Back
उज्जैन में भाजपा नेता का परिवार 30 जून से लापता, पिता की गुहार सुनिए!
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन में प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने वाले भाजपा नेता का परिवार 30 जून से लापता है। पत्नी, बेटी और बेटा की तलाश में उन्होंने सभी रिश्तेदार-मित्रों को फोन कर लिया है। 1 जून को चिमनगंज पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंट्रोल रूम पर एक पिता अपनी बेटी बेटे ओर पत्नी से मिलाने की गुहार लगाते हुए रोने लगे।
विओ उज्जैन के चिमन गंज थाना क्षेत्र के ढांचा भवन में रहने वाले दीपक शर्मा भाजपा पार्टी के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं। उनका परिवार एक जुलाई से लापता है। परिवार को ढूंढने के लिए उज्जैन पुलिस से दीपक गुहार लगाता हुआ दिखाई दिया कंट्रोल रूम के बाहर हुए अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए रोते बिलखते दिखे। उनके परिवार में पत्नी सीमा शर्मा, बेटी पलक शर्मा, और बेटा रूद्र शर्मा हैं। दीपक सोमवार को सुबह 8:30 बजे मैं अपने काम से घर से निकला था। दोपहर में लौटा तो देखा कि घर पर ताला लगा है। चाबी पड़ोसी के पास रखी थी।उन्होंने बताया कि पत्नी बेटा और बेटी घर पड़ोसियों से किसी परिजन को मौत में जाना का कहकर गए है। दीपक ने बताया कि उन्होंने शाम तक इंतजार किया। फिर कॉल की तो पत्नी-बेटी के फोन बंद मिले। इसके बाद सभी रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की लेकिन किसी के घर भी तीनों नहीं मिले। आज चार दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बाइट दीपक शर्मा, पीड़ित
विओ मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि 1 तारीख को चिमनगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया है परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा ह, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करें तो उन्होंने बताया की पत्नी जो है पति से परेशान थी, संभवत वह बता के ही गई है, उनके मिलने के बाद ही मामले में खुलासा हो सकेगा।
बाइट- दीपक शर्मा
बाइट नितेश भार्गव, एएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement