Back
कांग्रेस नेता के अपशब्द पर भाजपा का जंगी प्रदर्शन, इंदौर में मच गया हंगामा!
TKTushar Kanchhal
Sept 01, 2025 14:17:53
Indore, Madhya Pradesh
एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा बोले गए अपशब्द का मामला गरमा गया है। भाजपा ने इसे लेकर देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है। इसे लेकर इंदौर में भी भाजपा महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया इस जंगी प्रदर्शन के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर हमला बोला। सुमित्रा महाजन ने जहां राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं को उनकी अमर्यादित भाषा का लिए जमकर लताड़ा.. वहीं विधायक मालिनी गौड़ ने तो अपशब्द कहने वाले कांग्रेसी को गोली मारने तक की बात कही
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कांग्रेस नेता द्वारा गाली देने की घटना के खिलाफ इंदौर भाजपा महिला मोर्चा ने जंगी प्रदर्शन किया। इंदौर भाजपा की हजारों महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुई। महिलाओं के अलावा बड़े नेताओं में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कई विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पहले मच्छी बाजार चौराहे पर धरना दिया गया.. इसके बाद भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के पुतलों को घसीटकर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन तक लाया गया। इस दौरान महिलाओं ने पुतलों पर जमकर चप्पल बरसाईं। कांग्रेस कार्यालय के पहले पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इन महिला कार्यकर्ताओं को रोक दिया। यहां पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हुई।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने देश की राजनीति को दूषित कर दिया है। कांग्रेस नेताओं द्वारा अपशब्द कहना केवल मातृशक्ति का ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति का अपमान है। जब राहुल गांधी ने देश की पैदल यात्रा की थी तो लगा था कि वे बड़े हो गए हैं लेकिन आज भी उन्हें पता नहीं है कि विरोध कैसा करना है, किस भाषा में करना है। सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर भी जमकर पलटवार करते हुए कहा आज कांग्रेसी वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के जमाने में तो वोट की लूट होती थी। बैलेट पेपर लूटे जाते थे, बैलट बॉक्स की लूट होती थी.. लोगों को डरा धमकाकर वोट नहीं देने दिया जाता था। सुमित्रा ताई ने कहा कि वे यहां राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को समझाने आई हैं कि चुनाव कैसे जीतने के लिए लोगों का दिल और समर्थन कैसे जीता जाता है.. कैसे बूथ बूथ जाकर मेहनत की जाती है। नाराज नजर आईं सुमित्रा ताई ने चेताया कि अगर कांग्रेसी खुद नहीं सुधरे तो हमें अपनी भाषा से सुधारना आता है।
इसी तरह विधायक मालिनी गौड़ ने पीएम की मां को अपशब्द कहने वाले को गोली मार देने तक की बात कही। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सहित अन्य नेताओं ने मातृशक्ति से इस अपमान के बदले अब बची हुई कांग्रेस का भी सुपड़ा साफ करने का आह्वान किया।
धरना और विरोध प्रदर्शन में उपस्थित मातृशक्ति को नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, वरिष्ठ नेत्री अंजू माखीजा, आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। इस प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात था.. जिनमें महिला पुलिस बल की संख्या भी बहुत ज्यादा थी
एक्सटेंशन मालिनी गौड विधायक
बाइट सुमित्रा महाजन पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDSurendra Dasila
FollowSept 04, 2025 09:46:11Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर - देहरादून के आईआरडीटी सभागार में राज्य स्त्री शक्ति 'तीलू रौतेली' एवं 'आंगनबाड़ी कार्यकत्री' पुरस्कार वितरण समारोह-2024-25 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और राजपुर विधायक खजानदास शामिल हुए।मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार उन महिलाओं और बालिकाओं को दिया जाता है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की हो। इस वर्ष 13 जनपदों की 13 महिलाओं को सम्मानित किया गया है।
खेल, सामाजिक कार्य और स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली इन महिलाओं को 51 हजार रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार प्रदेश की मातृशक्ति के साहस, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है।
बाईट - पुष्कर सिंह धामी, सीएम उत्तराखंड
बाइट - रेखा आर्य , महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 04, 2025 09:46:00Agra, Uttar Pradesh:
04 sep आगरास्लग
इनपुट gst
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले आम जनता को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई को कंट्रोल करने के लिए बड़ा कदम उठाया है,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के नए स्लेव को लागू करने का ऐलान किया है जिसमें 12% और 28 % जीएसटी स्लैब को खत्म कर 5% और 18 % का नया स्लेव बनाया गया है,जिससे न सिर्फ व्यापारी खुश है बल्कि जनता को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
केंद्र सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस फैसले के बाद व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया,व्यापारियों का कहना था कि लंबे समय से महंगाई की वजह से व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा था,पेंट व्यापारी मुरारी लाल गोयल ने कहा कि इससे जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा,बाजारों की रौनक बढ़ेगी और व्यापारी भी खुश होगा,
बाइट मुरारी लाल गोयल/पेंट व्यापारी
जबकि इलेक्ट्रॉनिक शो रूम चलाने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल का कहना था कि इलेक्ट्रॉनिक्स पर 28% जीएसटी का स्लेव था जिससे ग्राहक कम ही आ रहे थे,एलईडी,फ्रिज,वाशिंग मशीन या कोई दूसरा आइटम हो सभी मध्यम वर्गीय लोगों से दूर होते जा रहे थे,साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब मध्यम वर्गीय लोगों के लिए मकान बनाना भी आसान हो जाएगा,क्योंकि सीमेंट और सरिया पर भारी जीएसटी लगता था जो अब नए स्लेव में आने से कम होगा
बाइट मनीष अग्रवाल/इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी
नए जीएसटी स्लैब से मिठाई और पैक समान बेचने वाले व्यापारी भी खुश है,उनका कहना है कि पैक समान पर चाहे नमकीन हो,चॉकलेट,हो या ड्राई फ्रूट्स सब सस्ते हो जाएंगे जिससे आम आदमी तक सामानों की पहुंच होगी
बाइट शिशिर भगत/मिठाई व्यापारी
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 04, 2025 09:45:25Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- दाऊदी बोहरा समाज ने निकाला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में दाऊदी बोहरा समाज की ओर से आज गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया जा रहा है। इसी के तहत बोहरा समाज की ओर से पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर शहर में कोमी बैंड की धुनों के साथ ही जुलूस निकाला गया गया। रंग बिरंगी पोशाक में सजे बच्चे घोड़े पर कोमी झंडे लेकर सवार हुए। जुलूस शहर के रास्तों से होकर मस्जिद पहुंची। जहा खुशी की मजलिस का आयोजन हुआ।
बॉडी-दाऊदी बोहरा समाज की ओर से आज गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। बोहरा समाज के पुरुष और बच्चे कोमी लिबास में शास्त्री कॉलोनी स्थित बद्री मस्जिद पर एकत्रित हुए। इसके बाद कोमी बैंड की धुन के साथ ही कदम मिलाते हुए बोहरा धर्मावलंबी जुलूस के रूप में मस्जिद से रवाना हुए।। बोहरा समाज के आमिल साहब की सदारत में निकाला जुलूस तहसील चौराहा, गेपसागर के पाल, महारावल स्कूल रोड, पुराना अस्पताल के सामने से बोहरा समाज के सैफी मस्जिद पहुंचे। जहा आमिल साहब की सदारत में खुशी की मजलिस का आयोजन किया गया। वही बोहरा समुदाय के लोगो ने देश में अमन चैन ओर खुशहाली की कामना की गई। वही बोहरा समाज के लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई। वही मुस्लिम समाज की ओर से कल ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 04, 2025 09:45:10Noida, Uttar Pradesh:
भाजपा के मेयर का इलाका देखो ज़रा.. सड़क पर सीवर बह रहे और हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा दिख रहा है। भाजपा के चार इंजनों ने जब इनके मेयर के ही इलाके का ऐसा हाल कर रखा है तो बाकी दिल्ली की हालत तो पूछिए ही मत।
0
Report
Palar Singhi, Madhya Pradesh:
बारिश के कारण उड़द का हाल। मध्यप्रदेश दमोह तेज बारिश के कारण दमोह जिले में किसान अपने खेत में लगी फसल नहीं काट पा रहे हैं। जिसके कारण नुकसान हो रहा हैं।
0
Report
24 घंटे का जिलास्तरीय अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ बांदरी जिला सागर मध्यप्रदेश।23/08/2025 भगवती मानव
Palar Singhi, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश के सागर से जहां भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में तहसील- बांदरी के आडोटोरियम भवन में जिलास्तरीय 24 घंटे का अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ आयोजित किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता क्षेत्रवासी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी व संभागीय जिला कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
पूरी बांदरी नगर एवं जिले को नशामुक्त बनाने व नगर के प्रमुख मार्गों से नशामुक्ति सद्भावना जन जागरण रैली भी निकाली गई।
साथ ही विभिन्न मार्गों पर केंद्रीय अध्यक्ष - पूजा शुक्ला
0
Report

Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर। आज बोहरा समाज द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया। समाजजन पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर शांति और भाईचारे के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण पर निकले। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया। मिठाई और शरबत का वितरण भी किया गया। जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
3
Report

Gonda, Uttar Pradesh:
कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी परीक्षा की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया,कहा सभी का ध्येय एक होना चाहिए परीक्षा पारदर्शी नकल विहीन होनी चाहिए।अधिकारी इसी मिशन पर कार्य करे।
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 04, 2025 09:34:31Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर:
मेवाड़ की आस्था का केंद्र श्री सांवलिया सेठ धाम। हर साल की तरह इस बार भी जलझूलनी एकादशी पर यहां निकली भव्य रथयात्रा। लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब, चांदी के रथ में विराजमान ठाकुर जी और आसमान से हुई बरसात ने मानो उत्सव को दोगुना कर दिया। आइए देखते हैं यह भक्ति और आस्था से सराबोर नजारा।
वीओ – 1
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ठाकुर जी के बाल स्वरूप को ओसरा पुजारी ने विधि-विधान से चांदी के रथ में विराजित किया। जैसे ही रथयात्रा शुरू हुई, जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। ध्वज थामे सेवक सबसे आगे, सजे-धजे हाथियों पर पुजारी परिवार, ऊंटों पर नक्कारखाना, छह बैंड और दर्जनों ढोल – पूरा कस्बा भक्तिरस में रंग गया।
बाईट – सरिता सिंह (एडिशनल एसपी)
वीओ – 2
रथयात्रा शुरू होते ही आसमान से झमाझम बारिश होने लगी। लेकिन भीगते हुए भी श्रद्धालु डटे रहे। ढोल-नगाड़ों की थाप और गुलाल के बीच हर कोई नाचता-गाता रहा। भक्त मान रहे थे कि इंद्रदेव खुद ठाकुर जी का जलाभिषेक करने उतरे हैं। यह नजारा भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
बाईट – रविन्द्र मेघवाल (प्रशिक्षु आईएएस)
वीओ – 3
करीब दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा को पांच घंटे से अधिक समय लगा। राधाकृष्ण मंदिर, कुरेठा नाका, नीमचौक और कुम्हारों का मोहल्ला मंदिर की झांकियां यात्रा में शामिल होती गईं। रास्तेभर गुलाल की बारिश और भक्ति गीतों से माहौल गूंजता रहा। गांव-गांव से आए बेवाण यात्रा का हिस्सा बने।
बाईट – कमल प्रसाद मीणा (डीएसपी)
वीओ – 4
सांवलिया सेठ की आस्था का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां मन्नत पूरी होने पर लोग करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाते हैं। विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी, और यहां तक कि चांदी के ट्रैक्टर, जेसीबी, पेट्रोल पंप तक भेंट किए जाते हैं। भक्तों का कहना है कि यहां मांगी हर मन्नत पूरी होती है।
बाईट – पूरण (श्रद्धालु)
वीओ – 5
भक्त श्रवण सिंह राव ने सांवलिया सेठ धाम को मेवाड़ का सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल चित्तौड़ का गौरव है बल्कि भविष्य में यह स्थान संस्कृत शिक्षा, धर्म प्रचार और सेवा का वैश्विक केंद्र बनेगा।
बाईट – श्रवण सिंह राव (श्रद्धालु)
विओ - 6
आस्था, उत्साह और भक्ति का संगम… यही पहचान है सांवलिया सेठ की रथयात्रा की। लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और ठाकुर जी से अपनी मन्नतें पूरी करने की प्रार्थना करते हैं।
पीटीसी - अभिषेक शर्मा, जी मीडिया, चित्तौड़गढ़
4
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowSept 04, 2025 09:34:09Mahendragarh, Haryana:
नांगल चौधरी के SDM की गाड़ी पर लगी लाल नीली बत्ती
उदय सिंह है नांगल चौधरी के एसडीएम
1 मई, 2017 को मोदी सरकार ने लाल बत्ती हटाने का किया था ऐलान
एंबुलेंस पुलिस वाहन और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के वाहनों पर ही लगाई जा सकती है बत्ती
SDM से ने किया मना नहीं है मेरी गाड़ी पर कोई बती
बाद में ड्राइवर का नाम लेते नजर आए SDM
नांगल चौधरी SDM की गाड़ी पर लगी लाल-नीली बत्ती, सवालों के घेरे में अधिकारी
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के एसडीएम उदय सिंह यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी सरकारी गाड़ी पर लगी लाल-नीली बत्ती, जिस पर 1 मई 2017 से केंद्र सरकार ने सख्त पाबंदी लगा रखी है।
2017 में हुआ था लाल बत्ती पर बैन
मोदी सरकार ने 1 मई 2017 से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया था। तब से केवल एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड जैसे इमरजेंसी वाहनों को ही नीली बत्ती लगाने की अनुमति है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय कहा था— "हर भारतीय स्पेशल है और हर भारतीय वीआईपी है।"
संसद हमले का उदाहरण
लाल बत्ती के दुरुपयोग की खतरनाक तस्वीर देश पहले ही 13 दिसंबर 2001 को संसद हमले के दौरान देख चुका है। आतंकियों ने लाल बत्ती और फर्जी स्टिकर का इस्तेमाल करके संसद परिसर में प्रवेश किया था।
एसडीएम ने किया इंकार, फिर ड्राइवर पर डाला ठीकरा
जब मीडिया ने नांगल चौधरी एसडीएम से गाड़ी पर लगी बत्ती को लेकर सवाल किए तो उन्होंने पहले कहा कि उनकी गाड़ी पर कोई बत्ती नहीं लगी है। लेकिन तस्वीरों ने उनके दावों की पोल खोल दी। बाद में उन्होंने ड्राइवर का नाम लेकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की।
जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नियम बनाने वाले ही उनका पालन नहीं करेंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है। लोगों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई हो, ताकि प्रदेशभर में यह संदेश जाए कि कानून सबके लिए बराबर है।
सवाल यह है कि क्या हरियाणा सरकार इस मामले में उदाहरण पेश करते हुए कार्रवाई करेगी या फिर मामला फाइलों में ही दबा दिया जाएगा?
बाइट उदय सिंह SDM नांगल चौधरी
वॉक थ्रू हरविंद्र यादव
1
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 09:34:01Noida, Uttar Pradesh:
तस्वीर में उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का 4 सितंबर, 2025 का एक प्रेस नोट दिखाया गया है। मुख्य जानकारी में शामिल हैं:
एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट, लखनऊ ने दो सक्रिय अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों फैजुर्रहमान और जाफर अली को गिरफ्तार किया।
उन्होंने 800 ग्राम मॉर्फीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, साथ ही एक मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं।
आरोपी के खिलाफ बाराबंकी के सफदरगंज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मॉर्फीन रखने की बात स्वीकार की और बताया कि वे तस्कर के निर्देश पर इसे दादरा मोड़ अयोध्या राजमार्ग पर एक अन्य व्यक्ति को पहुंचा रहे थे।
4
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 04, 2025 09:33:53Bhiwani, Haryana:
भिवानी कोर्ट परिसर मे चली गोलियां, कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ, एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल
भिवानी कोर्ट परिसर मे चली गोलियां, कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ, एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल
घायल लवजीत रोहतक के मोखरा गांव का निवासी
युवक की हालत गंभीर
अस्पताल में भर्ती
थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंची अस्पताल
BYTE-DSP Mahesh
1
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 04, 2025 09:33:37Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । ब्यावर की प्रिया शर्मा का RCA U-19 वूमन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन, राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में होगा टूर्नामेंट, प्रिया विकेटकीपर के साथ-साथ शानदार बैट्समैन भी है कोच संदीप पारीक ने बताया कि रोजाना 6 घंटे कड़ी मेहनत करती थी, ब्यावर से पहली लड़की है जिसने U-19 वूमन चैंपियनशिप में जगह बनाई, प्रिया की मेहनत और लगन रंग लाई रंग, फर्स्ट बाउंड्री स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने खुशी जताई।शिवांश, गनी, पर्व, नक्श, पुलकी, अवनी और दीक्षा हीर समेत नन्हें खिलाड़ियों ने प्रिया को बधाई दी
2
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 04, 2025 09:33:243
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 04, 2025 09:33:20Noida, Uttar Pradesh:
राज्य स्त्री शक्ति 'तीलू रौतेली' एवं 'आंगनबाड़ी कार्यकत्री' पुरस्कार वितरण समारोह-2024-2025 में सीएम पुष्कर सिंह धामी
3
Report