्ग बागोवाली पर यह शिविर लगाया गया है
बाइट=अटल राय (कमीशनर सहारनपुर मंडल )
बाइट-संजय वर्मा ( एसएसपी)
वॉक थूरू =अंकित मित्तल
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 19, 2025 11:02:43Ghaziabad, Uttar Pradesh:
एंकर - गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में इन दिनों सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जा रहा है। यह बदलाव हाल ही में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद देखने को मिला है। बीते दिनों सावन माह के दौरान केएफसी द्वारा मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचे जाने को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि सावन जैसे पवित्र महीने में नॉनवेज की बिक्री बंद की जाए। इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। प्रदर्शन के बाद अब यहां के केएफसी प्रबंधन ने अपने रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री फिलहाल बंद कर दी है और इसकी जानकारी देने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर "फिलहाल केवल वेज उपलब्ध" जैसे पोस्टर भी लगाए गए हैं। हालांकि जब इस विषय में रेस्टोरेंट के प्रबंधन और स्टाफ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे कुछ ग्राहकों ने बताया कि अब यहां सिर्फ शाकाहारी फूड आइटम ही बेचे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है, ऐसे में अगर किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है तो उसे रोकने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं। उनका मानना है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सावन के महीने में नॉनवेज फूड की बिक्री पर अस्थायी रोक सही कदम है। गौरतलब है कि वसुंधरा स्थित इस केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर कुछ दिन पहले हिंदू रक्षा दल ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब रेस्टोरेंट पूरी तरह शाकाहारी बन गया है।
शॉट्स - वसुंधरा इलाके स्थित केएफसी रेस्टोरेंट के जहां फिलहाल खाने में सिर्फ वेज आइटम बेच जा रहे हैं ।
बाइट - केएफसी में खाना खाने आए लोगों के
0
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 19, 2025 11:02:20Jamtara, Jharkhand:
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर सियासी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला उनके बेटे कृष अंसारी से जुड़ा है, जो हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील में रांची के पारस अस्पताल का 'निरीक्षण' करते नजर आए। वीडियो में कृष के साथ एक बॉडीगार्ड और उनके कुछ दोस्त भी दिख रहे हैं। वीडियो में वे मरीजों से बातचीत करते हैं और उनकी समस्याएं सुनते दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं, वायरल रील में कृष अंसारी को रांची स्थित मंत्री आवास में आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए भी दिखाया गया। इस रील के सोशल मीडिया पर सामने आते ही सियासी हलचल मच गई। विपक्ष ने तीखा सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि मंत्री का बेटा किस अधिकार से अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है?
हालांकि विवाद बढ़ता देख कृष अंसारी ने वह पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिया है।
मामले पर सफाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि कृष अंसारी उनके पिता फुरकान अंसारी का पोता है। उन्होंने किसी भी तरह का गलत कार्य नहीं किया। मंत्री ने बताया कि कृष अस्पताल अपने एक शिक्षक की तबीयत खराब होने की वजह से मिलने गया था। वहां कुछ आदिवासी मरीज भी थे, जिनकी मदद करने के उद्देश्य से वह वहां रुका।
मंत्री ने कहा, इसमें भलाई का काम हुआ है, इसमें कोई गलती नहीं। भाजपा जानबूझकर इस मुद्दे को तूल दे रही है। अगर कोई मदद करता है, तो उसकी तारीफ होनी चाहिए, आलोचना नहीं।
भाजपा ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। पार्टी नेताओं का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री के बेटे को इस तरह सरकारी संस्थानों का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है। यह न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का भी मामला बनता है।
फिलहाल, कृष अंसारी की वायरल रील और उस पर मचे बवाल ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है।
(बाइट - डॉ. इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार)
कृष अंसारी मेरे पिता फुरकान अंसारी का पोता है। वह किसी गलत मंशा से नहीं, बल्कि अपने शिक्षक और आदिवासी मरीजों की मदद के लिए अस्पताल गया था। भाजपा इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है।
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 19, 2025 11:02:13Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
अपडेट कांस्टेबल खबर
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाने की इमारत से गिरकर घायल हुए कांस्टेबल वीरेंद्र यादव ने अलवर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल को पुलिस और परिजन अलवर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे जहां इलाज के दौरान कांस्टेबल जिंदगी की जंग हार गया, वही कांस्टेबल की मौत की जानकारी लगते ही परिजन और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, खैरथल पुलिस अधीक्षक और डीएसपी किशनगढ़बास भी अलवर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम के बाद कांस्टेबल का शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल वीरेंद्र यादव रोजाना की तरह थाने में ड्यूटी पर पहुंचा था, थाने की तीसरी मंजिल से गिरकर कांस्टेबल गंभीर घायल हो गया था, हालांकि ये एक हादसा था या सुसाइड इस पूरे प्रकरण की जांच ने अब पुलिस लगी हुई है।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 19, 2025 11:01:59Hamirpur, Himachal Pradesh:
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद बाँधो से पानी छोड़े जाने के बाद जिले की नदिया और नाले उफान पर है जिसके चलते मौदहा इलाके के नायकपुरवा गाँव में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे करीब 1 दर्जन घर जलमग्न हो गए जिन्हें प्रशासन द्वारा ऊँचे इलाकों स्थापित राहत आश्रय भेज कर उनके खाने पीने का प्रबंध किया जा रहा है इसके साथ ही बाढ़ और बारिश से हुई कटान और जलभराव से कई गाँवो का संपर्क कट गया है इसके अलावा बेतवा नदी में कई बाँधो से पानी छोड़े जाने से यमुना और बेतवा नदी उफान पर है जिससे निचले इलाकों में बोई किसानों की फसलें जलमग्न हो गई है जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
वॉक थ्रू संदीप कुमार संवाददाता हमीरपुर।
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 19, 2025 11:01:12Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
शिक्षा गुणवत्ता पर प्रशासन के ऊपर बड़ा सवाल,,
बारिश के दिनों में भी तारपोलिन के सहारे चल रहे क्लास,,
निजी स्कूलों को बड़ा संरक्षण,झोपड़ी में चल रहा निजी स्कूल,,
जिला शिक्षा विभाग अधिकारी की हर वर्ष भौतिक सत्यापन के बाद भी बड़ी लापरवाही,,
कागजों में भौतिक सत्यापन कर प्रशासन और सरकार के आंख में झोंक रहे धूल,,
नवागढ़ विकासखंड के तेंदुआ गांव में शिव शक्ति प्राथमिक/मिडिल स्कूल के नाम हो रही संचालित,,
3
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 19, 2025 11:00:54Damoh, Madhya Pradesh:
चलती क्लास में स्कूल की छत गिरी बड़ा हादसा टला, एक बच्चा हुआ घायल..
एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है जहां सीएम राइज सांदीपनि स्कूल की प्रायमरी क्लास रूम की छत गिर गई है और जिस वक्त ये छत गिरी प्रायमरी स्कूल के बच्चे क्लास रूम में पढ़ रहे थे , गनीमत रही कि मासूमो पर छत गिरने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ पर एक बच्चा घायल हुआ है। शहर के मुकेश कालोनी के पास स्थित सीएम राइज की प्रायमरी शाखा में बच्चे रोज की तरह पढ़ रहे थे और मौसम साफ था हल्की धूप भी निकली हुई थी कि अचानक क्लासरूम की छत गिर गई और क्लास रूम में अफरातफरी मच गई। अधिकांश बच्चे क्लास रूम से बाहर निकल आये जबकि कुछ अंदर ही फस गए जिन्हें टीचर्स ने बाहर निकाला और सभी सुरक्षित हैं। जैसे ही बच्चो के अभिभावकों को खबर लगी स्कूल में भीड़ जमा हो गई और जब लोगो ने अपने बच्चों को देखा तब उन्हें सुकून मिला। ये स्कूल बिल्डिंग काफ़ी पुरानी है और जर्जर हालत में है, शिक्षको के।मूताबिक दस दिन पहले भी एक रूम की छत गिरी थी पर उंस समय रूम खाली था आज चलती क्लास के ये हादसा हुआ। टीचर्स की माने तो बिल्डिंग के जर्जर होने की सूचना सम्बधितो के साथ कलेक्टर को भी दी गई है लेकिन अभी तक सुधार कार्य के लिए कोई पहल नही हुई है। स्कूल की हेडमास्टर के मूताबिक विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बाईट- अनिल मुड़ा ( शिक्षक सीएम राइज प्रायमरी स्कूल दमोह)
बाईट- शशि ठाकुर ( हेडमास्टर सीएम राइज प्रायमरी स्कूल दमोह)
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 19, 2025 11:00:37Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2907ZMP _RJN _PROTEST _R
एंकर। प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ई डी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में राजनादगांव जिला कांग्रेस कमेटी ने जमकर विरोध किया।शहर के मुख्य चौक पर इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने ई डी और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और ई डी का पुतला फूंका।कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की विरोध किया।कांग्रेसियों का कहना है कि सदन में जिस तरह से भाजपा के काले कारनामों का पर्दाफाश हो रहा है उससे भाजपा डर गई है और हर बड़ा की तरह ई डी का सहारा लेकर कांग्रेस को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है।पूर्व मुख्य मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी की कांग्रेस घोर निंदा करती है।
बाइट। कुलबीर सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 19, 2025 11:00:30Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जबलपुर पहुंचे
जबलपुर में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
अंध मूक चौराहे पर किया स्वागत
हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहीमौजूद
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह जबलपुर सांसद आशीष दुबे देवी मंच पर मौजूद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया संबोधित
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर स्थित डी.पी.बी.एस. महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में 19 जुलाई 2025 को सोलर एस्ट्रोनॉमी विषय पर एकदिवसीय शैक्षणिक सेमिनार आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे के प्रो. निशांत सिंह मुख्य वक्ता रहे।
प्रो. सिंह ने सौर भौतिकी, सूर्य की गतिविधियों और अंतरिक्ष अन्वेषण में सूर्य की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। जेपी विश्वविद्यालय से आईं डॉ. सोनाली सचदेवा ने सोलर रेडिएशन और पृथ्वी पर इसके प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने खगोल भौतिकी के प्रति छात्रों में रुचि जगाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. यजवेन्द्र कुमार ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
9
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के बहजोई थाना इलाके अजीनाबाद गांव में रास्ते में गाय बांधने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया ..,झगड़े के दौरान एक भाई की हार्ट फेल होने से मौत हो गई , शख्स की मौत से परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई , पुलिस मृतक का शव पोस्ट मार्टम जांच को भेजने के बाद घटना की जांच में जुट गई है ।
4
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 10:41:36Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार साला और बहनोई को कुचल दिया। इस हादसे में साला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे युवक को इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक के पास की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में की गई है।जबकि घायल व्यक्ति मृतक के बहनोई कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सोनू कुमार अपनी नानी के घर फूल मलिक गांव गया हुआ था। उन्होंने बताया है कि सोनू कुमार अपने नानी घर से वापस खगड़िया लौट रहा था। तभी फुल मलिक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बहनोई कुलदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेवपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट परिजन
2
Share
Report