Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

गेट-7 पर रोक: आयशा के प्रदर्शन ने जामिया को हिला दिया!

HKHARI KISHOR SAH
Sept 19, 2025 14:06:50
Delhi, Delhi
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 पर लेफ्ट छात्र संघ के आयशा का जबरदस्त प्रदर्शन पुलिस ने गेट नंबर 7 पर रोका जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में लेफ्ट छात्र संघ के आयशा के द्वारा बतला हाउस एनकाउंटर के खिलाफ इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है वही इस प्रदर्शन को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के केंद्रीय कैंटीन सेल शुरू होकर बतला हाउस तक जाना था उससे पहले दिल्ली पुलिस के द्वारा उन्हें कॉलेज केंपस गेट नंबर 7 पर ही रोक लिया गया तो वहीं प्रदर्शन कर रहे कुछ उग्र छात्रों को पुलिस के द्वारा डिटेन भी किया गया है इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र जिसे डिटेन किया गया है उसने बताया कि बतला हाउस एनकाउंटर फेक एनकांउटर था जिसको लेकर आज हम लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. वही हम आपको बता दे इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहे साथ ही ड्रोन कैमरा से भी पूरे कैंपस पर नजर रखी जा रही है. वॉक थ्रू और बाइट
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Sept 19, 2025 16:02:23
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में लोगों को धन ब्याज पर देकर भारी वसूली करने वाले सूदखोरों (Illegal Financers) के खिलाफ जिला पुलिस की प्रभावी कारवाही,डीएसपी राजीव कुमार ने कहा अब तक 22 मामलों में 23 आरोपी गिरफ्तार किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी इसी के साथ उन्होंने कहा कि करनाल के असंध में एक युवक ने सुसाइड किया था वह मामला दर्ज है उसका अनुसंधान चल रहा है करनाल। लोगों को शुरुआत में सस्ते ब्याज पर लोन देने का लालच देकर बाद में भारी ब्याज वसूल करने व उसे चुकाने में नाकाम रहने वाले व्यक्तियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न करने वाले लोगों के खिलाफ करनाल जिला पुलिस ने सितम्बर के प्रथम 15 दिनों में कड़ी व प्रभावी कारवाही की है। जिला पुलिस ने पीड़ितों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर अब तक 22 मामले जिले के अलग - अलग थानों में दर्ज किए हैं व 23 आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालयों के समक्ष पेश करके उनके आदेश पर जेल भेजा गया है। इन दर्ज मामलों में अब तक लगभग 500 पीड़ितों की पहचान की गई है जिनसे आरोपियों ने बिना राशि भरे हुए व अदिनांकित हस्ताक्षरशुदा चैक भरवा रखे थे या उनसे जमीन/प्लॉट इत्यादि का इकरारनामा करवा रखा था। कुछ पीड़ितों से वाहन भी गिरवी रखवा रखे थे। पीड़ितों के द्वारा मूल रकम वापिस करने के बावजूद भी आरोपी चैक/इकरारनामा/ वाहन इत्यादि वापिस नहीं करते थे। पुलिस ने अब तक 210 चैक, 73 रजिस्टर, 7 वाहन, 19 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज इत्यादि बरामद किए है जिनका जांच के दौरान परीक्षण किया जा रहा है। मामलों में उचित व त्वरित जांच सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार यह कार्रवाई हो रही है इसमें अब तक कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें इन लोगों ने अनलीगल तरीके से पैसे देकर ज्यादा पैसे वसूल किया है जिला पुलिस सभी लोगों से अनुरोध करती है कि यदि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला है तो उसकी सूचना अपने क्षेत्राधिकार वाले थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दे ताकि मामले का सत्यापन करके उचित विधिक कारवाही की जा सके। बाइट डीएसपी राजीव कुमार
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 19, 2025 16:02:11
Nuh, Haryana:एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सीआईए में तैनात एसपीओ को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा,पुलिसकर्मियों में मचा हडक़ंप। दबोचे गए आरोपित एसपीओ के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्जकर शुरु की जांच। साईबर अपराध में दर्ज एक मामले में से शिकायतकर्ता के भाई का नाम निकलवाने के लिए मांगी थी उसके परिजन से रिश्वत। एसीबी की टीम ने सीआईए फिरोजपुर झिरका में दबिश देकर एक एसपीओ को एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दबोचे गए एसपीओ के विरुद्ध भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस इस एसपीओ से गहनता से पूछताछ भी कर रही है। एसीबी नूंह के निरीक्षक जयपाल ने बताया कि फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत साकरस गांव के शमशाद पुत्र लखपत ने शिकायत दी कि सीआईए फिरोजपुर झिरका में हकमुद्दीन नाम का एक एसपीओ तैनात है। शिकायत में शमशाद ने कहा कि एसपीओ हकमुद्दीन ने उससे कहा कि उसके भाई के विरुद्ध एक साईबर फ्राड़ के मामले में मुकदमा दर्ज है और वह अपने भाई को पेश करे। शमशाद ने आरोप लगाया कि एसपीओ हकमुद्दीन ने उसके भाई को इस साईबर अपराध के मुकदमे में से निकलाने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। जिस पर दोनों में 50 हजार रुपये देने की सहमति बन गई। शमशाद ने द्वारा विजीलेंंस के अधिकारियों को दी गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) नूंह के इंसपेक्टर जयपाल के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार 19 सितंबर को सीआईए फिरोजपुर झिरका के आसपास दबिश देने के लिए पहुंच गर्ई। जैसे ही शमशाद ने एसपीओ हकमुद्दीन को 40 हजार रुपये बतौर रिश्वत के दिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 40 हजार रुपये बरामद कर लिए। पुलिस अधिकारियों ने एसपीओ हकमुद्दीन के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी दबोचे गए आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। वही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निरीक्षक जयपाल ने बताया कि साकरस गांव के शमशाद के भाई के विरुद्ध दर्ज एक साइबर अपराध के मामले मेें से उसका नाम निकलवाने की एवज में एसपीओ हकमुद्दीन ने एक लाख रुपये की मांग की थी। इनकी 50 हजार रुपये में सेटलमेंट हो गई थी। शुक्रवार को जैसे ही शमशाद ने एसपीओ हकमुद्दीन को रिश्वत के 40 हजार रुपये दिए तो तुरंत की उसको रिश्वत की इस राशि सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरुद्ध मामला दर्जकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 19, 2025 16:01:50
Dudu, Rajasthan:रिपोर्टर दूदू - दिलीप चौधरी @jprdilip दूदू (जयपुर) परिवहन विभाग के उड़न दस्ते ने अचानक रूकवाया ट्रेलर, ग्रेनाइट से भरे ट्रेलर चालक ने लगाए ब्रेक तो पीछे से आ रहे डंपर हुआ अनियंत्रित। बाल बाल बची परिवहन विभाग के उड़न दस्ते की गाड़ी, हो सकता था बड़ा हादसा। ट्रेलर के टकराया डंपर, डंपर चालक फंसा कैबिन में, ट्रक चालकों ने क्रेन से घायल हुए चालक को कैबिन से निकाला बाहर, इलाज के लिए भेजा अस्पताल। हादसे में डंपर चालक हुआ घायल, दोनों पैर हुए ज़ख़्मी, जयपुर अजमेर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास हुआ हादसा। ट्रक चालकों ने लगाया आरोप - कहा परिवहन विभाग के उड़न दस्ते की लापरवाही के चलते हुआ हादसा। हादसे के बाद परिवहन विभाग के उड़न दस्ते की गाड़ी मौके से बिना कार्रवाई किए हुए रवाना। हाईवे पर लगा जाम, पुलिस के लिए बना मुसीबत, एक घंटे के बाद खुला जाम। बाइट - ट्रक चालक
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 16:01:44
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 19, 2025 16:01:41
Mandsaur, Madhya Pradesh:मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में तालाब में डूबने से तीन नाबालिक बच्चों की मौत हो गई, बच्चों के शव को निकाल कर अस्पताल में लाया गया है ,पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है गौरतलब है कि प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में जल से लबालब जल स्रोतों में नहाने के लिए जाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मौत की घटनाएं होती है,, शामगढ़ टीआई मनोज महाजन ने बताया कि चंदवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम हतई में तीन बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना प्राप्त हुई,, ग्राम वासियों की मदद से बच्चों को बाहर निकल गया जिसमें 11 वर्षीय दो बच्चियों और एक 9 वर्षीय बच्चा शामिल है उनके शव को शामगढ़ चिकित्सालय में लाया गया है जहां इनका पीएम किया जा रहा है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है,, बाइट मनोज महाजन थाना प्रभारी शामगढ़
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 19, 2025 16:01:31
Rewa, Madhya Pradesh: रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा में आयोजित विंध्य विकास संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रीवा के भाजपा कार्यालय पहुंच कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यालय में लगे नमो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जिले भर तमाम भाजपा नेता सहित विधायक समेत सहित जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। रीवा पहुंचे मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ये पखवाड़े की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी से हम अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवाओं को सामने का रहे हैं। देश की सेवा , जनता की सेवा खासकर बहन महिलाओं की सेवा के लिए सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी प्रदर्शनी को देखने के लिए मैं रीवा के भाजपा कार्यालय आया था बेहद सुंदर यह प्रदर्शनी लगाई गई है। बाइट मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 19, 2025 16:01:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:GWALIOR *सिंधिया परिवार में संपत्ति विवाद मामला* - हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने 90 दिन में विवाद सुलझाने का दिया आदेश, - बुआओं (वसुंधरा राजे, यशोधरा राजे और उषा राजे) और भतीजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच है संपत्ति विवाद, करीबन 40,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के लिए पिछले डेढ़ दशक से चल रहा है संपत्ति विवाद, 2010 में बुआ उषा राजे, वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे ने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दायर किया था वाद पत्र, केंद्रीय मंत्री की बुआओं का कहना था कि पिता की संपत्ति में बेटियों का भी बराबर का अधिकार है, इस पर ज्योतिरादित्य ने भी दावा पेश किया था, दोनों मामले जिला कोर्ट में लंबित रहे, बाद में पुराने मामले के त्वरित निराकरण के निर्देश के चलते मामला हाईकोर्ट पहुंचा और 2017 से सिविल रिवीजन लंबित थी। अब दोनों पक्षों को तीन माह यानी 90 दिनों में समझौते की औपचारिक कार्यवाही पूरी करनी होगी, तय समय में समझौता नहीं हुआ तो याचिका फिर से बहाल कर दी जाएगी। बाइट - चैन सिंह राजपूत, याचिकाकर्ताओं के वकील बाइट - संजय शितोले, याचिकाकर्ताओं के वकील
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 19, 2025 16:00:58
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा-बैतूल नेशनल हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने पुराने कुएं में जा गिरी। कार में कुल 7 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु चित्रकूट से मुलताई जा रहे थे। तभी टेमनी खुर्द के पास नेशनल हाईवे किनारे स्थित बिना मुंडेर वाले कुएं में कार जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अब तक 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 4 लोग अभी भी कुएं में फंसे हुए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top