Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Bijbehara के MLA Dr. Veeri ने खोली आपात मांग: राष्ट्रीय Highway खोलो
WMWaqar Manzoor
Sept 15, 2025 11:07:12
Ganderbal,
Dr. Bashir Ahmad Veeri, MLA Bijbehara, participated in protests at Bijbehara Jublipora Fruit Mandi, emphasizing the urgent need to reopen the blocked national highway. He stressed that swift action is necessary to prevent further losses to the fruit industry. Dr. Veeri's Statement*Reopen National Highway*: Dr. Veeri urged authorities to promptly reopen the national highway to mitigate damage to the fruit sector. -Fruit Industry Concerns Officials associated with the fruit market expressed frustration with the ongoing roadwork, deeming it unacceptable.- Appeal to Central Government*: They appealed to the central government to hand over the highway's management to the army, suggesting they could restore connectivity within 24 hours.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 15, 2025 12:46:10
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका के कन्वेंशन सेंटर में सर एम विश्वश्रेया के जयंती पर 58 वां अभियंता दिवस मनाया गया।दुमका जिला के बिभिन्न बिभाग के अभियंता द्वारा अभियंता दिवस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अच्छे कार्य करने वाले अभियंता को सम्मान के साथ साथ देश के मेट्रो मेन अभियंता श्रीधरन को भारत रतन देने की भी मांग किया है। डॉक्टर सर एम विश्वश्रेया के बाद ऐसे कई अभियंता बने जिन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये लेकिन किसी अभियंता को भारत रत्न से अब तक नहीं नवाज़ा गया इसके साथ ही अभियंता की मांग है कि राज्य सरकार अन्य सम्मान के जैसे ही अभियंताओं को अभियंता दिवस पर सम्मान दें जिससे अभियंताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके। अभियंता दिवस पर आये मुख्य अथिति सुधीर कुमार ने कहा कि अभियंता के बिना किसी तरह का बिकास संभव नहीं है। बिकास का मतलब ही अभियंता है इनके बिना बिकास नहीं हो सकता चाहे किसी भी क्षेत्र का बात हो सभी क्षेत्र मे अभियंता का अपना महत्व है। BYTE :-सुधीर सिंह मुख्य अथिति अभियंता दिवस
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 15, 2025 12:45:56
Hathras, Uttar Pradesh:ptc
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 15, 2025 12:45:24
Bihar:पटना लाठीचार्ज पर RJD का वार, कहा सरकार अहंकार में डूबी, जनता का पैसा खर्च कर घबराए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे, तेजस्वी यादव के तूफान को रोक पाना अब संभव नहीं। एंकर :बिहार में 16 सितंबर से शुरू हो रही तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है ।आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता समस्तीपुर के सर्किट हाउस में एक बैठक कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-जोर से जुट गए । इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं । उसी क्रम में 19 तारीख को उनका आगमन समस्तीपुर जिला के रोसरा में होगा ।दूसरा कार्यक्रम अंगार घाट उजियारपुर में होगा और तीसरा कार्यक्रम समस्तीपुर के जितवारपुर हाउसिंग मैदान में होगा उसी की समीक्षा बैठक के लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ता बैठकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है । साथ ही उनके रात्रि विश्राम समस्तीपुर जिला में ही है । वही आज पटना में पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करने पर उन्होंने कहा अहंकार में डूबी हुई है सरकार जितने भी आंदोलनकारी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं सभी लोगों पर जिस तरह से बरवार्ता रूप से लाठी बरसाई जा रही है।ये सरकार अब जाने वाली है ,वक्त आ गया है । वही तेजस्वी यादव की बिहार अधिकारी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोगों का गठबंधन मजबूत है। राहुल गांधी के साथ जो यात्रा थी वह वोटर अधिकार यात्रा थी जो एसआईआर के मुद्दे पर हुआ है । राहुल गांधी देश के नेता है ।उन्हें कई प्रदेशों में कार्यक्रम होते हैं जब फिर बिहार का कार्यक्रम होगा तो राहुल तेजस्वी एक साथ होंगे । बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के कंधे पर है बिहार में नेतृत्व को लेकर इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन एनडीए में दरार है प्रधानमंत्री ने अभी तक नहीं कहा कि नीतीश कुमार अगले बिहार के मुख्यमंत्री होंगे ,अमित शाह ने नहीं कहा कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे भाजपा में वर्तमान मुख्यमंत्री पर भी उनकी सहमति नहीं बन रही है ।हमारे गठबन्धन में सबकुछ ठीक है । प्रधानमंत्री के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को यह फीडबैक मिल गया है कि तेजस्वी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन काफी बढ़त बनाए हुआ है ।इसलिए उनको विश्वास हो गया है कि तेजस्वी के तूफान को नहीं रोका जा सकता है । सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री जी जनता का पैसा खर्च कर रहे इसलिए इस बार बदलाव बिहार में तय है । वाइट : अख्तरूल इस्लाम शाहीन,राजद विधायक
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 15, 2025 12:32:09
Ajmer, Rajasthan:वक़्फ़ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अजमेर दरगाह से स्वागत, दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती ने बताया केंद्र सरकार के स्पोर्ट करता फैसला, मुस्लिमों के भलाही के लिए वक़्फ़ कानून लाभकारी अजमेर। वक्फ कानून पर सुप्रीम कोट के फैसले के बाद अब देश भर से राजनेताओं से लेकर धर्म गुरुओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। ऐसे मे अजमेर शरीफ दरगाह से भी एक ब्यान सामने आया है। हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह के दीवान सैय्यद जैनुल आबेदिन अली खान के उत्तराधिकारी व आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन कोंसिल के चेयरमैन सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। दरगाह दीवान के पुत्र व उत्तराधिकारी सैय्यद नसरुद्दीन चिश्ती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनकी आय का सही इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने वालों के लिए करारा जवाब है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि पूरा अधिनियम स्टे नहीं हुआ है, बल्कि केवल कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगी है। नसरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि केंद्र सरकार ने भी माना कि वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार और लूट जैसी समस्याएं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है कि जब तक अपील का निपटारा नहीं होता, संपत्तियों को डिस्पोज नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की उन धाराओं पर रोक लगाई है, जिनमें वक्फ बनाने के लिए व्यक्ति को पाँच साल तक मुस्लिम होना जरूरी था और कलेक्टर को संदिग्ध जमीन पर रोक का अधिकार दिया गया था। साथ ही "वक्फ बाय यूजर" संपत्तियों को डिनोटिफाई नहीं किया जाएगा। चिश्ती ने कहा की मोदी हुकूमत ने मुसलमानो के हक़ मे वक्फ कानून बनाया है ऐसे मे वक्फ बोर्ड मे भ्रष्टाचार, गड़बड़ी पर रोक भी लगेगी। इसी तरह अब जनता को भी समझ आ जाएगा की उन्हें जो लोग वक़्फ़ कानून को लेकर गुमराह कर रहे थे वो गलत थे। केंद्र सरकार जो वक़्फ़ कानून लाई है वो यतीम,गरीब और विधवाओ के हक़ मे है उन्हें नए वक़्फ़ कानून से फ़ायदा पहुंचेंगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्र सरकार को स्पोर्ट मिला है। बाईट, सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती, उत्तराधिकारी दरगाह दीवान, दरगाह, अजमेर
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 15, 2025 12:31:43
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 15, 2025 12:31:35
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर फलोदी में लगातार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के साथ ही अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों 0029 गैंग के कुख्यात अनिल कुमार पर तूफानी गैंग ने जान लेवा हमला करते हुए गाडी में तोड फोड करते हुए मारपीट की थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते जिले में गैंगवार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। पुलिस थाना फलोदी में दर्ज स्कोर्पियो गाडी में तोडफोड, मारपीट व हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए गए। नेनाराम उप निरीक्षक थाना फलोदी मय टीम द्वारा घटना में शरीक आरोपी इलियास को गिरफ्तार किया है। दिनांक 25.07.2025 को परिवादी अनिल कुमार निवासी मुंजासर थाना लोहावट जिला फलोदी द्वारा अपने व अन्य के साथ असलम खां वगैरा 8-10 आरोपीगणों द्वारा मिलकर बोलेरो कैम्पर गाड़ीयों को परिवादी की स्कोर्पीयो गाड़ी के आगे व पीछे से घेर कर रूकवाकर बोलेरो केम्पर से टक्कर मारकर परिवादी की स्कार्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर मारपीट कर, जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट थाना फलोदी में दर्ज कराई थी। इस मामले में पूर्व मे पुलिस ने पांच आरेापियों को गिरफ्तार कर 03 वाहन जब्त किए थे। अब पुलिस ने छठे आरोपी इलियास को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इलियास तूफानी गैंग का सरगना है। बाइट नेनाराम उप निरीक्षक फलोदी थाना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top