Back
Ganderbal में BJP का भव्य तिरंगा रैली: क्या है इसका महत्व?
WMWaqar Manzoor
Aug 10, 2025 12:45:52
Ganderbal,
Ganderbal, Aug 10:
The Bharatiya Janata Party (BJP) unit Ganderbal organized a mega Tiranga rally and workshop in Ganderbal as part of the ongoing ‘Har Ghar Tiranga’ campaign. The rally began from the Municipal Council office and concluded at the Clock Tower in Duderhama, with participants carrying the Tricolour in a vibrant show of patriotism.
The event was attended by BJP General Secretary (J&K) Shri Ashok Koul, BJP District President Ganderbal Ghulam Hassan Rather, and several senior party leaders and workers.
Speaking to reporters, Ashok Koul said that the BJP is conducting the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign across the country, including every constituency of Jammu and Kashmir. On the issue of statehood, he stated that the Prime Minister has assured its restoration at an appropriate time. He further added that the National Conference (NC) and Congress should move beyond Article 370 and 35-A.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थानां हाफिजपुर मेरठ बुलन्दशहर मार्ग पर एक वेगनआर कार टकरा गई जिसमें ड्राइवर की मौके पर म्रत्यु हो गयी बताया गया ड्राइवर पुलिस में कम्प्यूटर के पद पर हाफिज पुर में वर्तमान में थाने में था
को समय लगभग 10:15 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर ट्रैक्टर का नंबर UP 22BA 4567 से वेगनर कार जिसका नंबर UP 12AS8232 का एक्सीडेंट हो गया जिसमें थाना हाफिजपुर में तैनात पुलिस विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर वर्ष 2017 के सोनू कु की मौके पर म्रत्यु हो गयी
14
Report
Ghuwara, Madhya Pradesh:
जहां पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, वहीं यूपी के महोबा में यह पर्व एक दिन बाद भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा को मनाने की विशेष परंपरा है। इस दिन कीरत सागर में कजली विसर्जन कर राखी बांधने की रस्म निभाई जाती है। आज से 844 वर्ष पूर्व महोबा की राजकुमारी चंद्रावल का अपहरण दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान ने कर लिया था। इस घटना की सूचना वीर योद्धा आल्हा-ऊदल को मिली तो उन्होंने पृथ्वीराज चौहान से युद्ध लगाकर उन्हें परास्त कर दिया युद्ध रक्षा बंधन के दिन तक चला था।
15
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
Hapur (UP
बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जो गाय की सेवा कर रहे हैं वह बड़े आदरणीय होते हैं,बड़े पूजनीय होते है, उनके भी दर्शन कर लिए। कपिला माता ,(गाय) की पूजा कर ली,एक बहुत बड़ा सौभाग्य मिला है और पंचायती गौशाला के द्वारा खाद का एक प्लांट वह बनाया गया है यह आज गोवंश के लिए जितना भी हम कर सके उतना कम है।
ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर सरकार का क्या रुख रहेगा पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने क
14
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 10, 2025 18:45:07Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
सरोली गांव में स्थित तालाब में दो बच्चे डूबे
खेलने खेलने पहुंचे तालाब में
दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत
देव पिता विजय कोल ,आशिक पिता मदन कोल की हुई मौत
परिजनों का आरोप अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर
डायल 100 से पहुंचा दिया घर
परिजनों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल
नाना के घर सरोली आए थे दोनों बालक
पुलिस मामले की जांच में जुटी
14
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 10, 2025 18:30:43Betul, Madhya Pradesh:
बस्ती के अंदर तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
शराब के नशे में धुत था ड्राइवर और उसका साथी
कार पलटने की घटना से पहले एक गाय को भी टक्कर मारकर भागे थे दोनो
स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया
शाहपुर थानाक्षेत्र के राम मंदिर चौक की घटना
पुलिस कर रही घटना की जाँच
14
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 10, 2025 18:30:27Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस एचआर कुडी एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पुलिस की कार्यशैली समिति के समक्ष आने वाले मामलों एवं पुलिस के मानवाधिकारों को लेकर मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय समिति के समक्ष आमतौर पर जो शिकायतें आती है वे पुलिस के व्यवहार को लेकर आती है। उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि जो पुलिस के पास आता है वो पहले से पीडित होता है ऐसे में पुलिस को उनको शांति से सुनने के बाद ही तय करना चाहिए। आने वाले की बात सुनने से उसका मन शांत होने से कारवाई भी हो सकेगी।यह बात भी सही है कि पुलिस के पास जो इन्फ्रांस्टेक्चर होना चाहिए वो नही है वर्तमान समय को देखते हुए अत्याधुनिक वाहन एवं हथियार होने चाहिए ताकि वो अपराधियों का मुकाबला कर सके। हालाकि सरकार प्रयास करती है लेकिन समय के अनुसार ही इन्फ्रांस्टेक्चर होना चाहिए ताकि पुलिस काम कर सके। समय के अनुसार पुलिस एक्ट में सुधार करना चाहिए। पुलिस की एकाउंटेबलटी कानून के प्रति है ना कि राजनेताओं के प्रति इसके लिए हर राज्य में एक राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति बनाई गई है। आजादी के बाद जो सुधार होने चाहिए थे पुलिस फोर्स एवं एक्ट में वो नही हुए है। नए कानूनो एवं पुराने कानूनों की बात करे तो ज्यादा बदलाव नही किया गया लेकिन आज के हिसाब से जो नही था उसे जोडा गया है। पुलिस के मानवाधिकारों के बारे में कभी भी सरकार का ध्यान नही गया है ऐसे में मैने भी महसूस किया है किया कि हिन्दुस्तान में पुलिस ही ऐसी सर्विस है जिसमें मानवाधिकारों का हनन होता है।
बाइट एचआर कुडी पूर्व जस्टिस एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय पुलिस जवाब देही समिति
14
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 10, 2025 18:30:08Faridabad, Haryana:
अमर शहीदों के शौर्य और बलिदान से देश को तिरंगा झंडा प्राप्त हुआ- राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में देश के शहीदों के सम्मान में निकली विशाल तिरंगा यात्रा
फरीदाबाद
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश के अमर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह तिरंगा हमें उनके बलिदान की हर पल याद दिलाता है। वह यहां आगरा चौक से पल्ला पुल तक निकली विशाल तिरंगा यात्रा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री नागर ने बताया कि यह मात्र तीन रंग का झंडा नहीं है बल्कि हमारे देश का स्वाभिमान है। आज यह झंडा पूरी दुनिया में भारत की पहचान है लेकिन यह हमें असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त हुआ है और हमें इसके सम्मान को बनाकर रखना है। यही याद दिलाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह समय देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाने का है लेकिन हमें स्वतंत्रता प्रदान करने वाले अमर शहीदों के शौर्य और उनके बलिदान को भी याद रखना होगा। हमें देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने वाले हमारे सैनिकों के शौर्य को भी याद रखना होगा। मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में आगरा चौक से लेकर पल्ला पुल के नजदीक उनके कार्यालय तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर भागीदारी की। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुनों पर युवाओं को झूमते देखा गया और उनका जोश हाई था।
14
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 10, 2025 18:16:28Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में भूमि पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की नींव डाला।भाजपा विधायक अवधेश सिंह के साथ चिराग पासवान ने शहर में सदर थाना के पीछे चिन्हित जमीन पर भूमि पूजन कर भवन निर्माण के कार्य का शिलान्यास भी किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के सपनो को पूरा कर रहे है।उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हाजीपुर के लिए बहुत कुछ किया और जो बचा हुआ काम है उसे वह पूरा करेंगे।वहीं सीतामढ़ी में आयोजित अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है जाम के कारण वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे जिसे विपक्ष मुद्दा बना रहा है लेकिन हमारा गठबंधन विनिग कॉम्बिनेशन है और इस बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी।वहीं डबल वोटर आई कार्ड को लेकर चिराग ने तेजस्वी यादव के साथ साथ राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला बोला।
बाइट-चिराग पासवान
14
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 10, 2025 18:16:01Gaya, Bihar:
*अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार रह चुके रॉबर्ट रोजन ने भेटौरा पंचायत में सामाजिक बदलाव का जाना हाल*
*रॉबर्ट रोजन ने माना स्थानीय स्तर पर मुखिया के नेतृत्व में लोगों के सहभागिता से समस्याओं को किया जा सकता है समाधान*
*अमेरिका में इस तरह के सामाजिक भागीदारों वाले उदाहरण देखने के लिए नहीं मिलते हैं- रॉबर्ट रोजन*
टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व कर चुके रॉबर्ट रोजन ने आज भेटौरा पंचायत का दौरा किया मुखिया जी ने ढोल नगाड़ा बजवाकर, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया स्वागत के बाद रॉबर्ट रोजन ने पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य पोषण से जुड़ी विकास के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिलकर उनके द्वारा संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए होम डिलिवरी मुक्त पंचायत कैंपेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान रॉबर्ट रोजेन ने पंचायत के मुखिया श्री दिलीप प्रसाद यादव से पंचायत के कार्यक्षेत्र, पंचायत में सहयोग करने वाले कर्मियों की भूमिका, पंचायत के कार्यक्षेत्र एवं उनके भूमिका पर विस्तृत चर्चा की बैठक के दौरान संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत कैसे अपने नेतृत्व में आगे बढ़कर कार्य किया एवं स्थानीय मुद्दे को चिन्हित कर ग्राम सभा, वार्ड सभा में महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समस्याओं को स्थानीय तरीके से हल किया। मुखिया जी ने बताया कि अभी तक लगभग 900 से ज्यादा संस्थागत प्रसव जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ समन्वय बनाकर अस्पताल में सुरिक्षत प्रसव कराया जा चुका है।रॉबर्ट रोजन ने अपने शब्दों में कहा कि यह बेशक एक बेहतरीन उदाहरण है जिसमें समाज के सभी वर्ग एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिलकर सैकड़ों मां और बच्चों के जीवन बचाने। में अपनी भागीदारी निभाए हैं इस तरह का उदाहरण अमेरिका में भी सामाजिक भागीदारों देखने को नहीं मिलती है वाकई में यह एक बेमिसाल उपलब्धि है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश दास, आशा, सेविका, जीविका दीदी, धर्मगुरु,मीडिया कर्मी, पिरामल फाउंडेशन के सीटीएम अक्षत शुक्ला, परिमल झा,रोहित तलवार, जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार, राजेश गिरी, मनीष कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, केशव ज्योति गांधी फेलो अंकिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
14
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 10, 2025 18:15:30Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 10 अगस्त 2025
स्लग-CCTV
एंकर-बेगूसराय में जिस पिता ने अपने नाबालिग बेटे का अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई उस बेटे का सिमरिया के 6 लेन ओवर ब्रिज से गंगा नदी में कूदने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। दरअसल 3 अगस्त को दोपहर में घर से निकले जिस बच्चे की खोज में परिजन थाना से लेकर विभिन्न रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर चक्कर लगा रहे थे, अपहरण की आशंका जाता रहे थे। वह गंगा नदी में कूद गया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज देखते ही परिजन बेचैन हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले संजीव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शुभम प्रताप सिंह उर्फ शुभ 3 अगस्त की दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर से निकला। वह अपने साथ मोबाइल भी नहीं ले गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की।लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 4 अगस्त को सिंघौल थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों का कहना था कि शुभम अपने बगल के रहने वाले दोस्त के साथ निकाला था। परिजन और पुलिस उसके दोस्त से लगातार पूछताछ कर रही थी लेकिन वह कुछ भी सही नहीं बता रहा था। पुलिस खोजबीन के दौरान CCTV के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गंगा नदी पर बने सिक्स लेन पुल पर पहुंची। पुल पर लगे CCTV में 3 अगस्त की दोपहर 3:25 बजे वह दोस्त के साथ बाइक से उतरकर नदी में कूदते हुए दिखा। अब पुलिस एसडीआरएफ को सूचना देकर नदी में उसकी खोजबीन करवा रही है। लेकिन गंगा नदी में बढ़े जलस्तर और घटना के एक सप्ताह हो जाने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। शुभम के साथ बाइक से सिमरिया गए उसके नाबालिक दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग रहने के कारण पुलिस उसे फिलहाल बाल सुधार गृह भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। शुभम के पिता संजीव सिंह ने बताया कि क्या हो गया ,कुछ समझ में नहीं आ रहा है।मेरा बच्चा दोस्त के साथ वहां गया और बाइक से उतरकर गंगा में कूदते हुए दिख रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि खुद से कूदा या उसे धक्का दिया गया है। मेरी ही बाइक से दोनों साथ में गए थे। अगर पुल पर कूद गया तो यह बात उसी दिन बताना चाहिए था। कैसे क्या हो गया, इसका जांच-पड़ताल में ही खुलासा होगा। फिलहाल इसका कारण क्या हो सकता है जहां परिजन भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं वही पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बाइट- संजीव कुमार- पीड़ित पिता
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में आयोजित ऐतिहासिक कजली मेले की भव्य शोभायात्रा में इस बार भी सदियों पुरानी परंपरा जीवंत हुई। 844 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रतीकात्मक राजकुमारी चंद्रावल के डोले की सुरक्षा के लिए इस बार विशेष इंतज़ाम किए गए। शोभायात्रा के दौरान 2 महिला सब-इंस्पेक्टर और 6 महिला कांस्टेबल सुरक्षा में तैनात रहीं, जबकि पूरे मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई। ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक आस्था से जुड़ी इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
15
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 10, 2025 18:00:28Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के मोतीनाला क्षेत्र में युवक की हत्या ।
साथियों पर हत्या का शक ।
मृतक का नाम अन्नू कुशराम, उम्र 30 वर्ष ।
मोतीनाला थाना क्षेत्र के बिलाई खार गांव की घटना ।
पुलिस मामले की जांच में जुटी ।
मृतक 2 बुजुर्गों के साथ बैठकर पी रहा था शराब ।
किसी बात को लेकर हुआ था विवाद ।
विवाद के बाद लाठी के वार से हत्या ।
14
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 10, 2025 18:00:14Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
ZEE मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर,,,
सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी मवेशी को रेडियम बेल्ट पहनाने एवं हटाने,,,
देर रात मवेशी को NH और मुख्य मार्ग से हटाते दिखे कलेक्टर और SP,,
कल जिला में सड़क दुर्घटना से 19 गायों की हुई थी मौत,,
ZEE MP/CG ने चलाया था प्रमुखता से खबर,,
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
वीर भूमि महोबा में उत्तर भारत का सबसे प्राचीन और भव्य 844वां कजली मेले का उद्घाटन सदर विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर, डीएम और एसपी ने संयुक्तरूप से फीता काट कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। हवेली दरवाजे से निकली यह शोभायात्रा देखते ही बन रही थी, हाथी पर सवार आल्हा, घोड़े पर बैठे उदल, और वीर गाथाओं से सजी झांकियों ने लोगों को इतिहास के उस गौरवपूर्ण दौर में पहुंचा दिया। महोबा में रक्षा बंधन “विजय पर्व” के रूप में मनाया जाता है।
15
Report
ASAmit Singh
FollowAug 10, 2025 17:45:53Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा समारोह मे चंपारण के सांसद संजय जयसवाल पहुंचे। शहर के एक निजी होटल मे कलवार सेवा समिति द्वारा कुल देवता भगवान बलभद्र का पूजन समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न पंचायत से कलवार समाज के लोग शामिल हुए। पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान बलभद्र के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कलवार समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की अच्छी खासी संख्या रहीं। इस दौरान बलभद्र पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं परिचर्चा, सहभोज हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसमें बच्चों एवं बच्चियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।संजय जायसवाल ने कहा कि कलवार समाज का एकजुट होना खुशी व गर्व की बात है। जितनी अधिक संख्या होगी, उतना ही अधिक निर्णय आपसी मत से ले सकेंगे। समाज में एकजुटता पर जोर देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं,समाज का तभी विकास होगा, जब समाज की युवा पीढ़ी शिक्षा के तरफ अपना रुझान रखेगी।
बाइट - संजय जयसवाल, सांसद चंपारण।
14
Report