Back
बिजनौर पुलिस ने 500 रुपये में निकालीं गाड़ियाँ, वीडियो हुआ वायरल!
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 29, 2025 04:03:03
Bijnor, Uttar Pradesh
बिजनौर--बिजनौर और मुजफ्फनगर पुलिस ने खोजा आपदा मे अवसर।
NHAI द्वारा बंद पुल पर कारो को निकलवाने का वीडियो हुआ वायरल। बिजनौर और मुजफ्फरनगर पुलिस ने 500 रूपये प्रति क़ार लेकर निकलवाई गाड़ी। क़ार सवारो ने रिश्वत देकर निकलवाई अपनी क़ार। क़ार सवारो ने वीडियो बनाकर कर दीं वायरल। पुल एक तरफ बिजनौर पुलिस और दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर पुलिस है तैनात।
पुल मे खराबी के चलते पुल पर आवागमन है बंद।
थाना शहर कोतवाली के गंगा बैराज पुल पर का मामला।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unnao, Uttar Pradesh:
नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये 80 हजार रूपये ले लेना, रूपये वापस मांगने पर जाति सूचक गाली गलौज करते हुये मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सन्दर्भ में थाना कोतवाली सदर पुलिस के उ0नि0 रविशंकर मिश्र मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र यादव पुत्र दल श्रृंगार यादव निवासी ग्राम किशोरी खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को कब्जे से बसूली के 2500/- रु0 बरामद कर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 29, 2025 12:06:12Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में चूहों के कारण परिक्रमा पथ धंसा, अधिकारी बोले- मार भी नहीं सकते, पाप लगेगा; एक्सपर्ट से राय मांगी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर पर चूहों ने डेरा जमा लिया है। विशेष रूप से VIP घाट के लगभग 300 मीटर के दायरे में चूहों ने 100 से अधिक गहरे बिल बना लिए हैं। इन सुरंगनुमा बिलों के कारण ब्रह्मसरोवर का परिक्रमा पथ धंसने लगा है और पत्थर उखड़ने लगे हैं। क्षेत्रफल के अनुसार, ब्रह्मसरोवर देश का सबसे बड़ा धार्मिक सरोवर है, जिसकी देखरेख कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) करता है।
KDB के मानद सचिव रहे उपेंद्र सिंघल बताते हैं कि वे चूहों की इतनी बड़ी आबादी से परेशान हैं। चूहों को मारने से पाप लगने के डर से वे धर्मसंकट में हैं। इसलिए, KDB अब विशेषज्ञों और सिंचाई विभाग से सलाह ले रहा है, ताकि कोई ऐसा तरीका निकाला जा सके जिससे चूहों को कोई नुकसान न हो और ब्रह्मसरोवर के घाट भी सुरक्षित रहें।
चूहों के बिल बनने की 2 बड़ी वजहें...
आढ़ती गेहूं-धान की फसल गिरा रहेः KDB से जुड़े लोग बताते हैं कि फसल के सीजन में ब्रह्मसरोवर के दक्षिणी गेट के पास सड़क पर ही आढ़ती गेहूं और धान की फसल के ढेर लगवा देते हैं। इस कारण आसपास बड़ी संख्या में चूहे ब्रह्मसरोवर तक पहुंच गए।
मछलियों को डलने वाला आटाः पर्यटक और श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर के जल में मछलियों को आटा डालते हैं, जिससे चूहों के खाने का भी इंतजाम हो जाता है। कई बार घाट पर ही पिंड दान या पूजा अर्चना से खाद्य सामग्री चूहों को लुभाती हैं।
चूहों की वजह से ब्रह्मसरोवर पर 4 खतरे...
मिट्टी हो रही खोखली: लगातार बिल खोदने से VIP घाट
के पास मिट्टी खोखली हो रही है। परिक्रमा मार्ग पर लगे पत्थर धंसने और उखड़ने लगे हैं। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को चोट लगने का खतरा है।
बारिश से कटाव बढ़ रहा इन दिनों बारिश के चलते चूहों के बिलों में पानी भर रहा है, जिससे मिट्टी और तेजी से खिसक रही है। पानी भरने से बिल टूट रहे हैं और नीचे की जमीन बैठ रही है। बिल में पानी जाने से चूहे दूसरी जगह बिल बना रहे हैं।
बीमारी का खतरा ब्रह्मसरोवर में हर रोज हजारों श्रद्धालु स्नान और आचमन करने पहुंचते हैं। अमावस्या जैसे विशेष पर्वों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। चूहों की मौजूदगी और उनके मल-मूत्र से गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बदबू भी आने लगी है।
बिजली की तार भी निशाने परः चूहों ने सिर्फ ढांचे को ही नहीं है, बल्कि बिजली की केबल को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। चूहों ने यहां पर पिछले साल भी बिल बना लिए थे। KDB ने बिल बंद कर दिए थे, लेकिन अब चूहों की संख्या बढ़ गई है।
बाईट,,,, पंकज सेतिया HCS, KDB
1
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 29, 2025 12:06:04Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने शाहाबाद में अमन होटल के पास से अवैध असला रखने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 पिस्टल व गाड़ी की बरामद
कुरुक्षेत्र: CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने शाहाबाद में अमन होटल के पास पहुंचकर नाका पर तैनात पुलिस टीम के साथ चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक संधिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब गाड़ी को रुकवाया तो उसमे से 4/5 नौजवान लड़के उतारकर भाग गए। पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठे एक लड़के को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम जगतार सिंह उर्फ़ जग्गा वासी चनारथल जिला फतेहगढ़ पंजाब बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 1 पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट;- CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
3
Report
SSSanjay Sharma
FollowAug 29, 2025 12:05:57Noida, Uttar Pradesh:
ਪਿੰਡ ਮਕਸੂਦਪੁਰ ਦੀ ਮਹਿਲਾ ਸਾਬਕਾ ਪੰਚ ਨੇ ਬਿਆਸ ਦਰਿਆ ਵਿਚ ਮਾਰੀ ਛਾਲ
ਲਿੰਕ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰੋ
1 ਆਈਟਮ
ਮੰਗਾਂ_ਨੇ_ਮਾਰੀ_ਬਿਆਸ_ਚੱਲ_ਚਲ_ਐਚਡੀ 720p.mp4
169 ਐਮ.ਬੀ.
ਬਿਆਸ ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਆਏ ਉਫਾਨ ਦੇ ਜਿੱਥੇ ਲਗਾਤਾਰ ਪਾਣੀ ਪੂਰੀ ਜੋਰਾਂ ਤੇ ਚੱਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਉੱਥੇ ਇੱਕ ਮੰਦਭਾਗੀ ਖਬਰ ਸਾਹਮਣੇ ਆਈ ਜਿੱਥੇ ਕਿ ਪਿੰਡ ਮਕਸੂਦਪੁਰ ਦੀ ਮਹਿਲਾ ਸਾਬਕਾ ਪੰਚ ਨੇ ਦਰਿਆ ਦੇ ਵਿੱਚ ਛਾਲ ਮਾਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ | ਜਿਸਦਾ ਫਿਲਹਾਲ ਕੋਈ ਸੁਰਾਗ ਨਹੀਂ ਮਿਲ ਸਕਿਆ ਹੈ | ਔਰਤ ਦੀ ਪਛਾਣ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਪਤਨੀ ਰਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵਾਸੀ ਪਿੰਡ ਮਕਸੂਦਪੁਰ ਦੇ ਰੂਪ ਵਿਚ ਹੋਈਂ ਹੈ | ਉਸਦੇ ਪਤੀ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੈਂ ਆਪਣੇ ਲੱਕ ਦੀ ਦਵਾਈ ਲੈਣ ਦੇ ਲਈ ਸੁਭਾਨਪੁਰ ਐਸਜੀਐਲ ਹੋਸਪਿਟਲ ਵਿਖੇ ਗਿਆ ਸੀ ਜਿੱਥੇ ਕਿ ਕੁਝ ਬੰਦਿਆਂ ਨੇ ਮੈਨੂੰ ਫੋਨ ਤੇ ਇਤਲਾਹ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਤੁਹਾਡੀ ਪਤਨੀ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਨੇ ਬਿਆਸ ਰਿਹਾ ਵਿੱਚ ਛਾਲ ਮਾਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ । ਉਕਤ ਵਿਅਕਤੀ ਮਹਿਲਾ ਦੇ ਪਤੀ ਰਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਾਡੇ ਬੱਚੇ ਵਿਦੇਸ਼ ਵਿੱਚ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਉਸ ਦੇ ਛਾਲ ਮਾਰਨ ਦਾ ਕੋਈ ਕਾਰਨ ਅਜੇ ਤੱਕ ਪਤਾ ਨਹੀਂ ਲੱਗ ਸਕਿਆ ਉਕਤ ਮਹਿਲਾਂ ਨੇ ਬਿਆਸ ਦਰਿਆ ਤੇ ਖੜੇ ਹੋ ਕੇ ਆਪਣੇ ਜੋੜਿਆਂ ਨੂੰ ਉਤਾਰਦੇ ਹੋਏ ਪਹਿਲਾਂ ਅਰਦਾਸ ਕੀਤੀ ਉਸ ਦੇ ਮਗਰੋਂ ਉਸ ਨੇ ਅਚਾਨਕ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਦੇਖਦੇ ਦੇਖਦੇ ਬਿਆਸ ਵਿੱਚ ਛਾਲ ਮਾਰ ਦਿੱਤੀ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਉਹ ਵਗਦੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਰੁੜ ਗਈ.।
ਫੋਟੋ ਕੈਂਪਸ਼ਨ ਸਾਬਕਾ ਮੈਂਬਰ ਪੰਚਾਇਤ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਦੀ ਪੁਰਾਣੀ ਤਸਵੀਰ
ਬਾਇਟ ਮਹਿਲਾ ਦਾ ਪਤੀ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਾਬਕਾ ਪੰਚ
ਬਾਇਟ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀ
4
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पथरदेवा नगर पंचायत द्वारा महुआरी में खेल मैदान की जमीन पर एक मकान बनवाने का मामला प्रकाश में आया है इसकी नींव बनकर तैयार हो चुकी है जब इसकी जानकारी यहां के लोगों को हुई तो वे इसका विरोध करने लगे यही नही महिलाओं द्वारा धरना दिया गया इसकी शिकायत राज कपूर शर्मा पूर्व प्रधान और ओम प्रकाश मद्देशिया समेत इलाके के कई लोगों ने डीएम दिव्या मित्तल से मिलकर की है आई जी आर एस पोर्टल पर भी इसकी शिकायत हुई।इस मामले में ई ओ हिमांशु सिंह का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया गई
4
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
एजुकेट गर्ल्स संस्था ने विकास खंड हरैया सतघरवा के वीरपुर गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक पंचायत बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना है। बैठक में ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बालिकाओं के स्कूल में नामांकन, जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। संस्था के स्टेट ऑपरेशन हेड नितिन कुमार झा ने कहा कि ग्रामीण समुदाय और शिक्षा विभाग का आपसी सहयोग ही लड़कियों की शिक्षा को मजबूत बना सकता है
2
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 29, 2025 12:04:07Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं के कदमकुंड में सेल्फी हादसा, MBBS स्टूडेंट और जीजा की डूबने से मौत
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के छापोली गांव में शुक्रवार सुबह पिकनिक मनाने पहुंचे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नीमकाथाना के गांवड़ी निवासी कृष्ण कुमार (28) अपनी साली शिबू (19) और अन्य परिजनों के साथ कदमकुंड आए थे। शिबू, जो हाल ही में NEET पास कर नोएडा में MBBS में दाखिला ले चुकी थी, कुंड किनारे सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई।
उसे बचाने के लिए कृष्ण कुमार तुरंत कूद पड़े, लेकिन दोनों को तैरना नहीं आता था और वे डूब गए। मौके पर मौजूद परिजन कुछ नहीं कर सके। शोर सुनकर ग्रामीण और मंदिर के पुजारी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दोनों को बाहर निकालकर उदयपुरवाटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। खुशी का पिकनिक पल मातम में बदल गया और परिवार गहरे सदमे में है।
बाइट 1 रामलाल सैनी सरपंच प्रतिनिधि
बाइट 2 कस्तूर वर्मा थानाधिकारी उदयपुरवाटी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
3
Report
SDShankar Dan
FollowAug 29, 2025 12:03:58Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बिजली-पानी की समस्याओं से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा,
पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के नेतृत्व में किया गया विरोध प्रदर्शन,
कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली रैली,
जैसलमेर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,
बिजली पानी की समस्या का समाधान न होने पर बड़े आंदोलन का दिया अल्टीमेटम
जैसलमेर
जैसलमेर में बीते लंबे समय से बिजली पानी की समस्या का सिलसिला लगातार जारी है। बिजली की आंख मिचौली और 10 से 15 दिनों में पानी की सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा कई बार ज्ञापन व धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को चेताया भी गया है। लेकिन समस्या जस की तस है।
ऐसे में शुक्रवार को जैसलमेर की पूर्व जिला प्रमुख व राज्य महिला आयोग सदस्या अंजना मेघवाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय से अंजना मेघवाल के नेतृत्व मे महिलाओं ने जुलूस निकाला। यह जुलूस कांग्रेस कार्यालय से हनुमान चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां जैसलमेर जिला कलेक्टर को शहर के साथ ही जिलेभर में व्याप्त बिजली पानी की समस्या के निस्तारण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया। वही पूर्व जिला प्रमुख द्वारा अल्टीमेटम भी दिया गया है कि यदि समय रहते बिजली पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस दौरान अंजना मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली और पानी की समस्या जैसलमेर में बीते 2 साल से लगातार जारी है। इसको लेकर वाशिंदों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया लेकिन समस्या का समाधान होता नहीं नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज महिलाओं के नेतृत्व में जैसलमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया है। उन्होंने बताया कि बिजली और पानी के अभाव में गंभीर समस्याओं का सामना सबसे ज्यादा महिलाओं को करना पड़ता है। शहर में 10 से 15 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होती वहीं बिजली की आंख मिचौली का दौर तो लगातार जारी रहता है। जिसके कारण आज महिलाओं के नेतृत्व में जैसलमेर जिला कलेक्टर को बिजली पानी की समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौपा गया है और शीघ्रताशीघ्र समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। यदि समय रहते बिजली पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए कि भाजपा के राज्य में भाजपा के विधायकों व पदाधिकारियो की भी अधिकारी नही सुन रहे है। जनता त्रस्त है, डबल इंजन की सरकार के चुनाव से पहले किए वादे फेल नजर आ रहे हैं। वहीं बिजली पानी का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है।
बाईट- अंजना मेघवाल-पूर्व जिला प्रमुख -जैसलमेर
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 29, 2025 12:03:51Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद सिविल कोर्ट की न्यायाधीश अर्पिता नारायण की अदालत में शुक्रवार को सांसद ढुल्लू महतो रंगदारी मामले में पेश हुए है। शिकायतकर्ता रियाज कुरैशी ने सांसद पर कथित तौर पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। आज की सुनवाई में अदालत ने सभी गवाहों के बयान दर्ज किए। अगली सुनवाई में अदालत फैसला सुनाने की संभावना है। सांसद ढुल्लू महतो ने मीडिया से कहा, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पहले भी मुझे झूठे मुकदमों में फंसाया गया था, लेकिन सच्चाई हमेशा सामने आती है। सांसद के अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि ढुल्लू महतो लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं और कुछ लोग उन्हें परेशान करने के लिए रंगदारी का मामला दर्ज कराया था। रियाज कुरैशी के शिकायत पर एफआईआर किया गया था। जिसमें सांसद ढुल्लू महतो पर कथित फिरौती की मांग का आरोप लगाया गया था। मामले में सभी गवाहों की गवाही पूरी हो गई है। अगली तिथि में अदालत अपना फैसला सुनाएगी है।न्यायालय का फैसला पक्ष में आएगा उमीद है।
बाइट -- ढुलू महतो(सांसद धनबाद)कुर्ता में
बाइट -- राधेश्याम गोस्वामी(सांसद वकील)ब्लैक कोट में
0
Report
GLGautam Lenin
FollowAug 29, 2025 12:03:43Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा सदर अस्पताल में निजी अस्पतालों के दलाल और विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त किया जा रहा है। डीसी डॉ ताराचंद के निर्देश पर लोहरदगा एसडीओ अमित कुमार ने पुरे टीम के साथ सदर अस्पताल का मुआयना किया। सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त किया जाएगा। डीसी डॉ ताराचंद के निर्देशानुसार यह कदम उठाया जा रहा है। हाल के दिनों में निजी अस्पतालों के दलालों के द्वारा मरीजों को ठग फुसलाकर अपने हॉस्पिटल में ले जाने का मामला सामने आया था। ऐसे में उन्हें चिन्हित करने और उनके विरुद्ध कारवाई करने के लिए यह फैसला लिया गया।
बाइट - अमित कुमार, एसडीओ
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowAug 29, 2025 12:03:29Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग झील में आज एक अजिबोगरिब नजारा देखने को मिला जहां एक महिला ने पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने को आतुर दिखाई दी शुक्रवार को दोपहर एक बजे स्वर्ण जयंती पार्क के सामने झील में किनारे खड़ी नाव पर चढ़कर मोबाइल से फोन कर जोर जोर चिल्लाने लगी और डुबने का प्रयास करने लगी झील में मौजूद नागरिकों ने तत्क्षण इसकी सूचना पुलिस को दी तथा उसे समझाने का प्रयास करने लग तब तक दल बल के साथ लोहसिंघना थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे और महिला को घंटों समझाया लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं हुई घटना की सूचना आग की यह शहर में फैली और भीड़ इकट्ठा होने लगी झील से गुजर रहे कुछ युवाओं एक टोली ने हिम्मत किया और अपनी जान पर खेलकर पानी में उतर कर महिला को झील में डुबने से बचाया अचेतावस्था में पुलिस को सौंप जिसे थाना प्रभारी ने अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज हेतु शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के बाद महिला को डाक्टर ने ख़तरे से बाहर बताया है।
महिला का कहना था कि उसके कोई नहीं है माता पिता भाई कोई नहीं उसने एक युवक मो सलमान ने उसकी जिन्दगी बर्बाद की है वह इसे प्रेम का प्रलोभन दिया महिला ने बताया कि वह सादी सुदा है बच्चे भी हैं पहले पकती को छोड़कर इसने सलमान पर भरोसा किया और वह भी अब धोखा दे रहा है इसलिए वह मर जाना चाहती है।
इस घटना के बारे में लोसिंघना जान प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि निसात नाम की एक महिला मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर झील पर डुब कर आत्महत्या करने को आतुर थी जिसे साहसी युवकों सके सहयोग से बचा लिया गया है डाक्टर एवं पुलिस की निगरानी में हैं ख़तरे से बाहर है महिला के परिजनों तक खबर भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
byte to byte
police
sthaniya
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 29, 2025 12:03:25Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--शुक्रवार को ईमेल के जरिए पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व बम स्क्वॉड को बुलाकर पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। लगभग चार घंटे तक चले अभियान के दौरान कोर्ट परिसर के कोने-कोने की जांच की गई, हालांकि पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट के अधिवक्ताओं और कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया और परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस मामले में सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि ईमेल के जरिए सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस धमकी को अफवाह के तहत देखा जा रहा है, लेकिन एहतियात के तौर पर तलाशी और सुरक्षा व्यवस्था जारी है।
बाइट--दीक्षा सिटी एसपी सेंट्रल पटना।
बाइट--ऋषिकेश नारायण सिन्हा अधिवक्ता पटना सिविल कोर्ट
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 29, 2025 12:03:13Noida, Uttar Pradesh:
सपा सांसद अखिलेश यादव का बयान भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार से बाहर होने वाली है
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
अखिलेश यादव का ब्यान वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने आया हूं
मैं बिहार की जनता को बधाई देना चाहता हूं बिहार की जनता ने वोट अधिकार यात्रा को समर्थन दिया है
और इस बार जो बिहार से आवाज् सुनाई दे रही है देश में वह इस बार भारतीय जनता पार्टी बिहार से बाहर होने जा रही है
भारतीय जनता पार्टी बिहार से बाहर होने जा रही है इन्होंने संविधान के अधिकारों का हनन किया है
जो अधिकार हमारे वोट डालने के हैं मुझे खुशी है इस बात की की बिहार की जनता ने राहुल गांधी तेजस्वी जी ने यात्रा निकालकर
चुनाव आयोग ने sir बनाने का काम किया है
इस यात्रा ने चुनाव आयोग जो जो जिम्मेदारी बनती है यूपी में भी देखा बिहार के लिए sir लेकर आए
यहां की जनता sir करने वाली है चुनाव आयोग की चुनाव आयोग बन गया है बीजेपी की सरकार का जुगाड़ आयोग है
बीजेपी को जो हम देश में देखते हैं यह इस्तेमाल करने वाली पार्टी है
बीजेपी इस्तेमाली पार्टी है जो इस्तेमाल करके बर्बाद कर देती है
हमें उम्मीद है लोग अपने वोट के अधिकार को समझेंगे और भारतीय जनता पार्टी को बिहार से बाहर करने का काम करेंगे
यूपी बिहार यहां के लोग पलायन कर रहे हैं कम से कम तेजस्वी जी ने यहां बिहार में लाखों लाख नौकरी दी
बिहार की जनता को तेजस्वी जी पर भरोसा है वह पलायन नहीं होने देंगे
बेरोजगारों का लेकिन एक बार जो साबित हो रही है भारतीय जनता पार्टी का बिहार से पलायन होने वाला है
यह इस्तेमाल पार्टी है लोगों को बर्बाद कर देती है इस्तेमाल करने के बाद
pm पर अपशब्द कहने के मामले पर अखिलेश ने कहा
यूपी के मुख्यमंत्री को आपने नहीं सुना जो योगी जी है उनको नहीं सुना क्या
कभी यह भारतीय जनता पार्टी हर एक अपमान करती है क्या वोटो का अधिकार छीनने का अपमान नहीं हो रहा है
संविधान जो हमारा है वही समाधान निकलता है वक्त होने पर यह संविधान तलवार बनता है
जहां तक भाषा की बात है भारतीय जनता पार्टी को गुस्सा होना चाहिए अमेरिका के राष्ट्रपति जी से
वह अमेरिका के राष्ट्रपति से गुस्सा होना चाहिए लेकिन वह गुस्सा नहीं हो रहा है
उन्हें गुस्सा होना चाहिए अमेरिका पर जिन्होंने टैरिफ लगा करके भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर तेरीफ लगा दिया
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता टैरिफ के सवाल पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं
हमें खुशी है की अवध से हम लोगों ने बीजेपी को बाहर किया
अब मगध से बीजेपी को बाहर करेंगे
बाइट : अखिलेश यादव, सांसद,समाजवादी पार्टी
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 29, 2025 12:03:03Noida, Uttar Pradesh:
ANI 1400 PRATAPGARH YOGIS
ANI LIVE 1400
PRATAPGARH (UP): UP CM YOGI ADITYANATH INAUGURATES AND LAYS FOUNDATION STONE OF VARIOUS DEVELOPMENT PROJECTS/ VISUALS/ YOGI ADITYANATH (UP CM) SPEECH
YOGI ADITYANATH - यूपी में पिछली सरकार ने एक जिला एक माफिया को बढ़ावा दिया हालांकि हमारी डबल इंजन सरकार ने एक जिला एक उत्पाद और एक मेडिकल कॉलेज दिया है
पहले प्रतापगढ़ में विकास नहीं होता था
आज यूपी में तेजी से विकास हो रहा है
किसानों के साथ सरकार है- सीएम योगी
570 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास
विकास योजनाओं में माफिया डकैती डालते थे
जो वादा किया उसे पूरा किया- सीएम योगी
अब प्रतापगढ़ की पहचान आंवले के लिए है
पिछली सरकार ने प्रतापगढ़ को माफिया दिया
संभल दंगे की साजिश पर बोले सीएम योगी
हिन्दूओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया
संभल दंगे की रिपोर्ट पर सीएम योगी का जवाब
संभल में हिन्दूओं को निशाना बनाया गया-सीएम
सपा और कांग्रेस की सरकार के समय साजिश
सपा की सरकार के समय दंगे हुए- सीएम योगी
डेमोग्राफी बदलने की साजिश का जवाब देंगे
डबल इंजन सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया- सीएम
अब प्रतापगढ़ की पहचान आंवले के लिए है
पिछली सरकार ने प्रतापगढ़ को माफिया दिया
570 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास
विकास योजनाओं में माफिया डकैती डालते थे
जो वादा किया उसे पूरा किया
चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी, ये वही लोग हैं जिन्होंने सत्ता में आने पर गुंडागर्दी की। जब वे सत्ता में आए, तो अपने परिवारों के माध्यम से लूटपाट करके अराजकता पैदा की। आज, जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके लिए कोई जगह नहीं है, तो वे राजनीति में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी और INDI गठबंधन एंटी इंडिया गठबंधन है
0
Report
ADAnup Das
FollowAug 29, 2025 12:01:55Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
আজ পাঁচ দিন হলো নিজের বাড়িতে খুন হয়েছিল বন্ধুর ছোড়া গুলিতে কৃষ্ণনগরে মানিকপাড়ার বাসিন্ধা ঈশিতা মল্লিক। আজ তার বাড়িতে শ্রাদ্ধ ক্রিয়া কর্ম চলছে। অভিযুক্ত এখনো গ্রেপ্তার হয়নি।পুলিশ অভিযুক্ত দেশরাজ কে খুঁজছে।
ছবি 3সি তে 290825ZG_NAD_ISHITA নামে 1 ফাইল
0
Report